श्रेयस अय्यर बायोग्राफी स्पेशल में आप जानेंगे – श्रेयस की क्रिकेट जर्नी, क्रिकेट रिकार्ड्स, Shreyas Iyer Girlfriend के बारे में, Shreyas Iyer Hairstyle के बारे में, Shreyas Iyer IPL परफॉरमेंस के बारे में, Shreyas Iyer Jersey Number के बारे में, Shreyas Iyer Height के बारे में
श्रेयस अय्यर भारत के एक बहुत ही होनहार और युवा प्रतिभाशाली मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ है जो क्रिकेट के तीनों फार्मेट भारतीय टीम का नेतृव करते हैं. श्रेयस आईपीएल में भी अपने कमाल के खेल और जबरदस्त नेतृत्व क्षमता के बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी भी करते हैं. तो आएये जानते हैं श्रेयस अय्यर के क्रिकेट जर्नी के बारे में विस्तार से…
श्रेयस अय्यर बायो | Shreyas Iyer Family Intro
28 साल के हो चुके श्रेयस अय्यर का जन्म महारष्ट्र के मुंबई में 06 दिसम्बर 1994 के दिन मूलतः केरल निवासी ब्राह्मण परिवार रोहिणी अय्यर और संतोष अय्यर के घर में हुआ था. श्रेयस के पिता श्री संतोष अय्यर,पेशे से एक बिजनेसमेन हैं तो वही उनकी माता एक हाउस वाइफ है जो अपने दोनों बच्चों को बेहतरीन शिक्षा और परवरिस दिया है.
श्रेयस की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम श्रेष्ठा अय्यर है जो कि पेशे से एक प्रोफेसनल डांसर और कोरियोग्राफर है, श्रेष्ठा अपने बड़े भाई से 3.5 साल छोटी है. श्रेयास के माता-पिता, श्रेयस को घर में प्यार से रंजन के नाम से बुलाते हैं, जबकि उनकी बहन श्रेयस अन्ना के नाम से बुलाती है.
Shreyas Iyer Family पारिवारिक जानकारी.
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का परिवार मूल रूप से सदाबहार राज्य, केरल के रहने वाले हैं लेकिन उनके फैमिली बहुत पहले से बिजनेस के सिलसिले में मुंबई में ही रहते हैं.
नाम (Full Name) | श्रेयस संतोष अय्यर |
निक नेम (NIk Name) | रंजन |
जन्म तिथि (Birth Date) | 06 दिसम्बर 1994 |
जन्म स्थान (Birth Place) | मुंबई (भारत) |
उम्र/आयु (Age) | 28 वर्ष |
माता का नाम (Mother Name) | रोहिणी अय्यर |
पिता का नाम (Father Name) | संतोष अय्यर |
भाई का नाम (Brother Name) | NA |
बहन का नाम (Sister Name) | श्रेष्ठा अय्यर |
राज्य (State) | महाराष्ट्र |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
गर्लफ्रेंड का नाम (Girlfriend Name) | ज्ञात नही |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अविवाहित |
जाति (Caste) | ब्राह्मण |
इसके आलावा श्रेयस के परिवार में एक सबसे ख़ास मेम्बर भी रहता है जिनका नाम “Betty” है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं उनके डॉग का जिनके साथ वह हमेशा चिल करते हुए नज़र आते हैं साथ ही कभी कभी तो “Betty” क्रिकेट में भी उनका हेल्प करता है,
श्रेयस अय्यर कैसे बने क्रिकेटर
श्रेयस अय्यर के पिता अपने ज़माने में बहुत अच्छे क्रिकेटर थे. जब श्रेयस सिर्फ 4 साल के थे उनके पिता ने, उनके लिए एक प्लास्टिक का बैट और रबर का गेंद लाकर दिया ताकि बेटा खेल में बीजी रहे, लेकिन एक दिन अचानक खेल-खेल में ही अपने बेटे को बैटिंग करा रहे थे तो उन्होंने देखा कि उनका बेटा तो बैट से बढ़िया स्ट्रोक लगा रहा, तब से श्रेयस के पिता अपने बेटे का टैलेंट को पहचान लिया था.
श्रेयस के पिता उन्हें हर रोज मैदान लेकर जाने लगे और साथ साथ ही श्रेयस अपने गली मोहल्ले के अपने से बड़े उम्र के लड़कों के साथ भी रोज ही क्रिकेट खेलने लगे थे. श्रेयस के पिता श्री संतोष अय्यर अपने बेटे को खूब मोटिवेट करते रहते थे और जब श्रेयस 11 साल के तो उन्हें प्रोफेसनल क्रिकेट कोचिंग देने के बारे में सोंचा.
और जब पहली बार जिमखाना में श्रेयस अय्यर को किया गया रिजेक्ट
श्रेयास अय्यर के पिता अपने बेटे के टैलेंट को बखूबी जानते थे और उन्हें निखारने के लिए मुंबई के मशहूर जिमखाना लेकर गए जहाँ पे श्रेयस को ये कहकर रिजेक्ट कर दिया गया कि, वह तो अभी बहुत छोटे हैं, प्रोफेसनल क्रिकेट की कोचिंग लेने के लिए और बोला गया कि उन्हें 1 साल बाद दुबारा लेकर आईये.
लेकिन श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने तो ठान लिया था कि वह अपने बेटे को उसी साल किसी अच्छे क्रिकेट संस्था से ट्रेनिंग दिलाकर रहेंगे सो उनके पिता ने अब उन्हें वर्ली स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब में एडमिशन करवा दिया जहाँ पर उन्होंने 1 साल तक क्रिकेट के बारे में बारीकियां सीखी फिर 1 साल बाद उन्हें वापस जिमखाना लेकर गए जहां पे पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीन आमरे ने श्रेयस के टैलेंट को तराशने का जिमा अपने कंधे पर लिया.
श्रेयस अय्यर के क्रिकेट के लिए पिता ने स्कूल को भी बदल दिया
श्रेयस अय्यर अपने स्कूल के समय एक होनहार छात्र भी थे लेकिन अपने स्कूल के चलते क्रिकेट को उतना टाइम नही दे पा रहे थे सो श्रेयस के पिता संतोष अय्यर ने उनके स्कूल को ही बदलने का फैसला कर लिया ताकि श्रेयस क्रिकेट को ज्यादा समय दे पाए.
श्रेयस जो कि पहले मुंबई के एंटोनियों स्कूल से अपना प्रारम्भिक शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, अब उनका एडमिशन मशहूर डॉन बोस्को स्कूल में करा दिया गया जहाँ पे श्रेयस ने अपने स्कूल क्रिकेट के दौरान भी लम्बे लम्बे छक्के लगाना जारी रखा, वहां श्रेयस को थोड़ा ज्यादा समय भी मिलता था क्रिकेट खेलने के लिए.
जब श्रेयस अय्यर 16 साल के थे तब पिता को लगा वह प्यार में पढ़ गया है.
श्रेयस अय्यर के जिंदगी में साल 2009-10 एक ऐसा वक्त था जब वह अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे थे, इससे पहले अपने स्कूल और क्लब क्रिकेट के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस, उस साल 1-1 रन के लिए तरस रहे थे.
ऐसे समय में कोई और पिता होता तो शायद श्रेयस को बोलता कि तू कर क्या रहा है? बेटा लेकिन संतोष अय्यर ने अपने बेटे के बुरे समय में, उन्हें काफी सपोर्ट किया, यहाँ तक उन्होंने श्रेयस को एक स्पोर्ट्स सायकेट्रीस्ट के पास भी लेकर गये जहां पे उन्हें ये पता चला कि श्रेयस बस अपने बुरे दौर से ही गुजर रहे हैं समय आने पर अपने आप रिकवर हो जायेंगे.
उससे पहले संतोष अय्यर ये भी सोंच रहे थे कि कहीं उनका बेटा किसी लड़की के प्यार-व्यार के चक्कर में तो नही पढ़ गया है? या फिर कोई गलत संगत लग गया है?
श्रेयस अय्यर क्रिकेटर बायो | Shreyas Iyer Cricket Bio
प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर, टीम इंडिया में एक दांये हाथ के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते हैं जो जरुरत के समय भारतीय टीम के लिए दांयें हाथ से लेग स्पिन गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं.
नाम | श्रेयस अय्यर |
प्रोफेसन | इंटरनेशनल क्रिकेटर भारत |
टीम में रोल | मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ |
बल्लेबाजी शैली | दांयें हाथ के बल्लेबाज़ |
गेंदबाज़ी शैली | दांयें हाथ के लेग स्पिनर |
जर्सी नंबर | #41 भारत राष्ट्रिय टीम |
कोच | विनोद राघवन |
बेस्ट क्रिकेटर | विवयन रिचर्ड्स |
इंटरनेशनल डेब्यू | टी20i – 01/11/2017 वनडे – 10/12/2017 टेस्ट – 25/11/2021 |
डोमेस्टिक टीमें | मुंबई |
प्रमुख टीमें | इंडिया नेशनल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स डेल्ही कैपिटल्स इंडिया A इंडिया B इंडिया ग्रीन इंडिया ब्लू रेस्ट ऑफ़ इंडिया इंडियन बोर्ड प्रेशीडेंट 11 |
श्रेयस अय्यर जर्सी नंबर 41 ही क्यों | Shreyas Iyer Jersey Number
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए, क्रिकेट के सभी फार्मेट में 41 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरते हैं.
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार श्रेयस अय्यर अपने दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. श्रेयस जब भी बल्लेबाज़ी या फिर मैदान में फील्डिंग के लिए उतरते हैं तो उनके जर्सी के पीछे 41 अंक ही दर्ज होता है. सभी खिलाड़ियों की तरह ही श्रेयस के लिए भी 41 नंबर काफी मायने रखता है.
01 नवम्बर 2017 को अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले श्रेयस अय्यर, टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों फार्मेट में खेलने वाले चुनिन्दा बल्लेबाज़ है. क्रिकेट के तीनो फार्मेट में श्रेयस के जर्सी के पीछे 41 ही लिखा होता है क्योंकि 41 श्रेयास का फेवरेट नंबर होने के साथ-साथ काफी लक्की भी है.
अपने पहले ही टेस्ट शतक लगा, बने प्लेयर ऑफ़ द मैच | Shreyas Iyer Test Debut 100
किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी के लिए उनके जीवन का पहला मुकाबला हमेशा यादगार होता है, प्रदर्शन चाहे जैसे भी रहा हो. आईये जानते हैं क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के तीनों फार्मेट के पहले मुकाबले के बारे में…
श्रेयस के अन्दर क्रिकेट में अपार प्रतिभा छिपी हुए है जिसे वह कई बार साबित भी कर चुके हैं. 2021 में भारत दौरे पर आये कीवी टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर को पहली बार टेस्ट मैच में पदार्पण करने का मौका मिला. श्रेयस ने पहली बार टेस्ट मैच खेलने को मिले मौके को जमकर भुनाया.
श्रेयस ने 25 से 29 नवम्बर 2021तक हुए पहले टेस्ट के, पहली ही पारी में पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 171 गेंदों की अपने पारी में शानदार 105 रन बनाकर, टीम साउथी की गेंद पर आउट होने से पहले 13 क्लासिकल चौके और 2 जबरदस्त छक्के भी लगा चुके थे.
- टीम इंडिया ने श्रेयस के शानदार सैंकड़े के दम पर ही 300 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे, (IND 345-10 पहली पारी)
- श्रेयस ने बाद में दुसरी पारी में भी शानदार 65 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे थे.
- भारत और कीवी टीम के बीच यह मुकाबला ड्रा पर ख़त्म हुआ था.
करियर के पहले वनडे में नही चला था श्रेयस अय्यर का बल्ला
क्रिकेटर श्रेयस अय्यर अपने वनडे करियर की शुरुआत, 10 दिसम्बर 2017 के दिन पड़ोसी देश श्रीलंका की टीम के खिलाफ किया था. मैच में श्रीलंकाई टीम ने सुरंगा लकमल की अगुआई में धमाकेदार पर्दशन करते हुए, भारत को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से राउंड डाला था. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 39वें ओवर में ही मात्र 112 रन बनाकर ओलआउट हो गया था.
उस मैच में श्रेयस ने, विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाकर ही, नुवान प्रदीप के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए थे. श्रीलंका ने 21 वें ओवर में ही, 3 विकेट के नुकसान पर ही जीत के लिए मिले 113 रन बना लिए थे और मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया था.
श्रेयस अय्यर को करियर के पहले टी20i में बल्लेबाज़ी का मौका ही नही मिला
01 नवम्बर 2017 के दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ, श्रेयस अय्यर को टी20i का कैप पहनने का मौका मिला. टीम इंडिया ने कीवी टीम उस दिन अपने घर पर जमकर पीटा था. रोहित और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने ही 80-80 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर न्यूजीलैंड का पुलिंदा बाँध दिया था.
टीम इंडिया ने उस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 3 विकेट के नुकसान पर 202 रनों बड़ा स्कोर खड़ा किया था. कीवी टीम 149 रन ही बना पाए थे 8 विकेट पर, और मुकाबला 53 रनों के बड़े अंतर से हार गए थे. श्रेयस को उस मैच में बल्लेबाज़ी का मौका नही मिला था.
- श्रेयस नेअपने टेस्ट करियर की शुरुआत अंजिक्य राहाणे के कप्तानी में, जबकि वनडे रोहित शर्मा और टी20i करियर की शुरुआत किंग कोहली की कप्तानी में किया था.
- श्रेयस का पहला टेस्ट मैच ड्रा पर ख़त्म हुआ था, वनडे में हार मिला था जबकि टी20i धमाकेदार जीत मिला था.
- अपने पहले टेस्ट में कुल 170 रन बनाये थे, वनडे में 9 रन जबकि टी20i में बल्लेबाज़ी ही नही आई.
- टेस्ट और टी20i करियर का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ तो वही वनडे का पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
- क्रिकेट के तीनों फार्मेट का अपना पहला मैच श्रेयस ने अपनी ही धरती पर किया है अर्थात होम ग्राउंड पर.
लाजवाब है श्रेयस अय्यर के क्रिकेट आंकड़े | Shreyas Iyer Stats
क्रिकेट के सभी फार्मेट में अपना प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके श्रेयस अय्यर का क्रिकेट में आंकड़े लाजावाब है. आईये एक नज़र डालते हैं अय्यर के अब तक के प्रदर्शन पर पर…
फार्मेट | टेस्ट | वनडे | टी20i |
मैच | 8 | 42 | 49 |
पारी | 14 | 38 | 45 |
टोटल रन | 640 | 1631 | 1043 |
हाईएस्ट रन | 105 | 113* | 74* |
औसत | 49.23 | 46.60 | 30.67 |
स्ट्राइक रेट | 65.10 | 96.50 | 135.98 |
शतक | 01 | 1 | 0 |
अर्धशतक | 05 | 5 | 0 |
चौका | 77 | 162 | 85 |
सिक्स | 12 | 32 | 42 |
कैच | 10 | 16 | 14 |
विकेट | 0 | 0 | 0 |
- अब तक श्रेयस के नाम वनडे में 2 तो वहीं टेस्ट में 1 सैंकड़ा दर्ज है.
- लगभग 136 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं श्रेयस, टी20i मुकाबलों में.
- श्रेयस अब तक वनडे में 5 मैचों में गेंदबाज़ी कर चुके हैं जबकि 1 टी20i सिर्फ 2 गेंदें फेंकें थे, लेकिन 1 विकेट भी नही ले पाए हैं अभी तक इंटरनेशनल मैचों में.
श्रेयस अय्यर आईपीएल करियर है धमाकेदार | Shreyas Iyer IPL Career
श्रेयस अय्यर आईपीएल करियर बहुत ही धमाकेदार रहा है. अय्यर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत, डेल्ही कैपिटल्स की तरफ से, 2015 बतौर खिलाड़ी किया था. दिल्ली की टीम इन श्रेयस पर 2015 के ऑक्शन में 2 करोड़ 60 लाख खर्च किये थे. अय्यर साल 2015 के मोस्ट वैल्यूएबल अनकैप्ड खिलाड़ी भी बने थे.
श्रेयस ने डेल्ही की टीम का, उस पर किये भरोसे पर खरा उतरते हुए, अपने पहले ही सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उस सीजन के कुल 14 मैचों में 37.36 के बेहतरीन औसत और 128.36 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाये थे. 83 रन उसका हाईएस्ट रन था उस साल.
आईपीएल 2018, दिल्ली के कप्तान बने श्रेयस अय्यर
अपने पहले ही आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2016 का प्रदर्शन बहुत ही निरशाजनक रहा था और उन्होंने 6 मैचों में केवल 30 रन ही बना पाए थे. जिसके बाद, उस सीजन में दिल्ली की टीम ने उन्हें आगे के मैचों में मौका ही नही दिया.
साल 2018 के आईपीएल सीजन में एक बार फिर से श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला जब उन्हें डेल्ही के टीम ने, गौतम गंभीर के स्थान पर, कप्तान बनाने का निर्णय लिया गया. 23 वर्ष के आयु में कप्तानी के प्रेसर ने श्रेयस के प्रदर्शन पर और निखार लाया, जिसके बदौलत आईपीएल 2018 के सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 411 रन बनाये.
श्रेयस ने दिल्ली को आईपीएल 2019 में प्लेऑफ और 2020 में फाइनल तक पहुंचाया | Shreyas Iyer IPL 2020
साल 2018 के आईपीएल सीजन में कप्तान बने श्रेयस अय्यर के कप्तानी में ही दिल्ली की टीम ने, 2019 के आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते, एक लम्बे अर्से के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही. जिसमे श्रेयस के बल्ले से 16 मैचों में शानदार 463 रन निकले. हालाँकि दिल्ली की टीम उस साल प्लेऑफ से आगे नही बढ़ पाया.
लेकिन 2020 के सीजन में श्रेयस ने अपनी कप्तानी में फ़ाइनल की कसर भी पूरी कर दिया. 2020 के आईपीएल सीजन में श्रेयस ने ना सिर्फ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया था बल्कि खुद भी पहली बार आईपीएल के किसी एक सीजन में 500 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब रहे थे.
और चोट के चलते दिल्ली के टीम ने कप्तानी छिनी | Shreyas Iyer IPL 2021
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए आ राहा था और लग रहा था कि साल 2021 की सीजन में टीम पहली बार आईपीएल की ट्राफी पर कब्जा कर सकता है क्योंकि इससे पहले लगातार 2 सीजन 2019 में प्लेऑफ और 2020 में फाइनल तक का सफ़र तय किया था.
लेकिन ट्विस्ट तब आता है जब आईपीएल 2021 शुरू होने से ठीक पहले ही श्रेयस अपने शोल्डर चोटिल करा बैठते हैं और आईपीएल के पहले हाल्फ से ही बाहर हो जाते हैं जिसके बाद, दिल्ली की टीम की कप्तानी, बांयें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त को सौंप दिया जाता है.
लेकिन सभी को लग रहा था कि शायद चोट से उबरने के बाद, श्रेयस को वापस कप्तानी दिया जायेगा लेकिन, डेल्ही के मैनेजमेंट ने ऋषभ पर ही भरोषा जताया और अय्यर वापसी के बाद बतौर प्लेयर ही प्लेयिंग11 में शामिल रहे. दिल्ली की टीम ने श्रेयस से कप्तानी छीन लिया था. श्रेयस ने उस सीजन में कुल 175 रन बनाये थे 8 मैचों में.
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में फिर बने कप्तान | Shreyas Iyer IPL 2022
आईपीएल में श्रेयस अय्यर की अहमियत क्या है, ये सभी फ्रेंचाईसी टीमों को पता है. अय्यर ने एक बार फिर कप्तान के तौर पर आईपीएल में वापसी किया लेकिन इस बार साल और टीमें दोनों ही अलग-अलग था.
आईपीएल के मेगा ऑक्शन में, KKR की यानी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने अय्यर को 12 करोड़ पच्चीस लाख रूपये की भारी रकम राशि देकर अपने टीम में जोड़ लिया. KKR ने ना सिर्फ श्रेयस को अपने टीम में शामिल किया बल्कि उन्हें अपने टीम के कप्तान भी नियुक कर दिया.
KKR की टीम साल 2022 में अय्यर की कप्तानी में कुल 14 में से केवल 6 मैच ही जीत पायी और पॉइंट्स टेबल में, 10 टीमों में 7वें स्थान पर रहा था. श्रेयस ने बल्ले से उस सीजन में ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में कुल 401 रन बनाये थे जबकि 85 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा था साल 2022 में.
कैसा है श्रेयस अय्यर के आईपीएल आंकड़े | Shreyas Iyer IPL Stats
साल 2015 में अपने आईपीएल करियर का शानदार आग़ाज करने वाले, इंडियन क्रिकेटर अय्यर ने आईपीएल 2022 तक अपने मैचों का सैंकड़ा पूरा कर लिया है, आर्थात उन्होंने अब तक कुल 101 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. आएये एक नज़र डालते हैं आईपीएल स्टैट्स पर…
श्रेयस अय्यर कुल आईपीएल मैच | 101 |
कुल रन | 2776 |
हाईएस्ट स्कोर | 96 |
औसत | 31.55 |
स्ट्राइक रेट | 125.38 |
शतक | 0 |
अर्धशतक | 19 |
चौके | 237 |
छक्के | 99 |
कैच | 39 |
विकेट | 0 |
- श्रेयस आईपीएल में अपने छक्कों का सैंकड़ा पूरा करने से मात्र 1 कदम ही दूर हैं. वह अब तक 99 छक्के लगा चुके हैं 101 मैचों में.
- आईपीएल में अब भी उन्हें शतक का इंतज़ार है, 96 उनका बेस्ट स्कोर है.
- 224 रन बनाते ही 3000 पूरे कर लेंगे अय्यर आईपीएल में.
- कुल 101 मैचों में 19 हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं अब तक.
यह भी पढ़ें – जानिये वाशिंगटन सुन्दर की लाजावाब क्रिकेट यात्रा के बारे में उनके बायोग्राफी में अभी.
श्रेयस के व्यक्तिगत जानकारी | Shreyas Iyer Height | Weight
5 फीट 10 इंच लम्बे हाइट वाले श्रेयस अय्यर, शानदार अपर कट लगते हैं. श्रेयस की हाइट उन्हें पुल शॉट खेलने के लिए भी मदद करता है.
नाम | श्रेयस अय्यर |
आँखों का रंग | काला |
बालों का रंग | काला |
हाइट | 178 से.मी. या 1.78 मीटर |
हाइट इन फीट | 5.10 फीट |
वजन | 65-68 किलो (अनुमानित) |
राशि | धनु राशि |
हॉबी | डांस, प्ले स्टेशन, मैजिक ट्रिक |
पसंदीदा शॉट | स्ट्रेट ड्राइव, अपर कट |
फेवरेट एक्ट्रेस | स्कारलेट जोहानसन, दीपिका पादुकोण |
फेवरेट फुटबॉलर | क्रिस्टियानो रोनाल्डो |
फेवरेट टेनिश प्लेयर | रोजर फेडरर |
फेवरेट फ़ूड | सुशी |
फेवरेट मूवी | “दिल धड़कने दो” |
फेवरेट कार | “फ़ेरारी” |
जानिये कैसे हार्दिक पांड्या बने विलेन से हीरो उनके धमाकेदार क्रिकेट जीवनी में अभी
इन्स्टाग्राम पर भी स्टार है श्रेयस अय्यर | Shreyas Iyer Instagram
क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों को अपना प्रशंसक बनाने वाले श्रेयस अय्यर, लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्स्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं है अक्सर अपने फैन्स के साथ रूबरू होते रहते हैं.
श्रेयस अय्यर इन्स्टाग्राम पर व्यक्तिगत फोटोज, क्रिकेट के ट्रेनिंग के विडियो और फोटोज, क्रिकेट अपडेट और अपने ब्रेड्स के विज्ञापनों का प्रचार करते हुए दिख जाते हैं. साथ ही क्रिकेटर श्रेयस जब कभी भी डांस और फनी वीडियोस अपने क्रिकेट प्रशंसको के साथ शेयर करते हैं तो उनमे 35 लाख 50 लाख व्यूज आते हैं. मतलब यही है कि, इन्स्टाग्राम पर श्रेयस के क्रिकेट फैन्स बेसब्री से नये पोस्ट का इंतज़ार करते रहते हैं.
68 लाख से ज्यादा है Shreyas Iyer Instagram Followers
श्रेयस अय्यर का लोकप्रियता का अंदाजा, आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें 68 लाख से भी कहीं ज्यादा लोग फॉलो करते हैं इन्स्टाग्राम पर जो दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.
श्रेयस इन्स्टाग्राम पर कुल 593 लोगों को ही फॉलो करते हैं, जिनमें प्रमुख रूप से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC, पूर्व लीजेंड भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, जैसे लोग शामिल है. इसके आलावा श्रेयस क्रिकेट के बाद फूटबल के बहुत बड़े प्रशंसक है तो वह, स्टार फुटबॉलर किलियन एमबापे, करींम बेन्ज्मा, फूटबाल क्लब चेल्सी को भो फॉलो करते हैं.
ट्रेंडी हेयर स्टाइल के लिए मशहूर है | Shreyas Iyer Hairstyle
श्रेयस अय्यर ने क्रिकेट के मैदान में पिछले कुछ वर्षों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाया है. अय्यर मैदान के बाहर अपने अलग-अलग और यूनिक हेयर स्टाइल को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. बहुत से युवा क्रिकेट खिलाड़ी श्रेयस के ट्रेंडी हेयर स्टाइल को फॉलो करते हैं और बिलकूल उन्हीं के जैसे हेयरस्टाइल रखना पसंद भी करते हैं.

श्रेयस अय्यर अपने हेयर स्टाइल पर हमेशा कुछ ना कुछ एक्सपेरीमेंट करते ही रहते हैं जैसे कभी – कभी वह अपने सिर के अगल-बगल और पीछे के बाल को पूरा-पूरा साफ़ करा देते हैं तो कभी कभी सामने के बाल को बहुत ही बड़ा रखते हैं. श्रेयस कभी-कभी तो अपने सामने के बालों में कलर भी रखते पाए गए हैं.
अय्यर बियर्ड को भी लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं | Shreyas Iyer Beard Style
श्रेयस अय्यर ना सिर्फ अपने कुल और ट्रेंडी हेयरस्टाइल के लिए जाने जाते हैं बल्कि, अपने यूनिक बियर्ड के लिए भी चर्चा के केंद्र में बने रहते हैं. श्रेयस ने पिछले कुछ वर्षों में अपने दाढ़ी के स्टाइल में जबरदस्त एक्सपेरिमेंट भी किये हैं जिसके वजह से वाह हमेशा लाइमलाइट रहते हैं.

हाल फिलहाल अय्यर बॉक्स शेप वाली यूनिक बियर्ड रखते हैं जो लगभग फ्रेंच कट दाढ़ी के सामान ही लगता है, श्रेयस अपनी बियर्ड को दूसरों की अपेक्षा थोडा छोटा रखना ज्यादा पसंद करते हैं, जबकि वह अपने मूंछों को ज्यादातर क्लीन शेव रखना ही पसंद करते हैं.

श्रेयस अय्यर अपने ट्रेंडी हेयर स्टाइल और यूनिक बियर्ड स्टाइल के चलते आजकल के यूथ के बीच एक पॉपुलर चेहरा है जिन्हें लोग फॉलो करते हैं. यही नही अपने कुल लुक्स के चलते वह लड़कियों के बीच भी काफी फेमस है, जिनके वजह से श्रेयस का तगड़ी गर्ल्स फैन फॉलोविंग भी मौजूद है.
क्या श्रेयस ने कर ली गुपचुप शादी? | Who is Shreyas Iyer Wife
दरअसल हाल ही श्रेयस ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया था जिसमें वह एक अनजान लड़की (जो कि साड़ी पहने हुए थे) के साथ एक क्यूट सा विडियो पोस्ट किया था. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रहा था. तो श्रेयस के क्रिकेट फैन्स को लगा कि शायद श्रेयस ने गुपचुप तरीके से शादी कर लिया है.

तो हम अपने रीडर को बता दें कि, इंडियन क्रिकेट टीम के मोस्ट एलिजेबल बैचलर में से एक श्रेयस ने अभी तक शादी नही की है. जो क्यूट सी लड़की जो श्रेयस के बगल में खड़ी है, उनका नाम रूही दोसानी है और वह एक डिजटल कंटेंट क्रिएटर है. रूही के इन्स्टा पर 23 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है.
श्रेयस अय्यर की गर्लफ्रेंड कौन है | Shreyas Iyer Girlfriend
भारतीय क्रिकेट फैन्स इस बात को जानने के लिए हमेशा से बड़े उत्सुक रहे हैं कि आखिर स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की गर्लफ्रेंड कौन है? आखिर श्रेयस किसके साथ रिलेशनशिप में है? कौन है वो खुशनसीब लड़की जिसे श्रेयस डेट कर रहे हैं. तो आपको बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के गबरू और नौजवान क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के बारे में उनके क्रिकेट फैन्स को शक है कि वह किसी लड़की के साथ रिलेशन में है और इस बात को वह सीक्रेट ही रखना चाहते हैं.

इस बात को हवा और ज्यादा तब लगा जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अपना फोटो शेयर किया था.लेकिन श्रेयस के बारे में हाल फिलहाल ऐसी कोई भी खबर सुनने को नही मिला है कि वह किसी भी लड़की को डेट कर रहे हैं?
श्रेयस का पूरा फोकस अभी अपने क्रिकेट पर ही है न तो वह किसी के साथ भी रिलेशन में हैं और ना ही किसी को डेट कर रहे हैं. और श्रेयस के साथ फोटो में जो लड़की खड़ी हुई नज़र आ रही है, वह निकिता जय सिंघानी की है जो कि पेशे से सेलेब्रेटी क्लॉथ डिज़ाइनर है.
कितना है श्रेयस अय्यर का नेटवर्थ और सैलरी | Shreyas Iyer Net Worth
श्रेयस के क्रिकेट फैन्स अक्सर ये जानने के लिए काफी उतावले रहते हैं कि आखिर, उनका फेवरेट क्रिकेट खिलाड़ी का नेटवर्थ कितना है? आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर, टीम इंडिया के लिए खेलने से पहले ही अपने दम पर करोड़पति बन चुके थे, जब उन्हें आईपीएल 2015 के ऑक्शन में, दिल्ली की टीम ने 2 करोड़ 60 लाख रूपये देकर अपने टीम में शामिल कर लिया था.

विभिन्न रिपोर्ट्स और अनुमानों के मुताबिक श्रेयस का कुल नेटवर्थ साल 2023 में 54 करोड़ रूपये के आसपास है. श्रेयस के कुल नेटवर्थ का बहुत बड़ा जरिया, आईपीएल से मिलने वाली फीस, विज्ञापनों से होने वाले आय और BCCI से मिलने वाले मैच एवं सालाना फीस का भी योगदान है.
श्रेयस अय्यर की बहन है बला की हॉट और खुबसूरत | Shreyas Iyer Sister Name
श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा अय्यर भी एक पॉपुलर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर और डांस कोरियोग्राफर है. वह इन्स्टाग्राम पर बहुत ही एक्टिव रहती है, श्रेयस और श्रेष्ठा की जुगलबंदी देखते ही बनता है. दोनों एक दुसरे के कंपनी को खूब एन्जॉय करते हैं. दोनों ही भाई बहनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाता है.

बात करें श्रेष्ठा की तो वह एक डांसर होने के साथ-साथ ही कोरियोग्राफर और एक एनिमल लवर भी है जो अपने आस-पास की आवारा जानवरों का खूब ख्याल रखता है.
श्रेष्ठा ने स्ट्रीट एनिमल्स के मदद करने के लिए, @We_are_Powerful नाम से एक इन्स्टाग्राम अकाउंट भी बानाया है, जिसमें अक्सर वह डॉग्स और अन्य स्ट्रीट एनिमल्स के बीच घिरी रहती है, साथ ही वह उनके खाने का भी प्रबंध करती हैं.

श्रेष्ठा अपने भाई की तरह, इन्स्टाग्राम पर बहुत ही पॉपुलर शख्स है. बात करें उनके इन्स्टा के फॉलोवर्स की लगभग 77 हजार से भी ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं जिनमें प्रमुख रूप से सूर्यकुमार यादव, सूर्या की वाइफ देविशा शेट्टी, खुद श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल की वाइफ यानी की धनश्री वर्मा भी श्रेष्ठा को फॉलो करती हैं.

जबकि खुद 770 लोगों को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करती है जिनमें, विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सूर्या और उनकी वाइफ देविशा, धनश्री, KKR की टीम और शटलर पीवी सिन्धु प्रमुख नाम है.
Reference Site
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज़ में शुमार श्रेयस अय्यर का यह कहानी, गूगल और यूट्यूब में दिए गए जानकारी के आधार पर लिखा गया है. यदि हमारे किसी भी रीडर के पास, श्रेयस के बारे और कुछ ज्यादा जानकारी हो तो कृपया हमें कमेंट कर सकते हैं ताकि हम वो जानकारी और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके. धन्यवाद कीमती समय निकालकर यहाँ तक पढने के लिए.