WPL 2023 में आज का मैच MI vs DC Dream11 Prediction : प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

जानिये WPL 2023 में आज का मैच MI vs DC Dream11 Prediction वीमेन प्रीमियर लीग 2023 के आज के मैच में मुंबई इंडियन्स vs डेल्ही कैपिटल्स के बीच मैच में अपने ड्रीम टीम कैसे बनाए, जो आपको दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स.

20 मार्च, सोमवार को WPL 2023 में एक बार फिर से डबल हेडर के दुसरे और कुल 18वें मैच में, मुंबई इंडियन्स का सामना होगा डेल्ही कैपिटल्स से. दोनों ही टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी अपने जगह पक्की कर चुके हैं. मुंबई और दिल्ली के लिए यह मुकाबला तय करेगा कि कौन सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा.

तो आईये जानते हैं कि आज डबल हेडर के दुसरे मैच MI vs DC, क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का पॉसिबल प्लेयिंग11, और जानेंगे आज के मैच मुंबई बनाम दिल्ली के लिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल चाल? साथ ही देखेंगे MI vs DC Dream11 Prediction

WPL 2023 में आज का मैच

  • WPL 2023 में आज का मैच किनके बीच होगा – मुंबई इंडियन्स बनाम डेल्ही कैपिटल्स
  • दिन व तारीख – सोमवार को, 20 मार्च 2023
  • आज का मैच कितने समय शुरू होगा – शाम 7:30 बजे से लाइव
  • कौन से मैदान में होगा? – डी वाई पाटिल मैदान मुंबई
  • सीरीज का नाम – महिला प्रीमियर लीग 2023

आज के मैच MI vs DC के लिए टीम न्यूज़

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के, पॉइंट्स टेबल के टॉप 2 टीमों के बीच आज मुकाबले में दिल्ली के पास, मुंबई की टीम से अपने पिछले मैच में मिली हार का हिसाब किताब चुकाने का बढ़िया मौका होगा. दोनों ही टीमें 6-6 मैच खेल चुकी है जिसमें दिल्ली ने ने 4 जबकि मुंबई ने 5 मैच अब तक जीते हैं.

मुंबई की टीम ने अपना पिछला मुकाबला, एलिशा हिली की कप्तानी वाली यूपी वरियार्ज़ के खिलाफ खेला था जिसमे उन्हें 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी जबकि डेल्ही कैपिटल्स की बात करें तो उन्हें भी अपने आखिरी मुकाबले में गुजरात ने 11 रनों से मात दिया था. अर्थात दोनों ही टीमों के पास एक फिर से जीत की पटरी पर वापस लौटने का अच्छा मौका होगा.

कैसा होगा मुंबई इंडियन्स बनाम डेल्ही कैपिटल्स मैच में पिच का हाल और मौसम का चाल

मुंबई और दिल्ली का यह मुकाबला, डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा शाम को 7:30 बजे से जिसके लिए मोसम बिलकुल मेहरबान रहेगा अर्थात मोसम साफ रहने का अनुमान है मौसम विभाग के अनुसार, जबकि सुबह के अपेक्षा शाम का मैच होने की वजह से तापमान में भी थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में, यह WPL 2023 का 9वां मुकाबला होने जा रहा है, इससे पहले खेले 8 मुकाबलों में 5 बार दुसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है. मतलब साफ़ है कि जो भी टीम आज के मैच में टॉस जीतेगी वह निःसंदेह पहले गेंदबाज़ी ही चुनेगा.

MI vs DC मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का प्लेयिंग11

मुंबई और दिल्ली की टीम ने अभी तक लाजवाब खेल का प्रदर्शन किया है WPL 2023 में, यही वजह है कि दोनों ही टीमें टॉप 2 में शामिल है. चूँकि दोनों हेई टीमों के पास अब सिर्फ 1-1 मैच और बचेंगे इस मैच के बाद प्लेऑफ से पहले, तो दोनों ही टीमें चाहेंगी कि उनकी प्लेयिंग11 पूरी तरह से तैयार रहे.

मुंबई इंडियन्स पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – हेली मैथ्यूज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेटली सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, आमंजोत कौर/पूजा वस्त्रकार, धारा गुज्जर, जिंतिमानी कलिता, और साईका इशाक.

