Richa Ghosh Biography Hindi | ऋचा घोष बायोग्राफी | जानिए Stats, Age, Height, Instagram Facebook, जर्सी 13 की Amazing कहानी

Richa Ghosh Biography in Hindi | ऋचा घोष बायोग्राफी Special

क्रिकेट के दुनिया में बहुत कम ऐसे प्लेयर देखने को मिलता है जो 15 से 16 साल की टीन एज में ही इंटरनेशनल पदार्पण करते हों खासतौर पर भारत जैसे देश जहाँ पर हर दुसरे घर पर क्रिकेटर निकाल जायेंगे. ऋचा घोष (Richa Ghosh) भारत की उन चुनिन्दा क्रिकेटरों (महिला/पुरुष) में शामिल हैं जिन्होंने मात्र 16 साल की ही उम्र में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है.

अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी और शानदार विकेटकीपिंग ऋचा ने बहुत जल्द ही इंटरनेशनल लेवल पर अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. ये ऋचा के शानदार प्रदर्शन का ही बोलबाला है जिसके वजह से आज उन्हें क्रिकेट के लीजेंड और लाखों करोड़ो युवाओं के रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी से उनकी तुलना होने लगी है. आज के हामारे इस पोस्ट में हम जानेंगे ऋचा घोष बायोग्राफी | उनकी Stats, Age, Height, Instagram Facebook, Twitter Status, Boyfriend आदि के बारे में विस्तार से…

Table of Contents

ऋचा घोष सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाली तूफानी बल्लेबाज़ का जीवन परिचय

इंडियन विमेंस क्रिकेट के वनडे इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड ना तो स्मृति मंधना के नाम है और ना ही हरमनप्रीत कौर के नाम पर है. यह रिकॉर्ड है 28 सितम्बर 2003 में जन्मी बंगाल की शेरनी ऋचा घोष के नाम पर जिन्होंने भारत की तरफ से मात्र 26 गेंदों पर ही यह कारनाम कर दिया था, और वह भी न्युजीलैंड सशक्त टीम के खिलाफ. Richa Ghosh ने उस मैच में कीवी विमेंस टीम के गेंदबाजों का जमकर खबर लेते हुए सिर्फ और सिर्फ 28 गेंदों में ही 4 चौके और 4 छक्के उड़ाकर 52 रनों की एतिहासिक पारी खेलकर लोगों को चौंका दिया.

Richa Ghosh जन्म, और पारिवारिक जानकारी | ऋचा घोष बायोग्राफी

Richa Ghosh का जन्म भारत के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में, 2003 सितम्बर महीने के 28 तारीख को एक ऐसे परिवार में हुआ जहाँ पे क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजते हैं. ऋचा के पिता श्री मंबेन्द्र घोष खुद भी बचपन से क्रिकेट के काफी शौकीन और सिलीगुड़ी के लोकल क्लाबों में खूब क्रिकेट खेलते थे. ऐसे में ये कहना बिलकुल उचित होगा कि ऋचा घोष को क्रिकेट का कहकारा विरासत में अपने पिता से बहुत ही छोटी सी उम्र में ही मिल गया था.

( ऋचा अपने परिवार के साथ )

जहाँ एक ओर ऋचा के फादर क्रिकेटर थे तो वहीं उनकी माँ मिसेज स्वपना घोष हाउस वाइफ है जो ऋचा को छुटपन से ही क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहित करती रही है, जबकि बड़ी बहन शोमा पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थी और बड़े होकर Media Science से ग्रेजुएसन की डिग्री कम्प्लीट की, शोमाश्री ने ऋचा को शुरू से ही उनके सपने पूरे करने के लिए काफी मोटीवेट करती थी और हर पल उन्हें जैसे भी हो मदद करती थी चाहे वो क्रिकेट की प्रैक्टिस के लिए लेकर जाना हो या फिर स्टडी में हेल्प करनी हो.

Richa Ghosh Family डिटेल्स | Richa Ghosh Born Date

पूरा नाम (Full Name)ऋचा मंबेन्द्र घोष (Richa Manbendra Ghosh)
पिता का नाम (Father Name)मंबेन्द्र घोष ( Manbendra Ghosh)
माता का नाम (Mother Name)स्वपना घोष (Swapna Ghosh)
जन्म की तारीख़ (Date Of Birth)28/सितम्बर/2003
जन्म का स्थान (Birth Place)सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल ) भारत (Siliguri, West Bengal, India)
होम टाउन (Hometown)सिलीगुड़ी (Siliguri)
राज्य (State)पश्चिम बंगाल (West Bengal)
देश (Country)भारत (India)
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय (Indian)
प्रोफेसन (Profession)अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (International Cricketer)
बहन का नाम (Sister Name)शोमा श्री (Shoma Shree)

ऋचा घोष क्रिकेटर बनने की कहानी ?

ऋचा घोष क्रिकेटर बनने की कहानी बड़ा फ़िल्मी है दरअसल, ऋचा अपने घर में सबसे छोटी और मम्मी-पापा के साथ-साथ अपनी बड़ी बहन की भी लाडली थी, सो अपने क्रिकेटर पिता के साथ सबसे ज्यादा समय व्यतीत करती थी. ऋचा का क्रिकेट में पहला इंटरैकसन तब हुआ जब वह मात्र 3 साल की थी तो उनके पिता श्री मनबेन्द्र घोष एक मैच के दौरान उनके क्रिकेट के मैदान अपने साथ लेकर गए.

कहते हैं कि पूत के पाँव पालने में ही नज़र आ जाते हैं. ऋचा की क्रिकेट के प्रति लगाव को उनके पिता श्री मनबेन्द्र बचपन से ही समझ गए थे इसीलिए उन्होंने शुरू से ही ऋचा को एक आक्रामक आलराउंडर खिलाड़ी बनने के लिए काफी मोटिवेट करन स्टार्ट कर दिया था.

और जब पिता को ऋचा घोष के ट्रेनिंग के लिए बंद करनी पड़ी बिजनेस

ऋचा के पिता ने उनके क्रिकेट में समर्पण को देखकर अपना बना बनाया स्माल बिजनेस को (अस्थायी रूप से) समेटना सही समझा ताकि अपनी बेटी के क्रिकेट ट्रेनिंग में अपना पूरा फोकस कर सके. 2016 को श्री मनबेन्द्र जी ने अपना कारोबार को समेटने का फैसला करते है और उसी दिन से जुट जाते हैं अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए ताकि बेटी के साथ-साथ खुद का भी सपना पूरा कर सके.

क्योंकि ऋचा को किसी भी बड़े क्रिकेट के टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए ट्रेन से सफ़र करके कोलकाता जाना होता था जिसमें 10-12 घंटे लग जाते थे, ऐसे में ऋचा के फादर 1 छोटी सी बच्ची को ट्रेन में अकेले इतने दूर भेजने का रिस्क नही लेना चाहते थे, और इस तरह से शुरू हुआ ऋचा और उनके पिता का संघर्ष की कहानी.

ऋचा घोष का क्रिकेट करियर

Richa Ghosh के अन्दर तो क्रिकेट का जूनून बचपन से ही सर चढ़कर बोल रहा था सो उनके फादर श्री मनबेन्द्र घोष जी ने ऋचा की क्रिकेट के स्किल को और धार देने के लिए बंगाल के भगा जतिन क्रिकेट क्लब को ज्वाइन करा दिए ताकि क्रिकेट की बारीकियों को प्रोफेसनल तरीके से सिख सके.

ऋचा घोष ने देखते ही देखते मात्र 11 साल की छोटी सी उम्र में सन 2014 में ही पश्चिम बंगाल की अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए चुने गए. इसके ठीक 2 साल बाद ही यानी कि 2016 में एक और बड़ा मुकाम हासिल करते हुए ऋचा का चयन वेस्ट बंगाल की अंडर 23 टीम के लिए भी हो गया. क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वर्ष 2017 में ऋचा को वेस्ट बंगाल की डोमेस्टिक टीम की ओर से t20 में पादर्पण करने का मौका भी मिल गया.

