जानिये WPL में आज के मैच DC vs RCB Dream11 Prediction : कौन सी महिला खिलाड़ी आपको दिला सकता है ज्यादा पॉइंट्स
WPL यानी वीमेन प्रीमियर लीग के 11वें मैच में, सोमवार को डेल्ही कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धुरंधर के साथ होगा. दिल्ली और बैंगलोर विमेंस के बीच यह मुकाबला, मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम शाम 7.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. DC यह मैच जीतकर अपने अपने प्लेऑफ के रास्ता और आसान बनाना चाहेंगे जबकि RCB को अब अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान में उतरना होगा.
तो आईये जानते हैं कि सोमवार को होने वाले वाले इस मैच में दोनों ही टीमों की पॉसिबल प्लेयिंग11 क्या हो सकता है? मौसम कितना मेहरबान रहेगा? और जानेंगे पिच एवं ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहते हैं? और विस्तार से देखेंगे कुछ चैंपियन खिलाड़ियों का परफॉरमेंस जो दिला सकते हैं पॉइंट्स ड्रीम टीम बनाने के लिए.
WPL में आज का मैच
- कौन सी दो टीमों के बीच होगा आज मुकाबला – डेल्ही कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- दिन -सोमवार, 13 मार्च 2023
- समय – 7:30 बजे से लाइव
- मैदान – डी वाई पाटिल स्टेडियम
- सीरीज – विमेंस प्रीमियर लीग
- मैच संख्या – 11
WPL टीम न्यूज DC vs RCB
सबसे पहले बात टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले डेल्ही कैपिटल के बारे में, दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात जायंट को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से रौंदकर, RCB की महिला ब्रिगेड से भिड़ने के लिए एकदम तैयार है. मेग लेनिंग की कप्तानी में टीम ने अभी लाजवाब खेल दिखाते हुए 4 मैचों में 3 जीतकर, 6 अंको के साथ दुसरे स्थान पर है.
दिल्ली की टीम को सिर्फ 1 मैच में ही हार मिली है, मुंबई इंडियन्स के खिलाफ. दिल्ली के लिए मेग लेनिंग और शेफाली की जोड़ी ने अब तक कमाल की ओपनिंग शुरुआत दिया है. साथ ही गेंदबाज़ी में भी टीम ने तगड़ा प्रदर्शन दिखाया है.
अब बात करते हैं, RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तो, टीम के सिर्फ नाम में ही रॉयलनेस झलकती है, परफॉरमेंस में टीम, सबसे फिसड्डी साबित हुआ है अब तक. अब तक खेले 4 मैचों में आरसीबी की टीम एक भी मुकाबले अपने नाम नही कर सका है और वह अंक तालिका में 5वें यानी की सबसे आखिरी स्थान पर काबिज है.
ऐसे में दोनों टीमों के परफॉरमेंस को देखते हुए दिल्ली की टीम ही फेवरेट नज़र आ राह है, WPL में आज के मैच जीतने के लिए, यदि बैंगलोरे को यह मुकाबला जीतना है तो, आज कुछ अलाग करके दिखाना होगा, नही तो टीम लगातार अपनी पांचवी हार झेलने के लिए तैयार दिख रही है.
WPL में आज के मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़ पिच का हालचाल?
डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह मुकाबला, मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में होना है, इस मैदान में अब तक, विमेंस प्रीमियर लीग के 5 मुकाबले पहले ही खेले जा चुके हैं, जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज किया है जबकि 2 मुकाबलों में टीमों ने चेस करने में कामयाबी हासिल की है.
पिच की बात की जाए तो, यह बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों के लिए मददगार है, लेकिन जो टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगा उन्हें शुरू के 2-4 में संभल के बालेबाज़ी करने की जरुरत होगी उसके बाद टीम को बड़े स्कोर खड़ा करते हुए देखा गया नही तो टीम सस्ते में भी आलआउट हो गया है.
DC vs RCB का मुकबला शाम 7:30 बजे से होना है, ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाज़ी करके बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेंगे.
DC vs RCB मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीम के प्लेयिंग11
दिल्ली की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में, डी वाई पाटिल के मैदान में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर, एक बार फिर से अपने कमर कस चुकी है मुकाबला जीतने के लिए तो शायद ही कोई बदलाव कर आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच के लिए. आईये देखते हैं क्या हो सकता है दिल्ली का प्लेयिंग 11 आज के मैच में…
डेल्ही कैपिटल्स पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, लौरा हैरिश, मारीजेन कप्प, जेस जोनासन, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, मिन्नू मानी, राधा यादव, तारा नॉरिश.
आरसीबी की टीम अभी भी अपने प्लेयिंग11 के लिए परफेक्ट टीम बनाने की कोशिश ही कर रहा है. RCB की टीम को अपने पिछले मुकाबले में, यूपी वारियार्ज़ की टीम से 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में स्मृति मंधाना के पास परफेक्ट प्लेयिंग11 चुनने के आलावा मैच जीतने का भी भारी दबाव होगा आज के मैच में. आईये देखते हैं क्या हो सकता है RCB का प्लेयिंग11 आज के मैच में…
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसाट, हेदर नाईट, श्रेयांका पाटिल, डेन वेन निकर्क, ऋचा घोष, कोमल जांजड, रेणुका सिंह, सहाना पवार,
कप्तान स्मृति मंधाना आज के मैच में, कनिका आहूजा के स्थान पर दिशा कसाट को मौका डे सकती है जबकि एरिन बर्न्स के जगह पर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेन वेन निकर्क को मौका दे सकती है क्योंकि, RCB के कोई भी बल्लेबाज़ ने अभी तक दमदार प्रदर्शन नही किया है.
WPL में आज के मैच DC vs RCB Dream11 Prediction
WPL के पहले सीजन में अब तक डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कुछ खिलाड़ियों ने धमाकेदार परफॉरमेंस के बलबूते, टूर्नामेंट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. आईये एक नज़र डालते हैं डेल्ही कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच के लिए टॉप खिलाड़ियों पर जिन्हें आप अपने ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं.
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
मेग लेनिंग | बल्लेबाज़ |
शेफाली वर्मा | बल्लेबाज़ |
स्मृति मंधाना | बल्लेबाज़ |
ऋचा घोष | विकेटकीपर |
एलिस पेरी | आलराउंडर |
सोफी डिवाइन | आलराउंडर |
मारीजेन कप्प | आलराउंडर |
हेदर नाईट | आलराउंडर |
मेगन शट | गेंदबाज़ |
शिखा पांडे | गेंदबाज़ |
तारा नॉरिश | गेंदबाज़ |
यह भी पढ़ें – जानिये क्रिकेटर राधा यादव के बदहाली से लेकर स्टार क्रिकेटर बनने के सफ़र के बारे में
जानिये कौन है WPL के सबसे खुबसूरत विदेशी क्रिकेटर ?
Disclaimer: हमारा वेबसाइट CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने क्रिकेटिंग स्किल और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर बनाये, DC vs RCB के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप ड्रीम टीम कैसे बना सकते है. धन्यवाद
WPL आज किसका मैच है?
विमेंस प्रीमियर लीग में आज डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा, शाम 7:30 बजे से डी वाई पाटिल स्टेडियम में.
WPL में डेल्ही कैपिटल्स ने अब तक कितने मैच जीते हैं?
मेग लेनिंग की कप्तानी वाली डेल्ही कैपिटल्स ने अब तक खेले 4 मैचों में 3 में जीत हासिल किये हैं जबकि 1 मुकाबले में हार मिली है.
WPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरे ने अब तक कितने मैच जीते हैं?
स्मृति मंधाना की कप्तानी में अब तक खेले 4 मैचों में 1 भी मैच नही जीत पाए हैं.