Renuka Singh Thakur Biography In Hindi | रेणुका सिंह जीवनी Jersey No.10 Powerful Motivational Story

Renuka Singh Biography In Hindi | रेणुका सिंह ठाकुर का जीवन परिचय में पढ़ेंगे कैसे एक बेटी ने अपने पिता का सपना किया पूरा.

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर, इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की वो युवा सनसनीखेज स्विंग गेंदबाज़ जिनकी तारीफ़ स्वयं देश के प्रधानमंत्री मिस्टर नरेन्द्र मोदी जी संसद भवन में कर चुके हैं, क्रिकेट के प्रति जूनून ऐसी कि जब वह मात्र 3 साल की थी तभी अपने पिता को खो देती है. 5 बार के विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रलियाई महिला टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस करके रातों-रात इन्टरनेट बनी सेंसेसन रेणुका (Renuka Singh Thakur) की जीवन यात्रा, आपको काफी मोटिवेट कर सकती है.

आखिर कैसे एक बेटी ने अपने पिता की सपनों को सच कर दिखाया जो अपने पिता को ठीक से जान भी नही पाई थी, कैसे एक माँ ने अपने 2 बच्चों को पाला होगा? कैसे 1 भाई ने अपनी बहन का क्रिकेट के प्रति समर्पण को देखकर, खुद क्रिकेट खेलना छोड़ दिया क्योंकि घर में इतना पैसा नही होता था कि 2-2 बच्चों को क्रिकेट का पूरा कर सके.

Table of Contents

Renuka Singh | कैसा रहा है रेणुका सिंह ठाकुर के बचपन का दिन

संघर्ष गाथा Renuka Singh की

7 अक्टूबर 2021 के दिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली रेणुका सिंह ठाकुर का जन्म, पहाड़ों के शहर यानी की शिमला के एक छोटे से गाँव पारसा में, क्रिकेट के प्रशंसक और सरकारी कर्मचारी केहर सिंह ठाकुर और उनकी धर्मपत्नी सुनीता ठाकुर के घर में 01/फरवरी/1996 हुआ था. रेणुका के पिता केहर, क्रिकेट के इतने शौकीन थे कि अपने बड़े बेटे का नाम उन्होंने, भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद काम्बली के नाम पर ही विनोद रख दिया था, ताकि उनका बेटा भी बड़ा होकर एक सफल इंटरनेशनल क्रिकेटर बने.

जानिये क्रिकेटर रेणुका के बारे में

हालांकि इस कहानी में जब, रेणुका की उम्र मात्र 3 साल ही था तब उनके पिता का साया उन पर से उठ चुका था. इसका मतलब ये हुआ कि रेणुका को अपने पिता का प्यार क्या होता है ये भी नही पता. पिता के जाने के बाद उनकी माँ को अनुकम्पा नियुक्ति में चतुर्थ श्रेणी में सरकारी नौकरी मिल गया, जिसके वजह से ही रेणुका की माँ ने अपने दोनों बच्चों की परवरीश ठीक-ठाक किया.

रेणुका सिंह ठाकुर की पारिवारिक जानकारी | Renuka Singh Thakur Family

पूरा नामरेणुका सिंह ठाकुर
निक नेमरेणु
जन्म की तारीख़01/02/1996
जन्म का स्थानपारसा गाँव (हिमाचल प्रदेश)
माता का नामसुनीता सिंह ठाकुर
पिता का नामकेहर सिंह ठाकुर
भाई का नामविनोद सिंह ठाकुर
होम टाउनशिमला
राज्यहिमाचल प्रदेश
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
जातिराजपूत
आयु27 साल

अपने भाई के साथ सीखा है रेणुका सिंह ने क्रिकेट की A B C D

धीरे-धीरे रेणुका और उनका भाई अब बड़े होने लगे. विनोद अपने गाँव के ही लड़कों के साथ टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने लगा जिसे देखकर उसकी छोटी बहन यानी की रेणुका का भी क्रिकेट के प्रति इंटरेस्ट बढ़ने लगा और वह उन्ही के साथ ही सुबह शाम क्रिकेट खेलने लगा. फिर एक दिन अचानक ही विनोद के चाचा ने रेणुका को लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देख लिया, और यही से तैयारी शुरू होती है रेणुका की इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेटर बनने की कहानी.

