तैयार हो जाईये एक्शन और रोमांच से भरपूर Women IPL के लिए 4 मार्च से, जानिए कौन है सबसे खतरनाक महिला आईपीएल टीम Most Dangerous WPL Teams

जानिये महिला आईपीएल (Women IPL) के सबसे ताकतवर टीम के बारे, 5 टीमों (WPL Teams) में से कौन बन सकता है WPL का पहला चैंपियन | WPL Cricket Teams की पूरी जानकारी

4 मार्च 2023 से भारतीय विमेंस क्रिकेट के लिए एक नये अध्याय की शुरुआत होगा, एक नया इतिहास लिखा जाएगा जब Women IPL यानी की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL), जिसका स्टार्ट होने का इंतज़ार भारतीय क्रिकेट फैन्स को पिछले कई सालों से बड़े ही बेसब्री से था. 4 मार्च 2023 को विमेंस आईपीएल का पहला मैच है गुजरात जेंट्स विमेंस टीम और मुंबई इंडियन्स विमेंस के बीच है.

आईये जानते हैं Women IPL अर्थात् विमेंस प्रीमियर लीग की टीमों (WPL Teams) के बारे में, कि आख़िर कौन सी टीम है सबसे ख़तरनाक जो बन सकता है WPL का पहला सिकंदर. कौन सी टीम है जो पड़ सकता है सब पर भारी पड़ सकता है.

Table of Contents

वूमेन आईपीएल टीम लिस्ट, 5 टीमों के बीच होगा जंग | WPL Teams List

वूमेन आईपीएल टीम लिस्ट, 5 टीमों के बीच होगा जंग | WPL Teams List

जहां एक तरफ मेंस आईपीएल में टीमों की संख्या 10 है तो वही, इनौग्रल विमेंस प्रीमियर लीग में टीमों की संख्या सिर्फ 5 ही होगा. साल 2023 में होने वाले पहले महिला आईपीएल के ट्राफी के लिए सिर्फ 5 टीमों के बीच आपस में जोरदार आजमाइस देखने को मिलेगा. महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पहले ही हो चुका है. जिसमें सभी टीमों ने अपने अपने रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों का चयन कर लिया हैं.

ये तो बस शुरुआत है

आएये जानते हैं कौन कौन सी टीम है वीमेन आईपीएल में | WPL Teams List

  1. डेल्ही कैपिटल्स (Delhi Capitals)
  2. गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants)
  3. मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians)
  4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
  5. यूपी वॉरियर्ज (UP Warriorz)

महिला आईपीएल को शुरू होने में अब चंद दिन ही बाकी है ऐसे में दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स जो WPLयानी की विमेंस प्रीमियर लीग की शुरू होने के बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, सभी ये जानने के लिए जरुर उत्सुक होंगे कि आखिर कौन सी टीम सबसे मजबूत है और कौन सी टीम बैलेंस्ड है? तो देर किस बात कि आईये जानते हैं…

डेल्ही कैपिटल्स की टीम, Women IPl की सबसे चतुर टीम

WPL के ऑक्शन में डेल्ही कैपिटल्स की टीम ने बड़े स्टार के पीछे ना भागते हुए बड़ी ही चतुराई से भारत की सबसे विस्फोटक बैट्सवीमेन खिलाड़ी शेफाली वर्मा और तकनिकी रूप से सक्षम जेमिमा रोड्रिग्स पर दांव लागते हुए दोनों को अपने टीम में शामिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिन को भी अपने टीम के साथ जोड़ने में कामयाब रही.

कप्तान

डेल्ही कैपिटल्स का, कंगारू कप्तान मेग लेनिन को अपने टीम में शामिल करने के फैसले को मास्टर स्ट्रोक कहा जा सकता है क्योंकि टीम में पहले से ही एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ के साथ ही आलराउंडर खिलाड़ियों की पूरी फौज है जिसे मेग लेनिन के कप्तानी के अनुभव से कहीं ना कहीं सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है.

Women IPL डेल्ही कैपिटल्स खिलाड़ी | WPL Delhi Capitals Squad 2023

  • हेड कोच – जोनाथन बट्टी
  • असिसटेंस कोच – हेमलता काला एवं लिसा किगथले
  • फील्डिंग कोच – बीजू जॉर्ज
  • कप्तान – मेग लेनिन
भारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
शेफाली वर्मालौरा हैरिश
ज़ेमिमा रोड्रिग्समेग लेनिन
जैशा अख्तरऐलिस कैप्सेय
स्नेह दीप्तिजेस जोनासेन
अरुंधती रेड्डीतारा नॉरिश
मिन्नू मानीमरिज़न्ने कप्प
राधा यादव
शिखा पाण्डेय
अपर्णा मंडल
तानिया भाटिया
पूनम यादव
टिटास साधू
Women IPL 2023 डेल्ही कैपिटल्स खिलाड़ीयों की सूची

कप्तानी की लिए भारतीय खिलाड़ी ज़ेमिमा रोड्रिग्स डेल्ही कैपिटल्स की फर्स्ट चॉइस थी, क्योंकि जेमी अभी काफी युवा है जो टीम को लम्बे समय तक लीड कर सकती है, लेकिन DC ने मेग लेनिन को ही कप्तानी सौंप दिया हैं क्योंकि लेनिन कप्तानी के मामले में सबसे अनुभवी हैं. विकेटकीपर की कमान में अपर्णा मंडल और तानिया भाटिया के हाथों में होंगी.

अमेरिका की तारा नॉरिस डेल्ही कैपिटल की टीम से खेलेंगी

साउथ अफ्रीका में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित करने वाली युवा खिलाड़ी टीटास साधू भी डेल्ही कैपिटल्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आएँगी. कुल मिलाकर देखा जाये तो डेल्ही की टीम सबसे बैलेंस्ड टीम दिखाई दे रही है जिनके पास पर्याप्त युवा और अनुभव खिलाड़ियों के साथ आलराउंडर खिलाड़ियों की फौज है, विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए शेफाली, पारी को सँभालने के लिए जेमिमा, साथ ही कप्तानी का अनुभव रखने वाली मेग लेनीन जैसे खिलाड़ी भी है.

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) ने विदेशी खिलाड़ियों पर दांव लगाया

गुजरात जायंट्स (Gujrat Giants) की फ्रेंचाईसी ने अपनी टीम बनाने में विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा जोर दिया है क्योंकि गुजरात की टीम ने स्नेह राणा और हरलीन देओल के और कोई बड़ी इंडियन प्लेयर पर दांव नही लागाया है. गुजरात जायंट्स का पूरा फोकस विदेशी खिलाड़ियों पर ही रहा और ज्यादातर टीम में आलराउंडर खिलाड़ियों की बोलबाला रहा है.

VC of GG

ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर पर गुजरात जायंट्स ने बड़ा दांव खेला है और 3.20 करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि देकर उन्हें अपने टीम में जोड़ा है जबकि एक और कंगारू महिला खिलाड़ी बेथ मुनी जो जबरदस्त ओपनिंग बल्लेबाज़ी के लिए जानी जाती है, को भी अपने टीम में शामिल करने में कामयाब रही है.

Women IPL में गुजरात जायंट्स के खिलाड़ी | WPL Gujrat Giants Squad

  • मेंटर/एडवाइजर – मिताली राज
  • हेड कोच – राचेल हायनेस
  • बोलिंग कोच – नुशीन अल खादीर
  • कप्तान – बेथ मूनी
भारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
सब्बीनेनी मेघनासोफ़िया डंकले
अश्विनी कुमारीअन्नाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलताएश्ले गार्डनर
हरलीन देओलडीएंड्रा डोटीन
हर्ले गालाजॉर्जिया वारेहम
मानसी जोशीबेथ मूनी
स्नेह राणा
तनुजा कँवर
सुषमा वर्मा
मोनिका पटेल
परुनिका सिसोदिया
शबनम शकील
Women IPL 2023 में गुजरात जायंट्स के खिलाड़ीयों की सूची

गुजरात जायंट्स की फ्रेंचाईसी ने 12 भारतीय समेत और 6 विदेशियों खिलाड़ियों समेत 18 खिलाड़ियों को नीलामी में अपने टीम के लिए ख़रीदा है. टीम ने वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ डीएंड्रा डोटीन को अपने टीम में शामिल किया है जिनका जलवा हम सभी ने विमेंस बिग बैश लीग में देख ही चुका है.

GG

चूँकि वीमेन प्रीमियर लीग (Women IPL)में ज्यादा से ज्यादा 4-5 ही विदेशी खिलाड़ियों को ही प्लेयिंग 11 में शामिल किया जा सकता है और बाकी इंडियन प्लेयर को ही प्लेयिंग 11 में शामिल करना होता है, तो इस मामले में कहीं ना कहीं गुजरात जायंट्स ने शायद थोड़ी चुक कर दिया है जो कुछ और बड़े भारतीय खिलाड़ी को शामिल नही किये हैं.

ओवर आल देखा जाए तो गुजरात की रणनीति विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस किया गया है जो हो सकता है उन्ही पर भारी ना पड़ जाए.

यह भी पढ़ें – जानिये कौन सी टीम जीत सकता है 2023 का आईपीएल ट्राफी

जानिये एलिसा हिली ने क्यों कहा महिला IPL के आने से अपराजेय हो जाएगी भारतीय महिला टीम

मुंबई इंडियन्स के पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर की कमी Women IPL में

मुंबई इंडियन की फ्रेंचाईसी ने महिला आईपीएल के इनौग्रल सीजन में, इंडियन्स विमेंस क्रिकेट टीम के कप्तान को मात्र 1.80 करोड़ रूपये में खरीदकर शानदार डील कर लिया है, क्योंकि हरमन की काबिलियत से पूरी दुनिया परिचित है जो मध्यक्रम पर, ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सकती है बल्कि शानदार स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकती है और सबसे बड़ी खूबी टीम को फ्रंट से लीड करना.

all the best WPL

मुंबई की टीम ने भी आलराउंडर खिलाड़ियों पर ही ज्यादा फोकस किया है. मुंबई ने इंग्लैंड के वर्ल्ड क्लास आलराउंडर खिलाड़ी नेटली सीवर के लिए ऑक्शन में बहुत ही बड़ी रकम चुकाई है क्योंकि नेटली एक ऐसी खिलाड़ी है जो ना सिर्फ बल्ले से अपितु अपने शानदार गेंदबाजी से, अकेले ही किसी भी मैच का रुख बदलने का मद्द्दा रखते हैं.

महिला आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी | Women IPl Mumbai Indians Squad WPL

  • मेंटर/बोलिंग कोच – झूलन गोस्वामी
  • हेड कोच – शेर्लोट एडवर्ड्स
  • कप्तान – हरमनप्रीत कौर
भारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
धारा गुज्जरएमेलिया केर
अमनजोत कौरचलोए ट्रीयोंन
हरमनप्रीत कौरहेली मैथ्यूज
हुमैरा क़ाज़ीहीथर ग्रैहम
जिन्तिमानी कलिताइसाबेल वोंग
नीलम बिष्टनेटली सीवर
पूजा वस्त्रकार
प्रियंका बाला
यास्तिका भाटिया
सैका इशागुए
सोनाम यादव
महिला आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ीयों की सूची

महिला आईपीएल के लिया मुंबई इंडियन्स की फ्रेंचाईसी टीम ने 11 भारतीय खिलाड़ियों एवं 6 विदेशी मूल के खिलाड़ियों समेत कुल 17 प्लेयरों को मेगा ऑक्शन में अपने टीम में शामिल करने में कामयाब रही है.

मुंबई इंडियन्स का नेट सेसन

मुंबई इंडियन्स की स्क्वाड पर गौर करें तो सिर्फ हरमनप्रीत कौर, पूजा वस्त्रकार और यास्तीका भाटिया ही बड़े नाम नज़र आते हैं जबकि विदेशी खिलाड़ियों में नेटली सीवर, हेली मैथ्यूज जैसे बड़े-बड़े नाम शामिल है लेकिन फिर भी एक चीज़ की जो कमी है वो है किसी बड़े विश्व-स्तरीय स्पिनर की जो टूर्नामेंट में एक बड़ी सिरदर्द साबित हो सकता है MI की टीम के लिए क्योंकि सभी मैच तो भारतीय सरज़मी पर ही होना है न कि विदेशों में.

स्टोरी ऑक्शन का

कप्तानी का जिम्मा निश्चित तौर पर हरमनप्रीत ही संभालेंगी जबकि विकेट के पीछे की जिम्मेदारी यस्तिका भाटिया के कन्धों पर होगा. कुल मिलाकर मुंबई इंडियन्स की टीम एक अच्छी टीम कहा जा सकता है जिसमें देशी और विदेशी सितारों का अच्छा तालमेल नज़र आ रहा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का महिला आईपीएल में स्टार खिलाड़ियों पर से शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाईसी ने अपनी टीम को बनाने की शुरुआत, भारत की सुपरस्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना को 3 करोड़ और 40 लाख रूपये में खरीदकर किया जो कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है क्योंकि स्मृति, ना सिर्फ महिला आईपीएल (WPL) के ऑक्शन में ख़रीदे जाने वाली पहली खिलाड़ी बनी बल्कि, Women IPL की इनौग्रल सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनने के रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

RCB

बैंगलोर की टीम ने भारत की उभरती हुई तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह और लेडी धोनी के नाम से फेमस, धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष को भी अपने टीम में शामिल करने में कामयाब रही. RCB के विमेंस टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा बैलेंस नज़र आ राहा है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी महिला आईपीएल में | Royal Challengers Bangalore WPL Squad

  • मेंटर – सानिया मिर्ज़ा
  • हेड कोच – बेन सॉयर
  • असिस्टेंस कोच – मलोलन रंगराजन
  • फील्डिंग कोच – वनिता वी.आर.
  • बैटिंग कोच – आर.एक्स. मुरली
  • कप्तान – स्मृति मंधाना
भारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
स्मृति मंधानाडेन वेन निकर्क
दिशा कसटएलिस पैरी
आशा शोभनाएरिन बर्न्स
कनिका अहुजाहीथर नाईट
पूनम खेमनारसोफी डिवाइन
श्रेयांका पाटिलमेगन शट
इन्द्राणी रॉय
ऋचा घोष
कोमल जाँजड
प्रीती बोस
रेणुका सिंह ठाकुर
सहाना पवार
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ीयों की सूची, महिला आईपीएल 2023 में

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 18 सदस्यीय टीम को देखने पर काफी बैलेंस नज़र आता है जिनमें अच्छे बल्लेबाजों के साथ-साथ विश्व स्तरीय आलराउंडर्स के सस्थ ही विस्फ़ोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी शामिल है.

विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी बड़े नामों में शुमार हैं जो अपने दम पर मैच जीता सकती है, हीथर नाईट सोफी डिवाइन जैसे विमेंस क्रिकेटर को RCB की महिला टीम ने अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही है जो टीम को बहुत ही मजबूती प्रदान करती है.

RCB

कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम काफी तगड़ी नज़र आ रही है जो किसी भी विपक्षी टीम को हराने का ताकत रखता है और पहली बार हो रहे Women IPL के सबसे खतरनाक टीमों में से एक नज़र आ रही जो ख़िताब की प्रबल दावेदार भी है.

यूपी वॉरियर्ज में दीप्ति अकेली भारतीय स्टार | UP Warriorz WPL Cricket Team

यूपी वॉरियर्ज की टीम में दीप्ति शर्मा ही एकमात्र बड़ी स्टार्स इंडियन प्लेयर है. यूपी वॉरियर्ज की फ्रेंचाईसी ने भारत के बड़े स्टार के पीछे ना भागते हुए, हाल ही अंडर 19 टी20i वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्टार खिलाड़ी रहे श्वेता सहरावत और पार्श्वी चोपड़ा जैसे युवा जोश पर दांव लागाया है जो भविष्य में टीम के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है.

UP Warriorz

यूपी वॉरियर्ज की टीम में दीप्ति के आलावा, स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और गेंदबाज़ी आलराउंडर देविका वैद्य जबकि उभरती हुए तेज गेंदबाज़ अंजलि सर्वानी भी भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर चुकी है, निश्चित ही यूपी की टीम को इन सभी खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन फिर भी एक प्योर स्टार भारतीय बल्लेबाज़ की कमी तो खल ही सकता है जो दबाव वाले मैचों में बढ़िया खेल दिखाए.

