जानिये WPL 2023 में आज का मैच GG vs UPW Dream11 Prediction वीमेन प्रीमियर लीग 2023 के आज के मैच में गुजरात जायंटस् और यूपी वरियार्ज़ के मैच में ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स.
20 मार्च, सोमवार को विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में एक बार फिर से डबल हेडर देखने को मिलेगा जिसमें, पहले और कुल 17वें मैच में, गुजरात जायंटस् का सामना यूपी वरियार्ज से होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला, प्लेऑफ के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है खासतौर पर यूपी वरियार्ज़ के लिए क्योंकि अगर यूपी की टीम यह मुकाबला हार जाता है तो उसे भी, GG की तरह ही अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.
तो आईये जानते हैं कि आज के दुसरे मैच GG vs UPW के मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का पॉसिबल प्लेयिंग11, और जानेंगे आज के मैच गुजरात बनाम यूपी के लिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल चाल? साथ ही देखेंगे GG vs UPW Dream11 Prediction
WPL 2023 में आज का मैच
- WPL में आज का मैच किसके-किसके बीच होगा? – गुजरात जायंटस् बनाम यूपी वरियार्ज़
- दिन व तारीख – सोमवार, 20 मार्च 2023
- आज का मैच कितने समय शुरू होगा – 3:30 बजे से लाइव
- कौन से मैदान में होगा? – मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में
- सीरीज का नाम – विमेंस प्रीमियर लीग 2023
- मैच संख्या – 17वां मैच
GG vs UPW टीम न्यूज़
WPL 2023 के 17वें मुकाबले में गुजरात जायंटस् के लिए यह मुकाबला करो या मारों का होगा क्योंकि यह गुजरात के टीम का आखरी लीग मुकाबला है जिसे जीतकर वह प्लेऑफ में बने रहने की कोशिश करेंगे, यदि GG की टीम तह मुकाबला जीत भी लेता है तो तब भी उसे अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. गुजरात जायंटस् अपना आखिरी मुकाबले में RCB की टीम से 8 विकेट से हार गयी थी.
वही बात करें यूपी वरियार्ज़ की टीम की तो हिली की कप्तानी में, टीम ने अपने पिछले मुकाबले में WPL 2023 के टेबल टॉपर मुंबई इंडियन्स के 5 मैचों से चली आ रही विजय रथ को रोकने में कामयाब रही थी. यूपी की टीम 6 मैचों में 3 जीतकर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुँच गयी है और उसे प्लेऑफ में पहुँचने के लिए अपने आखिरी बचे 2 मुकाबले में से 1 में जीत दर्ज करके आसानी से प्लेऑफ में पहुँच सकती है.
गुजरात जायंटस् बनाम यूपी वरियार्ज़ मैच का पिच रिपोर्ट और मौसम का हालचाल
आज का डबल हेडर के पहले मुकाबले में गुजरात जायंटस् और यूपी वरियार्ज़ के बीच मुकाबला 3:30 बजे शुरू होगा, ब्रेबोर्न के मैदान में जहां पे आज मौसम पूरी तरह से साफ़ रहने का अनुमान है मौसम विभाग के आनुसार जबकि तापमान 28 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का संकेत है.
ब्रेबोर्न के मैदान में आज के मैच से पहले, विमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 8 मैच आलरेडी खेले जा चुके हैं. पिछले मुकाबले में RCB का सामना इसी मैदान पर गुजरात जायंटस् से हुआ था जिसमें एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिला था. GG की टीम ने पहले बल्लेंबाज़ी करते हुए बोर्ड पर 188 रन टांग दिए थे जो कि आरसीबी के लिए बहुत छोटा साबित हुआ क्योंकि बैंगलोर की टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 15.3 ओवेरों में ही हासिल कर लिया था.
GG vs UPW के मैच में जो भी टीम आज जीतेंगे वह पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है क्योंकि अब पहली पारी की आपेक्षा दुसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना बहुत ही आसान हो रहा है.
गुजरात जायंटस् बनाम यूपी वरियार्ज़ क्या हो सकता है प्लेयिंग11
स्नेह राणा की अगुआई में, गुजरात जायंटस् की टीम ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ बल्ले से तो बढ़िया परफॉरमेंस दिया था लेकिन टीम ने अपने ख़राब गेंदबाज़ी से निराश जरुर किया था. आज के मैच GG की टीम को अपने गेंदबाज़ी में सुधार करना ही होगा तभी टीम के लिए मैच जीतने के चांसेस बढ़ सकती है.
