GGW vs DCW Dream11 Prediction जानिए वीमेन प्रीमियर लीग के आज के मैच में ड्रीम टीम कैसे बनाये और जीतें लाखो करोड़ों.
WPL यानी वीमेन प्रीमियर लीग के 9वें मैच में, शनिवार को गुजरात जायंटस का सामना डेल्ही कैपिटल्स के साथ होगा. दिल्ली विमेंस और गुजरात विमेंस के बीच यह मुकाबला, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम शाम 7.30 बजे से लाइव देख सकते हैं. दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपने अपने प्लेऑफ के रास्ता आसान बनाना चाहेंगे.
तो आईये जानते हैं आज के मैच के बारे में दोनों ही टीमों का अब तक के जर्नी के बारे में, दोनों ही टीमों के प्लेयिंग11 क्या हो सकता है? जानेंगे पिच और ग्राउंड रिपोर्ट के बारे में, खिलाड़ियों के बारे में और साथ ही जानेंगे ड्रीम टीम बनाने के कुछ टिप्स.
WPL में आज का मैच
- किसके बीच होगा मुकाबला – गुजरात जायंटस बनाम डेल्ही कैपिटल्स
- दिन – शनिवार, 11 मार्च 2023
- समय – 7:30 बजे से
- मैदान – डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई
- सीरीज – विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)
- मैच संख्या – 9
WPL टीम न्यूज़ GGW vs DCW मैच
सबसे पहले बात करते हैं डेल्ही कैपिटल्स की तो कंगारू खिलाड़ी मेग लेनिंग की कप्तानी में टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली की टीम अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है जबकि 1 मात्र हार उन्हें WPL की टेबल टॉपर मुंबई इंडियन्स से मिली है.
वही बात करें अगर गुजरात जायंटस की तो इनौग्रल मुकाबले में ही टीम को 143 रनों की शर्मनाक हार झेलने के अलावा कप्तान बेथ मुनी भी चोटिल हो गयी थी, जिसके बाद दुसरे मैच में भी टीम हार गयी थी. हालाँकि इसके बाद कार्यवाहक कप्तान स्नेह राणा की कप्तानी में टीम ने आरसीबी की टीम को 11 रनों से मात दिया था. गुजरात की टीम ने 3 में से 2 मुकाबलों में हार झेलनी पडी है जबकि 1 ही मुकाबले में जीत दर्ज कर पायी है.
कैसा रहेगा पिच का मीजाज और मौसम का हाल
ब्रेबोर्न स्टेडियम की अपेक्षा डीवाई पाटिल स्टेडियम में बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ी दोनों के लिए बराबर के मौके मिलते है. इस मैदान में अभी तक 2 बार पहले बालेबाज़ी करने वाली टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया है हालांकि,
डीवाई पाटिल स्टेडियम में WPL के अब तक खेले गए 4 मैचों में से 3 में तो पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीम ने ही जीत दर्ज की है जबकि सिर्फ 1 मैच में ही दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम ने जीत दर्ज की है.ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेंगी वह निश्चित ही रूप से पहले बल्लेबाज़ी करना ही पसंद करेंगी.
शाम 7:30 बजे से मैच होना है ऐसे में मौसम की बात करें तो, तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना है, जबकि आसमान साफ़ रहने का अनुमान है. ऐसे में दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है.
क्या हो सकता है प्लेयिंग11 GGW vs DCW मैच में
मेग लेनिंग की कप्तानी में डेल्ही कैपिटल्स की टीम वापस एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी और पॉइंट्स टेबल पर अपना स्थान और मजबूत करना चाहेंगी. जबकि गुजरात की टीम भी, WPL में, स्नेह राणा की कप्तानी में अपनी दुसरी जीत दर्ज करने के लिए बेकरार होंगी. आएये एक नज़र डालते हैं क्या हो सकता है दोनों टीमों का प्लेयिंग11
गुजरात जायंट्स Probable Playing11 – सबबिनेनी मेघना, सोफ़िया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, अन्नाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा(कप्तान), किम गार्थ, सुषमा वर्मा(विकेटकीपर), तनूजा कँवर, मानसी जोशी
गुजरात की टीम शायद ही अपने प्लेयिंग 11 में छेड़छाड़ करना चाहेंगी क्योंकि अपने पिछले मैच में टीम ने जबरदस्त परफॉरमेंस करते हुए 201 रन बनाकर RCB को 11 रन से धुल चटाया था.
