WPL में आज का मैच UPW vs RCB Dream11 Prediction : प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

जानिये WPL आज का मैच UPW vs RCB Dream11 Prediction. वीमेन प्रीमियर लीग के आज के मैच यूपी वरियार्ज़ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, में ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं जो सबसे ज्यादा पॉइंट्स दिलाये.

WPL यानी वीमेन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में, बुधवार यानी आज यूपी वरियार्ज़ का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा. यूपी वरियार्ज़ विमेंस और आरसीबी विमेंस के बीच यह मुकाबला, मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यूपी वरियार्ज की टीम यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते को आसान बनाना चाहेंगे तो वही बैंगलोर की टीम को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतज़ार है.

तो आईये जानते हैं आज होने वाले UPW vs RCB के बीच, इस मैच में दोनों टीमों का प्लेयिंग11 क्या हो सकता है? आज मौसम का क्या मिजाज़ रहेगा, पिच किसे मदद करेगा साथ ही UPW vs RCB Dream11 Prediction के बारे में विस्तार से…

WPL में आज का मैच

  • आज किसके बीच होगा मुकाबला – यूपी वरियार्ज़ बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • दिन – बुधवार, 15 मार्च 2023
  • समय 7:30 बजे से लाइव
  • मैदान – डी वाई पाटिल स्टेडियम
  • सीरीज – विमेंस प्रीमियर लीग
  • मैच संख्या -15

WPL टीम न्यूज़ UPW vs RCB मैच

सबसे पहले बात, RCB यानी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जो अभी तक एक जीत के लिए तरस रही है. स्मृति मंधाना अभी तक परफेक्ट प्लेयिंग11 ही नही ढूंढ पाई है. RCB की टीम ने अब तक खेले 5 के 5 मुकाबले हारे हैं. आरसीबी की कप्तान ने लगभग हर मैच में अपने प्लेयिंग11 में बदलाव किया है जिसके वजह से, टीम अभी तक एक भी मैच में दमदार परफॉरमेंस नही कर पायी है. RCB का खेमा अब, यूपी विमेंस टीम के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज जरुर करना चाहेंगी.

दुसरी तरफ एलिशा हिली की कप्तानी में यूपी वारियार्ज़ का, वीमेन प्रीमियर लीग में अब तक का सफ़र मिला जुला रहा है. यूपी की टीम ने खेले अब तक के 4 मैचों में, 2 में जीते व 2 में हार मिली है. RCB के खिलाफ अपने 5वें मैच में, एलिशा हिली की टीम निश्चित रूप से एक बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगी ताकि प्लेऑफ में पहुँचने की उनकी उम्मीदे ज़िन्दा रहे.

WPL में आज का मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़ और पिच का हाल?

15 मार्च यानी आज का मैच UPW vs RCB का मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है, जहाँ पर मौसम पूरी तरह से साफ़ रहने का अनुमान जाताया जा रहा है. जबकि तापमान लगभग 27 से 30 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

बात करें पिच की तो , शुरू शुरू में डी वाई पाटिल स्टेडियम में खूब रन बरस रहे थे लेकिन पिछले 3 मुकाबलों में रनों का अकाल सा पढ़ गया है. अब पिच का बिहेवियर ऐसा हो गया है कि जो भी टीम टॉस जीत रहा हाई वह पहले गेंदबाज़ी ही करना पसंद कर रहा है. इस मैदान में अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं.

शुरू के 3 मुकाबलों में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मैच जीता था जबकि आखिरी 3 मैचों में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. डी वाई पाटिल स्टेडियम में पहले पारी का औसत स्कोर लगभग 165-170 रन रहता है. जाहिर सी बात है कि आज जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाज़ी ही करेगा.

जानिये UPW vs RCB मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीम के प्लेयिंग11

यूपी वारियार्ज़ की टीम ने अपना चौथा मुकाबला मुंबई इंडियन्स के साथ खेला था जिसमें, हरमनप्रीत कौर की टीम ने एलिशा हिली की टीम को बड़ी ही आसानी के साथ 8 विकेट से हरा दिया था. यूपी की टीम 2-2 जीत और हार कर अभी बीच मझधार में खड़ी है, ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की गूंजाइस नही है ऐसे में हिली को अपना प्लेयिंग11 चुनने में भी कठिनाई का सामना करना पढ़ सकता है.

यूपी वारियार्ज़ पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – एलिशा हिली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहिलिया मक्ग्राथ, एस यशाश्री, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, पर्शावी चोपड़ा, शबनम स्माइल, अंजलि सर्वनी, राजेश्वरी गायकवाड़.

शुरुआत से लेकर अपने आख़िरी मुकाबल तक आरसीबी की टीम को हार का ही सामना करना पड़ा है. स्मृति मंधाना की कप्तानी में टीम ने 5 वें मैच को आखरी ओवर तक खिंचने में कामयाब रही थी लेकिन 2 गेंद शेष रहते ही मुकाबला 6 विकेट से गवां बैठे थे. कप्तान स्मृति का खुद का ही फॉर्म सबसे बड़ा चिंता का कारण है आरसीबी के खेमे के लिए जबकि मिडिल आर्डर में एलिस पेरी ने बढ़िया प्रदर्शन किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉसिबल प्लेयिंग11 आज के मैच के लिए – स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, हेदर नाईट, ऋचा घोस, श्रेयांका पाटिल, दिशा कसाट, मेगन शट, कनिका आहूजा, प्रीति बोस, रेणुका सिंह

