जानिये WPL 2023 में आज का मैच RCB vs GG Dream11 Prediction वीमेन प्रीमियर लीग 2023 के आज के दुसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंटस् के मैच में ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स.
18 मार्च, शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के दुसरे और कुल 16वें मैच में, पॉइंट्स टेबल में चौथे और पांचवे नंबर के टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. बैंगलोर की टीम ने पिछले मैच में यूपी वरियार्ज़ को 5 विकेट से हराकर अपना अंको का खाता खोलने में कामयाब रही थी जबकि गुजरात जायंटस् RCB के खिलाफ मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँचने के अपने उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेंगे.
तो आईये जानते हैं कि आज के दुसरे मैच RCB vs GG के मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का पॉसिबल प्लेयिंग11, और जानेंगे आज के मैच बैंगलोर बनाम गुजरात के लिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल चाल? साथ ही देखेंगे RCB vs GG Dream11 Prediction
WPL 2023 में आज का मैच
- WPL में आज का मैच किसके-किसके बीच होगा? – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंटस्
- दिन व तारीख – शनिवार, 18 मार्च 2023
- आज का मैच कितने समय स्टार्ट होगा – 7:30 बजे से लाइव
- कौन से मैदान में होगा? – मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में
- सीरीज का नाम – विमेंस प्रीमियर लीग, भारत
- मैच संख्या – 16वां मैच
टीम न्यूज़ RCB vs GG मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मैच में जहाँ एक तरफ स्मृति मंधाना की टीम आत्मविश्वास से लबरेज रहेगा क्योंकि, पिछले मैच में आरसीबी की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना अंको का खाता जो खोलने में कामयाब रही है. मंधाना की कप्तानी में RCB की टीम ने कुल 6 मैच खेले हैं जिनमे सिर्फ 1 में ही टीम को जीत नसीब हुआ है जबकि पहले 5 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पडा था.
दुसरी तरफ नियमित कप्तान बेथ मूनी की जगह कप्तानी कर स्नेह राणा की टीम ने डेल्ही कैपिटल्स को 11 रन से हराकर WPL 2023 में अपनी दुसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. GG की टीम ने कुल 6 में से २ मुकाबले ही जीते हैं जबकि 4 में हार का सामना करना पडा है.
दोनों ही टीमें अपना अपना आखिरी मैच जीत कर, एक दुसरे से भिड़ने के लिए तैयार है. स्नेह राणा की टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुँचने की संभावना बाकी है जबकि स्मृति की टीम भी टेक्निकली अभी प्लेऑफ के रेस से बाहर नही हुआ है ऐसे में देखना ये होगा कि आज के मैच में कौन बाज़ी मरता है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात जायंटस् के मैच में कैसा होगा पिच और मौसम का हालचाल
आरसीबी और जीजी के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से होगा ब्रेबोर्न के मैदान में, मौसम विभा के अनुसार मैदान के ऊपर मौसफ साफ रहने का अनुमान है जबकि तापमान की बात करें तो, 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रह सकता है.
ब्रेबोर्न स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के अब तक 7 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. दिल्ली बनाम बैंगलोर के बीच हुए पहले मैच में जहाँ DC की टीम ने 223 रण बोर्ड पर टंगे थे वही अब स्कोर मुश्किल से 150-160 तक पहुँच रहा है. पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को ही फायदा मिल रहा है लेकिन एक बार जब बल्लेबाज़ पिच पर अच्छी तरह नज़रे जमा लेने के बाद बड़ी पारी खेल सकते हैं.
जो भी टीम टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाज़ी का ही फैसला ले सकते हैं क्योंकि पहली पारी के अपेक्षादुसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना शाम के समय आसान हो सकता है ब्रेबोर्न के पिच पर अभी के हालात के अनुसार.
RCB vs GG क्या हो सकता है दोनों टीमों का प्लेयिंग11
RCB vs GG दोनों ही टीमें अपना अपना आखिरी मैच जीत कर आ रही है. ऐसे में दोनों में से शायद ही कोई टीम अपने विनिंग कोम्बिनेसन को बदलना चाहेंगे. हालाँकि अगर किसी भी टीम के कोई भी खिलाड़ी मैच के समय फिट नही हो पाते हैं तो बात अलग है. आईये देखते हैं क्या हो सकता है आरसीबी और जीजी का पॉसिबल प्लेयिंग11…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच में – स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हेदर नाईट, कनिका अहुजा, ऋचा घोस (विकेटकीपर), श्रेयांका पाटिल, दिशा कसाट, आशा शोभना, मेगन शट, और रेणुका सिंह.
