युजवेंद्र चहल बायोग्राफी, चेस मास्टर से स्पिन मास्टर बनने की दमदार कहानी | Yuzvendra Chahal Wife, Networth, Stats, Special Story Jersey No. 3

युजवेंद्र चहल बायोग्राफी स्पेशल में आप जानेंगे, Yuzvendra Chahal Wife – Dhanshree Verma के बारे में, नेटवर्थ, सैलरी, आईपीएल परफोरमेंस.

युजवेंद्र चहल के बारे में बहुत से क्रिकेट फैन्स यही जानते हैं कि वह एक पतले दुबले और छोटे कद के लेग स्पिनर हैं जो अपने चतुराई भरी गेंदबाज़ी से दुनिया के सबसे बड़े से बड़े खूंखार बल्लेबाज़ को अपने इशारों पर नचाते हैं लेकिन,

बहुत कम क्रिकेट फैन्स को ये पता होगा कि वह ना सिर्फ क्रिकेट बॉल से कमाल कर सकते हैं बल्कि युजवेंद्र शतरंज के भी जाने माने प्लेयर हैं. यूजी को भारत के सबसे बड़े दिलेर लेग स्पिनर है जो ना सिर्फ बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को अपने स्पिन गेंदबाज़ी से धराशायी कर देते हैं. तो आईये जानते हैं यूजी के जीवनगाथा और क्रिकेट से जुड़ी रोचक जानकारी के बारे में.

Table of Contents

युजवेंद्र चहल का जन्म उम्र एवं परिचय | Yuzvendra Chahal Family Intro

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में, कॉफ़ी पढ़े लिखे परिवार, सुनीता देवी और के.के. चहल के घर में हुआ था. यूजी के पिता के.के. चहल एक जाने माने वकील जबकि माँ हाउस वाइफ है. चहल की 2 बड़ी बहनें भी है जिनकी शादी हो गई है और दोनों ऑस्ट्रेलिया में वेल सेटल्ड है.

यूजी के माता-पिता की बचपन से यही ख्वाहिस रहा है कि उनका बेटा एक बड़े स्पोर्ट्स पर्सन बने चाहे किसी भी खेल में हो इसिलिये बचपन से ही दोनों, युजवेंद्र को पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए भी हर पल सपोर्ट करते रहते थे.

युजवेंद्र चहल जीवनी | Yuzvendra Chahal Age

यूजी के पिता के.के. चहल अपने कॉलेज ज़माने के टॉप क्रिकेटर थे जो खुद भी नेशनल लेवल पर टीम इंडिया को रिप्रेजेंट करना चाहते थे लेकिन जिम्मेदारियों के बोज तले ऐसा नही हो सका. फिर जब यूजी का जन्म हुआ तो उन्होंने अपने बेटे का नाम, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युज़ुवेंद्रा सिंग के नाम पर ही युजवेंद्र चहल रख दिया जो 1 मैच में 7 कैच लेने के जाने जाते हैं.

नाम (Full Name)युजवेंद्र सिंग चहल
नेक नेम (Nik Name)“यूजी”
माता का नाम (Mother Name)सुनीता देवी चहल
पिता का नाम (Father Name)के. के. चहल
बहन का नाम (Sisters Name)गीतांजलि & नीलिमा चहल
भाई का नाम (Brother Name)NA
जन्मतिथि (Date Of Birth)23/07/1990
उम्र/आयु (Age)32 साल
जन्म स्थान (Birth Palace)जींद, हरियाणा (भारत)
राज्य (State)हरियाणा
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name)धनश्री वर्मा
वैवाहिक स्तिथि (Marital Status)मैरिड
पत्नी का नाम (Wife Name)धनश्री वर्मा
युजवेंद्र चहल बायोग्राफी पारिवारिक जानकारी

युजवेंद्र चहल क्रिकेटर कैसे बने?

युजवेंद्र चहल जब 5-6 साल के थे तभी से क्रिकेट के प्रति रूचि होने लगा था क्योंकि उस समय यूजी के पिता श्री के.के. चहल जी हरियाणा डोमेस्टिक क्रिकेट के चयनकर्ता हुआ करते थे तो उनके घर में अक्सर क्रिकेट के मीटिंग वगैरह हुआ करता था और कभी कभी यूजी के पिता को सुबह 5 बजे से उठकर मैदान जाना होता था खिलाड़ियों के साथ इंस्पेक्शन के लिए .