यूपी वारियार्ज़ वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ड्रीम टीम टॉप पिक्स | UPW vs RCB Dream11 Prediction Top Players

यूपी वरियार्ज़ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कुछ ऐसे भी प्लेयर्स है जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से अभी तक इस वीमेन प्रीमियर लीग में शानदार खेल दिखाया है. आईये एक नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों पर जो आज के मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

एलिशा हिली – यूपी वरियार्ज़ की कप्तान एलिशा हिली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले 4 मुकाबलों में 61.66 के बेहतरीन औसत से अभी तक 185 रन बना चुकी हैं. हिली के बल्ले से इस दौरान 2 हाफ सेंचुरी भी देखने को मिला है. 156.78 के स्ट्राइक रेट से रन बना रही है हिली, जो सबसे खास बात देखने को मिला है.

एलिस पेरी – ऑस्ट्रलिया के एक और हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी भी इस वक्त WPL में शानदार फार्म में नज़र आ रहे हैं. पेरी ने अब तक खेले 5 मैचों में 195 रन बनाकर, WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दुसरे स्थान पर हैं. हालाँकि उन्होंने अभी तक गेंदबाज़ी में अपना जौहार नही दिखाया है.

सोफी डिवाइन – न्यूज़ीलैंड की खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने भी आरसीबी के लिए अभी तक अच्छा ही खेल दिखाया है, डिवाइन, 5 मैचों में 153 रन बना चुकी है.

ताहिलिया मक्ग्राथ – कंगारू खिलाड़ी, तहिलिया मक्ग्राथ ने, यूपी वारियार्ज़ के लिए अब तक एक हरफनमौला की भूमिका निभायी है. मक्ग्राथ ने अब तक खेले अपने 4 मैचों में 140 रन बनाने के आलावा 2 विकेट भी लिए है.

सोफी एक्लेस्टोन – इंग्लैंड की 23 वर्षीय सोफी एक्लेस्टोन ने यूपी के लिए अभी तक बेहतरीन गेंबाज़ी किये हैं, उन्होंने अब तक खेले 4 मैचों में मात्र 7 की इकॉनमी से 8 विकेट झटके हैं.

दीप्ति शर्मा – भारतीय खिलाड़ी दीप्ति ने भी गेंदबाज़ी में अपने टीम के लिए बढ़िया योगदान दिया है. दीप्ती ने अभी तक खेले 4 मैचों में 5 विकेट लेने के आलावा 30 रन भी बनाये हैं.

आज के मैच UPW vs RCB Dream11 Prediction

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
एलिशा हिली (उपकप्तान)विकेटकीपर बल्लेबाज़
सोफी डिवाइनबल्लेबाज़
किरण नवगिरेबल्लेबाज़
ग्रेस हैरिसबल्लेबाज़
एलिस पेरीआलराउंडर
ताहिलिया मक्ग्राथ (कप्तान)आलराउंडर
दीप्ति शर्माआलराउंडर
हेदर नाईटआलराउंडर
सोफी एक्लेस्टोनगेंदबाज़
राजेश्वरी गायकवाडगेंदबाज़
मेगन शटगेंदबाज़
आज के मैच UPW vs RCB Dream11 Prediction

ड्रीम टीम में कप्तान व उपकप्तान का चयन सोच समझकर करने से अतिरिक्त पॉइंट्स अर्जित किया जा सकता है. मैंने अपने टीम में ताहिलिया मक्ग्राथ को कप्तान बनाया है और एलिशा हिली को उपकप्तान बनाया है. हालाँकि हेदर नाईट और एलिस पेरी को भी कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि सोफी डिवाइन को उपकप्तान बनाया जा सकता है आज के मैच में.

WPL पॉइंट्स टेबल में मुंबई टॉप पर | Wpl Points Table

WPL पॉइंट्स टेबल में मुंबई की बादशाहत बरकरार है. हरमन की मुंबई इंडियन्स ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए, अपने सभी विपक्षी टीमों को धुल चटाई है और 4 में से 4 मैच जीतकर, 8 पॉइंट्स के साथ टेबल में पहले स्थान पर कब्ज़ा बरकरार है. मेग लेनिंग की कप्तानी वाली डेल्ही कैपिटल्स की टीम भी मुंबई के सामान 8 अंक लेकर दुसरे पायदान पर है जबकि यूपी वरियार्ज़ 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

गुजरात की टीम 4 में से केवल 1 मुकाबले में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि RCB की टीम अभी भी अपने अंको का खाता नही खोल पायी है लिस्ट में सबसे आखरी पायदान पर है.

WPL में यूपी वरियार्ज़ की टीम ने अभी तक कितने मैच जीते हैं?

WPL में यूपी वरियार्ज़ की टीम ने 4 मैच खेलकर 2 मैच जीते हैं जबकि 2 मैच हारे हैं.

आरसीबी की टीम ने WPL में कितने मैच जीते हैं?

RCB ने अभी तक 1 भी मैच नही जीता है.

यह भी पढ़ें – जानिये क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के बेस्ट आलराउंडर बनने की कहानी

WPL में इस महिला क्रिकेटर की दीवानी हुई जनता, जानिए कौन है कीवी खिलाड़ी

Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने क्रिकेटिंग स्किल, खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर और अपने स्व विवेक के आधार पर बनाये, UPW vs RCB के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप एक बढ़िया ड्रीम टीम कैसे बना सकते है.

Leave a Comment