स्वयं देश के प्रधानमंत्री ने जब रेणुका की शानदार गेंदबाज़ी को सराहा

13-14 साल की उम्र में रेणुका की शानदार गेंदबाज़ी और उनके क्रिकेट के प्रति समर्पण को देखकर उनके चाचा ने ही रेणुका को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट ट्रायल में भेजा जहाँ पे रेणुका का सलेक्सन हो जाता है लेकिन दिक्कत इस बात की थी की अब रेणुका को वही पे रहकर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी थी जिसके लिए उनकी माँ बिलकुल भी राजी नही थी लेकिन उनके चाचा के समझाने पर वह मान जाती है, और यही से शुरू होती है रेणुका (Renuka Singh) प्रोफेसनल क्रिकेटिंग और संघर्ष की शुरुआत क्योंकि अब उन्हें क्रिकेट की बारीकियां सिखने के लिए अपना गाँव-घर छोड़ना होगा.

Also Read – जानिये कैसे हरलीन देओल बनी भारत की सेंसेसनल क्रिकेट स्टार

Renuka Singh Cricketer | रेणुका सिंह के क्रिकेट बायो

नामरेणुका सिंह ठाकुर
प्रोफेशनइंटरनेशनल क्रिकेटर (भारत)
टीम में प्रमुख रोलतेज गेंदबाज़
गेंदबाज़ी की शैलीदांयें हाथ की स्विंग गेंदबाज़
बल्लेबाज़ी शैलीदांयें हाथ की बल्लेबाज़
जर्सी नंबर10
कोचपवन सेन & वीणा पाण्डेय
इंटरनेशनल डेब्यूटी20i – 07/10/2021
वनडे – 18/02/2022
टेस्ट – कोई मैच नही
क्रिकेट रोल मॉडलजहीर खान & डेल स्टेन
डोमेस्टिक टीमहिमाचल प्रदेश
प्रमुख टीमइंडियन वीमेन नेशनल टीम
ट्रेलब्लेज़र्स
इंडिया वीमेन ग्रीन
इंडिया वीमेन A
इंडिया वीमेन B

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट ट्रायल में सफल होने के बाद वही पर, रेणुका ने अपने गेंदबाज़ी को धार देना शुरू किया और देखते ही देखते, हिमाचल डोमेस्टिक टीम की स्टार तेज गेंदबाज़ बन गयी. ये रेणुका का अपने घरेलु टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का ही नतीजा था, जिसके बदौलत उन्हें घरेलु क्रिकेट में विभिन्न टीमों, इंडिया A, B बोर्ड प्रेशीडेंट11 के तरफ से कई मैच खेलने को मिला.

Renuka Singh Cricketer (image Credit Renuka2196 - Instagram)
Renuka Singh Cricketer (image Credit Renuka2196 – Instagram)

साल 2019 का डोमेस्टिक सीजन, रेणुका के क्रिकेट करियर का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है क्योंकि ये वो साल था जब उन्होंने अपने घरेलु विमेंस क्रिकेट टीम, हिमाचल प्रदेश के लिए पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया. जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रिय टीम के सलेक्टर्स का ध्यान अपने तरफ खींचने में सफल रही.

यह भी पढ़ें – पढ़िए क्रिकेटर मेघना सिंह की बायोग्राफी

कैसा रहा रेणुका सिंह का अन्तरराष्ट्री डेब्यू | Renuka Singh Debut Match

रेणुका के शानदार डोमेस्टिक सीजन के बाद आखिरकार, इंडियन विमेंस टीम के राष्ट्रिय चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के खिलाफ 2021 में हुए टी20i सीरीज में पदार्पण का मौका भी दिया गया जहाँ पे उन्होंने 7 अक्टूबर के दिन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के एक और होनहार क्रिकेटर यस्तिका भाटिया के साथ अपने टी20i की शुरुआत किया. फिर साल 2022 के 02 फरवरी के दिन उन्होंने कीवी यानी न्यूजीलैंड की महिला टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की भी शुरुआत कर लिया.

हालांकि रेणुक सिंह को अपने पहले टी20i में गेंदबाज़ी करने का मौका नही मिल पाया था क्योंकि बारिश के चलते ऑस्ट्रलियाई पारी का 1 भी ओवर नही फेंका जा सका था. बात करें उनके वनडे में पहला मैच की तो उन्होंने 10 ओवर की अपने गेंदबाजी में 59 रन देकर 1 विकेट लिया था.