तो अक्सर यूजी को अपने साथ ले जाते थे मैदान में ताकि उनका बेटा भी खेल, और खिलाड़ियों के बारे में जाने. एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में यूजी ने बाताया था कि, जब उनके पिता को सुबह 5 बजे जाना होता था तो सुबह 4.30 बजे ही तैयार होकर बैठे रहते थे ताकि वह भी अपने पापा के साथ जा सके.

क्रिकेट मैदान, यूजी के घर से लगभग 5-6 किलोमीटर दूर होता था और वहां तक पैदल ही जाते थे, खिलाड़ियों और अपने पापा के साथ, जब वह 6-7 साल के थे तब. इससे पता चलता है कि युजवेंद्र, क्रिकेट के प्रति कितने उत्सुक से बचपन से ही और कितने मेहनती भी थे.

क्रिकेट और शतरंज, दोनों एक साथ

युजवेंद्र चहल, अपने शुरूआती दौर में ना सिर्फ क्रिकेट के प्रति गहरी रूचि रखते थी अपितु वह छोटी उम्र से ही शतरंज खेलना भी शुरू कर दिए थे यहाँ तक कि, क्रिकेट में पहचान बनाने से पहले यूजी ने चेस में अपनी पहचान नेशनल लेवल तक बना चुके थे.

यहाँ तक युजवेंद्र चहल भी कई बार ये मान चुके हैं कि चेस ने ही उन्हें एक सफल प्रोफेसनल क्रिकेटर बनने में बहुत ज्यादा मदद किया है, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अनुशासन और एकाग्रता के साथ ही मेंटली स्ट्रोंग भी बनाया है.

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal is Also Chess Master (Credit – @yuzi_Chahal Twitter)

चहल का मानना है कि, क्रिकेट के मैदान में बड़े से बड़े धुंआधार बल्लेबाज़ जब कभी उनके गेंदों को जमकर पीटते हैं तो, शतरंज की खेल की बदौलत ही वह अपने आपको शांत रखते हैं और एक रणनीति तहत सामने वाले बल्लेबाज़ को आउट कर देते हैं.

2020 में जब पूरे संसार में कोरोना का दौर आया था तब यूजी घर में शतरंज खेल कर ही अपने आप को दिमागी रूप काफी मजबूत बना रखे थे, साथ ही उनका मानना है वह चेस के वजह से ही बड़े से बड़े समस्याओं को सुलझाने में आसानी होती है.

हालंकि यूजी प्रोफेसनल क्रिकेटर बनने के बाद शतरंज को अलविदा कह चुके हैं लेकिन शौकिया तौर पर और खाली टाइम में अभी भी वह चेस खेलना जारी रखते हैं जिससे उन्हें अपने मुख्य कार्य में फोकस करने में काफी मदद मिलता है.

  • ग्रीस में हुए विश्व यूथ चैम्पियनशिप में 67वें नंबर पर रहे थे.
  • अंडर 12 शतरंज चिल्ड्रेन चैम्पियनशिप के विजेता रह चुके हैं यूजी चहल.
  • 2003-04 में हुए अंडर 12 एशियन यूथ चेस चैम्पियनशिप में 13वां पोजीसन हासिल किया था.
  • कोई भी स्पोंसर नही मिलने के कारण यूजी ने शतरंज को अलविदा कहना ही ठीक समझा और अपना सारा फोकस क्रिकेट पर ही लगा दिया.

युजवेंद्र चहल क्रिकेट बायो | Yuzvendra Chahal Cricket Bio

नामयुजवेंद्र चहल
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर
टीम में रोलफिरकी गेंदबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांयें हाथ के लेग स्पिनर
बल्लेबाज़ी शैलीदांये हाथ के टेलेंडर बल्लेबाज़
जर्सी नंबर#3 भारतीय टीम
कोच का नामअश्विनी कुमार
क्रिकेट रोल मॉडलशेन वार्न
इंटरनेशनल डेब्यूटेस्ट – डेब्यू का इंतज़ार
वनडे – 11 जुन 2016
टी20i – 18 जुन 2016
डोमेस्टिक टीमहरियाणा
प्रमुख टीमेंनेशनल क्रिकेट टीम भारत
इंडिया A
मुंबई इंडियन्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
नार्थ जोन
राजस्थान रॉयल्स
युजवेंद्र चहल क्रिकेट बायो

युजवेंद्र चहल, भारतीय टीम में बतौर लेग स्पिनर के तौर पर खेते हुए नज़र आते हैं. यूजी को टीम इंडिया में लेने का मुख्य कारण उनका रिष्ट स्पिन गेंदबाज़ी है जो सेना देशों यानी की साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में, जहाँ की पिचें कम टर्निंग होती है वहां पे वह अपने उँगलियों से जादू दिखाते हुए गेंद को टर्न कराके विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं

यह भी पढ़ें – पढ़िए हार्दिक पांड्या की धमाकेदार बायोग्राफी, कैसे विलेन से बने हीरो ? और हार्दिक पांड्या की रोमांटिक लव स्टोरी.

केएल राहुल के साथ, युजवेंद्र चहल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत

यूजी ने 11 जुन 2016 को, जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. 3 मैचों के वनडे सीरीज के पहले ही मैच में, टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया था.

जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 168 रनों पर ढेर हो गये थे जिसमें जसप्रीत बूमराह के नाम 4 विकेट दर्ज था जबकि यूजी ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 10 ओवर में केवल 27 रन देकर 1 विकेट लिया था. जवाब में भारत के तरफ से अपना पहले वनडे मैच खेल के एल राहुल के धमाकेदार सैंकड़ा जड़ते हुए अपने टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया था.

यूजी को टी20i के डेब्यू मैच में जिम्बाब्वे से मिली हार

जिम्बाब्वे दौरे पर ही यूजी ने अपने टी20i करियर की भी शुरुआत किया था. 18 जुन 2016 को मेजबान जिम्बाब्वे के साथ 3 टी20i सीरीज के पहले मैच में, मेजबान टीम ने भारतीय पर 2 रनों की रोमांचक जीत दर्ज किया था. मैच में भारत के तरफ से यूज़वेन्द्र चहल समेत 4 और खिलाड़ियों जयदेव उनाडकट, केएल राहुल, मंदीप सिंह, और ऋषि धवन ने भी अपने करियर का पहला टी20i मैच खेला था.

मैच में यूजी के परफोरमेंस की बात करें तो फीका ही रहा था जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 38 रन लुटा दिए थे जबकि 1 भी विकेट नही ले पाए थे.

युजवेंद्र चहल के क्रिकेट आंकड़े | Yuzvendra Chahal Stats

फार्मेटटेस्टवनडेटी20i
मैच07275
पारी06974
विकेट्स012191
बेस्ट बोलिंग06/426/25
इकॉनमी05.268.13
4 विकेट हॉल054
5 विकेट हॉल021
10 विकेट हॉल000
आंकड़े 26/02/2023 तक

यूजी के बोलिंग आंकड़े वाकई लाजावाब है खासकर तब, जब आजकल लिमिटेड ओवर्स के के मैचों में गेंदबाजों के पास करने के लिए इतना ज्यादा कुछ नही होता है क्योंकि आजकल के बैट्समैन के पिटारे में एक से बढ़कर एक शॉट है, और बहुत ही धुआंधार बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं.

  • युज़ी के नाम पर वनडे और टी20i दोनों ही फार्मेट में 1-1 बार, मैच में 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • युजवेंद्र चहल ने अभी तक 72 वनडे मैचों के 14 पारियों में कुल 77 रन बना चुके हैं जबकि टी20i के 4 पारियों में 5 रन दर्ज है.

जानिये आईपीएल 2023 के बारे में A 2 Z जानकारी अभी

युजवेंद्र चहल आईपीएल के दमदार फ़िरकी गेंदबाज़ | Yuzvendra Chahal IPL

युजवेंद्र चहल आईपीएल में पहली बार सन 2011 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन यूजी को MI के तरफ से सिर्फ 1 ही मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वह कोई भी विकेट नही ले पाए थे.

