जानिये WPL आज का मैच UPW vs MI Dream11 Prediction. जानिए वीमेन प्रीमियर लीग के आज के मैच में ड्रीम टीम कैसे बनाये और जीतें लाखो करोड़ों.
WPL यानी वीमेन प्रीमियर लीग के 10वें मैच में, रविवार को यूपी वरियार्ज़ का सामना मुंबई इंडियन्स के चैंपियन खिलाड़ियों के साथ होगा. यूपी वरियार्ज़ विमेंस और मुंबई इंडियन्स विमेंस के बीच यह मुकाबला, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम शाम 7.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. UPW और MI की टीमें इस मैच को जीतकर अपने अपने प्लेऑफ के रास्ता और आसान बनाना चाहेंगे.
तो आईये जानते हैं कि सुपर सन्डे के दिन होने वाले वाले इस मैच में दोनों ही टीमों की पॉसिबल प्लेयिंग11 क्या हो सकता है? मौसम कितना मेहरबान रहेगा? और जानेंगे पिच एवं ग्राउंड रिपोर्ट क्या कहते हैं?
WPL में आज का मैच
- किनके किनके बीच होगा मुकाबला – यूपी वरियार्ज़ बनाम मुंबई इंडियन्स
- दिन – रविवार, 12 मार्च 2023
- समय – 7:30 बजे से लाइव
- मैदान – ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई
- सीरीज – विमेंस प्रीमियर लीग
- मैच संख्या – 10
WPL टीम न्यूज़ UPW vs MI मैच
सबसे पहले बात करते हैं, अब तक WPL में अजेय रहने वाली मुंबई इंडियन्स की टीम की, तो हरमन की कप्तानी में, उनकी टीम ने अभी चम्पियनों वाला खेल ही दिखाया है. हरमन की टीम ने अब तक खेले 3 मुकाबलों में शानदार जीता दर्ज करके, प्लेऑफ के तरफ मजबूती से कदम बढ़ा लिए हैं और वह शुरू से लेकर अब तक पॉइंट्स टेबल टॉपर भी रहा है. यूपी को धुल चटाकर मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाना चाहेंगी.
दुसरी तरफ बात करें कंगारू खिलाड़ी एलिशा हिली की कप्तानी वाली यूपी वारियार्ज़ की टीम ने अपने पिछले मैच में, स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम को 10 विकेट से हराकार, WPL में सबसे बड़ी जीत दर्ज किया है. यूपी की तेम ने अब तक खेले अपने 3 मैचों में 2 में जीत दर्ज किया है जबकि 1 में टीम को हार मिली है. एलिशा हिली की टीम अपने चौथे मैच में MI को हराकर प्ले ऑफ की रेस में बने रहना चाहेंगी.
WPL में आज का मैच में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़?
मुंबई का ब्रेबोर्न मैदान में अब तक जितने भी मैच खेले गए 4 मैचों में से 2 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीम ने जबकि बाकी 2 बार औसत स्कोर देखने को मिला है. डेल्ही कैपिटल्स की टीम ने दुसरे ही मैच में 223 रनों का विशाल स्कोर इसी मैदान पर ही बनाया था.
ब्रेबोर्न के मैदान में अब तक खेले 4 मैचों में से 2 में पहले बल्लेबाज़ी करने वाले ने तो वही 2 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. ऐसे में पिच से बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों को ही मदद मिलने की संभवना है और टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी का फैसला आसान नही होने वाला है.
UPW vs MI के बीच मैच शाम 7:30 बजे से होना है ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेंगे वह पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहेंगे क्योंकि बाद में चेस करना थोडा बहुत आसान हों सकता है. आसमान में मौसम साफ़ रहने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की सम्भावना है.
UPW vs MI मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीम के प्लेयिंग11
एलिशा हिली की टीम ने पिछले मैच में, RCB के ऊपर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया था जिसे देखते हुए उसके टीम में शायद ही कोई बदलाव की गुंजाईश होगी हालाँकि सिमरन शेख़ के जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है, वही दुसरी तरफ हरमन की कप्तानी में मुंबई ने भी दिल्ली की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दिया था. आएये एक नज़र डालते हैं UPW vs MI मैच में क्या हों सकता है दोनों टीमों के प्लेयिंग11
यूपी वारियार्ज़ की पॉसिबल प्लेयिंग11 – एलिशा हिली (कप्तान), देविका वैद्य, श्वेता सेहरावत, किरण नवगिरे, तहलिया मक्ग्राथ, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख़, शोफ़ी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिश, अंजलि सर्वानी, राजेश्वरी गायकवाड़,
मुंबई इंडियन्स की पॉसिबल प्लेयिंग11 -यस्तिका भाटिया, हेली मथ्युज, नेटली सीवर ब्रैंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्रकार, इस्सी वोंग, हुमैरा क़ाज़ी, अमनजोत कौर, जिंतिमानी कलिता,
मुंबई की टीम ने अब तक वीमेन प्रीमियर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया है, टीम ने पिछले मैच में दिल्ली की टीम को 8 विकेट से हराया था. हरमन की टीम अपना ले बनाए रखना चाहेंगी सो उनकी टीम के प्लेयिंग11 में बदलाव शायद ही देखने को मिले.
