WPL 2023 आज का मैच UPW vs DC Dream11 Prediction : प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

जानिये WPL 2023 में आज का मैच UPW vs DC Dream11 Prediction वीमेन प्रीमियर लीग 2023 के आज के मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेल्ही कैपिटल्स के बीच मैच में ड्रीम टीम कैसे बनाये जो आपको दिलाए सबसे ज्यादा पॉइंट्स.

21 मार्च, डबल हेडर के दुसरे मैच में यूपी वरियार्ज़ सामना करेंगी डेल्ही कैपिटल्स के साथ होगा. दोनों ही टीमें पहले ही प्लऑफ़ में जगह बना चुके हैं. तो आएये जानते हैं इस इम्पोर्टेंट मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों के प्रोबेबल प्लेयिंग11, कैसा रहेगा आज के दुसरे मैच में मौसम का हालचाल व् पिच रिपोर्ट साथ ही देखेंगे आज के मैच UPW vs DC Dream11 Prediction रिपोर्ट

WPL 2023 आज का मैच

  • WPL 2023 में आज का मैच किनके बीच होगा – यूपी वरियार्ज़ बनाम डेल्ही कैपिटल्स
  • तारीख व दिन – 21 मार्च 2023, मंगलवार
  • आज का दूसरा मैच कितने समय शुरू होगा – शाम 7:30 बजे से लाइव
  • जगह – ब्रेबोर्न स्टेडियम में
  • सीरीज का नाम – Women Premier League 2023
  • मैच संख्या – 20वां मुकाबला

कैसा होगा UPW vs DC मैच में पिच का हाल और मौसम का चाल कैसा होगा?

21 मार्च के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला UPW vs DC के बीच यह मैच, मुंबई के ब्रेबोर्न मैदान पर होगा. ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज के मैच से पहले, WPL 2023 के 8 मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. इस पिच पर शाम के समय जयादातर जो भी टीम टॉस जीत रहा है वह पहले गेंदबाज़ी करना ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि दुसरी पारी में बल्लेबाज़ी करना थोडा आसान हो रहा है पहली पारी के तुलना में.

जबकि आज के दुसरे मैच में मैदान के ऊपर बादल पूरी तरह से साफ़ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. तो अच्छी बात ये है कि दर्शकों को यूपी वरियार्ज़ और डेल्ही कैपिटल्स के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है.

आज के मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का संभावित प्लेयिंग11

एलिशा हिली की अगुआई में यूपी की टीम ने, स्नेह राणा की कप्तानी वाली गुजरात को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. आज के मैच हिली चाहेंगी कि आगे आने मैच की पुख्ता तैयारी हो जाये ओ शायद ही यूपी की टीम में किसी भी प्रकार की कोई बदलाव देखने को मिले आज के मैच.

यूपी वरियार्ज़ का आज का मैच के लिए संभावित प्लेयिंग11 – एलिशा हिली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिश, ताहिलिया मक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सर्वानी, पार्श्वि चोपड़ा, सिमरन शेख़ और राजेश्वरी गायकवाड़.

वही दिल्ली की बात करें तो, मेग लैनिंग की कप्तानी में DC ने MI से पिछले मैच में मिले हार का हिसाब किताब सूत समेत वापस लेने में कामयाब रही थी. क्योंकि मुंबई ने दिल्ली को पिछले मैच में 8 विकेट से हराया था, तो दिल्ली ने मुंबई को 9 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हथिया लिया है.

डेल्ही कैपिटल्स का आज का मैच के लिए संभावित प्लेयिंग11 – मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारीजेन काप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, और पूनम यादव.

DC भी शायद ही अपने आखिरी लीग मैच में कोई बदलाव करना चाहेंगी.

WPL 2023 में आज के मैच UPW vs DC, टॉप पिक्स

यूपी वरियार्ज़ के टॉप 5 खिलाड़ी

एलिशा हिली – यूपी वरियार्ज़ की कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिशा हिली ने अभी तक अपने टीम के लिए बढ़िया कप्तानी के साथ साथ ही लाजवाब बल्लेबाज़ी भी किया है. हिली ने 7 मैचों में 206 रन बना चुकी हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है.