या वही टीम है जो पिछले मैच में यूपी के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. एकबार फिर से सभी की नज़रे कप्तान स्मृति मंधाना के फॉर्म पर होगा साथ ही एलिसे पेरी और कनिका आहूजा के ऊपर भी कैमरे का फोकस देखने को मिलेगा.
गुजरात जायंटस् पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच में – सोफ़िया डंकले, लौरा वोल्वारडट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, अश्वनी कुमारी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), स्नेह राणा (कप्तान), तनूजा कँवर, किम गार्थ, और मानशी जोशी.
जीजी के तीम्म भी सेम प्लेयिंग11 के साथ उतर सकती है. वोल्वारडट, हरलीन देओल, और एश्ले गार्डनर के प्रदर्शन पर पर सभी की नज़रे रहेंगी.
RCB vs GG ड्रीम11 टीम टॉप पिक्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप 5 प्लेयर
एलिसे पेरी – पेरी बैंगलोर के लिए तुरुप का एक्का साबित हो रहा है. उन्होंने अभी तक खेले 6 मैचों में 205 रन बना चुकी हैं इसके आलावा 3 विकेट भी उनके नाम दर्ज है.
सोफी डिवाइन – कीवी आलराउंडर खिलाड़ी डिवाइन ने भी RCB के ;लिए शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक खेले 6 मैचों में 167 रन बनाने के आलावा 2 विकेट भी चटका चुके हैं.
रिचा घोष – विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा ने आरसीबी के लिये 6 मैचों में 109 रन बनाये हैं.
आशा शोभना – हरफनमौला खिलाड़ी आशा ने अपने टीम बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं 3 मैचों में.
हेदर नाईट – नाईट, 6 मैचों में 4 विकेट ले चुकी हैं.
गुजरात जायंटस् को अपने गलतियों से बचना होगा.
गुजरात जायंटस् के टॉप 5 खिलाड़ी
हरलीन देओल – टीम इंडिया की स्टार आलराउंडर खिलाड़ी हरलीन बल्लेबाज़ी में गुजरात जायंटस् की सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरी हैं, उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 186 रन बनाकर, अपने आपको टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल करा लिया है WPL 2023 में.
एश्ले गार्डनर – ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी गार्डनर का जलवा पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ पहली बार देखने को मिला. उन्होंने अब तक 103 रन बनाने के आलावा, अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा 9 विकेट भी चटका चुके हैं. GG के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन सकते हैं
लौरा वोलवार्डट – 24 साल की अफ़्रीकी खिलाड़ी ने 2 मैचों में 58 रन बनाये हैं. पिछले मैच में हाफ सेंचुरी जड़े थे.
किम गार्थ – 27 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी किम गार्थ ने 5 मैचों में 8 विकेट लेने के आलावा अपने बल्ले से 43 रन भी बना चुकी हैं.
स्नेह राणा – GG के कप्तान राणा ने 6 मैचों में 4 विकेट लेने के आलावा 34 रन भी बनाये हैं.
WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम | RCB vs GG Dream11 Prediction
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
लौरा वोलवार्डट | बल्लेबाज़ |
ऋचा घोष | विकेटकीपर |
हरलीन देओल | बल्लेबाज़ |
एलिसे पेरी (उपकप्तान) | आलराउंडर |
सोफी डिवाइन | आलराउंडर |
एश्ले गार्डनर (कप्तान) | आलराउंडर |
स्नेह राणा | आलराउंडर |
मेगन शट | गेंदबाज़ |
हेदर नाईट | गेंदबाज़ |
आशा शोभना | गेंदबाज़ |
किम गार्थ – | गेंदबाज़ |
- आज के मैच RCB vs GG, के कप्तानी के लिए गार्डनर आयर पेरी दोनों ही अच्छे दावेदार हो सकते हैं और किसी को भी कप्तान बना सकते हैं
- ड्रीम टीम के उपकप्तान के लिए हरलीन देओल भी एक अच्छा आप्शन हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें – पढ़िए स्नेह राणा की सक्सेसफुल क्रिकेट जर्नी के बारे में
जानिये कौन से 5 बड़े खिलाड़ी हैं जो TATA IPL 2023 के ख़त्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं
यह भी पढ़ें – Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. RCB vs GG के मैच में सिर्फ एक एक्साम्प्ल के तौर पर बताया गया है कि एक बढ़िया ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं.