WPL 2023 में आज का मैच MI vs UPW Dream11 Prediction : प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

जानिये WPL 2023 में आज का मैच MI vs UPW Dream11 Prediction. वीमेन प्रीमियर लीग के आज के मैच मुंबई इंडियन्स और यूपी वरियार्ज़, में ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स.

18 मार्च, शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 15वें मैच में, प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी मुंबई इंडियन्स का सामना यूपी वरियार्ज़ से होगा. मुंबई और यूपी की टीम के बीच यह मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.इस मैच में एक तरफ जहाँ हरमन की टीम अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है तो वही दुसरी तरफ एलिसा हिली की कप्तानी वाली यूपी की टीम, अपना तीसरा मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के रास्तों को आसान बनाना चाहेंगे.

तो आएये फटाफट जान लेते हैं कि आज होने वाले MI vs UPW के मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का संभावित प्लेयिंग11, और जानेंगे कि आज कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल चाल? साथ ही देखेंगे MI vs UPW Dream11 Prediction

WPL 2023 में आज का मैच

  • WPL में आज का मैच किसके-किसके बीच होगा? – मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वरियार्ज़ के बीच
  • दिन व तारीख – शनिवार, 18 मार्च 2023
  • आज का मैच कितने समय स्टार्ट होगा – 3:30 बजे से लाइव
  • कौन से मैदान में होगा? – डी वाई पाटिल स्टेडियम में
  • सीरीज का नाम – विमेंस प्रीमियर लीग, भारत
  • मैच संख्या – 17वां मैच

टीम न्यूज़ MI vs UPW मैच

हरमनप्रीत कौर की टीम, मुंबई अपने शुरूआती 5 मुकाबले जीतकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में हरमन और MI की थिंक टैंक आज के मैच में अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेंगी ताकि, यदि प्लेऑफ जैसे अहम मुकाबले में कोई खिलाड़ी चोटिल हो जा जाता है तो उसके लिए बैकअप पहले ही तैयार रखा जाए. मुंबई की टीम कुछ चुनिन्दा खिलाड़ियों को आराम देना चाहेंगी ताकि प्लेऑफ में बड़े खिलाड़ी एकदम तरोताज़ा और फिट रह सके.

वहीं दुसरी तरफ एलिशा हिली के टीम के लिए अब गलती की कोई गुंजाईश ही नही है क्योंकि अगर 1 भी मैच यहाँ से हारे तो, यूपी वरियार्ज़ की टीम प्लेऑफ के रेस से ही बाहर हो सकते हैं, क्योंकि अभी तक खेले 5 मुकाबलों में सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज कर पायी है, जबकि 3 में हार झेलनी पड़ी है.

WPL 2023 में आज का मैच मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वरियार्ज़, कैसा होगा पिच और मौसम का हालचाल

WPL 2023 में आज का पहला मैच मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वरियार्ज़, दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा, मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 18 मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा जबकि 3:30 बजे के बाद, धुप धीरे-धीरे थोडा कम होता जाएगा, लेकिन फिर भी मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वरियार्ज़ के आज के मैच में तापमान 29 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा है. जबकि बारिश की कोई भी संभावना नही दिख रहा.

WPL 2023 के आज के मैच से पहले मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में कुल 7 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं माहिला प्रीमियर लीग में. डी वाई पाटिल स्टेडियम का पिच अब धीरे-धीरे धीमा होते जा रहा है जिसके वजह से गेंदबाज़ हावी होते जा रहे हैं जबकि बल्लेबाजों को संभल कर खेलना पढ़ रहा है.

मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वरियार्ज़ संभावित प्लेयिंग11 | MI vs UPW Probable Playing11

मुंबई के नजरिये से देखा जाये तो आज के मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सबसे बढ़िया टाइम है. ऐसे में मुंबई की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. MI अपने सबसे प्रमुख खिलाड़ी नेटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज में से किसी एक को आराम देना चाहेंगी. आईये एक नज़र डालते हैं MI के आज के संभावित प्लेयिंग11 क्या हो सकता है.

मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), क्लोए ट्राईओन, नेटली सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, एमेलिया केर, इस्सी वोंग, हमीरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, और पूजा वस्त्रकार,

यूपी वरियार्ज़ के लिए करो या मरो का मैच

आज के मैच यूपी वरियार्ज़ के लिए यह मैच करो या मरो वाला है क्योंकि अब 1 मैच हारे मतलब प्लेऑफ से बाहर ही हो जाएँगे. ऐसे में एलिशा हिली अपने सबसे काबिल खिलाड़ियों को ही इस मैच में उतरना चाहेंगी, साथ ही यह मैच UPW के लिए, पिछले मैच में मुंबई से मिली हार का बदला लेने का भी बढ़िया मौका होगा. आएये एक नज़र डालते हैं कैसा हो सकता है, यूपी वरियार्ज़ का सम्भावित प्लेयिंग11…

यूपी वरियार्ज़ का सम्भावित प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – एलिशा हिली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, तहिलिया मक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिश, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, एस यशाश्री, अंजलि सर्वानी, और राजेश्वरी गायकवाड.

