जानिये आज का आईपीएल मैच LSG vs DC के मैच में ड्रीम टीम में किन किन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं जो आपको दिला सकते हैं ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स.
डबल हेडर के आज के दुसरे मैच में लखनऊ का सामना दिल्ली की टीम से होगा. केएल राहुल की कप्तानी में पिछले साल LSG की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए, अपने पहले ही आईपीएल में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहा था जबकि दिल्ली की टीम प्लेऑफ में जगह नही बना पया था.
दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज करके बढ़िया आगाज करना चाहेंगे. तो आईये जानते हैं LSG vs DC के मैच में क्या हो सकता है दोनों ही टीमों का संभावित प्लेयिंग11, जानेगे इकाना की पिच रिपोर्ट, और मौसम के हालचाल के साथ ही देखेंगे आज के मैच का ड्रीम टीम.
आज का आईपीएल मैच
- आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – लखनऊ सुपर जाएंट्स आज का दुसरा मैच.
- लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान कौन है – के एल राहुल
- डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान कौन है – डेविड वार्नर
- तारीख़ – 01अप्रैल 2023, दिन – शनिवार
- आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – दोपहर 7:30 बजे से लाइव
- आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा –इकाना स्टेडियम लखनऊ में
- मैच संख्या – 3
- सीरीज का नाम – टाटा आईपीएल 2023
आज का आईपीएल मैच में डबल हेडर का दूसरे मुकाबले में दर्शकों को लखनऊ और दिल्ली के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है. LSG की टीम अपने होम ग्राउंड में पहली बार मैच खेलने के लिए उतरेगा तो जाहिर सी बात है कि मैदान में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल सकता है.
आज के दुसरे मैच LSG vs DC के मैच के लिए पिच रिपोर्ट
लखनऊ के शानदार स्टेडियम इकाना में पहली बार आईपीएल मैचों का आयोजन होने जा रहा है. अन्तराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो इस मैदान पर ज्यादातर बाद में बल्लेबाज़ी करने वाले टीम ने ही जीत दर्ज की है. इस मैदान में जितना बल्लेबाजों को फायदा होता है उतना ही गेंदबाजों के लिए भी मौके होते हैं.
आज का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाना है तो जो भी टीम दुसरी पारी में गेंदबाज़ी करेगा उन्हें ओस का भी सामना करना पड़ सकता है, कुल मिलाकर, इकाना के मैदान में राहुल हो या वार्नर हो टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही चुनकर एक बड़ा टोटल खड़ा करना चाहेंगे ताकि बाद में ओस से बचा जा सके.
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम डेल्ही कैपिटल्स मौसम पूर्वानुमान
लखनऊ में पिछले 1-2 दिनों से बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओले गिरने की खबरे सामने आई है. लेकिन आज के मैच के लिए वहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर ये है कि, बारिश की सम्भावना 0 प्रतिशत है हालाँकि लखनऊ में उमस के साथ गर्मी से दर्शकों को रूबरू होना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक इकाना स्टेडियम के आसपास आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की उम्मीद जताई जा रही है साथ ही हवा की रफ़्तार 19-20 किमी प्रति घंटा रह सकता है. क्रिकेट प्रशंसक खुलकर आज के मैच का मज़ा ले सकेंगे इकाना में.
कैसे रह सकता है LSG vs DC के मैच में दोनों ही टीमों का प्लेयिंग11
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए यह मैच बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि पहली बार वह अपने लोकल दर्शकों के सामने मैच खेलने के लिए उतर रहा है जबकि दिल्ली की टीम ऋषभ पन्त की गैरमौजूदगी में वार्नर की कप्तानी में मैच खेलने के लिए उतरेगा,.
ऐसे में LSG की टीम यह मैच हरहाल में जीतना चाहेंगे तो वही वार्नर की कोशिस भी LSG की टीम पर पहली जीत दर्ज करने के पर होगा क्योंकिं पिछले साल हुए दोनों ही मुकाबलों में DC की टीम को मुंह की खानी पड़ी थी
ये हो सकता है LSG की आज के मैच में प्लेयिंग11 – केएल रहूल (कप्तान) क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, कृनल पंड्या, मार्कस स्टेनिस, रवि बिश्नोई, आवेश खान, जयदेव उनद्कत, डेनियल सैम
DC का संभावित प्लेयिंग11 – डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, रीली रोसोव, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, सरफ़राज़ खान, कमलेश नगरकोटी, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्ख्या, चेतन सकरिया/खलील अहमद
आज के मैच LSG vs DC, ड्रीम टीम
खिलाड़ी का नाम | टीम में रोल |
---|---|
केएल राहुल | बल्लेबाज़ |
क्विंटन डीकॉक | विकेटकीपर |
डेविड वार्नर | बल्लेबाज़ |
पृथ्वी शॉ, | बल्लेबाज़ |
रीली रोसोव | बल्लेबाज़ |
मार्कस स्टेनिस (कप्तान) | आलराउंडर |
मिचेल मार्श (उपकप्तान) | आलराउंडर |
अक्षर पटेल | आलराउंडर |
डेनियल सैम | गेंदबाज़ |
रवि बिश्नोई | गेंदबाज़ |
एनरिक नोर्ख्या | गेंदबाज़ |
- आज के मैच में कप्तानी के लिए कई दावेदार हो सकते हैं मिचेल मार्श, केएल राहुल, और रीलीरोसोव भी शामिल हैं.
- उपकप्तानी के लिए डेविड वार्नर, क्विंटन डीकॉक और एनरिक नोर्ख्या भी अच्छे चॉइस हो सकता है आज के मैच के लिए.
Declaimer : कृपया कोई भी फैंटेसी गेम पुर्णतः अपने रिस्क और जोखिम पर ही खेले क्योंकि इसमें वित्तीय नुकसान भी हो सकता है जिसके लिए Cricunbound किसी भी तरह से जिम्मेदार नही होगा. LSG vs DC के मैच में सिर्फ उदाहरण दिया गया है कि आप ड्रीम टीम कैसे बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10 खूंखार बल्लेबाजों के बारे में
जानिए आईपीएल में पहले ही मैच किस बल्लेबाज़ ने जड़ा था तूफानी शतक