WPL 2023 एलिमिनेटर : आज का मैच MI vs UPW Dream11 Prediction प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

जानिये WPL 2023 में आज का मैच MI vs UPW Dream11 Prediction वीमेन प्रीमियर लीग 2023, के एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियन्स बनाम यूपी वरियार्ज़ के बीच मैच में ड्रीम टीम कैसे बनाये.

24 मार्च, यानी आज महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का एकमात्र एलिमिनेटर मैच, मुंबई इंडियन्स और यूपी वरियार्ज़ के बीच खेला जाएगा. जो भी टीम आज का मैच जीतेगा वह टीम 26 मार्च को डेल्ही कैपिटल्स के साथ फाइनल में भिड़ेगा. तो आएये जानते हैं, आज का मैच, क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का प्लेयिंग11, जानेगे डी वाई पाटिल स्टेडियम में आज कैसा रहेगा पिच हालचाल और MI vs UPW Dream11 Prediction के टॉप खिलाड़ी कौन कौन है

WPL 2023 आज का मैच

  • WPL 2023 आज का मैच किनके बीच है – मुंबई इंडियन्स और यूपी वरियार्ज़ के बीच एलिमिनेटर
  • तारीख़ व दिन – 24 मार्च, शुक्रवार
  • आज का मैच कितने बजे शुरू होगा – शाम 7:30 बजे से होगा
  • आज का मैच कौन से मैदान में होगा – WPL 2023 का एकमात्र एलिमिनेटर मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा
  • मैच संख्या – 21
  • सीरीज का नाम – महिला प्रीमियर लीग

कैसा होगा MI vs UPW मैच में पिच और मौसम का हाल चाल

महिला प्रीमियर लीग के एकमात्र एलिमिनेटर मैच MI vs UPW का मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाने हैं, पाटिल स्टेडियम में WPL के 10 मैच हुए हैं जिसमें से 4 में पहली पारी में बैटिंग करने वाले टीम ने जीता है जबकि 6 में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाले टीम ने जीत दर्ज की है.

एलिमिनेटर मैच जिस पिच में खेला जाएगा, वहां पे रन बरसने की संभवना जताई जा रही है क्योंकि 2 दिन बाद मैच होने जा रहा है इस मैदान पर, लेकिन जो भी टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगा उसे थोड़ा संभल के और विकेट बचाकर शुरुआत करना होगा.

मौसम की बात करें तो WPL 2023 के एलिमिनेटर मैच में पाटिल स्टेडियम के ऊपर आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है जबकि तापमान शाम के समय 26 से 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कुल मिलाकर एक धमाकेदार एलिमिनेटर मैच साबित हो सकता है आज का मैच.

MI vs UPW संभावित प्लेइंग XI क्या हो सकता है

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में पहुँचने के लिए दोनों ही टीमें निश्चित रूप से अपना बेस्ट प्लेयिंग11 मैदान में उतारना चाहेंगे आज के मैच में. मुंबई की टीम ने अपना आखिरी लीग मैच, आरसीबी के खिलाफ जीत के साथ ख़त्म किया था.

मुंबई इंडियन्स संभावित प्लेयिंग11 WPL 2023 एलिमिनेटर के लिए – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेटली सीवर ब्रंट, एमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, साईका ईशाक, और पूजा वस्त्राकार

यूपी वरियार्ज़ संभावित प्लेयिंग11 WPL 2023 एलिमिनेटर के लिए – एलिशा (हिली कप्तान), श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिश, तहिलिया मक्ग्राथ, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफ़िया एक्लेस्टोन, अंजलि सर्वानी, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, और पार्श्वि चोपड़ा.

यूपी वरियार्ज की टीम आपने आखिरी लीग मैच में डेल्ही कैपिटल्स से 5 विकेट से हार गए थे, कप्तान एलिशा हिली चाहेंगी कि आज के मैच में एक परफेक्ट एकादश ही उतरे और मैच भी जीते.

