आईपीएल 2023 में यशस्वी जैसवाल का भौकाल तो बटलर, हेटमायर का जलवा, जानिए : RR Top Batsman 2023

RR Top Batsman 2023 : जानिये राजस्थान रॉयल्स के किस बल्लेबाज़ का कैसा रहा है आईपीएल 2023 में परफॉरमेंस, और साथ ही टॉप 6 बल्लेबाजों चौकों छक्कों और शतक, अर्धशतकों का पूरा ब्यौरा.

आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान के रजवाड़ों के बल्ले का जमकर कमाल देखने को मिला, खासकर युवा बल्लेबाज़ यशस्वी ने तो अपने अद्भुत बल्लेबाज़ी स्किल से शमा ही बांधे रखा पूरे आईपीएल 2023 में. तो आईये जानते हैं आरआर के कौन कौन से बल्लेबाजों ने इस आईपीएल में अपने तगड़े प्रदर्शन के बलबूते इंडियन क्रिकेट प्रेमियों के दिलों पर राज करने में कामयाब रहे हैं.

यशस्वी जैसवाल खिलवाड़ कर रहे हैं विपक्षी गेंदबाजों के साथ

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल, आरआर की टीम के तरफ से धमाकेदार ओपनिंग पारी खेलते हुए नज़र आ रहे हैं आईपीएल के 16वें सीजन में. जैसवाल ने अपने बल्ले का क्लास दिखाते हुए, आईपीएल के इतिहास में अपना पहला शतक शानदार तरीके से पूरा किया है.

यशस्वी के बल्ले से आईपीएल 2023 में खेले 14 मैचों में, 5 अर्धशतक और 1 लाजवाब शतक के बदौलत 625 रन बनाने में कामयाब रहे, जैसवाल के बल्ले से जो रन बने है वह ताबड़तोड़ अंदाज में क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का रहा है पूरे आईपीएल में इस सीजन.

बटलर का जोशीले अंदाज में बल्लेबाज़ी

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज़ जोस बटलर आईपीएल 2023 में अपने बल्ले का जौहार एक बार फिर से दिखाने में कामयाब रहे. बटलर इस सीजन के आईपीएल में यशस्वी जैसवाल के बाद, राजस्थान के दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ साबित हुए.

वह आईपीएल के 16वें सीजन में RR के तरफ से अब तक 14 मैच खेलकर, 4 बेहतरीन हाफ सेंचुरी जमाकर 392 रन बनाये. आईपीएल के इस सीजन में बटलर के बल्ले से 14 छक्के और 42 चौके देखने को मिला, जबकि 95 रन उनका बेस्ट रहा.

संजू सैमसन ने 150 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की पिटाई

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के बल्ले से आईपीएल 2023 में 3 धुआंधार अर्धशतक देखने को मिला चुका. वह इस साल में अपने टीम के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है.

आईपीएल के 16 वें सीजन में सैमसन के बल्ले से 362 रन देखने को मिला जिसमें 66* रन उनका बेस्ट रहा, वही उनके बल्ले से दर्शकों को 24 बेहतरीन छक्के व 25 खुबसूरत चौके भी देखने को मिला.

शिमरन हेटमायर दिखे मैच फिनिशर के रोल में

वेस्टइंडीज के धाकड़ क्रिकेट खिलाड़ी शिमरन हेटमायर, आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बेहतरीन मैच फिनिशर के रूप में उभरे हैं क्योंकि उन्होंने कई मौकों पर RR की टीम को अविश्नीय जीत दिलाने में कामयाब रहे, लक्ष्य का पीछा करते हुए.

हेटमायर के बल्ले से आईपीएल के 16वें सीजन के 14 मैचों में 300 रन देखने को मिला है जिसमें 5 बार उन्हें विपक्षी टीम के गेंदबाज़ आउट ही नही कर पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 145 से भी ऊपर रहा है. जबकि 56* रन उनका व्यक्तिगत हाई स्कोर रहा है आईपीएल 2023 में.

देवदत पडिकल का जलवा नही दिखा

राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ देवदत पडिकल का जलवा इस बार देखने को नही मिला जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उनके बल्ले से 11 मैचों में सिर्फ 261 रन ही देखने को मिला आईपीएल 2023 में जिसमें वह 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.

RR Top Batsman 2023 | आईपीएल 2023 में राजस्थान के टॉप बल्लेबाज़

बल्लेबाज़ का नाममैचरनचौके छक्के
यशस्वी जैसवाल1462582/26
जोस बटलर1439242/14
संजू सैमसन1436225/24
शिमरन हेटमायर1430012/23
देवदत पडिकल1126131/6
ध्रुव जुरेल1315211/9
RR Top Batsman 2023

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 में कौन से 10 खिलाड़ीमचा रहे हैं हल्ला अपने लाज़वाब परफॉरमेंस से

जानिये आईपीएल में किंग कोहली के अनूठे रिकॉर्ड के बारे में

Leave a Comment