Radha Yadav Biography in hindi | राधा यादव क्रिकेटर बायोग्राफी, उम्र, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ, Amazing Story 21

Radha Yadav Biography in hindi | राधा यादव बायोग्राफी, उम्र, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ,

भारतीय विमेंस टीम के हरफनमौला खिलाड़ी राधा यादव की गिनती भारत ही नही दुनिया के सबसे चुस्त दुरुस्त विमेंस क्रिकेट खिलाड़ियों में होती है. Radha Yadav, मैदान में हमेशा सजग रहने वाली महिला क्रिकेटर है जो अपने शानदार आलराउंड प्रदर्शन से इंडियन विमेंस टीम को कई मैच जीता चुके हैं.

सिर्फ 17 साल की उम्र में ही डोमेस्टिक क्रिकेट से विमेंस सीनियर टीम इंडिया तक की सफ़र तय करने वाली राधा की क्रिकेट का सफ़र काफी इन्स्प्रेस्नल है क्योंकि जिस मुकाम पे आज राधा है वहां तक का सफ़र आसान नही था. तो आईये जानते हैं आपके फेवरेट वीमेन क्रिकेटर Radha Yadav Biography in hindi | राधा यादव क्रिकेटर बायोग्राफी, उम्र, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ, Radha Yadav age | status | Height | Photo | Videos | Instagram | Facebook के बारे में विस्तृत रूप से…

Table of Contents

राधा यादव बायोग्राफी | जीवन परिचय |Radha Yadav Cricketer

राधा यादव विमेंस क्रिकेट की दुनिया में आज किसी पहचान की मोहताज नही, वह भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की जानी मानी लेफ्ट आर्म अर्थोडॉक्स गेंदबाज और दिलेर और जाबाज़ क्षेत्ररक्षक के रूप में जानी जाती है. राधा इंडियन विमेंस t20i क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य है.

Cricketer Radha Yadav | राधा यादव
Cricketer Radha Yadav | राधा यादव

इंडियन विमेंस क्रिकेटर राधा का पूरा नाम राधा प्रकाश यादव है. वैसे तो राधा के पिता का मूल निवास स्थान उत्तर प्रदेश जौनपुर है और रहते है मुंबई में लेकिन Radha Yadav ने अपना डोमेस्टिक क्रिकेट की सफ़र की शुरुआत गुजरात (बड़ौदा) से की है और वह, गुजरात डोमेस्टिक वीमेन क्रिकेट से पहली खिलाड़ी बनी है जिसने नेशनल विमेंस टीम तक का सफ़र तय किया है.

राधा यादव की व्यक्तिगत और पारिवारिक जानकारी, उम्र, शिक्षा | Radha Yadav Personal Info. | Family Info. |

पूरा नाम (Full Name)राधा ओमप्रकाश यादव
जन्म दिवस (Date Of Birth)21/04/2000
जगह (Birth Place)मुंबई महाराष्ट
होम टाउन (Home Town)जौनपुर (यूपी)
पिता का नाम (Father Name)श्री ओम प्रकाश यादव
माता का नाम (Mother Name)ज्ञात नही है
भाई का नाम (Brothers Name)दीपक यादव, राहुल यादव
बहन का नाम (sister Name)सुमन यादव
राशिफल (Rashi)वृषभ राशि
क्वालिफिकेशन (Qualification)12th passed
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status) अविवाहित
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)ज्ञात नही है

राधा के पिता श्री ओमप्रकाश जी अपने शुरुआती जीवन में गरीबी के वजह से यूपी के जौनपुर जिले से मुम्बई आ गये थे ताकि अपने बच्चों को अच्छी परवरिश दे सके लेकिन मुम्बई जैसे भागती सिटी में गुजारा करना कहाँ किसी के लिए आसान होता है जब जेब में पैसे ना हो, सो राधा के के पिता ने सब्जी की छोटी सी दूकान शुरू किया और इसी से अपने बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने लगे जितना हो सके. साथ ही राधा के पिता दूध यानी डेयरी के धंधे से भी जुड़े हुए हैं.

राधा यादव कैसे बनी क्रिकेटर | Radha Yadav Cricket Journey

भारत एक ऐसा देश जहाँ हर घर में एक क्रिकेटर होता है वहां पे सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ना आसान नही होता है. राधा भी जब छोटी थी तो उनके पेरेंट्स सभी माता पिता की तरह प्लास्टिक बैट और बॉल पकड़ा दिए ताकी बेटी खुश रहे और इसी से Radha Yadav अपने आस पड़ोस के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगी लेकिन किसे पता था कि एक दिन यही राधा प्लास्टिक के बैट-बॉल से लेकर भारतीय विमेंस टीम के लिए बल्ले और गेंद से धमाल मचाएंगी.