Women IPL यूपी वॉरियर्ज के खिलाड़ी | UP Warriorz Squad

  • हेड कोच – जॉन लेविस
  • बोलिंग कोच – ज्ञात नही
  • मेंटर – ज्ञात नही
  • असिस्टेंस कोच -अंजू जैन
  • कप्तान – एलिशा हिली
भारतीय खिलाड़ीविदेशी खिलाड़ी
किरण नवगिरेग्रेस हैरिश
श्वेता सहरावतसोफी एक्लेस्टोने
शिमरन शैख़तहिला मक्ग्राथ
दीप्ति शर्माएलिशा हिली
देविका वैद्यलौरन बेल
पार्श्वि चोपड़ाशबनम स्माइल
एश यशाश्री
लक्ष्मी यादव
अंजलि सर्वानी
राजेश्वरी गायकवाड़
Women IPL यूपी वॉरियर्ज के खिलाड़ीयों की लिस्ट | UP Warriorz Squad

UP वॉरियर्ज की टीम ने वीमेन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में 10 भारतीय खिलाड़ियों समेत सिर्फ 16 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. फ्रेंचाईसी ने विदेशी बल्लेबाजों पर ज्यादा जोर देते हुए कई पॉवरफुल हीटर जैसे ऑस्ट्रेलिया की तहिला मक्ग्राथ, कंगारू ओपनर एलिशा हीली जो जानी जाति है ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए, जैसे कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को नीलामी में ख़रीदा है.

उत्तर देगा यूपी वारियार्ज़

कप्तानी के लिए UP वॉरियर्ज की टीम में दीप्ति शर्मा एक प्रबल दावेदार दिख रही है जबकि उनके डिप्टी अर्थात उपकप्तानी के लिए तहिला मक्ग्राथ पहली चॉइस हो सकता है क्योंकि हाल ही उन्होंने वीमेन बिग बैश लीग में अपने टीम को फाइनल में पहुंचाकर एक शानदार जीत दिलाया था.

कौन सी टीम मार सकती है बाज़ी Women IPL में

4 मार्च 2023 से शुरू हो रहे वीमेन प्रीमियर लीग में कुल पांच टीम हिस्सा ले रही हैं और सभी टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों की पूरी फौज भी है. 4 मार्च से शुरू होने वाले WPL का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होगा जिसमें कुल 5 टीमों में से कोई भी 2 टीम जो टॉप क्लास प्रदर्शन करने में कामयाब होगा, उन्ही दोनों के बीच फाइनल होगा और उनमें जो भी टीम फाइनल मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करेगा वही विजेता बनेगा.

Women IPL के 5 कप्तान

ऊपर सभी 5 टीमों के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है कि किस टीम के पास कैसे और किस तरह के खिलाड़ी है. सभी टीमों को बड़े ही बारीकी से अध्ययन करने पर आप देखेंगे कि डेल्ही कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी बैलेंस्ड दिखाई दे रहे हैं कागज पर जिनके पास इंडियन्स और ओवरसीज खिलाड़ियों के बीच बढ़िया संतुलन नज़र आ राहा है और जो किसी भी टीम को पटखनी दे सकती है.

लेकिन इसका मतलब ये नही है कि बाकी 3 टीमों के पास दम नही है पहला महिला आईपीएल की ट्राफी अपने नाम करने का, कोई भी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकता है जो सिर्फ मैच वाले दिन ही पता चल सकता है कि कौन सी टीम में कितना है दम? क्योंकि इतनी बड़ी-बड़ी फ्रेंचाईसी ने अपने-अपने रणनीतियों के हिसाब से ही अपनी टीम बनाई है.

महिला आईपीएल 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी कौन है?

स्मृति मंधाना, Women IPL 2023 की सबसे महंगी खिलाड़ी है उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रूपये में ख़रीदा है.

महिला आईपीएल 2023 में कुल कितनी टीम है?

5 टीमें मैदान में उतरेंगी महिला आईपीएल 2023 में.
1. डेल्ही कैपिटल्स विमेंस टीम
2. गुजरात जायंट्स विमेंस टीम
3. मुंबई इंडियन्स विमेंस टीम
4. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस टीम
5. यूपी वॉरियर्ज विमेंस टीम

महिला आईपीएल कब से होगा?

04 मार्च 2023 से शुरू होगा महिला आईपीएल का पहला सीजन.

महिला आईपीएल 2023 फाइनल कब होगा?

26 मार्च 2023 को महिला आईपीएल का फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.

Women IPL में हरमनप्रीत कौर किस टीम से खेलेंगी?

मुंबई इंडियन्स की टीम से खेलेंगी हरमनप्रीत कौर.

Women IPL में स्मृति मंधाना किस टीम से खेलेंगी?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की विमेंस टीम के तरफ से खेलेंगी स्मृति मंधाना.

Leave a Comment