ऋचा घोष की क्रिकेट डिटेल्स | Richa Ghosh Cricket

ऋचा घोष का प्रोफेशन (Profession)इंटरनेशनल क्रिकेटर
राष्टीय टीम (National Team)भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम
घरेलु टीम (Domestic Team)पश्चिम बंगाल
जर्सी नंबर ( Jersey Number)13 राष्ट्रिय टीम
टीम में रोल (Roll in Team)विकेटकीपर+बैट्समैन
बल्लेबाज़ी शैली (Batting Style)दांयें हाथ की आक्रामक बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैली (Balling Style)दांये हाथ की मीडियम फ़ास्ट
कोच (Coach)रितुपर्णा रॉय
क्रिकेट रोल मॉडल (Roll Model in Cricket)महेंद्र सिंह धोनी
फेवरेट क्रिकेटर (Favorite Cricketer)सचिन तेंदुलकर/स्मृति मंधना
विमेंस बिग बैश टीम (WBBL Team)होबर्ट हर्रीकेन्स
विमेंस आईपीएल टीम (WIPL Team)ट्रेलब्लेज़र्स

ऋचा घोष डेब्यू मैच में 2 चौकों की सहायता से

दिन बुधवार, तारीख़ 12 फरवरी 2020, ये वो दिन और तारीख़ है जब मात्र 16 साल 4 महीने और 15 दिनों की ऋचा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत किया था. ऋचा ने ऑस्ट्रलिया विमेंस टीम के खिलाफ, ऑस्ट्रलियाई सरज़मी पर ही t20i का अपने पहले मैच में 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की सहायता से 17 रनों की पारी खेली थी.

आपको बता दें कि ऋचा ने सीधा फाइनल मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत किया था दरअसल, इंडियन विमेंस टीम, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेल रहा था जिसमे भारत और कंगारू विमेंस टीम फाइनल में पहुँची थी जबकि इंग्लैंड की टीम बाहर हो गया था. फाइनल मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने भारतीय विमेंस टीम को मात्र 11 रनों से हराकर 3 देशों की त्रिकोणीय श्रृंखला अपने नाम किया था.

Richa Ghosh शामिल थी 2020 के टी20 वर्ल्ड कप में लेकिन

डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते बहुत जल्द ही, इंडियन विमेंस टीम के सलेक्टर्स का ध्यान युवा और बेहद ही टैलेंटेड Richa Ghosh के तरफ गया और इसी वजह से साल 2020 में कंगारुओं की धरती यानी ऑस्ट्रलियाई सरज़मीं पर हुए विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋचा को 15 सदस्यीय टीम में चुना गया.

लेकिन भारतीय विमेंस टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर और अनुभवी क्रिकेटरों के वजह से ऋचा को 2020 के t20 world cup के लीग मैचों तक एक भी मैच खेलने का मौका नही मिला था और सीधा

फाइनल में खेले थे वो भी सब्सिटयूट के तौर पर जब

उस मैच के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज़ तानिया भाटिया चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हो गई थी. आपको बता दें कि उस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफ़र तय करने में कामयाब रही थी और अपने पहले लीग मैच में 2020 वर्ल्ड कप के विजेता ऑस्ट्रलियाई महिला टीम को धुल चाटाने में कामयाब रही थी लेकिन फाइनल में लीग मैच के प्रदर्शन को नही दोहरा पाई.

ऋचा घोष विडियो | Richa Ghosh WBBL में कर दिया छक्कों की बारिश

ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली महिलाओं के सुप्रसिद्ध विमेंस बिग बैश यानी की WBBL में भी भारतीय वीमेन क्रिकेटर ऋचा घोष का जलवा देखने को मिलता है. वह कई अहम मौकों पर अपने टीम होबर्ट हर्रीकेन के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेल चुकी है. Richa Ghosh WBBL के मैच में भी लम्बे लम्बे छक्के जड़ती और वहां के दर्शकों का खूब मनोरंजन करती है. आप भी देखिये WBBL में ऋचा घोस द्वारा लगाये गए छक्कों के विडियो को…

ऋचा घोष विडियो में देखए कैसे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विमेंस बिग बैश लीग में धमाल मचाते हुए दिख रही है और गोल्डन बैट के लिस्ट में 67 अंकों के साथ लीडर बोर्ड में टॉप पर दिख रही है.

