Sneh Rana Biography In Hindi | स्नेह राणा का जीवन परिचय Stunning Story Jersey 2

Sneh Rana Biography In Hindi | स्नेह राणा का जीवन परिचय Stunning Story Jersey no. 2

स्नेह राणा की गिनती, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक पॉवरफुल क्रिकेटर में होती है जो गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा बिखेरकर टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग परफोरमेंस देती है. क्रिकेटर स्नेह (Sneh Rana) की क्रिकेट जर्नी काफी इन्स्पिरिंग है क्योंकि 26 जनवरी 2014 को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली राणा ने अपने क्रिकेट की यात्रा में बहुत से उतार चढ़ाव देखें हैं जिसमें अपने फादर को खोने से लेकर इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद, जबरदस्त वापसी तक की दमदार स्टोरी है.

मैदान में, भारतीय टीम के लिए 2 नंबर की जर्सी पहनकर उतरने वाली राणा, भारत की उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है, क्योंकि महिला क्रिकेट में वनडे और टी20i में चांस मिलना तो आसान है लेकिन टेस्ट मैच खेलना किस्मत की बात होती है क्योंकि 2-3 साल में 1 टेस्ट ही खेलती है इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम. आज के हमारे बायोग्राफी पोस्ट में भारत की मशहूर आलराउंड वीमेन क्रिकेटर स्नेह (Sneh Rana) के बारे में जानेंगे सबकुछ जैसे कि Sneh Rana husband, cast, photo, age, married, family लाइफ आदि के बारे में विस्तार से…

Table of Contents

स्नेह राणा का जन्म, उम्र एवं जीवन परिचय | Sneh Rana Age, Family Intro And Profession

स्नेह राणा का जन्म, भारत के उत्तराखंड राज्य में, देहरादून से 20 किलोमीटर दूर शिनोला गाँव में 18 फरवरी 1994 को एक छोटे से परिवार, भगवान सिंह के यहाँ हुआ था. बचपन में काफी शर्मीली स्वाभाव की स्नेह को क्रिकेट शुरू से ही पसंद रहा है और जैसे कि ज्यादातर विमेंस क्रिकेटर के साथ जो होता आया है कि अपने ही गली मोहल्ले के ही पड़ोसी लड़कों के साथ ही उनकी क्रिकेट की जर्नी स्टार्ट हुआ.

स्नेह जब मात्र 9 साल की थी तो वह क्रिकेट के साथ-साथ ही कई तरह के खेलों में पार्टिसिपेट करती, लिटिल मास्टर्स क्रिकेट क्लब अकादमी ने उनका शानदार क्रिकेट देखकर दांग रह गए और उन्हें अपने अकादमी में एडमिशन दे दिया जहाँ पे राणा का पहले कोच थे नरेन्द्र शाह और किरण शाह. अब स्नेह प्रतिदिन उन्हें, 9-10 किलोमीटर, किसी-किसी दिन साइकिल चलाकर या फिर कभी कभार ऑटो से क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग के लिए जाते थे ताकि स्नेह (Sneh Rana) क्रिकेट की छोटी सी छोटी बारीकियां सिख सके.

Sneh Rana Age | Family Details

नाम (Full Name)स्नेह राणा
निक नेम (Nik Name)स्नेह
जन्म दिवस (Birth Day)18/02/1994
माता का नाम (Mother Name)विमला राणा
भाई का नाम (Father Name)भागवन सिंह राणा
बहन का नाम (Sister Name)रूचि राणा
जन्म का स्थान (Birth Place)सिनोला, देहरादून (भारत)
राज्य (State)(उत्तराखंड)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति ( Caste)राजपूत
प्रोफेशन (Profession)इंटरनेशनल क्रिकेटर
उम्र (Age)28 साल
वैवाहिक स्थितिअनमैरिड

इंडिया की जर्सी के लिए की है कड़ी मेहनत – Sneh Rana

स्नेह राणा बचपन से ही (लगभग 9 साल) बस एक ही सपना रहा था कि कैसे भी हो इंडिया के लिए खेलना है, ब्लू जर्सी पहननी है, इंडिया रिप्रेजेंट करनी है, लेकिन शुरुआत में उनके फैमिली की आर्थिक हालात ऐसा नही था कि वह अपने क्रिकेट क्लब का फीस भी चूका पाए तब उनके बचपन के कोच नरेन्द्र शाह और किरण शाह ने राणा का खेल देखकर उनका फीस माफ़ कर दिया, और तो और अच्छे से बैट और क्रिकेट किट भी नही होता था.

उत्तरखंड राज्य में क्रिकेट एसोसिएशन नही होने के कारण स्नेह ने हरियाणा की डोमेस्टिक टीम को ज्वाइन कर लिया लेकिन वहां पर भी कर्रेब -करीब 1 साल तक खेलने के बाद जब ऐसा लगने लगा कि यहाँ पर उन्हें पर्याप्त मौके नही मिल पा रहे हैं तो एक बार फिर से स्नेह राणा (Sneh Rana) ने हरियाणा की टीम को छोड़कर पंजाब का रुख किया अपने सपने पूरे करने के लिए, इंडियन टीम की जर्सी पहनने के लिए.

Sneh Rana Cricketer ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)
Sneh Rana Instagram ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)

Sneh Rana Cricketer

नामस्नेह राणा
प्रोफेशनक्रिकेटर
टीम में रोलहरफनमौला क्रिकेटर
बल्लेबाजी शैलीदांयें हाथ के बाल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांयें हाथ की ऑफब्रेक गेंदबाज़
जर्सी नंबर2 (राष्ट्रिय टीम भारत)
कोचनरेन्द्र शाह & किरण शाह
इंटरनेशनल डेब्यूटी20i – 26/01/2014
वनडे – 19/01/2014
टेस्ट – 16/06/2021
क्रिकेट रोल मॉडलमिताली राज & झूलन गोस्वामी
फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
डोमेस्टिक टीमहरियाणा, पंजाब, रेलवे
प्रमुख टीमेंभारत राष्ट्रिय टीम,
इंडिया ग्रीन वीमेन,
इंडिया बोर्ड प्रेशीडेंट 11,
वेलोसिटी

और स्नेह राणा का सपना हुआ पूरा

क्रिकेटर स्नेह राणा भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ही ऑफ ब्रेक गेंदबाज यानी की एक हरफनमौला क्रिकेटर के रूप में खेलती है. स्नेह ने अपना पहला अंतररष्ट्रीय मैच की शुरुआत 19 जनवरी, साल 2014 में श्रीलंकाई महिला टीम के खिलाफ वनडे मैचों से करी और इसके 1 हफ्ते बाद ही 26 जनवरी 2014 को उन्होंने अपना टी20i का पहला मैच भी श्रीलंकाई विमेंस के विरुद्ध ही खेला था.

स्नेह (Sneh Rana) ने 2021 के 16 जून को टेस्ट मैच में यादगार डेब्यू करते हुए भारतीय विमेंस टीम की पहली महिला क्रिकेटर बनी जिन्होंने 80 रन बनाने के आलावा 4 बेहतरीन विकेट भी झटके थे. तब से लेकर अब तक स्नेह इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेटर बन गयी है जो गेंद और बल्ले दोनों से ही अपने टीम के लिए धमाल मचा रही है.

स्नेह राणा व्यक्तिगत, शारीरिक बनावट | Sneh Rana Height | Weight

प्रतिभाशाली वीमेन क्रिकेटर राणा के बारे अक्सर उनके क्रिकेट फैन्स उनके बारे में हर छोटी सी छोटी जानकारी जुटाना चाहते हैं ताकि अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखा सके. बात करें स्नेह की हाइट की तो वह 5.8 फीट कद काठी वाली वीमेन क्रिकेटर है. जबकि 18 फरवरी 2023 को 29 साल की होने जा रही स्नेह को एक्टर रणबीर कपूर काफी पसंद करते हैं वही दीपिका पादुकोण उनकी फेवरेट अदाकारा है.

Sneh Rana Height ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)
Sneh Rana Height ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)

घुमने फिरने की शौकीन स्नेह (Sneh Rana) को टैटू भी काफी पसंद है जो उनके हाथों में अक्सर दिख ही जाते हैं. क्रिकेट में अक्सर लम्बे हाइट के खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने में थोड़ा अतिरिक्त बेनिफीट मिलता है. स्नेह को भी अपने हाइट के वजह से निशित रूप से शॉट खेलने में आसानी होती है खासकर शार्ट गेंदों के खिलाफ पूल शॉट लगाने में.

नामस्नेह राणा
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
स्नेह राणा हाइट5.7 फीट या
1.73 मीटर या
173 से. मी.
वजन60-62 किलो (अनुमानित)
फिगर साइज़36-34-36 (अनुमानित)
राशिकुम्भ राशि
स्कूलदून वैली पब्लिक स्कूल
कॉलेजBBK DAV Women College
हॉबीपेंटिंग और घूमना
शौकटैटू का शौक
फेवरेट एक्टर/एक्ट्रेसरणबीर कपूर/दीपिका पादुकोण
फेवरेट मूवीM. S. Dhoni The Untold Story
फेवरेट फ़ूडमोमोस

यह भी पढ़ें – देविका वैद्य की धमाकेदार बायोग्राफी जिन्होंने नही सीखा है हार मानना

कैसा रहा है राणा क्रिकेट करियर | Sneh Rana Stats

साल 2014, अर्थात आज से लगभग 9 साल पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाली स्नेह, उम्मीद के मुताबिक़ अभी तक बहुत ही कम मैचो में भारतीत महिला टीम का प्रतोनिधित्व किया है, क्योंकि कभी चोट के वजह से टीम से बाहर रहना पड़ा था या फिर कभी अपने प्रदर्शन में निरंतरता नही रख पाने की वजह से टीम से बाहर कर दिए गये थे.न लेकिन

क्रिकेट में वापसी कैसे किया जाता है ये बात स्नेह से सीखी जा सकती है, कहतें हैं कि किसी भी खिलाड़ी के लिए एक बार टीम से बाहर हो जाने के बाद वापसी करना बहुत ही मुश्किल और बड़ा टास्क होता है, क्रिकेट को अपने दिलों जान से चाहने वाले राणा के लिए इंडियन विमेंस टीम में वापसी भी कतई आसान नही था क्योंकि अच्छे और यंग टैलेंट क्रिकेटर आजकल बहुत अच्छा निरंतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Sneh Rana Stats ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)
Sneh Rana Stats ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)

Sneh Rana Stats | टी20i, वनडे और टेस्ट रिकार्ड्स

फार्मेटटेस्टवनडेटी20i
मैच12223
पारी21613
रन8220365
हाईएस्ट80 रन (नाबाद)53 रन (नाबाद)16 रन
औसत8215.6113.00
स्ट्राइक रेट48.2383.8895.88
50110
100000
413226
6000
विकेट42422
कैच0911
  • क्रिकेट के तीनों फार्मेट मिलाकर राणा ने अभी तक 31 पारियों में एक भी छक्का नही लगाया है.
  • वनडे में एकमात्र हाफ सेंचुरी (53 रन नाबाद), चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ लगाया है वनडे वर्ल्ड कप में.
  • एकमात्र टेस्ट में स्नेह राणा ने, चौथी पारी में 80 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय विमेंस टीम के लिए मैच बचाया था.
  • राणा ने इंग्लैंड विमेंस टीम के खिलाफ उसी टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए नाबाद 104 रन जोड़े थे, जो कि वीमेन क्रिकेट के इतिहास में 9वें विकेट के लिए दुसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
स्नेह के द्वारा खेली गई शानदार पारी वो भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही

लेकिन अपने लगन और मजबूत इरादों से राणा ने ऐसी वापसी की लोग हैरान होकर देखते रह गए और आज क्रिकेट के तीनों फार्मेट में वह इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के सबसे अहम सदस्य भी बन गए है क्योंकि स्नेह के अन्दर क्रिकेट के प्रति जूनून का लेवल ही अलग है.

जानिए धमाकेदार क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस के बारे

Sneh Rana Interview

सोशल मीडिया एक्टिविटी में भी आगे हैं राणा | Sneh Rana Instagram | Twitter

Sneh Rana Instagram | Twitter

क्रिकेट, फूटबाल, टेनिस चाहे कोई भी खेल हो, खिलाड़ियों में एक बात जो ज्यादातर कॉमन होता है, वह है सोशल मीडिया में एक्टिव रहना, सभी स्टार खिलाड़ियों की ही तरह स्नेह राना भी सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. चाहे फेसबुक हो या फिर ट्विटर या फिर इन्स्टा, राणा सभी जगह अपने फैन्स के साथ संवाद जरुर करते हैं.

प्रक्टिस सेसन के दौरान क्रिकेटर स्नेह राणा

बात करें इन्स्टाग्राम की तो स्नेह की 1 लाख 83 हजार से भी ज्यादा फालोवार्स हैं जबकि खुद भी 886 लोगों को इन्स्टा पर फालो करती हैं जिनमे प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से लेकर मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसे प्रमुख स्टार प्लेयर शामिल है. वहीं बात करें ट्विटर की तो राणा की लगभग 16 हजार के आसपास फालोवार्स है और 72 लोगों को फालो करती हैं.

इंग्लैंड में शानदार सीरीज जीतने के बाद जश्न मानाती विमेंस टीम के साथ स्नेह.

राणा मुख्य रूप से इन्स्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव रहती हैं जहाँ पर वह अपने क्रिकेट फैन्स के लिए अपने क्रिकेट के ट्रेनिंग वीडियोस, फोटोज मैच अपडेट और अपने परिवार व दोस्तों के साथ बिठाये गए ख़ास लम्हों को अपने क्रिकेट प्रेमियों और फालोवर्स के लिए शेयर करती रहती है. इन्स्टा पर राणा अपने जिम एक्टिविटी के फोटोज और विडियो भी साझा करती हैं ताकि सभी फिटनेस लवर प्रेरित होते रहें और खुद भी फीट रहने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करते रहें.

कुल मिलाकर देखा जाए तो सोशल मीडिया पर (Sneh Rana Instagram/twitter) पर अपने प्रशंसको से जुड़े रहते है.

किसे डेट कर रही है स्नेह राणा | Sneh Rana Husband | Boyfriend

आमतौर पर गूगल में सबसे ज्यादा जो सर्च किया जाता है क्रिकेटर राणा के बारे कि आखिर वह किसे डेट कर रही है या फिर स्नेह राना का प्रेमी कौन है या फिर बहोत से लोग तो ये सर्च करते रहते हैं कि Sneh Rana Husband कौन है? तो हम अपने पाठकों को बता दें कि फेमस वीमेन क्रिकेटर स्नेह ने अभी तक किसी से शादी नही की है और जहां तक राणा की बॉयफ्रेंड या प्रेमी की बात है तो उन्होंने अभी तक इस बारे में सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की कोई हिंट नही दिया है.

Sneh Rana Instagram ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)
Sneh Rana Husband | Boyfriend ( Image-Credit Instagram Sneh_Rana94)

बहोत स्टार प्लेयर अपनी प्राइवेसी बनाये रखना चाहते हैं और अपनी निजी जिन्दगी के बारे में जानकारी बहोत ही सोच समझकर शेयर करते है अपने फैन्स के साथ और इसमें कुछ गलत बात भी नही है. स्नेह भी शायद अपने निजी जिंदगी के बारे में प्राइवेसी बनायें रखना चाहते है.

क्रिकेट से कितना कमाते हैं स्नेह राणा | Sneh Rana Networth

हर बड़े स्टार खिलाड़ी या फिर सेलिब्रिटीज के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों में से यह भी एक कॉमन क्वेश्चन है कि उनके फेवरेट स्टार आखिर अपने प्रोफेसन से कितना कमा लेते हैं. लेकिन कोई भी खिलाड़ी या सेलिब्रिटीज पब्लिकली कभी भी अपने नेटवर्थ के बारे ज्यादा कुछ नही बताते हैं क्रिकेटर स्नेह भी उन्ही में से एक स्टार खिलाड़ी है.

बात करे राणा की (Sneh Rana Networth) नेटवर्थ के बारे में तो एक अनुमान के मुताबिक उनकी सालाना इनकम लगभग 1 करोड़ रूपये के आसपास है जिनमें मुख्य रूप से प्रति मैच मिलने वाली सैलरी और विभिन प्राकर के विज्ञापनों से होने वाली आय शामिल है साथ ही उनके नेटवर्थ का कुछ हिस्सा इनस्टग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया से भी आता है विभिन ब्रांड्स के साथ कोलैब्रेट करके, उनके लिए प्रचार करके.

इस साल निश्चित रूप से स्नेह राना के नेटवर्थ में अच्छी खासी उछाल देखने को मिल सकता है क्योंकि साल 2023 में ही WPL यानी की वीमेन प्रीमियर लीग की शुरुआत होनी है, हाल ही में आईपीएल के मिनी ऑक्शन में आलराउंडर प्लायेरों का जलवा देखने को मिला था उसके हिसाब से राणा को भी अच्छी खासी रकम मिल सकती है WPL की नीलामी में क्योंकि स्नेह राणा एक शानदार आलराउंडर खिलाड़ी है जो गेंद और बल्ले से अपने टीम को कई मैच जीता सकते हैं.

स्नेह राणा से सम्बंधित(FAQ), पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

लोग अपने फेवरेट क्रिकेट स्टार स्नेह राना के बारे में अक्सर बहुत सारे प्रश्नों के जवाब गूगल पर सर्च करते रहते है जैसे कि क्रिकेटर स्नेह का हस्बैंड कौन है? राणा के प्रेमी कौन है? उनकी शादी कब हुई है? स्नेह का उम्र कितना हुआ है? हाइट कितनी है, जैसे जानकारी पाना चाहते हैं. जिनका जवाब हम यहाँ पे देने कि कोशिश करेंगे.

स्नेह राणा कौन है? और किस खेल से सम्बंधित है?

स्नेह राणा, भारत की जानी मानी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फार्मेट में इंडियन विमेंस टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

स्नेह राणा का जन्म कब और कहाँ हुआ है?

क्रिकेटर स्नेह राणा का जन्म भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से 20 किलोमीटर दूर सिनोला गाँव में 18 फरवरी 1994 में हुआ है.

स्नेह राणा की आयु कितनी है?

क्रिकेटर स्नेह राणा की आयु 28 साल 347 दिन है जब यह पोस्ट लिखा गया है.

स्नेह राणा का पति कौन है?

क्रिकेटर स्नेह राणा ने अभी तक शादी नही की है अभी उनका पूरा फोकस क्रिकेट पर ही है.

स्नेह राणा के माता-पिता के नाम क्या है?

क्रिकेटर स्नेह राणा के पिता का नाम भगवान सिंह राणा जबकि उनकी माता का नाम विमला राणा है. राणा के पिता अब इस दुनिया में नही रहे.

स्नेह राणा की हाइट कितनी है?

क्रिकेटर स्नेह राणा की हाइट कुछ इस प्रकार है –
5.7 फीट या
1.73 मीटर या
173 सेंटीमीटर

स्नेह राणा कौन सी कास्ट और धर्म की है?

क्रिकेटर स्नेह राणा राजपूत कास्ट की है जबकि वह हिन्दू धर्म को मानती है.

स्नेह राणा जर्सी नंबर कौन सी है?

क्रिकेट के मैदान में स्नेह राणा, इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के लिए 2 नंबर की जर्सी पहनकर उतरती है.

स्नेह राणा की net worth कितनी है?

क्रिकेट स्टार, स्नेह राणा की net worth, एक अनुमान के मुताबिक लगभग 1 करोड़ रूपये है.

Reference Site

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली क्रिकेटर स्नेह का यह बायोग्राफी गूगल के विभिन्न बायोग्राफी वेबसाइट और यूट्यूब के विभिन्न क्रिकेट चैनलों की जानकारी से रिसर्च के आधार पर लिखा गया है. अगर किसी भी रीडर के पास क्रिकेटर राणा के बारे में किसी भी प्राकर की कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेन्ट करके जानकारी देने की कृपा करें ताकि हम और ज्यादा से ज्यादा जानकारी उनके क्रिकेट फैन्स तक पहुंचा सके, धन्यवाद

Espncricinfo

CatchitYaar

Starsunfolded.com

Weknowcricket.com

Leave a Comment