शुभमन गिल का गर्लफ्रेंड आखिर कौन है | Shubman Gill GF | Shubman Gill Stats | शुभमन गिल सारा तेंदुलकर
टीम इंडिया की आन बानऔर शान शुभमन गिल को लेकर अफवाहों का बाज़ार हमेशा गर्म रहता है कि वह सारा को डेट कर रहे हैं लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नही हो पाई है कि आखिर ये सारा कौन है?
क्या ये सारा, महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर है या फिर बॉलीवुड की मशहूर और सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस में से एक शुभमन गिल सारा तेंदुलकर सारा अली खान है? क्या क्रिकेट के नये बादशाह या फिर यों कहें कि क्रिकेट के नए प्रिंस शुभमन गिल, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के दामाद बनेंगे या फिर पटौदी के नवाब सैफ अली और करीना कपूर यानी की सैफीना के दामाद बनेंगे?
कौन है आखिर शुभमन का गर्लफ्रेंड ? Shubman Gill GF
जब शुरू शुरू में स्टार क्रिकेट खिलाड़ी शुभमन गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था तब से लेकर अब तक गिल का नाम सिर्फ और सिर्फ “सारा” के साथ ही जोड़ा गया हैं. भारतीय क्रिकेट प्रेमी सारा को ही शुभमन के गर्लफ्रेंड (Shubman Gill GF) के तौर पर जानते हैं, लेकिन कौन सी सारा ? क्योंकि
जब अंडर19 के बाद शुभमन ने आईपीएल में कदम रखा था फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपने शानदार क्रिकेटिंग स्किल का जलवा दिखाए तो गिल के सभी क्रिकेट फैन्स यही मान रहे थे कि शायद सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एक दुसरे को डेट कर रहे थे लेकिन फिर बाद में एंट्री होती है सारा अली खान की.
Shubman Gill and Sara Tendulkar | शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच आखिर क्या हुआ?
जब शुभमन गिल ने कोलकाता नाईटराइडर्स की तरफ से अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत किया था तब कई मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद जब वह अपना फोटोज को पॉपुलर सोशल मीडिया यानी की इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करते थे तो सारा तेंदुलकर, गिल के कई फोटो को लाइक करती थी यहाँ तक की उनके फोटो पर कमेंट्स भी करते थे.
दोनों की एक दुसरे को डेट करने की संभवना और बढ़ गई जब सभी सोशल मीडिया पर शुभमन गिल सारा तेंदुलकर ने एक दुसरे को फॉलो करना स्टार्ट कर दिया तो
सभी क्रिकेट फैन्स ये कन्फर्म हो गया कि शायद दोंनों एक दुसरे को डेट करते हैं और अपने रिश्ते को प्राइवेसी देना कहते हैं, दोनों की जोड़ी को फैन्स काफी पसंद भी करने लगे थे. ऐसा लगने लगा था कि शायद दोनों ही एक दूजे के लिए ही बने हो बस इंतज़ार था तो दोनों के पब्लिकली इजहार का लेकिन बाद में ना जाने Shubman Gill and Sara Tendulkar के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों की गाड़ी आगे बढ़ी ही नहीं.
गिल और सारा तेंदुलकर ने एक दुसरे को सभी पॉपुलर सोशल मीडिया में अनफॉलो भी कर दिया तो दोनों की रिलेशन महज अफवाह ही साबित हुआ और कुछ नही. लेकिन फिर
और जब शुभमन गिल दिखे सारा अली खान के साथ फ्लाईट में
काफी दिनों तक क्रिकेट फैन्स यही कयास लगाते रहे कि शायद शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच सब ठीक हो जाएगा लेकिन जब दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरे उठी तो कई क्रिकेट फैन्स मायूस हो गए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि बहुत सारे क्रिकेट प्रशंसक दोनों के ही जोड़ी को बहुत ज्यादा पसंद करते थे.
खैर जो भी लेकिन शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच ब्रेकअप के बाद, गिल की ज़िन्दगी में एंट्री होता है एक और सारा की, फैन्स ने जब पहली बार शुभमन और सारा अली खान को फ्लाईट पर एक साथ देखा तो, ट्विटर और इन्स्टाग्राम पर मिम्स की बाढ़ आ गई कि शुभमन को तो सिर्फ सारा ही चाहिए
चाहे वह सारा अली खान हो या फिर चाहे सारा तेंदुलकर हो, गिल को चाहिए सर और सिर्फ सारा. | Shubman Gill GF
जानिये शुभमन गिल के (Shubman Gill Stats) क्रिकेट आंकड़े
शुभमन गिल सारा तेंदुलकर के बीच क्या रिश्ता है?
भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर शुभमन को लेकर अफवाहों के बाज़ार में यही बात चल रहा है कि वह सारा तेंदुलकर को गुपचुप तरीके से डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नही हो पाई है.
शुभमन गिल की पत्नी का नाम क्या है?
शुभमन गिल अभी कुंवारे हैं.
शुभमन गिल गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?
तमाम तरह के सोशल मीडिया पर यही अफवाह है कि सारा, शुभमन गिल गर्लफ्रेंड है लेकिन, ये सारा तेंदुलकर है या सारा अली खान है ये कोई नही जानता है.
शुभमन गिल age कितनी है?
23 साल के हैं क्रिकेटर शुभमन गिल.