डेल्ही कैपिटल्स Probable Playing11 – मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मरिजेन काप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया/अपर्णा मंडल (विकेटकीपर), मिन्नू मानी, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस
अपने पिछले मैच को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक जबरदस्त खेल दिखाया है. टीम ने अभी तक 2 बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. मेग लेनिंग, विकेटकीपर तानिया भाटिया की जगह अपर्णा मंडल को मौका डे सकती है, गुजरात के खिलाफ बाकी टीम वही रहने के संभावना है या फिर टीम मिन्नू मानी के स्थान पर अंडर 19 स्टार टीटास साधू को मौका दे सकते हैं.
डेल्ही कैपिटल्स की यह धाकड़ खिलाड़ी इंडियन एयरफोर्स के लिए उड़ा चुकी है प्लेन, जानिए नाम
GGW vs DCW ड्रीम टीम टॉप पिक्स | GGW vs DCW Dream11 Prediction
विमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक दोनों ही टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिन्हें आप अपने ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं जो आपको बढ़िया पॉइंट्स दिला सकते हैं.
मेग लेनिंग – (3 मैच 185 )रन दिल्ली की कप्तान ने अभी तक इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया और अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किये हुए है
शेफाली वर्मा – धुआंधार बल्लेबाज़ी करने वाली शेफाली ने पहले ही मैच ताबड़तोड़ बैटिंग का नमूना पेश किया था.
सोफ़िया डंकले – 2 मैचों में 200 के अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है.पिछले मैच में RCB के खिलाफ सिर्फ 28 गेंदों में ही 11 चौके और 3 जबरदस्त छक्के के सहायता से 65 रन ठोंके थे जिसके बदौलत टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया था.
हरलीन देओल – टीम में बतौर स्पिनर आलराउंडर खेलने वाली हरलीन ने अपने बल्ले से धमाकेदार परफॉरमेंस दिया है, यदि वह दिल्ली की टीम के खिलाफ गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखा दे तो सोने पे सुहागा हो सकता है.
तारा नॉरिस – अमेरिकी खिलाड़ी तारा ने अपने पहले ही मैच में 5 विकेट झटकर अपनी काबिलियत दिखा दिया है.
किम गार्थ – कंगारू आलराउंडर ने गेंदबाज़ी में तो दमखम दिखाया है लेकिन बल्लेबाज़ी में अभी भी शानदार प्रदर्शन बाकी है.
WPL Dream Team GGW vs DCW
खिलाड़ी का नाम | रोल |
---|---|
मेग लेनिंग (VC) | बल्लेबाज़ |
सोफ़िया डंकले | बल्लेबाज़ |
शेफाली वर्मा | बल्लेबाज़ |
जेमिमा रोड्रिग्स | बल्लेबाज़ |
सुषमा वर्मा | विकेटकीपर बल्लेबाज़ |
हरलीन देओल | आलराउंडर |
ऐलिस कैप्सी | आलराउंडर |
एश्ले गार्डनर (C) | आलराउंडर |
तारा नॉरिश | गेंदबाज़ |
किम गार्थ | गेंदबाज़ |
राधा यादव | गेंदबाज़ |
यह भी पढ़ें – OMG धोनी के जबरा फैन ने अपने शादी में छपवा डाले, MSD के फोटो जानिए कहाँ का है मामला
Dream Team बनाने के टिप्स एवं ट्रिक्स
ड्रीम टीम बनाने के लिए निश्चित तौर कुछ ऐसे सीक्रेट होते हैं जिनके बारे में बहुत कम लोगों को मालूम होता है. जैसे की कोई भी ड्रीम टीम बनाने के लिए हमें, टीम के कैप्टन और वाईस कैप्टन का चुनाव बड़े ही ध्यान से करने चाहिए, क्योंकि कप्तान और उपकप्तान का चयन आपने सही तरीके से कर लिए तो वो आपके पॉइंट्स में बढ़ोतरी कर सकते हैं. और ज्यादा जानने के लिए देखिये विडियो में
Disclaimer: CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने दिमाग और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर बनाये, यहाँ पर सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि ड्रीम टीम कैसे बना सकते है. धन्यवाद