आखिर कौन है स्मृति मंधना का बॉयफ्रेंड? Smriti Mandhana Husband Name स्मृति मंधना बायोग्राफी 18 | Smriti Mandhana Birthday | Height | Sensational Biography

जानिये आखिर कौन है स्मृति मंधना का बॉयफ्रेंड? आज के स्मृति मंधना स्पेशल पोस्ट में जानेंगे Smriti Mandhana Husband Name| स्मृति मंधना बायोग्राफी हिंदी | Smriti Mandhana Birthday | Height, Smriti Mandhana Photos | स्मृति मंधाना प्रेमी | स्मृति मंधाना cast | स्मृति मंधाना Photo | स्मृति मंधाना की शादी कब हुई | स्मृति मंधाना उम्र स्मृति मंधाना का भाई कौन है | स्मृति मंधाना क्रिकेट करियर | स्मृति मंधाना Instagram | स्मृति मंधाना कहां की है आदि बहुत से इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे स्मृति मंधाना के विस्तार से.

स्मृति मंधना, विमेंस क्रिकेट के दुनिया में एक ऐसा नाम जिसने ना सिर्फ देश में ही नही बल्कि विदेशों में अपने खब्बू बल्लेबाजी से अपने नाम का परचम लहराया है. स्मृति मंधना एक ऐसा नाम जिसे लेकर लोगों की दीवानगी तो देखते ही बनती है, चाहे लाइव मैच के दौरान हो या फिर कहीं भी हो उनका क्रेज तो देखते ही बनता है. लाखों करोड़ो युवाओं के दिलों में राज करने वाली स्मृति के बारे में लोग अक्सर यही जानना चाहते हैं कि आखिर उनके दिल की धड़कन में कौन बसते हैं?

Table of Contents

स्मृति मंधाना | Smriti Mandhana Birthday

भारतीय महिला क्रिकेट ट्रीम की आन बान और शान स्मृति का जन्म सन 1996 को हुआ था और वह अपना जन्मदिन 18 जुलाई को मनाती हैं. स्मृति का जन्म भारत के महाराष्ट राज्य में हुआ था. आज की तारीख में एक महिला क्रिकेटर के रूप में स्मृति ने खुद को इंडियन क्रिकेट टीम में सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बना लिया है जिनके बगैर भारतीय महिला टीम की कल्पना करना किसी क्रिकेट प्रेमी के लिए मुश्किल होगा. 5 अप्रैल 2013 में अपनेअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से लेकर अब तक स्मृति, सबसे विश्वसनीय और लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाली वीमेन क्रिकेटर में से एक बन गई है भारत के लिए.

Smriti Mandhana Birthday 18 July Image Credit Twitter
Smriti Mandhana Birthday 18 July Image Credit Twitter

मंधाना के क्रिकेट प्रशंसक हर साल 18 जुलाई को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करके Smriti Mandhana Birthday को ख़ास बनाने की कोशिश करते हैं. स्मृति के बहुत सरे क्रिकेट लवर उनके जन्मदिन पर एक जगह ईकट्ठा होकर केक भी काटते हैं जबकि स्मृति अपने जन्मदिन पर अपने परिवार और दोस्तों के पास रहने की कोशिश करते हैं ताकि अपने जीवन के सबसे ख़ास पल को अपने माता-पिता और भईया-भाभी के साथ सेलिब्रेट कर सके.

स्मृति मंधना पारिवारिक जानकारी | Smriti Mandhana Family

पूरा नाम स्मृति श्रीनिवास मंधना
माता का नामस्मिता मंधाना
पिता का नामश्रीनिवास मंधाना
जन्मदिन18/07/1996
जन्मस्थानमहाराष्ट्र (भारत)
होम टाउनसांगली (महाराष्ट्र)
भाई का नामश्रवण मंधाना
बहन का नामNA
जातिमारवाड़ी
धर्महिन्दू
उम्र26 साल

स्मृति मंधाना बायोग्राफी | Smriti Mandhana Age

क्रिकेट प्रेमियों के मन में अक्सर ये सवाल होता है कि उनके फेवरेट क्रिकेटर की उम्र क्या होगा ? Smriti Mandhana Age, की बात करें तो वर्तमान में उनकी उम्र 26 वर्ष हैं. बाएं हाथ से धुआंधार बल्लेबाज़ी करने वाली मंधाना के जन्म के कुछ समय बाद ही उनके परिवार को कुछ कारणवश सांगली शिफ्ट होना पड़ा शिफ्ट होना पड़ा था, जहाँ पे स्मृति और उनके बड़े भाई का, पहली बार क्रिकेट से परिचय स्वयं उनके पिता ने कराया था.

स्मृति मंधाना बायोग्राफी Smriti Mandhana Age (Image Credit Smriti Mandhana Twitter)
स्मृति मंधाना बायोग्राफी Smriti Mandhana Age (Image Credit Smriti Mandhana Twitter)

जब स्मृति 4-5 साल की थी, तभी से बड़े भाई श्रवण मंधाना के साथ क्रिकेट खेलने की प्रक्टिस स्टार्ट कर दिया था. स्मृति जब घर में होती थी तो , छोटे बच्चों की तरह कभी भी डॉल (गुड्डे-गुड़ियों) के साथ नही खेलती थी बल्कि घर में भी रहकर सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट का खेल खेलती थी और अपने घर में लगे लाइट्स को निशाना बनाकर बल्लेबाज़ी करती थी जिसके लिए उन्हें कई बार अपने पेरेंट्स से पुनिस्मेंट भी मिला है.

Smriti Mandhana Brother

क्रिकेटर स्मृति मंधाना का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंधाना है. वह भी एक जाने माने क्रिकेटर रह चुके हैं एवं महाराष्ट्र के डोमेस्टिक क्रिकेट टीम के लिए भी खेल चुके हैं. स्मृति और श्रवण दोनों ही एक क्रिकेट-प्रेमी परिवार में पले-बढ़े क्योंकि उनके पिता, श्रीनिवास मंधाना जी, क्लब स्तर के क्रिकेटर रह चुके हैं इसीलिए उन्होंने अपने दोनों बच्चों बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट से रूबरू करा दिया था.

स्मृति के क्रिकेट करियर में उनके बड़े भाई श्रवण मंधाना का बहुत बड़ा रोल रहा है क्योंकि दोनों ही भाई बहन एक दुसरे को बहुत करीब से जानते हैं दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल जाता है अक्सर एक दुसरे का हेल्प भी करते हैं.

स्मृति अपने भैया और पापा के साथ, महारष्ट्र के सांगली के क्रिकेट मैदान में प्रक्टिस के लिए जाया करती थी जहाँ पे सीमेंट का पिच हुआ करता था. वह सुबह से क्रिकेट की प्रक्टिस के लिए जाती थी और ग्राउंड में ही दोपहर के 2-3 बजे तक प्रक्टिस करती रहती थी ताकि क्रिकेट की बारीकियां पूरी तरह से सिखा जा सके. स्मृति बचपन के दिनों में खाली बैटिंग करना ही पसंद करती थी, जो कि भारत में आम बात है.

क्रिकेट ही स्मृति मंधाना के लिए सबकुछ

कई बड़े क्रिकेट न्यूज़ और चैनलों को दिए अपने इंटरव्यू में इन्डियन विमेंस क्रिकेट टीम के दिगाज खिलाड़ी स्मृति मंधाना ये बात बता चुकी हैं कि उनके जिंदगी में क्रिकेट की क्या अहमियत है, क्रिकेट ही उनके लिए सबकुछ है जिससे वह बहुत कुछ सीखने की कोशिस करती है यहाँ तक कि अपनी निजी ज़िन्दगी में जब भी कोई समय आती है तो वह अक्सर अपने बल्लेबाज़ी पर और ज्यादा कंसन्ट्रेट करने की कोशिस करती है ताकि समस्याओं को सुलझाया जा सके.

स्मृति मंधाना क्रिकेटर

स्मृति मंधाना बांये हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज़ है जो इंडियन वीमेन क्रिकेट को जबरदस्त ओपनिंग शुरुआत देते हैं. जरुरत पढ़ने पर दांये हाथ से गेंदबाजी भी कर सकती है हालंकि टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक तेज और फिरकी गेंदबाज़ होने के चलते उन्हें आज तक गेंदबाजी के मौका नही मिल पाया है.

नामस्मृति मंधाना
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर
टीम में रोलओपनर बल्लेबाज़
बल्लेबाजी शैलीबांयें हाथ से बल्लेबाज़ी
गेंदबाज़ी शैलीराईट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर18 (नेशनल टीम भारत)
कोचअनंत कुमार
इंटरनेशनल डेब्यूटी20i – 5/04/2013
वनडे – 10/04/2013
टेस्ट – 13/08/2014
क्रिकेट रोल मॉडलमैथ्यू हेडन और कुमार संगाकारा
बेस्ट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
मिताली राज
बेस्ट क्रिकेट फ्रेंडजेमिमा रोड्रिग्ज

दमदार है स्मृति के क्रिकेट आंकड़े | Smriti Mandhana Stats

बात करें स्मृति के क्रिकेट आंकड़ों की तो उनके क्रिकेट के आंकड़े काफी प्रभावशाली और शानदार नज़र आते हैं, मंधाना, भारत की उन चुनिन्दा महिला क्रिकेटरों में शामिल है जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फार्मेट आर्थात टेस्ट, वनडे और टी20i में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.

26 साल की स्मृति मंधाना, अभी काफी युवा है उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. स्मृति ने अपने कड़ी मेहनत और क्रिकेट के प्रति उच्चतम स्तर के समर्पण के वजह छोटी से उम्र में ही वो मुकाम हासिल कर लिया है जिनकी ख्वाहिशें आजकल के युवा क्रिकेटर देखते हैं यानी कि नाम, इज्जत और शोहरत. आईये एक नज़र डालते हैं स्मृति के टेस्ट, वनडे और टी20i करियर के आंकड़ों पर एक नज़र…

Smriti Mandhana Stats टी20i, वनडे, टेस्ट

फार्मेटटी20iवनडेटेस्ट
मैच108774
पारी104777
रन25723073325
हाईएस्ट86135127
औसत27.0743.846.42
5019252
100051
434836857
649351

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बल्लेबाजी आंकड़े के नतीजे निश्चित तौर पर मैदान में उनके आक्रामक और लगातार उनके अच्छे प्रदर्शन के प्रमाण ही कहा जा सकता है. इसीलिए तो मंधाना को दुनिया की बेस्ट ओपनर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है महिला क्रिकेट में. भारत के सभी क्रिकेट प्रेमी यही उम्मीद करेंगे कि वह ऐसे ही अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते रहें एवं भविष्य में और अधिक रिकॉर्ड तोड़े भी और बड़े बड़े रिकॉर्ड कायम भी करें साथ ही टीम इंडिया को पहली बार कोई वर्ल्ड कप ट्राफी दिलाये.

स्मृति मंधाना जर्सी नंबर | Smriti Mandhana Jersey Number

टीम इंडिया की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना जब भी अपनी राष्ट्रिय टीम यानी कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट मैच खेलने उतरती है तो उनके पीठ के पीछे जर्सी नंबर 18 देखने को मिलता है. जर्सी नंबर 18 भारतीय क्रिकेट जगत में काफी जाना-पहचाना जर्सी नम्बर है और इसे इंडियन मेंस टीम के सबसे इम्पोर्टेंट खिलाड़ियों में से एक रन मशीन विराट कोहली भी पहनते हैं.

जर्सी नंबर 18 स्मृति को टीम के द्वारा प्रोवाइड किया गया है इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते वक्त पहनने के लिए क्योंकि नंबर 18, मंधाना लिए बहुत ही विशेष है और यह उनके लिए ख़ास महत्व भी रखता है. आपने देखा होगा कि सभी क्रिकेट टीमों में मैच खेलते वक्त सभी खिलाड़ियों के पीठ के पीछे एक ख़ास संख्या लिखा होता है. जर्सी नंबर को आमतौर पर सभी खिलाड़ियों के द्वारा स्वयं चुना जाता है या फिर टीम मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है.

जर्सी में लिखे विशेष नंबरों के द्वारा ही मैदान पर खिलाड़ी को पहचाना जाता है. जर्सी नंबर सभी क्रिकेटरों के लिए काफी इम्पोर्टेंट होता है क्योंकि सभी खिलाड़ियों का, अलग अलग जर्सी नंबर चुनने के पीछे काफी इमोशनल वजहें होती है, साथ ही जर्सी नंबर के माध्यम से क्रिकेटरों को आसानी से पहचाना भी जा सकता मैदान में, और जब वह मैदान पर होती हैं फील्डिंग के समय या बैटिंग के वक्त तो उनकी जर्सी पर 18 नंबर देखकर आसानी से आप उन्हें पहचान सकते है कि ये स्मृति है..

स्मृति मंधाना शारीरिक बनावट | Smriti Mandhana Height | Weight,

दर्शक अपने चहेते क्रिकेटर के बारे में छोटी सी छोटी बात की जानकारी रखना चाहते हैं. स्मृति मंधाना एक ऐसी युवा वीमेन भारतीय क्रिकेटर हैं जो ना सिर्फ अपने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए ख़बरों में बनी रहती हैं अपितु अपने ब्यूटीफुल नयन नुख्स के वजह से भी लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं. बात करें स्मृति मंधाना की हाइट (Smriti Mandhana Height) की तो वह 5 फीट 5 इंच (1.65 मीटर) है लम्बी कद की क्रिकेट खिलाड़ी है.

स्मृति मंधाना शारीरिक बनावट Smriti Mandhana Height, Weight, (Image Credit Smriti Mandhana Twitter)
स्मृति मंधाना शारीरिक बनावट Smriti Mandhana Height, Weight, (Image Credit Smriti Mandhana Twitter)

लोगों के बीच इस बाएं हाथ की ख़तरनाक बल्लेबाज़ को लेकर अक्सर ये बहस देखना को मिलता है कि वह ना सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ही नही बल्कि पूरी दुनिया की सबसे खुबसूरत महिला क्रिकेटर है. परफेक्ट और शानदार कद काठी की स्मृति की पहचान उनकी आक्रामक और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शैली के लिए होती है जिसके चलते उनके नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें एक है किसी भी भारतीय द्वारा महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोंकने का रिकॉर्ड.

दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को एक बात हमेशा याद रखना चाहिए कि स्मृति ने अपने खुबसूरती के वजह से क्रिकेट में पहचान नही बनाई है बल्कि मैदान पर जाकर खतरनाक बल्लेबाज़ी ने उन्हें एक सफल खिलाड़ी बनाया है उनकी क्रिकेट की काबिलियत उन्हें औरों से अलग बनाती है.

स्मृति मंधाना व्यक्तिगत जानकारी | Smriti Mandhana Stats Physical Details

नामस्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना हाइट5.5 फीट या
1.65 मीटर या
165 से.मी.
वजन55-60 किलो (अनुमानित)
रंगगोरा
बालों का रंगकाला
आँखों का रंगकाला
फिगर साइज़33-27-33
आयु26 साल
राशिकर्क राशि
वैवाहिक स्थितिअनमैरिड
हॉबीमूवीज देखना

किसी भी खिलाड़ी के लिए मैदान में हमेशा सजगता चाहे बल्लेबाजी हो या फील्डिंग या फिर गेंदबाज़ी के लिए हाथ-पैर-आँख का अच्छा तालमेल सबसे महत्वपूर्ण होता है और इन सब मामलों में मंधाना परफेक्ट हैं जिनकी वजह से उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एक प्रमुख खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. हालाँकि क्रिकेटर मंधाना का कद-काठी एक महिला के लिए औसत माना जाता है.

स्मृति मंधाना व्यक्तिगत जानकारी Smriti Mandhana Stats (Image Credit Smriti Mandhana Twitter)
स्मृति मंधाना व्यक्तिगत जानकारी | Smriti Mandhana Stats (Image Credit Smriti Mandhana Twitter)

स्मृति की क्षेत्ररक्षण के दौरान चपलता, बल्लेबाज़ी में लचीलापन और फुटवर्क कुछ ऐसे कारण हैं जो स्मृति को क्रिकेट कि दुनिया का एक सफल और बेहतरीन खिलाड़ी बनाता है. वह हमेशा से विकेटों के बीच रन लेने के लिए तेजी से दौड़ने और मैदान में ड्राइविंग कैच/फील्डिंग लेने की क्षमता के लिए भी जानी जाती हैं. मंधाना का क्रिकेट के प्रति उनका समर्पण और कड़ी मेहनत उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों शामिल करता है ना कि खूबसूरती जो कि उनके जीवन का दूसरा पहलु है.

स्मृति मंधाना फेवरेट

फेवरेट फ़ूडभेल
फेवरेट हीरोकार्तिक आर्यन
फेवरेट मूवीसोनू के टीटू के स्वीटी
फेवरेट क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर
मिताली राज

कौन है स्मृति का रोल मॉडल | Smriti Mandhana Favorite Cricketer

स्मृति के सबसे फेवरेट क्रिकेटरों में, सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर आता है. मंधाना ने अक्सर ही सचिन तेंदुलकर के बल्लेबाजी शैली को फालो करने की कोशिश किया है. मंधाना ने कहा है कि उन्होंने अपने बचपन से ही तेंदुलकर क्रिकेट खेलते हुए है और हमेशा उसी के तरह क्रिकेट खेलने की कोशिश की है, साथ ही स्मृति सचिन से हमेशा इस बात के लिए प्रेरित होती रहती है कि कैसे वह क्रिकेट के प्रति के दृढ़ संकल्पित एवं पूर्ण समर्पित रहते थे हर पल.

Smrit Mandhana Favorite Cricketer Smriti Mandhana Roll Model
Smrit Mandhana Favorite Cricketer Smriti Mandhana Roll Model (Image Credit – Smriti Mandhana Twitter)

अपने कई इंटरव्यू में स्मृति मंधाना ये बता चुके हैं कि सचिन ही उनके लिए सबसे आदर्श क्रिकेटर हैं और रहेंगे. मंधाना की शुरू से ही यह ख्वाहिस रही है कि वह भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर सचिन के ही भांति दुनिया के सभी बेस्ट गेंदबाजों के खिलाफ, विषम से विषम परिस्थितियों में रन बना के दिखाए और अपने टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए. स्मृति, सचिन तेंदुलकर की विनम्र स्वाभाव और उनके बेहतरीन खेल भावना की सबसे ज्यादा मुरीद रहती है साथ ही क्रिकेट में इतने सफलता प्राप्त करने के बावजूद हमेशा डाउनटू अर्थ रहने के लिए हमेशा सचिन की प्रशंशा करते रहते है.

कौन है स्मृति मंधाना प्रेमी | Smriti Mandhana Husband Name,

ब्यूटी विथ स्पोर्ट्स स्मृति के बारे में क्रिकेट प्रेमी जो सबसे ज्यादा अगर कोई जानकारी जानना चाहते हैं तो वो यही है कि आखिर कौन है मंधाना का बॉयफ्रेंड कौन है? या लोग अक्सर Smriti Mandhana Husband Name? या स्मृति मंधाना पति का नाम आदि लिखकर गूगल में सर्च करते हैं आपको बता दें कि पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में स्मृति मंधाना बहुत ही पोपुलर भारतीय वीमेन क्रिकेटर है जिनकी अच्छी खासी फैन फालोविंग भी है.

कौन है स्मृति मंधाना प्रेमी Smriti Mandhana Husband Name, BoyFirend ?
कौन है स्मृति मंधाना प्रेमी Smriti Mandhana Husband Name, BoyFirend ? (Image Credit -Palash Muchhal Twitter)

वर्तमान की बात करें तो अभी तक क्रिकेटर स्मृति की शादी नही हुई है और ना ही अभी तक उन्होंने ऐसी कोई घोषणा किया हुआ है. स्मृति का पूरा फोकस अभी अपने क्रिकेट पर ही है.

क्या Palash Muchhal को डेट कर रही है स्मृति मंधाना | Smriti mandhana Boyfriend

क्रिकेटर स्मृति के बारे में गाहे बगाहे अक्सर ये अफवाह जरुर उड़ता रहता है कि वह, बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश मुच्छल (फिल्म मेकर, राइटर, म्यूजिक कोम्पोसर) को डेट कर रही है. हालांकि बांयें हाँथ की बल्लेबाज़ स्मृति के तरफ इस तरह की किसी भी तरह के स्टेटमेंट अभी तक तो नही दिया गया है.

क्या Palash Muchhal को डेट कर रही है स्मृति मंधाना Smriti mandhana Boyfriend (Image Credit Palash Muchhal Twitter)
क्या Palash Muchhal को डेट कर रही है स्मृति मंधाना Smriti mandhana Boyfriend (Image Credit Palash Muchhal Twitter)

जबकि ना ही उनके द्वारा अपने सोशल मीडिया में ऐसी कोई फोटो शेयर किया है, लेकिन पलाश मुच्छल अक्सर स्मृति को चीयर करने मैदान पहुँच जाते हैं जब भी इंडियन विमेंस टीम का मैच हो रहा होता है. यहाँ तक कि वह स्मृति के नाम का जर्सी पहने हुए अपनी फोटो भी सोशल मिडिया में शेयर कर चुके हैं साथ ही स्मृति साथ अपना फोटो भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं.

अब स्मृति और पलाश के बीच क्या रिश्ता है इनकी जानकारी तो उन दोनों के पास ही हो सकता है या फिर पलाश स्मृति से एकतरफा प्यार करते हो? या फिर दोनों सच में किसी सीक्रेट रिलेशनशिप में हो सकते है ? या फिर दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हो सकते है. कुछ भी कहा नही जा सकता जब तक दोनों मे से कोई एक इस तरह की अफवाहों पर विराम नही लगते हैं या अपने रिश्ते को ऑफिसियल रूप से एक्सेप्ट नही करते हैं.

तो कौन है स्मृति मंधाना का क्रश | Smriti Mandhana Crush

दुनिया में हर किसी का कोई ना कोई क्रश होता है उसी प्रकार अक्सर हम अपने फेवरेट क्रिकेटर के बारे में ऐसी हर छोटी सी छोटी जानकारी चाहते हैं यहाँ तक लोग बाग़ अपने चाहेते वीमेन क्रिकेटर मंधाना के बारे में भी यही बात जानना चाहते हैं कि आखिर उनका क्रश कौन है ? क्या आपको पता है है? अगर नही तो हम बताते हैं कि आखिर स्मृति का दिल जोरो से से किसके के लिए धड़कता है? आखिर कौन है स्मृति का क्रश?

तो कौन है स्मृति मंधाना का क्रश Smriti Mandhana Crush
तो कौन है स्मृति मंधाना का क्रश Smriti Mandhana Crush

क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने एक बार Cricbuzz को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि, बॉलीवुड के फेमस चोकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन ही उनका सबसे बड़ा क्रश है, लेकिन हम अपने पाठकों को ये बता देना चाहते हैं कि एक प्रोफेशनल महिला क्रिकेटर के रूप में, मंधाना अभी अपने क्रिकेट करियर पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रही हैं और आगामी Women’s T20i World cup 2023 में शानदार प्रदर्शन करके अपने टीम को पहली वर्ल्ड कप जीताना चाहती है.

स्मृति ने अपने निजी जीवन के बारे में हमेशा काफी सीरियस रहती है और अभी तक उन्होंने अपने रोमांटिक रिश्तों के बारे में सार्वजानिक रूप से कोई भी जानकारी घोषणा नहीं की है क्योंकि क्रिकेट ही स्मृति मंधाना के लिए हमेशा सबसे ऊपर रहता है बाकी सब बाद में आता है. क्रिकेट के मैदान में मंधाना अपने टीम के लिए हमेशा अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करती है,

Smriti Mandhana Interview

शायद इसीलिए आज स्मृति को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है, लोग उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली और प्रभावशाली प्रदर्शन के कायल है जिसके बदौलत ही उन्होंने राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाये है और आवार्ड भी अपने नाम किए हैं और आगे ऐसे अनगिनत आवार्ड उनके इंतज़ार में है.

“बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने वाली शिखा पांडे की जीवन गाथा Special Story Jersey No. 12

पढ़ें राधा यादव के बारे में कैसे बनी इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के सबसे तेजतरार फील्डर?

स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर भी सुपरहीट | Smriti Mandhana Instagram

स्मृति मंधाना एक ऐसी भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जो, क्रिकेट के मैदान में तो सुपरहीट है ही साथ-साथ सोशल मीडिया के मैदान पर भी काफी लोकप्रिय है वह इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. (Smriti Mandhana Instagram) स्मृति मंधाना के इन्स्टाग्राम पर 7 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे ज्यादा फालो करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर है जबकि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सिर्फ 112 लोगों को ही इन्स्टा पर खुद फालो करती है.

इन्स्टाग्राम पर स्मृति अक्सर अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को साझा करती है, जिसमें ज्यादातर उनके क्रिकेट मैच, प्रशिक्षण सत्र और अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताये अनमोल पल शामिल रहता है. साथ ही साथ मंधाना विभिन्न प्रकार के मुद्दों जैसे, त्यौहारों, फिटनेस मंत्रा और क्रिकेट टूर्नामेंटों पर अपने व्यक्तिगत विचार और अनुभव भी इन्स्टा पर शेयर करती रहती हैं.

Smriti Mandhana Interview

मंधाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग अपने क्रिकेट प्रशंसकों और फॉलोअर्स से जुड़ने के लिए भी करती हैं. जिसमें अपने क्रिकेट के ट्रेनिंग और टीम के साथ टूर सहित अपनी क्रिकेट यात्रा के पर्दे के पीछे की फोटोज, वीडियोस को भी साझा करती है रहती है. स्मृति अपने टीममेट्स, दोस्तों और परिवार के साथ अपनी इमेज और वीडियो भी शेयर करती है जिससे उनके हमें मंधाना के निजी जीवन के बारे में पता चलता है.

स्मृति मंधाना को इन्स्टाग्राम पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापनों का भी प्रचार करते हुए देखा जा सकता है जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है जो उनके उनके टोटल नेटवर्थ में बढ़ोतरी का एक बड़ा माध्यम भी कहा जा सकता है. कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो स्मृति मंधाना का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके क्रिकेट प्रशंसकों के लिए उनसे जुड़े रहने सबसे अच्छा तरीका है और साथ ही साथ एक सफल क्रिकेटर के पीछे छिपे एक चुलबुली व्यक्तित्व वाली स्मृति का एक झलक पाने का एक शानदार और सबसे बढ़िया तरीका भी कहा जा सकता है.

स्मृति मंधाना सैलरी | Smriti Mandhana Net Worth

यदि आप भी क्रिकेटर स्मृति मंधाना के ताबड़तोड़ बक्लेबाज़ी के फैन होंगे तो आपके मन में भी कंही ना कभी ये जानने की इच्छा होगी की आखिर स्मृति का नेटवर्थ कितना होगा या फिर उन्हें कितना सैलरी मिलता होगा क्रिकेट खेलने के बदले में तो आपको बता दें कि स्मृति मंधाना ने कभी भी पब्लिकली अपने नेटवर्थ के बारे में किसी भी प्राकार की कोई भी घोषणा आज तक नही की है हालांकि हम सभी जानते हैं कि उनकी सम्पति करोड़ो में होगा.

एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में स्मृति मंधाना के नेटवर्थ का स्त्रोत मुख्य रूप से सालाना सैलरी, मैच का फीस और विभिन्न प्रकार के विज्ञापन शामिल होता है. विज्ञापनों की बात करें तो मंधाना के पास रेड बुल, स्टार स्पोर्ट्स और कई अन्य प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ उनका करार है जिनसे वह लाखो से लेकर करोड़ो में चार्ज करती है. स्मृति मिनी आईपीएल, विमेंस बिग बैश लीग, और अन्य टी-20 लीगों में क्रिकेट खेलकर भी अच्छा खासा पैसा कमाती हैं.

स्मृति मंधाना भारत ही नही दुनियाभर में सफल और सु-प्रसिद्ध वीमेन क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है. एक आनुमान के मुताबिक़ स्मृति की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ के आस-पास है. हालाँकि उन्होंने कभी भी अपने निजी जीवन और अपने वित्तीय जानकारी के बारे में कोई घोषणा नही की है.

स्मृति मंधाना सैलरी

एक खिलाड़ी के रूप में स्मृति मंधाना का सैलरी में, सालाना कॉन्ट्रैक्ट, प्रति मैच के फीस शामिल होता है. स्मृति, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी होने के नाते उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ग्रेड के अनुसार सैलरी प्रदान करता है. BCCI खिलाड़ियों को विभिन्न ग्रेड में विभाजित करता है और उसी के अनुरूप उनके सैलरी का भुगतान किया जाता है.

BCCI ने पिचले साल ही 2022 में सैलरी में जेंडर गैप को ख़त्म करते हुए भारत के महिला क्रिकेटरों और पुरुष क्रिकेटरों के प्रति मैच मिलने वाले सैलरी और सालाना कॉन्ट्रैक्ट को एक सामान कर दिया था उसके हिसाब से देखें तो स्मृति मंधाना को सालाना 5 करोड़ रूपये की सैलरी मिलेगा क्योंकि वह BCCI के केन्द्रीय अनुबंध में A ग्रेड में शामिल है जबकि प्रति मैच फीस कुछ इस प्रकार मिलता है टेस्ट – 15 लाख/मैच, वनडे – 6 लाख/मैच और टी20i – 3 लाख/मैच.

स्मृति मंधाना Photo |Smriti Mandhana Photos

क्रिकेटर स्मृति मंधाना का वॉलपेपर फोटो और वीडियोस उनके प्रशंसकों और चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. आपको बता दें कि युवा भारतीय क्रिकेटर स्मृत. महिला क्रिकेट की दुनिया में एक सुप्रसिद्ध नाम बन गई है. क्रिकेट प्रेमी और युवा वीमेन क्रिकेटर जो स्मृति को अपना रोल मॉडल मानती है अक्सर इन्टरनेट पर उनके वॉलपेपर और फोटोज को डाउनलोड करते रहते है और उन्हें अपने डीपी में लगाकर रखते हैं.

स्मृति मंधाना Photo Smriti Mandhana Photos (Image Credit - Smrit Mandhana Twitter)
स्मृति मंधाना Photo Smriti Mandhana Photos (Image Credit – Smrit Mandhana Twitter)

स्मृति मंधाना को उनके आकर्षक व्यक्तित्व और मनमोहक मुस्कान के लिए भी जाना जाता है इसीलिए बहोत सारे युवा उनके पिक्चर को अपने मोबाइल के वॉलपेपर के रूप में सजा के रखते हैं.

स्मृति मंधाना Photo Smriti Mandhana Photos (Image Credit - Smrit Mandhana Twitter)
स्मृति मंधाना Photo Smriti Mandhana Photos (Image Credit – Smrit Mandhana Twitter)

स्मृति के चाहने वाले क्रिकेट प्रेमी और युवा क्रिकेटर अपने कंप्यूटर, टैबलेट और स्मार्टफोन पर स्क्रीन सेवर या वालपेपर के रूप में भी स्मृति के फोटो को सजा के रखते है ताकि उनको देखकर हमेशा प्रेरित होते रहें और उन्ही की तरह ही एक सफल और टैलेंटेड क्रिकेटर बन सके.

स्मृति मंधाना ने क्रिकेट खेलना कब से शुरू किया?

4-5 साल की उम्र में स्मृति मंधाना, अपने भाई के साथ क्रिकेट के प्रक्टिस के लिए जाती थी.

स्मृति मंधाना के क्रिकेट कोच कौन है?

अनंत, स्मृति मंधाना के क्रिकेट कोच हैं.

स्मृति मंधाना का हाईएस्ट स्कोर वनडे में क्या है?

135 रन स्मृति मंधाना का वनडे में हाईएस्ट स्कोर है वनडे क्रिकेट में अभी तक के खेले गए मैचों में.

स्मृति मंधाना का सम्बन्ध किस खेल से है?

स्मृति मंधाना क्रिकेट का खेल खेलती हैं.

स्मृति मंधाना जन्म तारीख क्या है?

18/07/1996 में जन्म हुआ है क्रिकेटर स्मृति मंधाना का.

स्मृति मंधाना कहां की है?

क्रिकेटर स्मृति मंधाना भारत के महाराष्ट्र के सांगली के हैं.

स्मृति मंधाना के पति का नाम? | Smriti Mandhana Husband Name?

क्रिकेटर स्मृति मंधाना की अभी तक शादी नही हुआ है तो पति का नाम कैसे पता चल सकता है.

स्मृति मंधाना भाई का नाम क्या है?

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के भाई का नाम श्रवण मंधाना है.

स्मृति मंधाना का प्रेमी कौन है? | Smriti Mandhana BF?

अभी तक क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपने प्रेमी के बारे में कुछ भी नही बताया है लेकिन अफवाह उड़ता रहता है कि स्मृति, सिंगर पलक मुच्छल के भाई पलाश को डेट कर रही है.

स्मृति मंधाना का कास्ट क्या है?

मारवाड़ी जाति से बेलोंग करती है क्रिकेटर स्मृति मंधाना.

स्मृति मंधाना का मातृभाषा क्या है?

मराठी स्मृति मंधाना का मातृभाषा है. मराठी, महाराष्ट्र राज्य में काफी पॉपुलर लैंग्वेज है जिसका एक गौरवशाली इतिहास भी रहा है.

स्मृति मंधाना और रश्मिका मंदाना के बीच क्या रिश्ता है?

दोनों ही सेलेब्रेटीज है और दोनों का ही सरनेम Mandhana है इसके अतिरिक्त, क्रिकेटर स्मृति मंधाना और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बीच कोई भी रिश्ता नही है?

Smriti Mandhana का जर्सी का नंबर क्या है?

Smriti Mandhana, 18 नंबर की जर्सी पहनती है जब इंडियन वीमेन टीम के लिए खेलती है तो

लिंक सोर्स

Deepawali.co.in

Hindi.starsunfolded.com

2 thoughts on “आखिर कौन है स्मृति मंधना का बॉयफ्रेंड? Smriti Mandhana Husband Name स्मृति मंधना बायोग्राफी 18 | Smriti Mandhana Birthday | Height | Sensational Biography”

Leave a Comment