और जब Renuka Singh Thakur ने मचाया धमाल CWG में

CWG यानी राष्ट्रमंडल खेल में क्रिकेटर Renuka Singh Thakur ने तो धमाल ही मचा दिया और पहली ही मैच में दुनिया की सबसे धाकड़ महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने जबरदस्त इनस्विंग गेंदबाज़ी से कहर बरपाते हुए, 34 रनों के अन्दर ही, एक के बाद एक 4 विकेट लेकर कंगारू महिला टीम की हालत पतली कर दिया था जिसकी गूंज भारत के प्रधानमंत्री ने भी सूना था, हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम वह मैच हार गई थी.

Cricketer Renuka Singh Thakur Bowling

रेणुका ने कॉमनवेल्थ गेम्स में धारदार गेंदबाजी करते हुए अपने टीम के फाइनल तक के सफ़र करने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी, उन्होंने उस टूर्नामेंट के 5 मैचों में 11 विकेट लेकर, CWG की हाईएस्ट विकेट टेकर रही. हालांकि फाइनल मुकाबले में एक बार फिर से ऑस्ट्रलियाई महिला टीम, इंडियन विमेंस पर भारी पढ़ गयी और कंगारुओं ने 9 रन से मैच जीतते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया जबकि भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था.

Renuka Singh Thakur ने जीता ICC इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर 2022 आवार्ड

अक्टूबर 2021 में अपने अन्तर्रष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाली Renuka Singh Thakur ने साल 2022 के ख़त्म होते-होते, वनडे और टी20i में धमाल मचा के रख दिया. रेणुका के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ICC ने भी उन्हें तोहफा देते हुए साल 2022 के लिए उन्हें इमर्जिंग विमेंस क्रिकेटर 2022 आवार्ड से नवाजा है.

Renuka Singh Thakur (image Credit Renuka2196 - Instagram)
Renuka Singh Thakur (image Credit Renuka2196 – Instagram)

यही नही वनडे में रेणुका के धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2022 की वनडे टीम ऑफ़ द ईयर में भी जगह दी गई है जिनकी कमान इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में दिया गया है, जबकि भारत की एक अन्य भरोसेमंद क्रिकेटर स्मृति मंधाना को इस टीम में ओपनिंग बल्लेबाज़ का जिम्मा सौंपा गया है.

Renuka Singh Stats | क्या कहते हैं रेणुका के क्रिकेट आंकड़े

Renuka Singh Stats

फार्मेटटेस्टवनडेटी20i
मैच0727
पारी0726
बेस्ट04/284/10
औसत014.8825.62
इकॉनमी रेट04.626.40
विकेट01824
4 विकेट हॉल032
5 विकेट हॉल000
कैच013
क्रिकेट आंकड़े 03 फरवरी तक के
  • करियर के शुरूआती दौर में ही रेणुका सिंह ठाकुर के क्रिकेट आंकड़े जबरदस्त है, टोटल 34 मैचों में ही 42 विकेट ले चुके हैं.
  • रेणुका के नाम वनडे क्रिकेट के 7 मैचों में ही 3 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है जबकि टी20i में यह कारनामा २ बार किया है 27 मैचों में .
  • रेणुका का वनडे में हर ओवर में इकॉनमी रेट 4.62 का है जो कि वाकई में कमाल का है.
  • जैसे-जैसे रेणुका के मैचों की संख्या बढ़ती जाएगी उनके रिकॉर्ड और भी मजबूत होते जाएँगे.

Renuka Singh Height, Weight | रेणुका के बारे में व्यक्तिगत जानकारी

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर ने बहुत ही कम समय में अपनी पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में बानाया है जिसके वजह से भारतीय क्रिकेट फैन्स, रेणुका के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी रखना चाहते हैं, इसीलिए अक्सर रेणुका के बारे में ढेर सारी जानकारी गूगल किया जाता है मसलन Renuka Singh Height क्या है? वजन कितना है? क्या खाती है जैसे जानकारी चाहते हैं रेणुका के क्रिकेट प्रशंसक.