धीरे-धीरे राधा का इंटरेस्ट क्रिकेट के प्रति बढ़ने लगा तो उनके बचपन के कोच मिस्टर प्रफुल नायक जी उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए आनंदीबाई स्कूल से अवर लेडी ऑफ रेमेडीज हाई स्कूल में क्रिकेट प्रक्टिस के लिए भेजा ताकि वहां पर राधा पढ़ाई के साथ क्रिकेट की बारीकियां भी सिख सके.

राधा यादव क्रिकेट डिटेल्स

राधा यादव प्रोफेसन (Profession)इंटरनेसनल क्रिकेटर
टीम में रोल (Role)गेंदबाजी
फेवरेट क्रिकेटर (Favorite Cricketer)एकता बिष्ट-वीमेन क्रिकेट
रविन्द्र सिंह जडेजा -मेंस क्रिकेट
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)स्लोवर लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन
बल्लेबाज़ी शैली (Batting Style)दांये हाथ से बल्लेबाज़ी
कोच (Coach)मिस्टर प्रफुल्ल नायक
इंटरनेशनल डेब्यू (Debut)13 फरवरी 2018
जर्सी नंबर (Jersey No.)21
डोमेस्टिक टीम (Domestic Team)बड़ोदा क्रिकेट टीम
प्रमुख टीमेंइंडिया विमेंस टीम,
इंडिया विमेंस A,
इंडिया विमेंस ब्लू ,& रेड,
वीमेन आईपीएल सुपरनोवा,
वीमेन बिग बैश सिडनी सिक्सर्स,
वेलोसिटी,

कभी बैट खरीदने के भी पैसे नही थे राधा यादव के पास

राधा का बचपना काफी चुनौतीभरा रहा था. मुम्बई जैसे दौड़ते-भागती महंगे शहर में एक छोटे से सब्जी के दूकान से भला 4 बच्चों के सभी शौक कहाँ पूरा हो सकते थे. रहने के लिए झुग्गी झोपडी जैसा घर और ऊपर से कभी भी मुम्बई महानगर पालिका के अतिक्रमण दस्ता के द्वारा दूकान हटाने का डर बना रहता था. ऐसे में राधा के पास एक अच्छे से बैट लेने के भी पैसे नही होते थे, क्रिकेट कीट लेने की बात तो दूर की थी उनके लिए, तो मजबूरी में लकड़ी को ही बल्ला बनाकर जुट जाती थी अपने सपने पूरे करने में.

Cricketer Radha Yadav | राधा यादव (Credit @Radhay21 Instagram)
Cricketer Radha Yadav | राधा यादव (Credit @Radhay21 Instagram)

राधा का घर, क्रिकेट के मैदान (जहाँ पे क्रिकेट प्रक्टिस के लिए जाती थी) से लगभग 3-4 किलोमीटर दूर था सो जाने के समय तो उनके पिता श्री प्रकाश जी उन्हें छोड़ आते थे लेकिन प्रक्टिस के बाद अक्सर पैदल ही घर आना पड़ता था, इतनी विपरीत परिस्थितियों में भी छोटी से उम्र की राधा ने हार नही मानी और निरंतर क्रिकेट के अभ्यास करती रहती थी.

काफी रोचक है राधा यादाव का इंटरनेशनल डेब्यू है

भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम में पहले से ही पूनम यादव एवं राजेश्वरी गायकवाड जैसे कई अनुभवी क्रिकेटरों के चलते नई नवेली राधा यादव को आसानी से कहाँ टीम में मौका मिलने वाला था, लेकिन कहते हैं ना जिसकी जो जगह है वो मिल ही जाता है.

साल 2018 के फरवरी महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले T20सीरीज के लिए, अनुभवी राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में चोटिल हो गये जिसके वजह से राधा को 13 फरवरी 2018 को अपने इंटरनेशनल पदार्पण का मौका मिल ही गया और तब से लेकर आज तक वह विमेंस टीम की सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है टी20 क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 17 साल 10 महीने में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला मैच खेला.

और जब राधा यादव ने पहली कामाई से खरीदी पापा के लिए दूकान

क्रिकेट खेलते खेलते जब राधा यादव का सलेक्सन बड़ोदा क्रिकेट में हुआ तो उन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटरों की सैलरी बहोत ही कम होती थी लगभग 15-18 हजार रूपये ही मिल पाते थे जो राधा के क्रिकेट के यहाँ वहां के दौरे पर ख़त्म हो जाते थे, जिसके वजह से चाहकर भी राधा अपने घरवालों का ज्यादा हेल्प नही कर पाते थे.

