WPL में आज का मैच DC vs GG Dream11 Prediction : प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान WPL 2023 Fantasy Team भविष्यवाणी

जानिये WPL आज का मैच DC vs GG Dream11 Prediction. वीमेन प्रीमियर लीग के आज के मैच डेल्ही कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स, में ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते हैं.

विमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मैच में, पॉइंट्स टेबल में दुसरे नंबर पर चल रही डेल्ही कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स से होगा. दिल्ली और गुजरात की टीम के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. जहाँ मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में पहुंचना चाहेंगी वही स्नेह राणा की टीम WPL में अपनी दुसरी जीत दर्ज करना चाहेंगी.

तो आईये जानते हैं DC vs GG के बीच होने वाले आज के मैच में, क्या हो सकता है दोनों ही टीमों की प्लेयिंग11? पिच और मौसम कौन का हालचाल और जानेंगे DC vs GG Dream11 Prediction टॉप पिक्स के बारे में….

WPL में आज का मैच

  • आज किसके बीच होगा मुकाबला – डेल्ही कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स
  • दिन – गुरूवार, 16 मार्च 2023
  • समय 7:30 बजे से लाइव
  • मैदान – ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई
  • सीरीज – विमेंस प्रीमियर लीग
  • मैच संख्या -16

WPL टीम न्यूज़ DC vs GG मैच

दिलवाले, दिल्ली की टीम ने अब तक, वीमेन प्रीमियर लीग के इस शुरूआती सीजन में धमाकेदार खेल खेला है. DC की टीम ने अब तक खेले अपने 5 मैचों में 4 में मैचों में धमाकेदार जीते दर्ज कर चुकी है जबकि 1 ही मैच में टीम को हार मिला है. मेग लेनिंग के अगुआई में DC के बल्लेबाजों ने अभी तक WPL में शानदार खेल दिखाया है जबकि गेंदबाज़ी में अमेरिकी खिलाड़ी तारा नॉरिश और अनुभवी शिखा पांडे ने भी इम्प्रेस किया है.

दुसरी तरफ गुजरात की टीम 1 मैच को छोड़कर स्ट्रगल करते ही दिख रही है ना ही उनके बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा कर पा रहे हैं और ना ही गेंदबाज़ लक्ष्य को डिफेंड कर पा रहे हैं. स्नेह राणा की टींम ने अब तक 5 में से सिर्फ 1 में ही जीत दर्ज कर पायी है. आज के मैच में GG के खिलाड़ियों को, दिल्ली के खिलाफ एड़ी छोटी का जोर लगाना होगा तभी कुछ काम बन सकता है.

WPL में आज का मैच DC vs GG में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़ और पिच का हाल?

16 मार्च यानी आज का मैच DC vs GG का मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है, जहाँ पे मौसम पूरी तरह से साफ़ रहने का अनुमान जाताया जा रहा है जबकि हलकी हवा भी चल सकता है. वही तापमान की बात करें तो लगभग 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है मोसम विभाग का.

ब्रेबोर्न के मैदान पर अभ तक 6 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 3-3 मैचों में टीमों ने पहले और बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज किया है. ब्रेबोर्न का पिच शुरू के मैचों में बल्लेबाज़ी के लिए काफी आसान था लेकिन जैसे जैसे मैच होते जा रहे हैं वैसे वैसे पिच स्लोव होते जा रहा है.

ब्रेबोर्न के पिच पर पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स की टीम ने गुजरात को ही 55 रनों से मात दिया था. जो भी टीम टॉस जीतेगा उन्हें शुरू में सम्भाल कर बल्लेबाज़ी करना होगा ताकि बाद में अगर विकेट्स हाथो में हो तो आखिरी के ओवेरों में बड़े बड़े शॉट खेलकर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया जा सके.

जानिये DC vs GG मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीम के प्लेयिंग11

गुजरात की टीम अपने पिछले मुकाबले में 55 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गए थे. अभी तक टीम ने कुछ भी खास कमाल करके नही दिखाया है. स्नेह राणा के सामने सबसे बड़ी चुनौती, परफेक्ट टीम चुनने का होगा. आएये नज़र डालते हैं कैसा हो सकता है गुजरात की टीम का आज का प्लेयिंग 11 आज के मैच में (16/03/23)…

गुजरात जायंट्स पॉसिबल प्लेयिंग11 – सोफ़िया डंकले, अश्विनी कुमारी, हरलीन देओल, जॉर्जिया वारेहम, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, किम गार्थ, हर्ले गाला, मानशी जोशी

डेल्ही कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ 13 मार्च को खेला था जिसमें DC की टीम ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज किया था. आएये एक नज़र डालते हैं, क्या हो सकता है DC की टीम का आज का प्लेयिंग 11 आज के मैच में (16/03/23)

डेल्ही कैपिटल्स पॉसिबल प्लेयिंग11 – मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारीजेन कप्प, जेस जोनासन, अपर्णा मंडल, शिखा पांडे, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, तारा नॉरिश.

यह भी पढ़ें – जानिये क्रिकेटर दयालन हेमलता की सक्सेस स्टोरी

डेल्ही कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स ड्रीम टीम टॉप पिक्स | DC vs GG Dream11 Prediction Top Players

आईये जान लेते हैं WPL में आज के मैच डेल्ही कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स, दोनों ही टीमों के स्टार बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के बारे में जिन्होंने अब तक इस इनौग्रल विमेंस प्रीमियर लीग में शानदार खेल दिखाया है, जिन्हें आप भी चुन सकते हैं अपने ड्रीम टीम में.

डेल्ही कैपिटल्स के टॉप 3 बल्लेबाज़

मेग लेनिंग – ऑस्ट्रेलिया की स्टार क्रिकेटर मेग लेनिंग ने ना केवल दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं बल्कि, बल्ले से वह विपक्षी टीम के खिलाफ आग बनकर बरस रहे हैं. लेनिंग ने WPL में अब तक खेले 5 मैचों के 5 पारियों में 221 रन बनाकर, विमेंस प्रीमियर लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में पहले स्थान पर है.

शेफाली वर्मा – इंडियन विमेंस टीम के धुआंधार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने अपने टीम डेल्ही कैपिटल्स के लिए, WPL में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना जारी रखा है. शेफाली ने भी 5 मैचो के 5 परियों में 190 के ज्यादा स्ट्राइक रेट से 179 रन बना चुकी है.

जेमिमा रोड्रिग्स – डेल्ही कैपिटल्स के एक अन्य बल्लेबाज़ जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 5 मैचों के 5 पारियों में 113 रन बना चुकी है.

डेल्ही कैपिटल्स के टॉप 3 गेंदबाज़

शिखा पांडे – डेल्ही कैपिटल्स के लिए भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ शिखा पांडे ने अभी तक बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आये हैं. शिखा ने 5 मैचो में, सिर्फ 6.84 के बढ़िया इकॉनमी से 8 विकेट झटक चुके हैं, और वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 3रे पायदान पर है.

तारा नॉरिश – विमेंस प्रीमियर लीग में, अमेरिका के एकमात्र खिलाड़ी तारा नॉरिश ने WPL के शुरूआती सीजन में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही हैं. तारा ने 5 मैचों में 8 के इकॉनमी से 7 विकेट ले चुके हैं.

मारिज़न्ने कप्प – डेल्ही कैपिटल्स के लिए काप्प ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 6.15 के मामूली इकॉनमी रेट से कुल 6 विकेट ले चुके हैं और वह DC के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ है WPL के इस सीजन में.

WPL में आज के मैच का ड्रीम टीम | DC vs GG Dream11 Prediction

DC vs GG Dream Team

खिलाड़ी का नामटीम में रोल
बेथ मूनी (उपकप्तान)बल्लेंबाज़
शेफाली वर्माबल्लेंबाज़
जेमिमा रोड्रिग्सबल्लेबाज़
हरलीन देओलआलराउंडर
एश्ले गार्डनर (कप्तान)आलराउंडर
सुषमा वर्मविकेटकीपर
मारिज़ेन्न काप्पआलराउंडर
स्नेह राणाआलराउंडर
तारा नॉरिशगेंदबाज़
शिखा पांडेगेंदबाज़
किम गार्थगेंदबाज़
DC vs GG Dream Team

गुजरात जायंट्स के टॉप 3 बल्लेबाज़

हरलीन देओल – वैसे तो गुजरात जायंट्स की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ मौजूद हैं लेकिन भारतीय महिला टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हरलीन दों GG के लिए WPL के पहले सीजन में अब तक खेले 5 मैचों के 5 पारियों में 155 रन बनाकर गुजरात जायंट्स के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

सोफ़िया डंकले – गुजरात जायंट्स के टीम के लिए, इंग्लैंड की युवा बल्लेबाज़ सोफ़िया डंकले ने 3 मैचों में, 195 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बना चुकी हैं.

दयालन हेमलता – भारत की एक और हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी दयालन हेमलता ने 5 मैचों में 77 रन बना चुकी है, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा है.

गुजरात जायंट्स के टॉप 3 गेंदबाज़

एश्ले गार्डनर – गुजरात जायंट्स के कोई भी गेंदबाज़, अब तक खेले 5 मैचों में, WPL के टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल नही है. हरफनमौला कंगारू खिलाड़ी एश्ले गार्डनर ने अभी तक खेले 5 मैचों में 7 विकेट लेकर GG के लिए टॉप विकेट टेकर गेंदबाज़ है. गार्डनर के इकॉनमी 9.35 रन प्रति ओवर रहा है.

किम गार्थ – गुजरात जायंट्स के लिए किम गार्थ ने 4 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं, इस दौरान किम का इकॉनमी रेट 8.76 का रहा है प्रति ओवर.

स्नेह राणा – ऑस्ट्रेलिया के बेथ मुनी के चोटिल हो जाने के बाद, गुजरात जायंट्स के लिए कप्तानी करने वाले स्नेह राणा ने 5 मुकाबलों में 3 विकेट लेने में कामयाब रही है, जबकि इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.85 रन प्रति ओवर रहा है.

तहलिया मक्ग्राथ की क्रिकेट जर्नी के बारे में अभी जानिये फ्री में

Declaimer : CRICUNBOUND कभी भी किसी भी प्रकार के गैंबलिंग ऐप या वेबसाइट का प्रचार नहीं करता है और किसी भी लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है. कृपया ड्रीम टीम अपने क्रिकेटिंग स्किल, खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के आधार पर और अपने स्व विवेक के आधार पर बनाये, DC vs GG के मैच में सिर्फ एक उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि आप एक बढ़िया ड्रीम टीम कैसे बना सकते है.

WPL में आज का मैच किन टीमों के बीच है?

विमेंस प्रीमियर लीग में आज डेल्ही कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स का मुकाबला, मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.

डेल्ही कैपिटल्स ने अब तक कितने मैच जीते हैं?

DC की टीम ने WPL में अब तक 5 मुकाबलों में 4 मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है.

गुजरात जायंट्स ने कितने मैच जीते हैं?

GG की टीम ने WPL में अब तक 5 मुकाबलों में 1 मैच में ही जीत दर्ज कर की है.