युजवेंद्र को साल 2014 की आईपीएल ऑक्शन में, किंग कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने अपने टीम में शामिल कर लिया और उस साल उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट लेकर एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज़ के तौर अपने स्किल का प्रदर्शन किया. जिसके बाद यूजी आईपीएल में आरसीबी की टीम में अपने आप को में स्पिन गेंदबाज़ के तौर पर स्थापित कर लिया जो उनकी टीम का मुख्य हथियार था.

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में किया अपना बेस्ट प्रदर्शन | Yuzvendra Chahal IPL 2022 Team

साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से खेलते हुए यूजी ने अपने टीम के फाइनल तक का सफ़र तय करने में सबसे अहम खिलाड़ी थे. साल 2013 से आईपीएल में पदार्पण करने वाले युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में अपने अब तक के आईपीएल करियर का भी सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने में कामयाब रहे थे.

युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 के फाइनल सहित कुल 17 मैचों में 7.75 के अच्छे इकॉनमी से 27 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे. यही नही युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 के पर्पल कैप होल्डर भी थे. यूजी के बाद श्रीलंकाई आलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा ने 26 विकेट चटकाए थे.

युजवेंद्र चहल IPL में अब तक के आंकड़े

साल मैचइकॉनमी विकेट
2022177.7527
2021157.0518
2020157.0821
2019147.8218
2018147.2612
2017137.6514
2016138.1521
2015158.8623
2014147.0112
201318.500
ओवरआल1317.61166
युजवेंद्र चहल IPL 2022 तक के आंकड़े

  • युजवेंद्र चहल IPL के कुल 131 मैचों में 166 विकेट ले चुके हैं 2022 तक.
  • यूजी ने आईपीएल 2022 के सीजन में पहली बार एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था अपने आईपीएल करियर में .
  • आईपीएल में अब तक युजवेंद्र के नाम 3 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है.
  • यूजी का आईपीएल में अब तक का बेस्ट परफॉरमेंस 5/40 है.
  • चहल ने अपने बल्ले से अब तक 131 मैचों में कुल 37 रन ही बना पाए हैं जिनमें 8 रन उनका हाईएस्ट स्कोर है.
  • युजवेंद्र चहल IPL के मोस्ट विकेट टेकर के लिस्ट में चोथे स्थान पर है.
  • आईपीएल 2023 में यूजी, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ड्वेन ब्रावो के 183 विकेट के रिकॉर्ड को 18 विकेट लेकर पार कर सकते हैं.

अपने डांस टीचर धनश्री को दिल दे बैठे यूजी | Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma

टीम इंडिया के जाने माने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार गुगली से ना जाने कितने ही बड़े-बड़े और दिग्गज बल्लेबाजों को नचाते आये हैं लेकिन यूजी को मैदान के बाहर मशहूर कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट धनश्री वर्मा ने अपने शानदार और लाजावाब डांस मूव्स से क्लीन बोल्ड कर दिया.

Yuzvendra Chahal Wife (Credit Dhanashree9 - Instagram)
Yuzvendra Chahal Wife DhanaShree (Credit Dhanashree9 – Instagram)

यूजी और धनश्री की लव स्टोरी टोटली रोमांटिक मूवी की तरह ही है क्योंकि दोनों की पहली मुलाक़ात तब हुआ जब पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैला हुआ था ऐसे में युजवेंद्र घर में खाली शतरंज खेलते खेलते बोर हो गये और कुछ नया करने के बारे में सोंचते हुए, ऑनलाइन डांस क्लास की कोर्स ढूँढने लगे.

युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा की पहली मुलाक़ात वर्चुअल हुआ था.

युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा पहली बार तब मिले जब यूजी ऑनलाइन डांस क्लास ज्वाइन करना चाहा, जिसके लिए उन्होंने धनश्री की डांस क्लास को चुना और यही से शुरू होती दोनों की बहुत ही क्यूट लव स्टोरी.

