जानिये आज का आईपीएल मैच RR vs PBKS के मैच में कौन-कौन से खिलाड़ी को शामिल कर बना सकते हैं अपनी ड्रीम टीम ताकि आपके वर्चुअल टीम को मिल पाए ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स
कल दिल्ली और गुजरात के बीच हुए धमाकेदार मैच के बाद आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा. राजस्थान के रजवाड़ों ने अपने पहले मैच में शानदार जीत हासिल कर चुके तो वही पंजाबी मुंडे भी कुछ कम नही है, PBKS भी अपना पहला मैच जीत चुका है.
तो आईये जानते हैं आज के आईपीएल मैच राजस्थान बनाम पंजाब के मैच में क्या हो सकता है प्लेयिंग11, जानेंगे पिच रिपोर्ट के बारे में एवं आज के मैच के लिए मौसम पूर्वानुमान और जानेंगे आज के मैच के ड्रीम टीम के बारे में.
आज का आईपीएल मैच
- आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – संजू सैमसन
- पंजाब किंग्स के कप्तान कौन होंगे – शिखर धवन
- तारीख़ – 05 अप्रैल 2023, दिन – बुधवार
- आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – शाम को 7:30 बजे देख सकते हैं लाइव
- आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – गुवाहाटी, बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम
- मैच संख्या – 8
- सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023
पंजाब और राजस्थान, दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर गुवाहाटी पहुंची है ऐसे में आज का मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है क्योंकि दोनों ही टीमों से कोई एक टीम को आज पहला हार हो सकता है.
आईपीएल में आज के मैच RR vs PBKS पिच रिपोर्ट
RR और PBKS के आज के मैच में खूब रन बरस सकते हैं क्योंकि बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाजों का बल्ले बल्ले ही रहता है और इस मैदान में गेंदबाजों के लिए, गलती की गुंजाईस बहुत कम होता है. सो एक रन से भरपूर मैच का आनंद लेने के लिए तैयार रहे हैं.
बरसापार का पिच सपाट है जिससे गेंद, बल्ले पर आसानी से आता है, आईपीएल के ज्यादातर मैचों में कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी ही करता है और ये एक ट्रेंड सा बन गया है कि टॉस जीतो और मैच जीतो. क्योंकि शाम के समय दुसरी पारी में ड्यू फैक्टर भी एक बहुत बड़ा कारण कहा जा सकता है.
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स मौसम पूर्वानुमान
गुवाहाटी में आज होने वाले ,मैच के दौरान बारिश की बहुत कम संभवना है. मौसम पूरी तरह से साफ़ रहने के आसार नज़र आ रहे हैं. मैच के दौरान तापमान लगभग 29 से 34 डिग्री सेल्सियस हो सकता है जबकि मैच के दौरान मैदान में हवा 5 से 10 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से चलने का अनुमान है.

कुल मिलाकर क्रिकेट प्रेमियों को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में एक धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता है जहाँ पर चौंको और छक्कों की जबरदस्त बौछार देखने को मिलेगा आज के आईपीएल मैच RR PBKS के बीच.
क्या हो सकता है RR और PBKS का संभावित प्लेयिंग11
RR और PBKS दोनों ही टीमें, आईपीएल 2023 में अपना अपना पहला मैच जीतने में सफल रहे हैं ऐसे में दोनों में से किसी भी टीम के कप्तान ये नही चाहेंगे कि उनके विनिंग कोम्बिनेसन से कोई छेड़छाड़ हो बल्कि अपने जीत की ले को बरकरार रखना चाहेंगे.
RR संभावित प्लेयिंग11 – जोस बटलर, यशस्वी जैसवाल, देवदत पडिकल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, आर. आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, के.एम. आसिफ, और युजवेंद्र चहल,
PBKS संभावित प्लेयिंग11 – शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंग, भानुका राजपक्षे, जितेस शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, सैम करन, शाहरुख़ खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंग और राहुल चाहर
आज के आईपीएल मैच RR vs PBKS ड्रीम टीम
खिलाड़ी का नाम | रोल |
---|---|
जोश बटलर (कप्तान) | बल्लेबाज़ |
यशस्वी जैसवाल | बल्लेबाज़ |
शिखर धवन | बल्लेबाज़ |
संजू सैमसन | (विकेटकीपर) |
भानुका राजपक्षे | बल्लेबाज़ |
सिकंदर रज़ा | आलराउंडर |
सैम करन | आलराउंडर |
जेसन होल्डर | आलराउंडर |
ट्रेंट बोल्ट (उपकप्तान) | गेंदबाज़ |
युजवेंद्र चहल | गेंदबाज़ |
अर्शदीप सिंग | गेंदबाज़ |
- आज के मैच में कप्तानी के दावेदारों में बटलर के आलावा,भानुका राजपक्षे, संजू सैमसन और सैम करन भी अच्छे दावेदार हो सकते हैं.
- उप्कप्तानी के लिए चहल, ट्रेंट बोल्ट, को भी बना सकते हैं आज के आईपीएल मैच में.
यह भी पढ़ें – जानिये बल्लेबाजों को अपने इशारे पर नचाने वाले यूजी चहल के खुबसूरत लव स्टोरी के बारे मे
और जानिये कौन से धुआंधार खिलाड़ी हो केन विलयमसन का रिप्लेसमेंट
Declaimer : Cricunbound ऐसे किसी भी फैंटसी स्पोर्ट्स का समर्थन नही करता है जिसमें में वित्तीय जोखिम का डर होता है . कृपया ऐसे खेल अपने रिस्क पर ही खेलें क्योंकि ऐसे खेलों का लत भी लग सकता है. अतः आप अपने लाभ और हानि के लिए खुद ही जिम्मेदार होंगे. धन्यवाद