ऋचा घोष WBBL Status

मैच14
पारी14
रन162
हाईएस्ट46
5/1000/0
4/617/4
कैच/स्टंप5/0

यह भी पढ़ें – जानिये क्रिकेटर राधा यादव के फर्श से अर्श तक के रोमांचक सफ़र के बारे

 हरमनप्रीत कौर का जीवन परिचय

ऋचा घोष क्रिकेट आंकड़े | Richa Ghosh Status

क्रिकेट के मैदान में लम्बे-लम्बे छक्के लगाने वाली ऋचा घोष अभी क्रिकेट के मैदान में, इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम के तरफ से टी20i और वनडे मैचों में अपने जलवा दिखा चुके हैं. ऋचा ने अभी तक 17 वनडे और 30 टी20i मैचों में शिरकत किया है. पेश है Richa Ghosh Stats

फार्मेटटी20iवनडे
मैच3017
पारी2516
रन427311
हाईएस्ट4465
औसत22.4722.21
स्ट्राइक रेट134.2784.97
50/1000/02/0

हालांकि Richa Ghosh के आंकड़े देखने में उतने प्रभावशाली नही दिखते हैं क्योंकि वह पारी के अंत में बल्लेबाजी के लिए आते हैं और दुसरी बात अभी तक उन्होंने उतना ज्यादा मैच नही खेला है, जैसे जैसे मैचों की संख्या बढ़ेंगी निश्चित रूप से ऋचा के क्रिकेट के आंकड़े भी अच्छे हो जायेंगे.

  • ऋचा के नाम 17 वनडे मैचों 17 कैच और 3 स्टंपिंग भी दर्ज है विकेटकीपिंग करते हुए जबकि,
  • टी20i के 30 मैचों में 10 कैच और 15 बार स्टंपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है.

बिजनौर की गली में डंडे उखाड़ने वाली मेघना सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसे गाड़े झंडे

ऋचा घोष नेटवर्थ | Richa Ghosh Networth

किसी भी महिला खिलाड़ी के लिए बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस ही आय का मुख्य स्त्रोत होता है जब वह नई होती है तो. क्रिकेटर ऋचा घोष अभी BCCI के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में शामिल है जिसे सालाना 3 करोड़ रूपये मिलते है क्योंकि बीसीसीअई ने सन 2022 में ही महिला और पुरुष क्रिकेटरों के बीच सैलरी को लेकर जेंडर गैप को ख़त्म करने की घोषणा कर दिया था.

इसके आलावा जब कोई क्रिकेटर इंडियन टीम के लिए खेलना शुरू कर देते हैं तो कई तरह के एंडोर्समेंट और विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक़ भारतीय वीमेन क्रिकेटरऋचा घोष का नेटवर्थ लगभग 3 करोड़ रूपये हैं.

ऋचा घोष के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के पास अपने फेवरेट क्रिकेट प्रेमियों को लेके अक्सर कई सारे प्रश्न होते हैं जिनका जवाब वह जानना चाहते हैं. आईये जानते हैं इंडियन विमेंस क्रिकेटर के धुँआधार बल्लेबाज़ Richa Ghosh के बारे इंडियन क्रिकेट प्रेमी आखिर कौन-कौन से प्रश्न पूछते हैं ?

ऋचा घोष कौन है?

ऋचा इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं जिन्हें लोग प्यार से लेडी धोनी भी कहते हैं उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के वजह से.

ऋचा घोष की उम्र | Richa Ghosh Age क्या है?

19 साल 8 महीने और 3 दिन है ऋचा घोष की उम्र (जब यह पोस्ट पब्लिश किया गया)

ऋचा घोष का जन्म कब और कहाँ हुआ है?

भारत के वेस्ट बंगाल के मशहूर सिलीगुड़ी जिले में ऋचा घोष का जन्म 28/09/2003 को हुआ है.