नामरेणुका सिंह
बॉडी कलरगोरा
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
हाइट5.4 फीट या
164 से.मी. या
1.64 मीटर
वजन50-55 किलो (अनुमानित)
फिगर साइज़ज्ञात नही
राशिकुम्भ राशि
वैवाहिक स्तिथिअविवाहित
पति का नामशादी नही हुई है
प्रेमी का नामज्ञात नही
स्कूल1) जी.एस.एस. स्कूल धर्मशाला
2) जे.ए.वी. सीनियर सेकंड्री स्कूल कांगड़ा
कॉलेज1) गुरुनानक देव कॉलेज – अमृतसर
2) खालसा कॉलेज – अमृतसर
3) सरकारी कॉलेज – धर्मशाला
हॉबी1) घूमना बहुत पसंद है
2) मूवीज देखना खाली समय में
3) प्ले स्टेशन विडियो गेम

Renuka Singh Cricketer Instagram पर 1 लाख 68 हजार फॉलोवर्स

क्रिकेट के मैदान में झंडे गाड़ने वाली रेणुका के फैन फॉलोविंग का अनुमान इसी से लागाया जा सकता है कि उनके, इन्स्टाग्राम पर 1लाख 68 हजार से भी प्रशंसक उन्हें फॉलो करते हैं. वह इन्स्टा पर काफी एक्टिव रहती है और अपने क्रिकेट फैन्स और चाहने वालों के लिए विडियो और फोटोज शेयर करती रहती है.

रेणुका इन्स्टाग्राम का मुख्य उपयोग, क्रिकेट के ट्रेनिंग के वीडियोस और फोटोज शेयर करने में साथ मैच के बाद के फोटोज भी शेयर करती है. इन सबके आलावा मुख्य रूप से अपने फुर्सत के समय में परिवार और दोस्तों के साथ बिताये, जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पल को भी अपने फैन्स के साथ साझा करती हैं.

रेणुका सिंह इन्स्टाग्राम पर खुद भी 117 लोगों को फॉलो करती हैं जिनमें मुख्य रूप, क्रिकेट के रन मशीन विराट कोहली, फुटबॉल किंग लिओनल मेस्सी के सस्थ साथ क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC के ऑफिसियल इनस्टग्राम अकाउंट को फॉलो करती है. इसके आलावा वह वीमेन क्रिकेटर स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर समेत अपने कई टीममेट्स को भी फॉलो करती है.

क्या किसी को डेट कर रही है रेणुका | Renuka Singh Thakur Husband/BoyFriend

क्रिकेटर रेणुका के सभी क्रिकेट प्रशंसक एक बात जो अपने स्टार क्रिकेटर के बारे में जानना चाहते हैं वह यह है कि क्या रेणुका सिंह ठाकुर की शादी हो चुकी है या उनका कोई बॉयफ्रेंड है? क्या रेणुका किसी को डेट कर रही है? जैसे सवाल के जावाब तलाश करते रहते हैं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर रेणुका सिंह ठाकुर की शादी हुई है कि नही या फिर क्या वह किन्हें डेट कर रही है?

तो आपको बता दें कि क्रिकेटर रेणुका की अब तक शादी नही हुई है. क्रिकेट ही उनका पहला प्यार है और फिलहाल वह विमेंस क्रिकेट टी20i वर्ल्ड कप 2023 के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं. बात करें उसके बॉयफ्रेंड या प्रेमी की तो, इस तरह की कोई भी जानकारी रेणुका ने आज तक शेयर नही की है. रेणुका अभी अपने सिंगल और क्रिकेट लाइफ को एन्जॉय करना चाहती है, क्योंकि ज़िंदगी एक बार ही मिलती है.

Cricketer Renuka Singh Thakur Net Worth कितना है?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्य बन चुकी क्रिकेटर Renuka Singh Thakur के बारे में उनके क्रिकेट फैन्स और चाहने वालों यह जानने में जरूर काफी इंटरेस्टेड होंगे कि आखिर उनके युवा सनसनी तेज गेंदबाज़ का नेटवर्थ कितना होगा?

तो आपको बता दें कि क्रिकेटर रेणुका या कोई भी खिलाड़ी अपनी कमाई कभी भी सार्वजनिक रूप से नही बताते है. फिर भी एक अनुमान के मुताबिक रेणुका की कुल नेटवर्थ लगभग 50 से 80 लाख रूपये के बीच बाताई जाती है, रेणुका के टोटल नेटवर्थ में, मुख्य रूप से BCCI से प्रति मैच मिलने वाले फीस और कई विज्ञापनों के ब्रांड्स के लिए किये गए प्रचार के पैसे और पूर्व में डोमेस्टिक मैच के फीस शामिल है.

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर के बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

  • स्टार तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर के नाम पर, हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हुए अंडर 19 मैच में कर्नाटक के खिलाफ हैट्रिक विकेट दर्ज है.
  • रेणुका आज जिस मुकाम तक पहुंची है उसका सारा क्रेडिट वह अपने चाचा, श्री भूपेंदर सिंह ठाकुर को मानते हैं.
  • साल 2021 में रेणुका ठाकुर ने,स्पोर्ट्स कोटे के तहत रेलवे की नौकरी ज्वाइन कर लिया था.
  • रेणुका, अपने डोमेस्टिक टीम हिमाचल के लिए अंडर 16 एवं अंडर 19, दोनों एज कैटगरी में क्रिकेट मैच खेल चुकी है.
  • जैक के नाम से प्रसिद्ध, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ जहीर खान, रेणुका के आइडल क्रिकेटर तेज गेंदबाज़ है.
  • रेणुका की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह, बर्फ की तरह ही कुलमाइंड से गेंदबाज़ी करती है.
  • गेंदबाज़ी में, इनस्विंगर और स्लॉग ओवर में सटीक योर्कर, ये 2 सबसे बड़े हथियार है रेणुका के.
  • सुषमा वर्मा, हरलीन देओल के बाद रेणुका, हिमाचल प्रदेश से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर है.
  • रेणुका ने अपने पिता की याद में, अपने हाथ में एक इमोशनल टैटू बनवाया है जिसमें, एक पिता और बेटी की तस्वीर है, जो हर पल उन्हें क्रिकेट में कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित करते है.

Renuka Singh Thakur से रिलेटेड महत्वपूर्ण क्वेश्चनों के आंसर

सिर्फ 1 साल के समयांतराल के भीतर ही प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका ठाकुर ने, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. वीमेन क्रिकेट में रेणुका के तगड़ी परफॉरमेंस का ही नतीजा है जिनके चलते, क्रिकेट वर्ल्ड में उनककी लाखों में प्रशंसक बन गए है. रेणुका के ये फैन्स, उनके बारे हर छोटी-बड़ी जानकारी चाहते हैं. आएये जानते हैं रेणुका के क्रिकेट फैन्स, गूगल में कौन सी सवाल का जावाब सबसे ज्यादा ढूंढते हैं. FAQ

रेणुका सिंह ठाकुर के पति का नाम क्या है?

क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका ने अभी तक शादी नही की है, तो पति का सवाल ही नही बनता है.

रेणुका सिंह ठाकुर की उम्र कितनी है?

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर अभी 27 साल की हुई है.

रेणुका सिंह की हाइट कितनी है?

वीमेन क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका ठाकुर की हाइट कुछ इस प्रकार है…
5.4 फीट या
164 से.मी. या
1.64 मीटर

रेणुका सिंह ठाकुर कौन है और कहाँ की रहने वाली है?

रेणुका सिंह ठाकुर, क्रिकेट की एक बेतरीन स्विंग गेंदबाज़ है जो भारत के मशहूर शहर शिमला में रहती है (हिमाचल प्रदेश राज्य).

रेणुका सिंह ठाकुर, कास्ट क्या है?

राजपूत, कास्ट है क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर की.

क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर की जन्म कब और कहां हुआ है?

क्रिकेटर रेणुका का जन्म 01 फरवरी 1996 को हिमाचल प्रदेश के शिमला के एक छोटे से गाँव परसा में हुआ था.

रेणुका सिंह ठाकुर की सैलरी कितनी है?

भारतीय विमेंस क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर को अभी सिर्फ प्रति मैच में मिलने वाली फीस ही सैलरी के रूप में मिलता है जो वनडे के लिए 6 लाख प्रति मैच, टी20i के लिए 3 लाख प्रति मैच क्योंकि, BCCI ने अभी तक अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के किसी भी ग्रेड में शामिल नही किया है, हो सकता है इस साल यानि की 2023 में उन्हें ग्रेड C में शामिल कर ले, अगर ऐसा होता है तो उनका सालाना कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से उन्हें 1 करोड़ रूपये मिलेंगे.

Reference Site

इंडियन क्रिकेट टीम के सितारा वीमेन क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर का यह बायोग्राफी गूगल के विभिन्न बायोग्राफी वेबसाइट और यूट्यूब के विभिन्न क्रिकेट चैनलों में दिए जानकारी और रिसर्च के आधार पर लिखा गया है. अगर किसी भी रीडर के पास क्रिकेटर रेणुका सिंह ठाकुर के बारे में किसी भी प्राकर की कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेन्ट करके जानकारी देने की कृपा करें ताकि हम क्रिकेटर रेणुका के बारे में अपने पाठकों को और ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी उनके के क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचा सके. बहुत बहुत धन्यवाद इतना समय देने के लिए.

Amarujala.com

Catchityaar.com

OLYMPICS.COM

Starsunfolded.com

Leave a Comment