तहिलिया मक्ग्राथ – कंगारू खिलाड़ी तहिलिया मक्ग्राथ ने अपने टीम के लिए ना सिर्फ बल्ले से साथ ही गेंदबाज़ी में भी अच्छे हाथ दिखाए हैं, मक्ग्राथ ने 237 रन बनाने के आलावा विकेट भी लिए हैं.

ग्रेस हैरिश – हैरिश ने यूपी वरियार्ज़ के लिए 170.07 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 4 मैचों में 216 रन बना चुकी हैं जिसमें 72 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है.

सोफी एक्लेस्टोन – सोफी एक्लेस्टोन ने 7 मैचों में 13 विकेट चटकाने के आलावा 51 रन भी बनाये हैं. उन्होंने मुंबई के साईका ईसाक से पर्पल कैप भी छिन लिया है.

दीप्ति शर्मा – भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 7 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किये हैं.

राजेश्वरी गायकवाड़ – गायकवाड ने अपने टीम के लिए 7 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं.

आज के मैच में डेल्ही कैपिटल्स के टॉप पिक्स 5 खिलाड़ी

मेग लैनिंग – लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपने टीम के लिए अब तक 7 मैचों में 271 रन बना चुकी हैं. लैनिंग ने एक बार फिर से ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया है.

शेफाली वर्मा – टीम इंडिया की रॉकस्टार शेफाली ने दिल्ली के टीम के लिए अब तक खेले 7 मैचों में 220 रन बना चुकी हैं.

मारीजान्ने काप्प – काप्प ने DC के लिए अब तक हरफनमौला खेल दिखाते हुए 125 रन बनाने के आलावा शानदार 9 विकेट भी झटक चुके हैं 7 मैचों में.

जेमिमा रोड्रिग्स – इंडियन विमेंस टीम के टॉप बल्लेबाजों में शुमार जेमिमा ने 7 मैचों में 114 रन बना चुकी है DC के लिए.

शिखा पांडे – डेल्ही कैपिटल्स के लिए शिखा ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटका चुकी हैं.

WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम |UPW vs DC Dream11 Prediction

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
एलिशा हिलीविकेटकीपर बल्लेबाज़
मेग लेनिंगबल्लेबाज़
शेफाली वर्माबल्लेबाज़
ग्रेस हैरिशबल्लेबाज़
तहिलिया मक्ग्राथ (कप्तान)आल राउंडर
मारीजान्ने काप्प (उपकप्तान)आल राउंडर
दीप्ति शर्माआल राउंडर
एलिस कैप्सीआल राउंडर
राजेश्वरी गायकवाड़गेंदबाज़
शिखा पांडेगेंदबाज़
सोफी एक्लेस्टोनगेंदबाज़
WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम |UPW vs DC Dream11 Prediction

  • आज के मैच UPW vs DC के लिए कप्तानी के दावेदारों में तहिलिया मक्ग्राथ के आलावा मारीजान्ने काप्प और मेग लैनिंग का भी चयन किया जा सकता है.
  • जबकि उपकप्तान के तौर पर सोफी एक्लेस्टोन व एलिशा हिली और ग्रेस हैरिस का भी चयन किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – पढ़िए जेमिमा रोड्रिग्स की धमाकेदार कहानी जिनके रगों में दौड़ता है सिर्फ क्रिकेट और क्रिकेट

धुआंधार खिलाड़ी ग्रेस हैरिश की जीवनी पढ़ें अभी

Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के फैंटसी क्रिकेट ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. UPW vs DC के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप एक ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं.

WPL 2023 में आज कितने मैच खेले जाएँगे?

आज (21 मार्च) को महिला प्रीमियर लीग में 2 मैच खेले जाएँगे.

Leave a Comment