Yuzvendra Chahal Wife (Credit Dhanashree9 - Instagram)
Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree (Credit Dhanashree9 – Instagram)

डांस क्लास ज्वाइन करने के बाद यूजी धीरे धीरे, खूबसूरती की मल्लिका और डांसिंग क्वीन धनश्री के तरफ आकर्षित होने लगे और ना सिर्फ उनके डांस के दीवाने हो गए बल्कि धनश्री की बात करने की स्टाइल और खूबसूरती पर भी फूल टू फ़िदा हो गये. जिसके बाद दोनों ने एक दुसरे को सोशल मीडिया पर भी फॉलो करने लगे साथ ही नंबर भी पहले से एक्सचेंज हो गए जिससे दोनों एक दुसरे से खूब बातें करने लगे और एक दुसरे के बारे में हर छोटी बड़ी बातें जानने लगे.

चट मंगनी और पट ब्याह भी हो गया युजवेंद्र चहल धनश्री वर्मा का | Dhanashree Verma

लगभग 3-4 महीनें तक एक दुसरे के बारे में अच्छे से जानने के बाद, यूजी-धना की क्यूट जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने इंगेजमेंट कि घोषणा कर दिया जिसके बाद, क्रिकेट फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के प्यार यानी धनश्री के बारे में पहली बार रूबरू हुए.

Yuzvendra Chahal Wife (Credit Dhanashree9 - Instagram)
Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree (Credit Dhanashree9 – Instagram)

देखते ही देखते यूजी और धनश्री की इंगेजमेंट की खबर सभी सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गया और दिनभर यही न्यूज़ ट्रेंड करने लगा. जिसके बाद दोनों ने 22 दिसंबर, 2020 को, एक निजी समारोह में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. हालाँकि कोरोना के कारण, युजवेंद्र और धनश्री के शादी में उनके फैमिली के चुनिन्दा और खास-खास मेहमान ही शामिल हो पाए.

धनश्री वर्मा के बारे व्यक्तिगत जानकारी | Yuzvendra Chahal Wife DhanaShree Verma Age, Hieght
नाम (Name)धनश्री वर्मा
प्रोफेसन (Profession)डांस कोरियोग्रफार
माता का नाम (mother Name)वर्षा वर्मा
पिता का नाम (Father Name)कपिल वर्मा
जन्म की तारीख (Date Of Birth)27/09/1996
जन्म स्थान (Birth Palace)दुबई
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)काला
हाइट (Height)5.6 फीट
उम्र/आयु (Age)27 साल
फिगर साइज़ (Body Shape)ज्ञात नही
वजन (Weight)55 किलो (अनुमानित)
राशि (Zodiak Sign)तुला राशि
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)युजवेंद्र चहल
वैवाहिक स्तिथि (Marital Status)मैरिड
पति का नाम (Husband Name)युजवेंद्र चहल
हॉबी (Hobby)डांस और घूमना
Yuzvendra Chahal Wife DhanaShree Verma Personal Details

धनश्री सोशल मीडिया क्वीन भी है | Dhanashree Verma Instagram

धनश्री वर्मा के इन्स्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक वह एक डेंटिस्ट,कोरियोग्राफर और एक एक्टर है जिनकी इंस्टाग्राम सहित पर अच्छी ख़ासी फैन फॉलोविंग है.

धनश्री (Dhanashree Verma Instagram) नियमित रूप से विडियो और फोटोज पोस्ट करते रहते हैं, खासकर धनश्री के द्वारा जो बॉलीवुड सॉंग को रीक्रिएट करके जो डांस विडियो इन्स्टा पर शेयर करते हैं, उनमें मिलियन्स में व्यूज आते हैं और लाखों फैन्स उनके फोटोज और विडियस के इंतज़ार करते रहते हैं. साथ ही धनश्री और यूजी एक साथ मिलकर, फनी विडियो भी शेयर करते हैं.

धनश्री के इन्स्टाग्राम 53 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जबकि खुद 936 लोगों को वापस इन्स्टा पर फॉलो करती हैं. धना के फॉलोवर्स नियमित तौर पर उनके पोस्ट को लाइक और शेयर करते रहते हैं.

Leave a Comment