गुजरात जायंटस् आज के मैच के लिए पॉसिबल प्लेयिंग11 – लौरा वाल्वार्ट, सोफ़िया डंकले, सब्बिनेनी मेंघना, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, मोनिका पटेल, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनूजा कँवर,
वही एलिशा हिली की अगुआई में यूपी वरियार्ज़ की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में, बल्ले और गेंद, दोनों ही क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन से मुंबई की जीत की पटरी पर ब्रेक लगाने में कामयाब रही थी, फिर भी टीम को अपने बल्लेबाजी में थोड़ा सुधार करना होगा.
यूपी वरियार्ज़ आज के मैच के लिए पॉसिबल प्लेयिंग11 – एलिशा हिली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, तहिलिया मक्ग्राथ, ग्रेस हैरिश, दीप्ति शर्मा, सोफ़िया एक्लेस्टोन, सिमरन शेख़, पार्श्वि चोपड़ा, अंजलि सर्वानी, और राजेश्वरी गायकवाड़.
GG vs UPW ड्रीम टीम टॉप पिक्स
गुजरात जायंटस् के टॉप 5 खिलाड़ी
हरलीन देओल – भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी हरलीन ने WPL में अब तक 7 मैचों में 198 रन बनाकर GG के टॉप बल्लेबाज़ है साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया हुआ है.
एश्ले गार्डनर – कंगारू आलराउंडर खिलाड़ी गार्डनर ने अब तक खेले 7 मैचों में 144 रन बनाने के आलावा 9 विकेट भी चटका चुकी है.
लौरा वोल्वार्ट – अफ्रीकी बल्लेबाज़ लौरा ने सिर्फ 3 मैच में ही 126 रन बनाकर, GG के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर है.
किम गार्थ – गुजरात के तरफ से किम गार्थ ने 6 मैचों में 9 विकेट लेने के आलावा 43 रन भी बना चुकी है.
स्नेह राणा – GG की कप्तान स्नेह राणा ने 7 मैचों में 5 विकेट लेने के आलावा 34 रन बनाये हैं बली से
यूपी वरियार्ज़ के टॉप 5 खिलाड़ी
एलिशा हिली – यूपी की कप्तान ने अपने टीम को फ्रंट से लीड करते हुए 6 मैचों में 194 रन बना चुकी हैं. जिसमें 96 रनों की नाबाद पारी भी शामिल है.
तहिलिया मक्ग्राथ – ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी तहिलिया ने यूपी के टीम के लिए 6 मैचों में 180 रन बनाने के आलावा 2 विकेट भी लिए है.
ग्रेस हैरिश – यूपी की हार्ड हीटर ने अब तक 4 मैचों में 144 रन बना चुकी है 167.44 की स्ट्राइक रेट से.
सोफी एक्लेस्टोन – यूपी के तरफ से सोफी ने अभी तक कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 12 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेनें वाले गेंदबाज़ हैं WPL 2023 में.
दीप्ति शर्मा – भारत की नंबर 1 आलराउंडर दीप्ति ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.
WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम | GG vs UPW Dream11 Prediction
हरलीन देओल | बल्लेबाज़ |
लौरा वोल्वार्ट | बल्लेबाज़ |
एलिशा हिली | विकेटकीपर |
ग्रेस हैरिश | बल्लेबाज़ |
एश्ले गार्डनर (कप्तान) | आलराउंडर |
तहिलिया मक्ग्राथ (उपकप्तान) | आलराउंडर |
दीप्ति शर्मा | आलराउंडर |
राजेश्वरी गायकवाड़ | गेंदबाज़ |
स्नेह राणा | गेंदबाज़ |
सोफी एक्लेस्टोन | गेंदबाज़ |
किम गार्थ | गेंदबाज़ |
यह भी पढ़ें – जानिए GG की कप्तान स्नेहा राणा के अब तक के धमाकेदार क्रिकेट जर्नी के बारे में
क्या ये बड़े खिलाड़ी लेंगे आईपीएल 2023 के बाद क्रिकेट से संन्यास
यह भी पढ़ें – Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के फैंटसी क्रिकेट ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. GG vs UPW के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि एक बढ़िया ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं.