शुभमन गिल प्रिंस ऑफ़ वर्ल्ड क्रिकेट बनने की धमाकेदार कहानी पहली बार, 77 | Shubman Gill Wife | Net worth, Salary, Girlfriend के बारे में Full Details

क्रिकेट की दुनिया में बल्ले से तूफ़ान मचाने वाले शुभमन गिल कैसे बने Prince Of World Cricket | जानिए पूरा बायोडाटा | Shubman Gill Wife, पहली बार जानिये छोटे से ही उम्र में बड़े-बड़े कारनामे करने गिल का की पूरी जीवन गाथा

इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में अपने बल्ले से तूफ़ान मचाने वाले शुभमन गिल, निश्चित रूप से आगे आने वाले 10-15 सालों तक पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में राज करेंगे. अपने शानदार कवर ड्राइव से क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लेने वाले गिल को, लीजेंड क्रिकेटरों ने, दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर कहा है क्योंकि उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक ठोंककर, क्रिकेट की दुनिया में ग़दर ही मचा दिया है.

गिल ने टेस्ट, वनडे एवं टी20i क्रिकेट में सैंकड़ा जड़ने का सबसे युवा क्रिकेटर का तमगा हासिल कर लिया है, लेकिन इसकी शुरुआत आखिर हुई कैसे? आखिर कैसे एक किसान का बेटा क्रिकेट का इतना बड़ा सितारा बन गया? आएये जानते हैं विश्व क्रिकेट के नये सुपरस्टार के बारे में सब कुछ जैसे शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच क्या रिश्ता है?, नेट वर्थ, Salary, Girlfriend कौन है? and Shubman Gill Wife आदि के बारे में विस्तार से

Table of Contents

शुभमन गिल बायोग्राफी, उम्र, जन्म | Shubman Gill Age

Shubman Gill Age

प्रतिवर्ष 08 सितम्बर को अपना जन्म दिन सेलिब्रेट करने वाले, 23 साल के शुभमन गिल का जन्म, पंजाब के एक छोटे से गाँव फाल्जिका में लखविंदर सिंह गिल और किरत गिल के घर में सन 1999 में हुआ था. शुभमन के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैन थे जो टीवी पर अक्सर लाइव क्रिकेट देखते रहते थे.

Shubman Gill Age | शुभमन गिल बायोग्राफी (Credit @ShubmanGill - Twitter)
Shubman Gill Age | शुभमन गिल बायोग्राफी (Credit @ShubmanGill – Twitter)

जिस उम्र मेंछोटे बच्चे अपने मनपसंद खिलौनों के साथ खेलने में व्यस्त रहते थे तो शुभमन सिर्फ 3 साल की उम्र में ही क्रिकेट बैट से परिचित हो गए थे. गिल ने कई टीवी चैनलों को दिए अपने इंटरव्यू में बताया है कि, जब वह छोटे थे तो कैसे उनके दादा ने उनके लिए लकड़ी का बैट बनवाया था क्योंकि शुभमन छोटी सी आयु में ही बड़ों के बैट से खेलने की कोशिश करते थे.

शुभमन गिल पारिवारिक जानकारी | Shubman Gill Family

Shubman Gill Family

पूरा नामशुभमन गिल
निक नेमशुभी
जन्म तिथि08/09/1999
जन्म स्थानफाजिल्का, पंजाब (भारत)
माता का नामकिरत गिल
पिता का नामलखविंदर गिल
बहन का नामशाहनील गिल
भाई का नामNA
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मसिख
जातिगुर सिख
स्कूल का नाममानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली – पंजाब
शिक्षाग्रेजुएट
होम टाउनफिरोजपुर जिला – पंजाब
Shubman Gill Family (Credit @ShubmanGill - Twitter)
Shubman Gill Family (Credit @ShubmanGill – Twitter)

शुभमन के पिता लखविंदर पेशे से एक संपन्न किसान हैं जिनका खुद भी सपना था कि वह भी बहुत बड़े क्रिकेटर बने, जबकि उनकी माता एक हाउस वाइफ है जो शुभमन के पूरे खाने-पिने का ध्यान रखती आ रही हैं बचपन से लेकर अब तक, शुभमन के बहन का नाम शाहनील गिल जो इन्स्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है.

और जब बेटे की खातिर शुभमन गिल के पिता ने छोड़ा गाँव

शुभमन गिल के पिता को शुरू से ही क्रिकेट का काफी शौक रहा है और वह चाहते थे कि वह भी एक सफल क्रिकेट खिलाड़ी बने. एक बार की बात है जब शुभमन के पिता अपने घर में ही टीवी पर लाइव क्रिकेट देख रहे थे और साथ में 3-4 साल के शुभमन भी हाथ में बैट लिए हुए टीवी पर अपने पिता के साथ क्रिकेट देख रहे थे, अचानक से ही उनके पिता को कुछ ज़रूरी काम याद आ गया तो वह चले जाते हैं लेकिन शुभमन वही पे थे और.

अब 3-4 साल के शुभमन, टीवी पर खेलते हुए बल्लेबाज़ को देखकर, उन्होंने भी लकड़ी के बैट से ही, सामने दिवार पर गेंद मारने लगे अकेले ही, थोड़ी देर बाद ही उनके पिता वापस आते हैं तो वह शुभमन के खेल देख के काफी चौंक जाते हैं कि इतना छोटा सा उनका लड़का जिनको इस उम्र उछल-कूद मचाना चाहिए वह तो एकदम सटीक तारीके से दिवार पर गेंद मार रहा है जो फिर से उनके पास आ जा रहा है.

शुभमन जब सिर्फ 7 साल के थे तो उनके पिता अपने गाँव छोड़कर मोहाली चले गए क्योंकि गाँव में उनके बेटे को ठीक तरह से क्रिकेट की ट्रेनिंग नही मिल पा रहा था, और ठीक PCA स्टेडियम के सामने में ही किराए के घर लेकर पूरे परिवार के साथ रहने लगे ताकि शुभमन क्रिकेट के मैदान में जाकर अभ्यास कर सके एवं उनको किसी क्रिकेट कोचिंग संस्था में भर्ती करा सके, सोचिये इतना कॉन्फिडेंस और भरोसा था उन्हें अपने बेटे पर.

Gill & Ritu

अपने पापा के बहुत करीब है शुभमन | Shubman Gill Father

एक कहावत है कि पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं, उसी तरह शुभमन के पिता भी अब समझ गए थी कि कुछ तो बात है उनके बेटे में सो उन्होंने अपने बेटे शुभमन को क्रिकेट खेलने के लिए और ज्यादा प्रेरित करने लगे, और यही से शुरू होता है शुभमन गिल के क्रिकेट जर्नी की शुरुआत.

शुभमन अपने फादर और सिस्टर के साथ बचपन के फोटो में

शुभमन ने कई बार ये बात बता चुके हैं कि उनकी क्रिकेट के सफ़र में मिली सभी सफलता में उनके पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है. गिल बताते हैं कि क्रिकेट के प्रति उनका जो समर्पण और प्यार उनके पापा की बदौलत ही है क्योंकि जब वह छोटे थे तो उनके पिता उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए स्कूल से जल्दी छुट्टी करा के ले आते थे और हमेशा उन्हें क्रिकेट में करियर बनाने के के लिए पूरा जी जान लगा दिया.

कुल मिलाकर देखें तो शुभमन के पिता लखविंदर सिंह गिल ने शुभमन की सफलता में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है और उनके क्रिकेट जर्नी में हमेशा मोटिवेट करते रहें हैं.

क्रिकेट करियर की शुरुआत | Shubman Gill Cricket Career

Shubman Gill Cricket Career

मोहाली में अब शुभमन अपने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की कोचिंग भी लेने लगा. अपने इंटरव्यू में गिल ने बताया था कि उनके पापा कई बार उन्हें स्कूल से हाफटाइम के बाद छुट्टी कराकर ले आया करते थे ताकि शुभमन क्रिकेट को और ज्यादा समय दे सके, गिल तो बहुत खुश होता था क्योंकि उन्हें क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आता था.

Shubman Gill Cricket (Credit @ShubmanGill - Twitter)
Shubman Gill Cricket (Credit @ShubmanGill – Twitter)

शुभमन घंटो-घंटो बिना रुके और थके लगातार बल्लेबाज़ी करते थे जिसके वजह से बहुत जल्द ही उनका सलेक्सन बहुत ही कम उम्र में ही पंजाब की अंडर16 टीम में हो गया. पंजाब की ओर से खेलते हुए गिल ने अपने पहले ही सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 330 रन ठोंक डाले, इस तरह से उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का पहली पड़ाव पार कर लिया था.

डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद, एक ही मंच पर थे विराट-गिल | Virat Kohli Shubman Gill

पंजाब की ओर से अंडर 16 में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही शुभमन का नेस्ट टारगेट डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके अंडर19 वर्ल्ड कप के इंडियन टीम का हिस्सा बनना क्योंकि उन्हें लगता था कि जो क्रिकेटर, अंडर19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करता है उनका सलेक्सन भारतीय सीनियर टीम में बड़े ही आसानी से हो जाता है, उनके आइडल विराट इसके सबसे अच्छे उदहारण है जिन्होंने अपने कप्तानी में भारत को दुसरी बार अंडर19 वर्ल्ड कप जिताया था उसके बाद वह भारत की राष्ट्रिय टीम का भी हिस्सा बन गए.

Virat Kohli Shubman Gill (Image Credit @ShubmanGill - Twitter)
Virat Kohli Shubman Gill (Image Credit @ShubmanGill – Twitter)

जबकि गिल का मानना था कि रणजी खेलकर टीम इंडिया तक का सफ़र करना बड़ा ही मुश्किल होता है क्योंकि वहां पे अपने आपको क्रिकेट में कुछ ज्यादा ही घिसना पड़ता है.

  • विजय मर्चेंट ट्राफी में शुभमन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी.
  • एक डिस्ट्रिक लेवल मैच में शुभमन ने अपने बल्ले से तहलका मचाते हुए 351 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली और अपने जोड़ीदार निर्मल सिंह के साथ बेहतरीन 587 रनों की साझेदारी निभाई.
  • क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते ही शुभमन गिल को जूनियर बेस्ट क्रिकेटर का आवार्ड, लगातार 2 बार (2014-2015) मिल चुका है जिसके बदौलत ही उन्हें अपने हीरो विराट कोहली के साथ मंच साझा करने का मौका मिला था.
  • साल 2017 में विजय हजारे ट्राफी खेलकर गिल ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की शुरुआत किया.
  • अपने पहले रणजी ट्राफी मैच में उन्होंने 63 रनों की पारी खेली थी.

2018 अंडर19 वर्ल्ड कप, पाकिस्तान के खिलाफ खेली यादगार पारी

वर्ल्ड क्रिकेट की दुनिया में शुभमन गिल पहली बार, ऑस्ट्रलियाई सरज़मी पर हुए 2018 के अंडर19 वर्ल्ड कप से बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटरों के नज़र में आये थे. 2018 के अंडर19 वर्ल्ड कप में, पृथ्वी शॉ की कप्तानी में गए भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दुनियाभर के सभी क्रिकेट टीमों के छाक्के छुड़ाकर कुल चौथी बार उस ट्राफी पर कब्जा जमाया था.

  • शुभमन गिल ने भी अपने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के साथ ही पूरे टूर्नामेंट के भो टॉप स्कोरर रहे थे.
  • शुभमन ने 6 मैचों में 124 रनों के लाजवाब औसत से 372 रन जड़ दिए थे.
  • 2018 के वर्ल्ड कप में गिल के बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक निकला था.
  • 102 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी शुभमन ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ.
  • प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीतकर गिल ने, भारतीय टीम के 2018 के अंडर19 वर्ल्ड कप जीत के सबसे बड़े हीरो रहे थे.

शुभमन गिल क्रिकेटर बायो | Shubman Gill Cricketer

टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फार्मेट में ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले, दांये हाथ के बल्लेबाज़ शुभमन गिल जरुरत पढने पर राईट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. बात करें गिल की बल्लेबाज़ी शैली की तो वह शरुआती ओवरों में संभलकर खेलने के बाद गेंदबाज़ से जमकर खिलवाड़ करते हैं.

Shubman Gill Cricketer (Image Credit @ShubmanGill - Twitter)
Shubman Gill Cricketer (Image Credit @ShubmanGill – Twitter)

कवर ड्राइव और पुल शॉट शुभमन के पसंदीदा शॉट है जिनकी वह इतना ज्यादा प्रक्टिस करते है कि आँख बंद करके भी वो शॉट अपने बल्ले से लगा सकते हैं. साथ ही गेंदबाज़ के सर के ऊपर से सीधा छक्का मारने में भी गिल को बड़ा ही आनंद आता है.

नामशुभमन गिल
प्रोफेशनइंटरनेशनल क्रिकेटर (भारत)
टीम में रोलओपनर बल्लेबाज़
बल्लेबाजी शैलीदांयें हाथ के बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांयें हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर (Shubman Gill Jersey Number)#77 (राष्ट्रिय टीम भारत)
कोच/मेंटरराहुल द्रविड़
क्रिकेट रोल मॉडलविराट कोहली
इंटरनेशनल डेब्यूटेस्ट – 26/DEC/2020
वनडे – 31/JAN/2019
टी20i – 03/01/2023
डोमेस्टिक टीमपंजाब
प्रमुख टीमभारत राष्ट्रिय टीम
अंडर19 इंडिया भारत
गुजरात टाइटन्स
कोलकाता नाईट राइडर्स
पंजाब अंडर 16 & 19
  • जनवरी 2019 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले गिल को लगभग 4 साल बाद टी20i में पदार्पण का मौका मिल पाया
  • गिल ने अपने डोमेस्टिक क्रिकेट के शुरुआत, पंजाब की अंडर16 टीम से किया था.

77 नंबर की ही जर्सी क्यों | Shubman Gill Jersey Number

कई क्रिकेटरों का जर्सी नंबर चुनने के पीछे कई ख़ास वजहें होती है वैसी ही शुभमन के जर्सी नंबर के पीछे भी एक ख़ास वजह छुपा है. सभी क्रिकेटरों की तरह ही गिल ने अपने लिए जर्सी नंबर की मांग किया है कि उन्हें 77 नंबर की जर्सी चाहिए.

टीम इंडिया के सबसे होनहार बल्लेबाज़ गिल (Shubman Gill Jersey Number) जब भी टीम इंडिया के लिए मैदान पर उतरते हैं तो हमेशा 77 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं क्योंकि 7 शुभमन का फेवरेट नंबर है लेकिन, लीजेंड महेंद्र सिंह धोनी पहले ही 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं सो गिल ने अपने जर्सी के पीछे दो बार 7 यानी की 77 नंबर लिखवाया है.

IPL में 7 नंबर के जर्सी पहनने पर क्यों विवाद हुआ था | Shubman Gill Jersey Number GT

शुभमन गिल का फेवरेट नंबर के बारे में तो आप जान ही गए हैं कि 77 है जिसे वह आईपीएल के अपने जर्सी के पीछे भी देखना चाहते थे लेकिन आपको बता दें कि, गुजरात टाइटन्स के एक अन्य खिलाड़ी वरुण अरोन को पहले ही 77 नंबर की जर्सी एलोट हो चुका था इसलिए

शुभमन गिल ने 7 नंबर की जर्सी चुना और 2022 के पूरे सीजन 7 नंबर की जर्सी पहनकर ही खेले लेकिन ट्विटर पर उन्हें, महेंद्र सिंह धोनी के समर्थकों ने ट्रोल करना शुरू कर दिए क्योंकि लीजेंड क्रिकेटर एम एस धोनी जब भी भारत के लिए मैदान में खेलने उतरते थे तो 7 नंबर की जर्सी ही पहनकर उतारते थे सो MSD फैन्स चाहते थे कि 7 नंबर की जर्सी धोनी के आलावा कोई और ना पहने या फिर 7 नंबर की जर्सी को हमेशा हमेशा के लिए रिटायर कर दिया जाये जैसे 10 नंबर की जर्सी को किया गया है सचिन के लिए.

शुभमन गिल आईपीएल | Shubman Gill KKR

2018 के अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल भी अभी पूरा नही हुआ था लेकिन अंडर19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल द्वारा खेली गयी कुछ बेहतरीन पारियों के दम पर, आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाईटराइडर्स ने गिल पर 1 करोड़ 80 लाख रूपये की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल कर लिया.

Fun With Shubman

ये गिल के बल्ले का कमाल था जो उन्हें अंडर19 के फाइनल मैच होने से पहले ही KKR जैसी बड़ी फ्रेंचाईसी ने अपने टीम के साथ जोड़ लिया. गिल ने KKR द्वारा दिखाए भरोसे पर खरा उतरते हुए, आईपीएल में कोलकाता के लिए कई मैचों में बेहतरीन और जोरदार पारियां खेलकर अपने टीम को जीत दिलाया था.

क्रिकेटर शुभमन गिल ने GT को बनाया चैंपियन | Shubman Gill IPL 2022

पहली बार आईपीएल खेल रही हार्दिक पंड्या की कप्तानी वालीं गुजरात टाइटन्स ने सभी फ्रेंचाईसी टीमों को चौंकाते हुए, पहली बार में ही खिताब अपने नाम कर लिया. शुभमन (Shubman Gill IPL 2022) ने गुजरात को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाया था. वह अपने टीम की ओर से दुसरे हाईएस्ट स्कोरर थे. शुभमन को गुजरात की टीम ने ऑक्शन से पहले ही अपने साथ शामिल कर लिया था.

  • गुजरात टाइटन्स की फ्रेंचाईसी टीम ने शुभमन गिल को 8 करोड़ रूपये देकर अपने टीम में शामिल किया था.
  • गिल ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 34.50 के औसत और 132.32 के स्ट्राइक रेट से 483 रन बानाए थे जिनमे 96 रन उनका बेस्ट स्कोर था.
  • Shubman Gill IPL 2022 में 51 चौका और 11 छक्का लगाये थे.
  • 4 अर्धशतक लगाकर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज़ थे आईपीएल 2022 में.
  • शुभमन गिल के आलावा GT के कप्तान हार्दिक पंड्या और दक्षिण अफ्रीका के बांये हाथ के धुरंधर बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने अपने टीम के लिए, आईपीएल 2022 में 480 से ज्यादा रन बनाकर अपने टीम को चैम्पियन बनाया.

Shubman Gill Stats | शुभमन गिल के क्रिकेट आंकड़े

Shubman Gill Stats

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल एक ना सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचा रहे बल्कि वह तो आईपीएल में भी अपने फ्रेंचाईसी टीम के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं. 12 फ़रवरी 2023 तक, शुभमन ने टीम इंडिया के लिए 21 वनडे मैचों में 73.76 की जबरदस्त औसत से 1142 बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने चार शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं.

फार्मेटटेस्टवनडेटी20i
मैच13216
पारी25216
रन7361254202
हाईएस्ट रन110208126 नाबाद
औसत32.0073.7640.40
स्ट्राइक रेट57.68109.80165.57
चौके8914219
छक्के122710
फिफ्टी450
हंड्रेड141
कैच9112
विकेट000
शुभमन के कक्रिकेट आंकड़े 10 फरवरी 2023 तक के है
  • शुभमन, दुनिया के पहले बल्लेबाज़ है जिनका वनडे क्रिकेट के शुरूआती 21 मैचों में औसत 70 से भी ऊपर है.
  • गिल, वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के सबसे युवा बल्लेबाज़ हैं.

शुभमन गिल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़े देखकर उन्हें, भारतीय टीम का अगला सुपरस्टार कहा जा सकता है क्योंकि उनके आंकड़े इतने जबरदस्त जो है.

शुभमन गिल IPL के भी बादशाह है | Shubman Gill IPL 2022

शुभमन ना सिर्फ टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाते हैं बल्कि आईपीएल में भी गिल के बल्ले का जबरदस्त जलवा देखने को मिलता है. साल 2018 से, बॉलीवुड एक्टर किंग खान यानी की शारुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाईट राइडर्स से अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले गिल ने 2022 तक लगातर 5 सीजन खेल चुके हैं.

4 सीजन तक गिल KKR का ही हिस्सा रहे थे लेकिन साल 2022 में उन्हें गुजरात टाइटन्स ने उसे 8 करोड़ रूपये की भारी भरकम राशि देकर अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही थी. आएये नज़र डालते हैं गिल के आईपीएल करियर पर..

Shubman Gill IPL 2022 Runs | IPL Stats

आईपीएल सीजन20222021202020192018टोटल
मैच161714141374
रन4834784402962031900
हाईएस्ट965770*7657*96
औसत34.5028.1133.8432.8833.8332.20
स्ट्राइक रेट132.33118.90117.96124.36146.04125.25
शतक000000
अर्धशतक4333114
चौका5150442122188
छक्का1112910547
कैच7677330
विकेट000000
आंकड़े 2022 तक के हैं.
  • शुभमन ने अब तक आईपीएल के 74 मुकाबलों में 1900 रन बना चुके हैं जिसमें 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं.
  • गिल का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 125.25 रहता है जबकि 32.20 के औसत से रन बनते हैं प्रति मैच.

शुभमन के आईपीएल के आंकड़े देखने पर पता चलता है कि उन्होंने साल दर साल आईपीएल में अपने प्रदर्शन में निखार लाते जा रहे हैं और हर साल अपने रनों में ईजाफा करते जा रहे हैं. जैसे जैसे शुभमन का मैचों का आंकड़ा बढेगा वैसे वैसे उनका आईपीएल रिकॉर्ड और मजबूत होते जाएगा.

यह भी पढ़ें – आखिर शुभमन गिल कौन से सारा को डेट कर रहे हैं ? सारा अली या सारा तेंदुलकर

सारा तेंदुलकर ने शुभमन गिल का तोड़ा दिल, इस मिस्ट्री बॉय के साथ नजर आई सचिन तेंदुलकर की लाडली

शुभमन गिल के बारे में व्यक्तिगत जानकारी | Shubman Gill Height

क्रिकेट के फील्ड में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करके बड़े से बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले वाले गिल बहोत ही शांत स्वाभाव और हंसमुख खिलाड़ी हैं जो अपने पेरेंट्स और दोस्तों के साथ बड़े ही खुशमिजाज जिन्दगी जीते हैं. शुभमन गिल की हाइट की बात करें तो वह 5 फीट 10 इंच के लंबे खिलाड़ी है जिससे उन्हें पुल शॉट खेलने में बड़ी ही आसानी होती है.

आएये जानते हैं शुभमन के बारे में कुछ पर्सनल जानकारी.

नामशुभमन गिल
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट5.10 फीट या
178 से.मी. या
1.78 मीटर
वजन65-68 किलो (अनुमानित)
राशिकन्या राशि
फेवरेट फ़ूडबटर चिकन
फेवरेट एक्टरऋतिक रौशन
गर्लफ्रेंड का नामज्ञात नही है
क्रिकेटर शुभमन के बारे में व्यक्तिगत जानकारी

किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल | Shubman Gill GF

मैदान में जब भी शुभमन बल्लेबाजी करते हों या फिर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे हों, अक्सर मैच देखने आये लड़कियां शुभमन के नाम की बोर्ड लेकर उनका नाम चिल्लाते रहते हैं. ऐसे में शुभमन के सभी क्रिकेट फैन्स ये जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं कि आखिर वह किसे डेट कर रहे हैं? किसके साथ रिलेशनशीप में हैं? गर्लफ्रेंड कौन हैं?

आपको बता दें कि अभी हाल ही के दिनों में शुभमन गिल को एअरपोर्ट और कई जगहों पर, बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ स्पॉट किया गया था तो सभी क्रिकेट फैन्स यही सोंच रहे थे कि शायद दोनों ही एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों में से किसे ने भी आज तक इस बात को पब्लिकली कभी एक्सेप्ट नही किया है और ना ही इस बात का खंडन किया है कि दोनों रिलेसन में है या नही.

शुभमन गिल सारा तेंदुलकर से ब्रेकअप क्यों हुआ | Shubman Gill and Sara Tendulkar Relationship

जबकि इससे पहले शुभमन का नाम, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ भी जोड़ा जा राहा था क्योंकि जब गिल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में कदम रखा था तो दोनों ही सोशल मीडिया पर एक दुसरे के फोटोज पर कमेंट करते थे यहाँ तक सारा तेंदुलकर ने तो शुभमन के बहन शाहनील गिल को भी इन्स्टाग्राम पर फॉलो करना स्टार्ट कर दिया था और अभी भी करती है.

इतना सब होने के बावाजूद दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर कभी खुल के बातें नही की और कुछ दिनों बाद ही मीडिया में शुभमन गिल सारा तेंदुलकर की ब्रेकअप की ख़बरें आने लगा जबकि दोनों ने कभी खुल के प्यार का इजहार भी नही किया था. अब असलियत में शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच सच में प्यार का रिश्ता था या नही उन दोनों को ही पता होगा.

सोशल मीडिया में स्टार है गिल | Shubman Gill Instagram

क्रिकेट के मैदान में छाए रहने वाले शुभमन गिल इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. गिल इन्स्टाग्राम पर @shubmangill के नाम अपना खाता बनाये हुए हैं. शुभमन अक्सर इन्स्टा पर अपने फोटोज और वीडियोस लगातार शेयर करते रहते हैं जिन पर उनके क्रिकेट फैन्स लाखों में लाइक और शेयर करते हैं.

बात कारें गिल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की तो लगभग 35 लाख से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं जो दिन बा दिन बढ़ते ही जा रहे हैं जबकि 252 लोगों को खुद गिल फॉलो करते हैं. शुभमन इन्स्टा पर ज्यादातर क्रिकेट के अपडेट, अपने दोस्तों और परिवार के साथ बिताये सुनहरे पलों को भी अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो, इंस्टाग्राम एक ऐसा जरिया है जो शुभमन को अपने फैन्स के साथ जोड़े रखता है.

Shubman Gill Twitter पर 9 लाख 40 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर्स है

शुभमन एक अन्य लोकप्रिय सोशल मीडिया ट्विटर का भी बखूबी इस्तेमाल करते हैं. इन्स्टाग्राम की तरह ट्विटर पर भी गिल अपने फोटोज और वीडियोस शेयर करते रहते हैं.

लेटेस्ट फोटो ट्वीटर पर क्रिकेटर शुभमन का

बात करें ट्विटर पर गिल के फॉलोवर्स की तो लगभग 9 लाख 40 हजार से भी ज्यादा, उनके ट्विटर फॉलोवर्स है जो लगातार उनके शेयर किये हुए फोटो और विडियो पर कमेन्ट और लाइक करते रहते हैं, जबकि खुद मात्र 44 लोगों को ही वापस फॉलो करते हैं जिनमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, युवराज सिंह, गुजरात टाइटन्स और बिजनेसमेन आनंद महिंद्रा प्रमुख नाम हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो, इंस्टाग्राम और ट्विटर एक ऐसा जरिया है जो शुभमन को अपने फैन्स के साथ जोड़े रखता है.

शुभमन गिल नेटवर्थ | Shubman Gill Net Worth

क्रिकेट के फील्ड में बहुत ही कम समय में शानदार मुकाम हासिल करने वाले शुभमन के क्रिकेट फैन्स जो एक बात जानना चाहते हैं कि आखिर उनका नेटवर्थ कितना होगा?

वैसे तो क्रिकेटर शुभमन गिल ने कभी भी अपने टोटल नेटवर्थ के बारे में जानकारी कभी भी शेयर नही किया है, क्योंकि कोई भी क्रिकेटर या सेलेब्रेटी कभी भी अपने सैलरी या नेटवर्थ को पब्लिक के साथ शेयर नही करते हैं लेकिन एक अनुमान के मुताबिक शुभमन का नेटवर्थ लगभग 19-20 करोड़ रूपये के आसपास है. जो मुख्य रूप से सैलरी और विज्ञापनों के प्रचार से मिलने वाली रकम है.

आपको बता दें कि गिल का नेटवर्थ सिर्फ अनुमानों पर आधारित.

Shubman Gill Salary | कितना सैलरी मिलता है शुभमन को

सभी क्रिकेट फैन्स ये जानने के लिए बड़े उत्सुक रहते हैं कि आखिर शुभमन को क्रिकेट खेलने के लिए कितना सैलरी मिलता होगा ?

तो आपको बता दें कि शुभमन गिल, BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के लिस्ट में C ग्रेड में शामिल हैं जिनकी एनुअल सैलरी 1 करोड़ रूपये होती है. इसके आलावा शुभमन को BCCI प्रति मैच खेलने के लिए अलग से फीस देता है जो कि अलग-अलग फार्मेट के मैच के लिए अलग अलग होता है.

  • टेस्ट – 15 लाख रूपये प्रति मैच
  • वनडे – 6 लाख रूपये प्रति मैच
  • टी20i – 3 लाख रूपये प्रति मैच

मान लिया जाए यदि शुभमन साल में (मिनिमम) 10 वनडे मैच, 5 टेस्ट मैच और 20 टी20i मैच भी खेलते हैं तो BCCI के तरफ से उन्हें लगभग 1 करोड़ 95 लाख रूपये तो सिर्फ मैच खेलने के ही मिलेंगे जबकि सालाना फीस भी 1 करोड़ अलग से मिलेंगे.

आईपीएल से भी होती है करोड़ों की कामाई | Shubman Gill IPL 2022 Price

गिल की कमाई का जरिया ना सिर्फ BCCI से होती है बल्कि शुभमन के नेटवर्थ का एक बड़ा हिस्सा आईपीएल की सैलरी से भी आती है. 2018 में गिल को KKR की टीम ने 1 करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदा था और तब से लेकर 2021 तक शुभमन KKR के द्वारा हर साल उसी प्राइस पर रिटेन किया गया था.

लेकिन साल 2022 में हुई मेगा ऑक्शन में GT यानी की गुजरात की टीम ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा था जिन्होंने हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंडया की कप्तानी में, अपने शुरूआती एडिसन में ही खिताब पर कब्जा जामाया था. साल 2023 में एक बार फिर से शुभमन गुजरात टाइटन्स के तरफ से खेलते हुए दिखेंगे. आएये एक नज़र डालते हैं शुभमन गिल के अब तक के आईपीएल सैलरी पर….

Shubman Gill IPL Price | 15 करोड़, पार पहुँच चुकी है कुल IPL सैलरी

आईपीएल सीजनसैलरीफ्रेंचाईसी टीम
20228 करोड़ रूपयेगुजरात टाइटन्स
20211 करोड़ 80 लाख रूपयेकोलकाता नाईट राइडर्स
20201 करोड़ 80 लाख रूपयेकोलकाता नाईट राइडर्स
20191 करोड़ 80 लाख रूपयेकोलकाता नाईट राइडर्स
20181 करोड़ 80 लाख रूपयेकोलकाता नाईट राइडर्स
कुल सैलरी 15 करोड़ 20 लाख रूपये
शुभमन के आईपीएल सैलरी के आंकड़े 2022 तक के हैं

शुभमन गिल ने सिर्फ 5 आईपीएल सीजन में ही कुल 15 करोड़ 20 लाख रूपये कमा चुके है आईपीएल से मिलने वाले सैलरी के रूप में. शुभमन को साल 2023 के आईपीएल सीजन में भी 8 करोड़ रूपये मिलना तय है यदि वह खेलते हैं तो.

साल 2023 के पहले प्लेयर ऑफ़ द मंथ बने शुभमन गिल

साल 2023 के शुरूआती महीने यानी की जनवरी महीने के लिए शुभमन को ICC ने प्लेयर ऑफ़ द मंथ के आवार्ड से नावाज़ा है. गिल ने जनवरी महीने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 शतक (112 रन और 208 रन) और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 1 शतक (116 रन) जड़ा था.

BCCI ने शुभमन को शानदार तरीके से प्लेयर ऑफ़ द मंथ आवार्ड जीतेने पर बधाई दिया है.

साल 2023 के जनवरी महीने के प्लेयर ऑफ़ द मंथ के रेस में शुभमन के साथ ही हमवतन खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और न्यूज़ीलैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवोन कोनवे रेस में थे लेकिन गिल ने सिराज और कोनवे को पछाड़कर, ICC की इस प्रतिष्ठित आवार्ड के विजेता बन गए हैं.

शुभमन गिल की पत्नी (Shubman Gill Wife) कौन है?

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की अभी तक शादी नही हुआ है.

शुभमन गिल कौन हैं? एवं किस खेल से सम्बंधित हैं?

शुभमन भारत के सबसे होनहार और बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फार्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं.

शुभमन गिल कितने साल के हैं?

23 वर्ष के हैं क्रिकेटर शुभमन गिल

शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच क्या रिश्ता है?

सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ता ही रहता है कि शुभमन सुर सारा तेंदुलकर एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन आज तक असलियत क्या है? किसी को भी भी पता है. शुभमन गिल सारा तेंदुलकर सिर्फ मीडिया की देन है या दोनों चोरी-छिपे एक दुसरे को डेट कर रहे हैं? वो दोनों को ही पता होगा.

शुभमन गिल की हाइट कितनी है?

क्रिकेटर शुभमन की हाइट कुछ इस प्रकार से है..
5.10 फीट या
178 से.मी. या
1.78 मीटर

शुभमन गिल का जर्सी नंबर कितना है?

77 नंबर की जर्सी पहनकर उतरते जब भी भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, और 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए.

शुभमन गिल नेटवर्थ कितना है?

19-20 करोड़ रूपये की कुल नेटवर्थ है क्रिकेटर शुभमन का.

शुभमन गिल आईपीएल 2022 सैलरी कितना था?

8 करोड़ रूपये देकर गुजरात टाइटन्स ने अपने टीम में शामिल किया था शुभमन को.

शुभमन गिल बर्थडे कब है?

08 सितम्बर को हर साल शुभमन गिल बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं.

शुभमन गिल आईपीएल 2022 में कितने रन बनाये थे?

483 रन बनाये थे 16 मैचों में, आईपीएल 2022 में शुभमन गिल ने.

शुभमन गिल का कास्ट क्या है?

गुरसिख

शुभमन गिल बैट स्पोंसर कौन है?

CEAT

शुभमन गिल सैलरी कितनी है?

1 करोड़ मिलते हैं BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से C ग्रेड में जबकि प्रति मैच, टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टी20i के लिए 3 लाख, अलग से मिलते हैं.

Reference Site

टीम इंडिया के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ शुभमन गिल जिनके बल्ले से ऐसे ऐसे शानदार स्ट्रोक निकलते हैं जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. उनका ये लाजावाब बायोग्राफी गूगल में दिए जानकारी एवं यूट्यूब में दिए गए जानकारी के हिसाब से, बहुत से खोजबीन के आधार पर लिखा गया है. यदि किसी भी रीडर के पास शुभमन के बारे में और कुछ जानकारी हो जो इस ब्लॉग पोस्ट में मेंसन नही किया गया है.

तो कृपया आप हमें कमेंट कर बता सकते हैं ताकि गिल के बारे और ज्यादा से ज्यादा जानकारी उनके क्रिकेट फैन्स तक पहुंचाया जा सके. धन्यवाद आपने यहाँ तक पढ़ा है इतना समय देकर उसके लिए.

Leave a Comment