जानिये WPL में आज के मैच DC vs RCB UPW vs MI Dream11 Prediction : कौन सी महिला खिलाड़ी आपको दिला सकता है ज्यादा पॉइंट्स
WPL यानी वीमेन प्रीमियर लीग के 12वें मैच में, मंगलवार को मुंबई का सामना गुजरात जायंटस के टीम के साथ होगा.मुंबई और गुजरात विमेंस के बीच यह मुकाबला, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम शाम 7.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. मुबई इंडियन्स यह मैच जीतकर, अंक तालिका में अपनी बादशाहत बरकरार रखना चाहेंगी वही गुजरात की टीम अपनी दुसरे जीत ढूंढ रही है.
तो आएये जानते हैं कि, विमेंस प्रीमियर लीग के आज के मैच मुंबई बनाम गुजरात, में दोनों टीमों का पॉसिबल प्लेयिंग 11 क्या हो सकता है? आज के मैच में मौसम कैसा होगा? साथ ही जानेंगे पिच रिपोर्ट क्या कहता आज के मैच के लिए…
WPL में आज के मैच
- WPL में आज के मैच किसके बीच है – मुंबई इंडियन्स बनाम गुजरात जायंटस की बीच
- दिन – मंगलवार, 14 मार्च 2023
- समय – 7:30 बजे से लाइव
- मैदान – ब्रेबोर्न मैदान मुम्बई
- सीरीज – वीमेन प्रीमियर लीग
- मैच संख्या – 12
MI vs GG मैच टीम न्यूज, मुंबई का प्रदर्शन असाधारण
सबसे पहले बात, विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक अपराजित रहने वाले एक मात्र टीम मुंबई इंडियन्स की, मुंबई की टीम ने अब तक खेले अपने चारों मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके, शुरू से अंक तालिका में टॉप पर विराजमान है. अपने पिछले मैच में MI की टीम ने यूपी वारियार्ज़ के टीम द्वारा मिले 160 रनों के लक्ष्य को, सिर्फ 2 विकेट खोकर ही बड़ी ही आसानी के साथ हासिल कर लिया था.
बल्लेबाज़ी में, मुंबई की टीम के तरफ से, हेली मैथ्यूज, नैटली सीवर ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर गजब की फ़ार्म में, तीनों ही खिलाड़ी WPL सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल है. हरमन ने 2 लाजावाब, मैच विजेता हाफ सेंचुरीभी लगाई है.
गुजरात जायंट्स की टीम को दिखाना होगा दम
वही अगर बात करें गुजरात जायंट्स की तो उन्हें डेल्ही कैपिटल्स की टीम ने पिछले मैच में 10 विकेट से रौंद दिया था. कंगारू खिलाड़ी बेथ मूनी के ना होने से गुजरात जायंट्स बहुत बड़ा ही झटका लगा है. कप्तान बनी स्नेह राणा ने अभी तक अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नही किया है. ओवरआल बात करें तो टीम ने अभी तक खेले अपने 4 मुकाबले में सिर्फ 1 मैच ही जीत पायी है.
अगर गुजरात की टीम को मुंबई इंडियन्स की टीम को हराना है तो उन्हें क्रिकेट के तीनों विभागों में जोरदार खेल दिखाना होगा तभी बात बन सकती है, नही तो फिर GG की टीम को एक और हार झेलने से कोई नही रोक सकता है क्योंकि मुंबई की टीम इस वक्त जबरदस्त खेल से सभी टीमों को हार का स्वाद चखा चुकी है.
गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़ और पिच का हालचाल?
गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स, का मैच ब्रेबोर्न के मैदान में देखने को मिलेगा जो कि शाम के वक्त 7:30 बजे से शुरू होगा. ब्रेबोर्न के मैदान में दिल्ली की टीम ने, विमेंस प्रीमियर लीग का, अब तक का सर्वोच्च स्कोर 223-2 बनाया है. इस मैदान में अब तक खेले गए WPL के 5 मुकाबलों में 3 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैचों में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीते है.
ब्रेबोर्न के मैदान में अब तक सिर्फ 1 बार ही 150 या उससे कम का स्कोर देखने को मिला है, जिससे साफ पता चलता है कि यहाँ पर रन बरसते है अगर बल्लेबाज़ थोडा से अपने आप को समय दे.
मौसम की बात करें तो, ब्रेबोर्न स्टेडियम के ऊपर बादल साफ़ रहेगा और तापमान 27 से लेकर 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है. कुल मिलकर आज दर्शकों को, गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स के बीच एक बढ़िया मुकाबला देखने को मिल सकता है.
आज के मैच MI vs GG में ऐसा हो सकता है दोनों टीमों की प्लेयिंग11
भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा की कप्तानी में अपना पिछला मैच 10 विकेट से हारने वाली गुजरात की टीम में बदलाव होना तो तय नज़र आ राहा है. सोफ़िया डंकले एक बार फिर टीम में वापसी कर सकती हैं तो वही ओपनर बल्लेबाज़ी की भूमिका निभाने वाली सब्बिनेनी मेघना का टीम से पत्ता कट सकता है क्योंकि उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 34 रन ही बना चुकी हैं.
आज के मैच के लिए GG का पॉसिबल प्लेयिंग11 – लौरा वलवार्ट, सोफ़िया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, अश्वनी कुमारी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, हर्ले गाला, स्नेह राणा (कप्तान) मानशी जोशी.