ऋचा घोष के रोल मॉडल क्रिकेटर कौन हैं?

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान लिजेंड MS Dhoni को ऋचा घोष अपना आइडल मानती है.

ऋचा घोष की हाइट क्या है ?

ऋचा घोष की Height अलग-अलग मापन विधि के हिस्साब से कुछ इस प्रकार है…
सेमी. – 165.1 CM
मीटर में – 1.65 M
फीट में – 5.5 F

ऋचा घोष के फादर का नाम क्या है?

श्री मनबेन्द्र घोष जी ऋचा के पिता है. जो खुद भी क्लब स्तर के क्रिकेट खेल चुके हैं.

ऋचा घोष का जर्सी नंबर क्या है ?

13 नंबर की जर्सी पहन के उतरती है ऋचा घोष इंडियन विमेंस क्रिकेट के लिए राष्ट्रिय टीम में.

ऋचा घोष ने डेब्यू कब किया ?

ऋचा घोष ने T20i में 12 फरवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था,
जबकि वनडे में डेब्यू मैच 21 सितम्बर 2021 को कंगारू विमेंस टीम के खिलाफ ही किया था.

ऋचा घोष (Richa Ghosh School) कौन से स्कूल से पढ़ाई किये हैं ?

ऋचा ने, मार्गरेट सिस्टर निवेदिता अंग्रेजी माध्यम स्कूल से पढ़ाई किया है.

ऋचा घोष फास्टेस्ट (Richa Ghosh Fastest) फिफ्टी कितने गेंदों में बनाये ?

मात्र 26 गेंदों में न्यूजीलैंड विमेंस टीम के खिलाफ ऋचा घोष ने फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ा.

ऋचा घोष के हस्बैंड का नाम क्या है ?

इंडियन वीमेन क्रिकेटर ऋचा घोष की अभी शादी नही हुई है.

ऋचा घोष का निकनेम क्या है

“ऋचा” ही निकनेम है क्रिकेटर ऋचा घोष का

ऋचा घोष का धर्म क्या है ?

ऋचा घोष एक हिन्दू परिवार से है.

ऋचा घोष की सैलरी कितनी है ?

ऋचा BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में शामिल है जिसके हिसाब से उन्हें 3 करोड़ सालाना मिलेंगे क्योंकि हाल ही में BCCI ने जेंडर पे को ख़त्म कर दिया है और मेंस और विमेंस क्रिकेटरों की सैलरी को बराबर कर दिए हैं. इसके आलावा उन्हें प्रति मैच के हिसाब से अलग पैसे मिलते हैं जो इस प्रकार से हैं –
टी20i/3 लाख
वनडे /6 लाख
टेस्ट/15 लाख

ऋचा घोष विमेंस बिग बैश लीग में कौन सी टीम से खेलते हैं ?

होबर्ट हर्रीकेन्स की टीम से खेलती हैं ऋचा घोष विमेंस बिग बैश लीग में.

कृपया इसे ना पढ़ें

अपना बहुमूल्य समय निकालकर यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहोत-बहोत धन्यवाद. आशा है आपको Richa Ghosh के शानदार और अद्भुत क्रिकेट सफ़र के बारे में पढ़ने में मजा जरुर आया होगा. अगर आपके पास हमारे लिए कोई कीमती सुझाव होगा तो आप बेझिझक कमेन्ट सेक्शन में जाकर अपना कीमती समय निकलकर अपना सुझाव या किसी भी प्रकार की शिकायत हमें लिख सकते हैं, हम सभी कमेंट्स को पढ़कर उनका जवाब देने का प्रयास करते हैं. एक बार फिर से आपका तहेदिल से धन्यवाद, मिलते है एक और शानदार बायोग्राफी के साथ तब तक के लिए रखिये अपना और अपनों का ख्याल दिल से.

Source Links Of Richa’s Story

www.starsunfolded.com

www.hindigyyan.com

www.gyanfast.com,

newshindu.news,

www.catchityaar.com,

Indian Express

Wiki Bio

Weknowcricket.com

Leave a Comment