मुंबई की टीम में अगर कोई बदलाव होता दिख रहा है तो अमनजोत कौर की जगह पूजा वस्त्रकार को सशामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्होंने अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 5 रन ही बना सके हैं.

डेल्ही कैपिटल्स पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारीजेन काप्प, तानिया भाटिया/अपर्णा मंडल, जेस जोनासेन, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे, और पूनम यादव,

दिल्ली की टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया ने अभी तक सिर्फ 5 रन ही बना पाए हैं 6 मैचों में ऐसे में अगर, DC की कप्तान मेग लैनिंग कोई बदलाव करने के बारे में सोंचेंगी तो वह तानिया भाटिया हो सकती है.

WPL 2023 में आज के मैच MI vs DC, टॉप पिक्स

मुंबई इंडियन्स के टॉप 5 खिलाड़ी

हरमनप्रीत कौर – मुंबई के कप्तान हरमनप्रीत ने अब तक अपने टीम के लिए 6 मैचों की 5 पारियों में, 166 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 205 रन बना चुकी है. वह MI के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ है.

हेली मैथ्यूज – वेस्टइंडीज की बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक मुंबई के लिए बहुत ही लाजावाब परफॉरमेंस किया है. हेली ने बल्ले से 6 मैचों में 203 रन बनाने के आलावा, गेंदबाज़ी में भी 11 विकेट चटका चुकी है.

नेटली सीवर ब्रंट – मुंबई की एक अन्य हरफनमौला खिलाड़ी ब्रंट ने भी लाजवाब प्रदर्शन किया है, उन्होंने बल्ले से 187 रन बनाने के आलावा गेंदबाज़ी में भी 6 विकेट झटक चुकी है.

यास्तिका भाटिया – विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका ने भी WPL 2023 के इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन परफॉरमेंस करते हुए 158 रन बना चुकी है.

साईका ईसाक – स्पिन गेंदबाज़ी करने वाली साईका ने अभी तक खेले 6 मैचो में 5.63 के इकॉनमी से 12 विकेट चटकाए हैं और वह पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा बनाये हुए हैं.

डेल्ही कैपिटल्स के टॉप 5 खिलाड़ी

मेग लैनिंग – दिल्ली की कप्तान ने अभी तक खेले 6 मैचों में 239 रन बानकर डेल्ही कैपिटल्स के लिया सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है.

शेफाली वर्मा – विस्फोटक ओपनर शेफाली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए, 185 के स्ट्राइक रेट से 6 मैचों में 187 रन बना चुकी है.

मारीजेन काप्प – हरफनमौला खिलाड़ी मारीजेन ने 125 रन बनाने के आलावा 7 विकेट भी ले चुकी है.

जेमिमा रोड्रिग्स – टीम इंडिया की शानदार बल्लेबाज़ जेमिमा ने 6 मैचों की 5 पारियों में 114 रन बना चुकी है.

शिखा पांडे – भारत की अनुभवी गेंदबाज़ शिखा पांडे ने दिल्ली की टीम के तरफ से 6 मैचों में सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए हैं अपने टीम के लिए.

WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम | MI vs DC Dream11 Prediction

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
मेग लैनिंगबल्लेबाज़
हरमनप्रीत कौरबल्लेबाज़
यस्तिका भाटियाविकेटकीपर बल्लेबाज़
जेमिमा रोड्रिग्सबल्लेबाज़
हेली मैथ्यूजआलराउंडर
नेटली सीवर ब्रंटआलराउंडर
मारीजेन काप्पआलराउंडर
एमेलिया केरआलराउंडर
इस्सी वोंगगेंदबाज़
साईका ईशाकगेंदबाज़
शिखा पांडेगेंदबाज़
WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम | MI vs DC Dream11 Prediction

यह भी पढ़े – जानिए भारत की सबसे शानदार बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार क्रिकेट जर्नी के बारे में अभी

जानिये आईपीएल 2023 में सभी टीम के मालिकों के बारे में अभी बिलकुल फ्री में

Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के फैंटसी क्रिकेट ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. MI vs DC के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप एक ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं.

Leave a Comment