वही अगर बात किया जाए WPL की टेबल टॉपर, मुंबई इंडियन्स की तो, अब तक चारों मुकाबले में फतह हासिल कर चुकी है तो निश्चित रूप से अपना बेंच स्ट्रेंथ आजमाने के लिए कुछ युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका डे सकती है.
आज के मैच के लिए MI का पॉसिबल प्लेयिंग11 – यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नेटली सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, हेदर ग्रैहम, नीलम बिष्ट, सोनम यादव, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर.
WPL में आज के मैच MI vs GG Dream11 Prediction, टॉप पिक्स
विमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ियों का ही बोलबाला देखने को मिला है, चाहे बालेबाज़ी विभाग हो या गेंदबाज़ी विभाग हो. आईये एक नज़र डालते हैं अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर, जिन्हें ड्रीम टीम में शामिल किया जा सकता है.
हेली मैथ्यूज – कैरिबियाई मूल की खिलाड़ी हेली मैथ्यूज ने, मुंबई के लिया अब तक लाजावाब खेल दिखाया है. मैथ्यूज ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि अपने गेंदबाज़ी से बभी मुंबई के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. मैथ्यूज अभी तक 138 पॉइंट्स लेकर, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर है. उनके बल्ले से अभी तक 4 मैचों में 56 के बेहतरीन औसत से 168 रन निकले हैं. जबकि गेंदबाज़ी में 6.30 के इकॉनमी से 7 विकेट भी चटका चुके हैं.
नैटली सीवर ब्रंट – मुंबई के ही एक और अन्य हरफनमौला खिलाड़ी नैटली सीवर ब्रंट ने भी MI के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. सीवर 4 मैचों में 146 रन बनाने के आलावा 3 विकेट भी झटक चुकी है. यही वजह है कि वह अपने साथी खिलाड़ी हेली मैथ्यूज के बाद, WPL के दुसरे सबसे मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी है.
हरलीन देओल – भारत की हरफनमौला क्रिकेटर हरलीन देओल ने गुजरात के लिया अभी तक बल्ले से कई मैचों में बढ़िया पारी खेली है जिनके बदौलत टीम ने 1 मुकाबलाभी जीता है. हरलीन के बल्ले से अभी तक 4 मैचों में 33.25 के औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 133 रन निकाल चुके हैं और वह 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है WPL में अब तक. हरलीन टॉप 10 में शामिल GG की एक मात्र बल्लेबाज़ है.
किम गार्थ – 27 वर्षीय कंगारू खिलाड़ी किम गार्थ, GG के लिए गेंदबाज़ी 3 मैचों में 5 विकेट लेकर सबसे बढ़िया प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज़ है, वह टॉप टॉप 10 गेंबजों की लिस्ट में 9 वें पायदान पर है.
हरमनप्रीत कौर – भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने टीम के लिए अब तक 4 मैचों में 181.69 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से 129 रन बना चुकी है, जिसमे 2 बेहतरीन अर्धशतक भी शामिल है.
साईका इशाक – साईका को WPL का खोज कहा जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अब तक 4 मैचों में, सिर्फ और सिर्फ 5.85 की बेहतरीन इकॉनमी से 12 विकेट चटका चुकी है. साईका शुरू से ही पर्पल कैप होल्डर है. उसके आसपास के गेंदबाज़ में 4 विकेट का बड़ा अंतर है.
ऐसा हो सकता आज के मैच MI vs GG ड्रीम टीम
किसी भी मैच में कप्तान और उपकप्तान का सबसे ज्यादा फर्क देखने को मिलता है ड्रीम टीम में, मैंने अपने टीम का कप्तान, कंगारू खिलाड़ी एश्ले गार्डनर को बनाया है जबकि उपकप्तान सोफ़िया डंकले को बनाया है, क्योंकि मुझे लगता है कि आज GG की टीम चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम को धुल चटा सकते हैं.
आप चाहे तो हेली मैथ्यूज को भी अपने टीम का कप्तान चुन सकते हैं क्योंकि वह मुंबई की सबसे सफल खिलाड़ी है या फिर नैटली सीवर को भी कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि उनमे भी जबरदस्त काबिलियत है बड़े शॉट खेलने की साथ ही हरमन को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
यस्तिका भाटिया | (विकेटकीपर बल्लेबाज़ ) |
हेली मैथ्यूज | आलराउंडर |
हरमनप्रीत कौर | बल्लेबाज़ |
लौरा वालवार्ट | बल्लेबाज़ |
सोफ़िया डंकले (उपकप्तान) | बल्लेबाज़ |
हरलीन देओल | बल्लेबाज़ |
एश्ले गार्डनर (कप्तान) | आलराउंडर |
नैटली सीवर ब्रंट | आलराउंडर |
स्नेह राणा | गेंदबाज़ |
किम गार्थ | गेंदबाज़ |
साईका इशाक | गेंदबाज़ |
यह भी पढ़ें – जानिये कौन है हरमनप्रीत कौर का बॉयफ्रेंड, पढ़ें धमाकेदार बायोग्राफी,
जानिये क्यों अफ़्रीकी महिला कप्तान ने WPL के बीच में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
Disclaimer: CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने क्रिकेटिंग स्किल और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर बनाये, गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियन्स के मैच में ड्रीम टीम सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप ड्रीम टीम कैसे बना सकते है. बाकी आप अपने बुद्धि और विवेक ड्रीम टीम बना सकते हैं