MI vs UPW ड्रीम टीम टॉप पिक्स

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन में मुंबई की टीम और यूपी की टीम ने 5-5 मैच खेल चुके हैं जिसमे कुछ खिलाड़ियों ने अब तक कमाल का परफॉरमेंस दिया है. आएये देखते हैं, MI vs UPW के मैच के लिए टॉप पिक्स कौन क्पुएँ हो सकते हैं…

मुंबई के टॉप 5 खिलाड़ी

नेटली सीवर ब्रंट – मुंबई के तरफ से खेलने वाली, इंग्लैंड की हरफनमौला खिलाड़ी सीवर ब्रंट ने अब तक MI के लिए कमाल की परफॉरमेंस दिया है. ब्रंट ने अब तक खेले 5 मैचों के 5 पारियों में 91 के औसत से 182 रन बना चुकी हैं, इसके आलावा गेंदबाज़ी में भी शानदार हाथ दिखाते हुए ब्रंट ने 5 मैचों में 6 विकेट निकाल चुके हैं.

हरमनप्रीत कौर – मुंबई इंडियन्स की कप्तान, हरमन की बात कारें तो वह इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. हरमन ने अब तक खेले 5 मैचों के 4 परियों में ही 180 रन बना चुकी है, इस दौरान उनकी औसत 90 रन प्रति मैच रहा है. 4 में से 3 पारियों में तो उन्होंने अर्धशतक जड़े हैं.

हेली मैथ्यूज – वेस्टइंडीज की धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज का प्रदर्शन भी मुंबई इंडियन्स के लिए धमाकेदार रहा है. हेली ने गेंद और बल्ले दोनों से ही मुम्बई को कई मैचो में जीत दिलाये हैं. उन्होंने 5 मिचों में अब तक 168 रन बनाने के आलावा 10 विकेट भी चटका चुकी हैं.

साईका इशाक – बांये हाथ की आर्थोडोक्स स्पिन गेंदबाज़ साईका ने अब तक WPL 2023 में लाजवाब खेल दिखाया है. उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में 12 विकेट ले चुकी है, यही नही साईका इसाक इस सीजन की पर्पल कैप होल्डर भी है.

एमेलिया केर – मुंबई इंडियन्स की एक और बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी एमेलिया केर ने 5 मैचों में 8 विकेट झटककर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 6 वें स्थान पर है.

यूपी के टॉप 5 खिलाड़ी

एलिसा हिली – यूपी वरियार्ज़ के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिशा हिली अपने टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हिली ने 5 मैचों में 186 रन बनाये हैं.

ताहिलिया मक्ग्राथ – तहिलिया ने 5 मैचों में 157 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बना चुकी हैं.

ग्रेस हैरिस – 3 मैचों में ही 181 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बना चुकी हैं.

सोफी एक्लेस्टोन – सोफी ने अपने टीम के लिए 5 मैचों में 9 विकेट चटका चुकी हैं.

दीप्ति शर्मा – भारत की स्टार आलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति ने 5 मैचों में 7 विकेट लेने के आलावा 52 रन भी बना चुकी हैं.

WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम | MI vs UPW Dream11 Prediction

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
एलिशा हिली (उपकप्तान)(विकेटकीपर)
हरमनप्रीत कौरबल्लेबाज़
तहिलिया मक्ग्राथबल्लेबाज़
ग्रेस हैरिशबल्लेबाज़
किरण नवगिरेबल्लेबाज़
नेटली सीवर ब्रंट (कप्तान)आलराउंडर
दीप्ति शर्मा आलराउंडर
एमेलिया केरआलराउंडर
इस्सी वोंगगेंदबाज़
सोफी एक्लेस्टोनगेंदबाज़
साईका ईशाकगेंदबाज़
MI vs UPW Dream Team

  • आज के मैच में कप्तानी के दावेदारों में ब्रंट के आलावा तहिलिया मक्ग्राथ भी अच्छी चॉइस हो सकता है.
  • हरमनप्रीत कौर को भी कप्तान या उपकप्तान बनाया जा सकता है.
  • आज के मैच में हेली मैथ्यूज को भी ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – पढ़ें इंडियन वीमेन की बेखौफ क्रिकेटर यास्तिका भाटिया की दमदार क्रिकेट जर्नी

जानिये कैसे 30 वर्षीय मेग लैनिंग ने धोनी और पोंटिंग को पछाड़ दिया

Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने क्रिकेटिंग स्किल, खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर और अपने स्व विवेक के आधार पर बनाये, MI vs UPW के मैच में सिर्फ एक एक्साम्प्ल के तौर पर बताया गया है कि एक बढ़िया ड्रीम टीम कैसे बनाया जा सकता है.

WPL 2023 में आज का मैच किन टीमों के बीच होगा?

WPL 2023 में आज 2 मैच खेले जाएँगे, जिनमे पहला मैच मुंबई इंडियन्स का मुकाबला यूपी वरियार्ज़ की टीम के साथ होगा.

मुंबई इंडियन्स की टीम ने WPL 2023 में अब तक कितने मैच जीते हैं?

5 मैच जीत चुकी है हरमनप्रीत कौर की सेना और पहली टीम बन गई है जो महिला प्रीमियर लीग के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाले.

यूपी वरियार्ज़ की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में कितने मैच जीते हैं?

2 मैच जीते हैं UPW की टीम ने 5 मुकाबलों में से

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है?

मेग लैनिंग ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है, लैनिंग के बल्ले से अब तक 6 मैचों में 221 रन निकल चुके हैं.

Leave a Comment