जानिये WPL 2023 में आज का मैच RCB vs MI Dream11 Prediction वीमेन प्रीमियर लीग 2023 के आज के मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेल्ही कैपिटल्स के बीच मैच में ड्रीम टीम कैसे बनाये जो आपको दिला पाए सबसे ज्यादा अंक.
आज 21 मार्च के दिन, WPL 2023 में चौथा डबल हेडर मुकाबला देखने को मिलेगा. महिला प्रीमियर लीग के आज के पहले मैच और लीग के कुल 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सामना करेंगे मुंबई इंडियन्स का. मुंबई के लिए आज का मुकाबला, प्लेऑफ से पहले अपने तैयारियों को परखने का आखरी मौका होगा तो वहीं आरसीबी के लिए आज का मुकाबला जीतकर शान से WPL 2023 का समापन करना चाहेंगी.
तो आईये जानते हैं कि आज के पहले मुकाबले RCB vs MI में, क्या हो सकता है दोनों टीमों का प्रोबेबल प्लेयिंग11, और साथ ही जानेंगे आज के मैच बैंगलोर बनाम मुंबई लिए कैसा रहेगा पिच का हाल एवं मौसम का चाल? साथ ही देखेंगे RCB vs MI Dream11 Prediction
WPL 2023 में आज का मैच
- WPL 2023 में आज का मैच किनके बीच होगा – रॉयल चैलेंजर्स बनाम मुंबई इंडियन्स
- दिन व तारीख – मंगलवार को, 21 मार्च 2023
- आज का मैच कितने समय शुरू होगा – शाम 3:30 बजे से लाइव
- जगह – डी वाई पाटिल मैदान मुंबई में
- सीरीज का नाम – WPL 2023
- मैच संख्या – 19वां
कैसा होगा RCB vs MI मैच में पिच का हाल और मौसम का चाल कैसा होगा?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियन्स के बीच, आज का डबल हेडर का पहला मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैदान में 9 मुकाबले पहले ही खेले जा चुके हैं. पिच की बात किया जाए तो दुसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाले को लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा जबकि यदि पहले बल्लेबाज़ी करते हैं तो संभल के स्टार्ट करने के बाद बोर्ड में रन टाँगे जा सकते हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, WPL के आज के मैच (21 मार्च) में मैदान के ऊपर मौसम बिलकुल साफ रहेगा जबकि तापमान 28 से 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दर्शकों को बैंगलोर बनाम मुंबई के बीच एक जोरदार मुकाबले होने की पूरी उम्मीद है.
आज के मैच RCB vs MI में क्या हो सकता है दोनों टीमों का प्लेयिंग11
मुंबई की टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग 2023 में चैंपियन की तरह खेल दिखाया है. हरमन की टीम चाहेंगी कि उनकी टीम अपना आख़िरी लीग मैच एक बार फिर से बढ़िया परफॉरमेंस दिखाते हुए एक और जीत दर्ज करें.
मुंबई इंडियन्स का आज के मैच के लिए प्रोबेबल प्लेयिंग11 – यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेटली सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, धारा गुज्जर, और पूजा वस्त्रकार.
रॉयल चैलेंजर्स की टीम शुरू के 5 मैचों में हार के बाद, पिछले 2 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है, GG के खिलाफ तो RCB की टीम का एक अलग ही रूप देखने को मिला था.
आरसीबी का आज के मैच के लिए प्रोबेबल प्लेयिंग11 – सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हेदर नाईट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, दिशा कसाट, आशा शोभना, मेगन शट, और प्रीति बोस.
स्मृति मंधाना की टीम में, मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में भी वही चेहरे दिख सकते हैं जो पिछले मैच में गुजरात की टीम के खिलाफ उतरी थी.
WPL 2023 में आज के मैच RCB vs MI, टॉप पिक्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप 5 खिलाड़ी
सोफी डिवाइन – आरसीबी के हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने अपने टीम के लिए अब तक 7 मैचों में 175 के धुँआधार स्ट्राइक रेट से अपने टीम और WPL 2023 के टॉप स्कोरर हैं.
एलिसे पेरी – पेरी ने आरसीबी के टीम के तरफ से अभी तक 7 मैचों में 224 रन बनाने के आलावा 3 विकेट भी लिए हैं, वह बैंगलोर के तरफ से दुसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
स्मृति मंधाना – RCB की कप्तान स्मृति मंधाना अपने टीम के तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, उनके बल्ले से अब तक 125 रन निकल चुके हैं.
हेदर नाईट – कीवी क्रिकेटर, हेदर नाईट ने 123 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी अपने नाम किये हैं 7 मैचों में.
श्रेयांका पाटिल – आरसीबी के तरफ से श्रेयांका ने 6 मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं अपने टीम के तरफ से.
मुंबई इंडियन्स के टॉप 6
हरमनप्रीत कौर – MI के कप्तान ने अपने टीम के लिए 7 मैचों में 228 रन बना चुकी हैं. उनके बल्ले से 3 हाफसेंचुरी भी देखने को मिला है.
हेली मैथ्यूज – मुंबई के शानदार आलराउंडर खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने अपने टीम के लिए 6 मैचों में 208 रन बनाने के आलावा 12 विकेट भी चटका चुकी हैं.
नेटली सीवर ब्रंट – MI एक और धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी नेटली सीवर ब्रंट ने भी अभी तक जानदार खेल दिखाते हुए 187 रन बनाने के आलावा 7 विकेट भी अपने नाम दर्ज कर चुकी हैं.
अमेलिया केर – एमेलिया केर ने मुंबई इंडियन्स के लिए 7 मैचों में 10 विकेट झटकने के आलावा 75 रन भी बना चुकी हैं.
यास्तिका भाटिया – भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ यास्तिका भाटिया ने अपने टीम के लिए उम्मीदों के अनुरूप परफॉर्म करते हुए 7 मैचों में 159 रन बना चुकी हैं.
साईका इसाक – साईक इसाक ने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 12 विकेट अपने नाम किये हैं WPL 2023 में.
WPL 2023 में आज के मैच का ड्रीम टीम | RCB vs MI Dream11 Prediction
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
सोफी डिवाइन (उपकप्तान) | बल्लेबाज़ |
स्मृति मंधाना | बल्लेबाज़ |
यास्तिका भाटिया | विकेटकीपर बल्लेबाज़ |
हरमनप्रीत कौर | बल्लेबाज़ |
एलिसे पेरी | आलराउंडर |
हेली मैथ्यूज (कप्तान) | आलराउंडर |
हेदर नाईट | आलराउंडर |
एमेलिया केर | आलराउंडर |
मेगन शट | गेंदबाज़ |
श्रेयांका पाटिल | गेंदबाज़ |
साईका ईसाक | गेंदबाज़ |
- आज के मैच RCB vs MI के मैच में आप अलग अलग टीम के लिए अलग अलग कप्तान व उपकप्तान बना सकते हैं.
- कप्तानी के दावेदारों में सोफी डिवाइन, हेली मैथ्यूज एमेलिया केर जैसे खिलाड़ी शामिल है. जबकि
- उपकप्तानी के लिए आज के मैच में हरमनप्रीत कौर, एलिसे पेरी और हेदर नाईट जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़े – जानिये हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार क्रिकेट जर्नी के बारे में
Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के फैंटसी क्रिकेट ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी प्रकार के लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. RCB vs MI के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप एक ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं.