TATA IPL 2023 : आज का आईपीएल मैच KKR vs RCB प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और मौसम पूर्वानुमान, और जानें फैंटसी ड्रीम टीम में किसे शामिल कर सकते हैं

जानिये आज का आईपीएल मैच KKR vs RCB के मैच में कौन से खिलाड़ी को शामिल कर बना सकते हैं अपनी ड्रीम टीम जिससे, आपके वर्चुअल टीम को मिल पाए ज्यादा पॉइंट्स

कल खेले गए गुजरात और दिल्ली के बीच धमाकेदार मैच के बाद, आज का आईपीएल मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य खेला जाएगा. जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपने नए कप्तान नितीश राणा की कप्तानी में पहली जीत की तलाश होगा वहीँ बैंगलोर अपने जीत की ले को बनाये रखना चाहेंगे.

तो आएये जानते हैं आज के आईपीएल मैच KKR और RCB के संभावित प्लेयिंग11, कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स का पिच रिपोर्ट, मौसम का पूर्वानुमान की साथ ही जानेंगे आज के मैच का ड्रीम टीम प्रेडिक्शन

आज का आईपीएल मैच

  • आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • KKR के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – नितीश राणा
  • RCB के कप्तान कौन होंगे – फ़ाफ डू प्लेसिस
  • तारीख़ – 06 अप्रैल 2023, दिन – गुरूवार
  • आज का आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा – शाम को 7:30 बजे देख सकते हैं लाइव
  • आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – कोलकाता, ईडन गार्डन्स
  • मैच संख्या – 09
  • सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023

आरसीबी की टीम अपना आखिरी मैच जीत कर कोलकाता पहुंची है जबकि KKR की टीम को अपने होम ग्राउंड में जीत की तलाश में उतरेंगे.

कोलकाता बनाम बैंगलोर मौसम पूर्वानुमान

आईपीएल 2023 में करीब करीब 4 सालों बाद कोलकाता के हिस्टोरिकल ईडन गार्डन्स ग्राउंड में दर्शकों को एक शानदार मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि, मौसम विभाग के अनुसार 06 अप्रैल को कोलकाता में बारिश या फिर छुटपुट बौछार होने की कोई भी संभावना नही है.

मौसम पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान

हालंकि ह्यूमेडिटी करीब करीब 37 प्रतिशत रहने की आसार है. हवा की रफ़्तार 10 से 15 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार रहने की उम्मीद है.. कुल मिलकर आईपीएल में अज के मैच में दर्शकों का फुल पैसा वसूल हो सकता है यदि, कोलकाता और आरसीबी के क्रिकेटर मैच को आख़िरी ओवर तक ले जाये.

KKR vs RCB पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन का पिच जितना बल्लेबाजों को मदद करता है उतना ही गेंदबाजों के लिए विकेट लेने का मौका होता है. कोलकाता के इस मैदान में यदि बल्लेबाज़ी के दौरान शुरू के 2-4 ओवर में संभल कर खेला जाये तो आगे बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है क्योंकि तेज गेंदबाजों को स्विंग कराने में मदद मिलता है.

ड्यू के कारण इस मैदान में बाद में बल्लेबाज़ी करने वाले को ज्यादा फायदा हो सकता है जिससे लक्ष्य हासिल करना आसान हो सकता है.

हेड टू हेड में KKR आगे है RCB से

केकेआर और आरसीबी के बीच राईवलरी में कोलकाता बैंगलोर से 2 कदम आगे है, अब तक KKR और RCB के बीच आईपीएल में 30 मैच खेले जा चुके हैं जिनमे से 14 में बाज़ी बैंगलोर के हाथों लगी है तो वही 16 मैचों KKR के टीम ने फतह हासिल किया है.

ऐसे रह सकता है कोलकाता और बैंगलोर का संभावित प्लेयिंग11

आईपीएल 2023 में केकेआर अपना पहला मैच गवां चुका है ऐसे में वापसी करने का सबसे अच्छा मौका ईडन गार्डन्स ही हो सकता है क्योंकि लगभग 4 सालों बाद अपने घरेलु दर्शकों के सामने खेलने के लिए उतर रहा है ऐसे में KKR के कप्तान नितीश राणा एक यादगार जीत दर्ज करना चाहेंगे.

KKR संभावित प्लेयिंग11 – वेंकटेश अय्यर, रह्मनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, उमेश यादव, लोकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती, और अनुकूल रॉय.

RCB संभावित प्लेयिंग11- फ़ाफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन माक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विल्ली, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा.

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 से बाहर होने वाले श्रेयस अय्यर के क्रिकेट जर्नी

केन मामा का रिप्लेसमेंट

Leave a Comment