WPL 2023 एलिमिनेटर मैच टॉप पिक्स

मुंबई इंडियन्स के टॉप 6 खिलाड़ी

  • हेली मैथ्यूज – 8 मैचों में 232 रन बनाने के आलावा 12 विकेट भी चटका चुकी हैं.
  • हरमनप्रीत कौर – मुंबई की कप्तान के बल्ले से 3 अर्धशतक के साथ 8 मैचों में 230 रन निकले हैं.
  • नेटली सीवर ब्रंट – हरफनमौला ब्रंट ने बल्ले से 8 मैचों में 200 रन बनाने के आलावा 9 विकेट भी भी चटका चुकी हैं.
  • एमेलिया केर – MI के लिए 8 मैचों में 13 विकेट निकाले हैं जबकि 106 रन भी बना चुकी हैं
  • साईका इशाक – लेफ्टआर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर के नाम 13 विकेट हैं 8 मैचों में
  • इस्सी वोंग – 8 विकेट लेने के आलावा 61 रन भी बना चुकी हैं

यूपी वरियार्ज़ के टॉप 5 खिलाड़ी

  • ताहिलिया मक्ग्राथ – कंगारू आलराउंडर ने 8 मैचों में 295 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी चटका चुकी हैं.
  • एलिशा हिली – यूपी के कप्तान एलिशा हिली ने अपने टीम के लिए 8 मैचों में 242 रन बना चुकी हैं.
  • ग्रेस हैरिश – 5 मैचों में 216 रन बना चुकी हैं, अपनी धुंआधार बल्लेबाज़ी के आलवा गेंदबाज़ी में दमदार है.
  • सोफी एक्लेस्टोन – WPL 2023 में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर है साथ ही बल्ले से भी 70 रन जड़ चुकी हैं.
  • दीप्ति शर्मा – आलराउंडर दीप्ति ने अपने टीम के लिए 8 मैचों में 9 विकेट लेने के आलावा अपने बल्ले से 74 रन भी बना चुकी हैं.

आज के मैच के लिए ड्रीम टीम | MI vs UPW Dream11 Prediction

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
हरमनप्रीत कौरबल्लेबाज़
एलिशा हिलीविकेटकीपर बल्लेबाज़
ग्रेस हैरिशबल्लेबाज़
हेली मैथ्यूज (उपकप्तान)आल राउंडर
नेटली सीवर ब्रंटआल राउंडर
दीप्ति शर्माआल राउंडर
ताहिलिया मक्ग्राथ (कप्तान)आल राउंडर
एमेलिया केरगेंदबाज़
इस्सी वोंगगेंदबाज़
सोफी एक्लेस्टोनगेंदबाज़
साईका इशाकगेंदबाज़
MI vs UPW Dream11 Prediction
  • आज के एलिमिनेटर मैच में कप्तानी के लिए कई दावेदार हैं जैसे नेटली सीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, सोफी एक्लेस्टोन भी अच्छी चॉइस हो सकता है.
  • जबकि उपकप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर, ग्रेस हैरिश, एमेलिया केर भी अच्छी उम्मीदवार हो सकती है.
  • विकेटकीपर के रूप एलिशा हिली के स्थान पर यास्तिका भाटिया को भी ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें – सक्सेस स्टोरी:- देविका वैद्य जो मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों को अपने जिन्दादिली से हराकर आज है स्टार क्रिकेटर

जानिए WPL 2023 में कौन से वीमेन गेंदबाज़ के आगे सभी बल्लेबाज़ नज़र आ रहे बेबस और लाचार

WPL 2023 का एलिमिनेटर मैच कब है?

WPL 2023 का एलिमिनेटर मैच 24 मार्च 2023 यानी आज मुंबई इंडियन्स और यूपी वरियार्ज़ के बीच होगा.

महिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाये हैं?

WPL 2023 में DC की कमान सँभालने वाली मेग लैनिंग ने अभी तक 8 मैचों में 310 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है.

Declaimer : यहाँ पर सिर्फ एक जानकारी के तौर पर बताया गया है आप ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं, बाकी हमारा वेबसाइट किसी भी किस्म का फैंटसी एप या वेबसाइट का समर्थन नही करता है. ड्रीम11 का लत लग सकता है इसलिए संभल कर अपने क्रिकेट स्किल के आधार पर ही फैंटसी क्रिकेट खेले. धन्यवाद

Leave a Comment