यूपी वारियार्ज़ वर्सेस मुंबई इंडियन्स ड्रीम टीम टॉप पिक्स | UPW vs MI Dream11 Prediction
WPL के इस इनौग्रल सीजन में यूपी और मुंबई के कुछ खिलाड़ियों ने लाजवाब प्रदर्शन करके, अपनी एक अलग ही छाप छोड़ने में कामयाब तरहे है. आएये देखते हैं दोनों टीमों के कुछ टॉप खिलाड़ियों के प्रदार्शन को जिन्हें आप अपने टीम में शामिल कर सकते हैं और एक ड्रीम टीम बना सकते हैं.
एलिशा हिली – यूपी वारियार्ज़ के कप्तान ने अभी तक अपने टीम फ्रंट से लीड किया है. 3 मैचों में 127 रन बनाकर, 5 वेंपायदान पर है सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में. हिली ने पिछले मैच में शानदार 96 रनों की नाबाद पारी खेलकर, फॉर्म में वापसी कर लिया है और एकबार फिर, हिली से ऐसे ही प्रदर्शन की दरकरार होंगी उनकी टीम को.
हेली मैथ्यूज – हेली मैथ्यूज को मुंबई इंडियन्स की सबसे बड़ी मैच विजता खिलाड़ी कहा जा सकता है. मैथ्यूज ने वीमेन प्रीमियर लीग में अब तक बेहतरीन आलराउंड प्रदर्शन करते हुए, 3 मैचों में 156 रन बनाने के आलावा 6 विकेट भी चटका चुकी है. वह टूर्नामेंट की दुसरी रन बनाने वाले बल्लेबाज़ के आलावा तीसरी मोस्ट विकेट टेकर भी है.
साईका इशाक – स्लोव लेफ्ट आर्म आर्थोडोक्स गेंदबाज़ साईका ने अपने पर्दर्शन से जमकर वाहवाही लुटी है. केवल 3 मैचों में ही उन्होंने 9 विकेट झटककर पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखा है. साईका की गेंदबाज़ी का सबसे बड़ा खासियत, उनकी इकॉनमी है जो कि मात्र 4.91 है. टी20i के हिसाब से इसे जबरदस्त परफॉरमेंस कहा जा सकता है.
सोफी एक्लेस्टोन – इंग्लैंड की शानदार आलराउंडर खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने यूपी वरियार्ज़ के लिए अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. सोफी ने 3 मैचों में 6.86 के इकॉनमी से अब तक 7 विकेट झटककर दुसरे मोस्ट विकेटटेकर गेंदबाज़ है.
दीप्ति शर्मा – भारत की दीप्ती शर्मा ने भी WPL में अब तक शानदार खेल दिखाया है. दीप्ती ने 3 मैचों में 7.75 के इकॉनमी से 5 विकेट लेने के आलावा बल्ले से 23 रन भी बनाये हैं. मुंबई के खिलाफ दीप्ती को बैट से भी बढ़िया परफॉरमेंस दिखाना होगा.
नेटली सीवर – इंग्लैंड की टीम में आलराउंडर की भूमिका निभाने वाले नेटली ने अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखया है. सीवर 3 मैचों में 101 रन बनाने के आलावा 3 विकेट भी अपने नाम दर्ज कर चुकी है.
WPL Dream11 Team UPW vs MI
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
एलिशा हिली | विकेटकीपर बल्लेबाज़ |
हरमनप्रीत कौर | बल्लेबाज़ |
किरण नवगिरे | बल्लेबाज़ |
हेली मैथ्यूस (कप्तान) | आलराउंडर |
नेटली सीवर (उपकप्तान) | आलराउंडर |
दीप्ति शर्मा | आलराउंडर |
सोफी एक्लेस्टोन | आलराउंडर |
तहलिया मक्ग्राथ | आलराउंडर |
एमेलिया केर | आलराउंडर |
इसाबेल वोंग | गेंदबाज़ |
साईका इशाक | गेंदबाज़ |
धोनी के लेडी फैन ने साक्षी के सामने ही धोनी को कर डाला प्रपोज
Disclaimer: CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने क्रिकेटिंग स्किल और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर बनाये, UPW vs MI के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप ड्रीम टीम कैसे बना सकते है. धन्यवाद
विमेंस प्रीमियर लीग में आज किसका मैच है?
विमेंस प्रीमियर लीग में आज यूपी वारियार्ज़ और मुंबई इंडियन्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा शाम 7:30 बजे से ब्रेबोर्न स्टेडियम में.
WPL में मुंबई इंडियन्स ने अब तक कितने मैच जीते हैं?
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में MI की टीम ने अब तक खेल सभी 3 मैचों में विजय हासिल किया है और मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
यूपी वरियार्ज़ ने WPL में अब तक कितने मैच जीते हैं?
एलिशा हिली की कप्तानी में यूपी वरियार्ज़ की टीम ने 3 में से 2 मैच जीते हैं और UPW की टीम पॉइंट्स टेबले में तीसरे नंबर पर है.