RCB Top Scorer 2023 : जानिये आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों के बारे में साथ ही देखेंगे RCB के टॉप 5 बल्लेबाजों के रनों कला पूरा लेखा जोखा.
आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के टॉप 3 बल्लेबाज़ आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से जमकर भौकाल मचाने में कामयाब रहे. खासकर RCB के कप्तान फ़ाफ डू प्लेसिस का बल्ला तो रुकने का नाम ही नही ले रहा था जब तक पूरे 14 मैच नही हो पाए लीग मैचों का. इसके आलावा आसीबी के पूर्व कप्तान किंग कोहली भी इस आईपीएल सीजन में अपने बल्ले का चमक बिखेरने में कामयाब रहे हैं जिनके बदौलत ही बैंगलोर की टीम अंकतालिका के टॉप 6 में शामिल रहा. आईये जानते हैं आरसीबी के टॉप बल्लेबाज़ के रनों के आंकड़े.
फ़ाफ डू प्लेसिस गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रहे हैं
आरसीबी के कप्तान फ़ाफ डू प्लेसिस, आईपीएल 2023 में एक अलग ही अंदाज में खेलते हुए नज़र आये, क्योंकि वह हर विरोधी टीम के गेंदबाजों का जमकर धुलाई किये. आईपीएल 2023 में डू प्लेसिस शुरू से ही ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाये हुए हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन में फ़ाफ डूप्लेसिस ने 14 मैचों में से 8 मैचों में शानदार हाफ सेंचुरी लागाने में कामयाब रहे, तो वही उनके बल्ले से कुल 730 रन बनाने में कामयाब रहे. वह चौके छक्के मारने में भी पीछे नही रहे, फ़ाफ के बल्ले से अब तक 36 गगनचुम्बी छक्के और 60 क्लासिकल चौके भी देखने को मिला क्रिकेट प्रेमीयों को इस सीजन में. सबसे ख़ास बात उनका स्ट्राइक रेट जो कि पूरे सीजन में 150 से ऊपर रहा.
विराट कोहली बन गए हैं परफेक्ट ओपनर बल्लेबाज़
आईपीएल 2023 में किंग कोहली के बल्ले से खूब रन बरसे. जिससे बैंगलोर के दर्शकों का ख़ुशी का ठिकाना नही रहा. आईपीएल 2023 के सीजन में कोहली के बल्ले से लागातार 2 मैचों में 2 शतक भी देखने को मिला, जो विराट के कंसिस्टेंसी को दर्शाता है.
कोहली ने आईपीएल 2023 के 14 में से 6 मैचों में तो अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे जबकि 2 शतक, जबकि उनके बल्ले से कुल 639 रन निकले. किंग कोहली चौके लागाने में भी पीछे नही उन्होंने 65 चौकों के साथ 16 छक्के भी उड़ाने में कामयाब रहे.
ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से निकले हैं तूफानी पारी
ऑस्ट्रलियाई टीम के धुंआधार बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2023 में बैंगलोर के टीम के लिए कई धुँआधार पारी खेलने में कामयाब रहे, वह इस सीजन में RCB के तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे आईपीएल 2023 में.
मैक्सवेल अपने चिर परिचित अंदाज में चौके छक्के भी लगाए, उन्होंने आरसीबी के लिए 14 मैचों में 400 रन बनाने के आलावा विकेट भी चटकाए हैं. मैक्सी के बल्ले से 31 छक्के भी देखने को मिला चूका है जबकि 29 चौके भी लगाने में कामयाब रहे.
RCB Top Scorer 2023 | आईपीएल 2023 में आरसीबी के टॉप बल्लेबाज
बल्लेबाज़ का नाम | मैच | रन | 4/6 |
---|---|---|---|
फ़ाफ डू प्लेसिस | 14 | 730 | 60/36 |
विराट कोहली | 14 | 639 | 65/16 |
ग्लेन मैक्सवेल | 14 | 400 | 29/31 |
दिनेश कार्तिक | 13 | 140 | 13/5 |
महिपाल लोमरोर | 12 | 135 | 9/8 |
- आईपीएल 2023 में आरसीबी के केवल 3 ही बल्लेबाज़ 400 या उससे ज्यादा रन बनाये हैं.
- चौके छक्के और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फ़ाफ डू प्लेसिस सबसे आगे चल रहे RCB के खेमे में.
- विराट कोहली ने सबसे ज्यादा चौका लगाया,आरसीबी के तरफ से इस सीजन में.