जब राधा यादव का क्रिकेट खेलने के लिए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी की BCCI से कॉन्ट्रैक्ट पूरा हुआ तो उन्हें शुरू में लगभग 3 लाख रूपये की राशि मिली जिससे सबसे पहले उन्होंने अपने पापा के लिए एक दूकान खरीदी ताकि पिता को ये डर ना रहे कि महानगर पालिका उनके दुकान को तोड़ ना दे.

यह भी पढ़ें – “बॉल ऑफ द सेंचुरी” फेंकने वाली शिखा पांडे की जीवन गाथा Special Story

स्नेह राणा – दम है तो , हरा के दिखा ना

राधा यादव, व्यक्तिगत, शारीरिक फेवरेट चीजों की डिटेल्स

हाइट (Height) 5 फीट 6 इंच
(170 सेंटीमीटर)
(1.70 मीटर)
वजन (Weight)55-60 kg (अनुमानित)
आँखों का रंग (Eyes Color)काला
बालों का रंग (Hair Color)काला
फेवरेट खाना (Favorite Food)चिकन लोलीपॉप
फेवरेट पैय (Favorite Beverage)चाय
फेवरेट एक्टर (Favorite Actor)रणबीर कपूर
दीपिका पादुकोण
फेवरेट वीमेन बल्लेबाज़हरमनप्रीत कौर
फेवरेट मूवी (Favorite Movie)ऐ दिल है मुश्किल
बाजीराव मस्तानी
फेवरेट गाना (Favorite Song)चन्ना मेरेया
बेस्ट फ्रेंड ( Best Friend)ज़ेमिमा रोड्रिग्स
Instagram LinkRadha Yadav/Instagram
Facebook LinkNA
Twitter LinkRadha Yadav/Twitter

राधा यादव से जुड़े Interesting Facts जो जानना जरुरी

  • क्या आपको पता है कि राधा का जन्म सिर्फ और सिर्फ 7वें महीनें के बाद ही हो गया था ?
  • स्कूलिंग के समय राधा ना सिर्फ क्रिकेट के खेल से जुड़ी हुई थी अपितु बैडमिंटन, कबड्डी और खो-खो की भी अच्छी खिलाड़ी थी.
  • अपने बचपन के कोच श्री प्रफुल्ल नायक को उन्होंने गली क्रिकेट खेलते हुए अपने शानदार गेंदबाजी स्किल और फील्डिंग के बदौलत इम्प्रेस करने में कामयाब रहे थे.
  • राधा यादव सिर्फ 15 साल की छोटी सी उम्र में ही मुंबई से वडोदरा शिफ्ट हो गई थी, डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए.
  • राधा अपने क्रिकेट के शुरूआती दौर में एक तेज गेंदबाज़ थी लेकिन कोच प्रफुल नायक के कहने पर उन्होंने स्पिन गेंदबाजी शुरू किया.
  • वडोदरा में राधा ने विद्या कुंज विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखी और वही के गर्ल्स क्रिकेट टीम से मैच भी खेलने लगी.
  • अंडर 19 टीम के लिए सलेक्सन हो जाने के बावजूद वह मैच नही खेल पाई थी, कारण डेंगू हो गया था और जब डेंगू से पूरी तरह उबरने में कामयाब रही थी तो राधा अपनी निर्धारित उम्र सीमा पार कर चुकी थी.
  • राधा, 2016 में अपने साथियों के साथ 10 किलोमीटर की रिले मैराथन दौड़ भी जीत चुकी है.
  • राधा यादव ने 2018 के विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की संयक्त रूप से हाईएस्ट विकेटटेकर भारतीय गेंदबाज़ रही थी पूनम यादव के साथ.
  • राधा को फ़िल्में देखना और डांस करना काफी पसंद है, अक्सर इन्स्टाग्राम में अपने डांस के विडियो अपलोड करती रहती है.
  • स्पोर्ट्स बाइक चलाने की काफी शौकीन है राधा और जब भी मौका मिलता है मुंबई की सड़कों पर रफ़्तार से स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाते हुए नज़र आ जाती है.
  • अपने इंटरव्यू में राधा ने बाताया था कि स्कूल के पढ़ाई में उनका मन नही लगता था क्योंकि उनका ध्यान स्पोर्ट्स पर ज्यादा होता था.
  • सन 2018 में राधा यादव को क्रिकेट में लाजवाब प्रदर्शन के लिए को एमर्जिंग क्रिकेटर का खिताब मिल चुका है.
  • विमेंस टी20i वर्ल्ड कप 2023, राधा का लगातार तीसरा t20i वर्ल्ड कप होगा.
  • राधा, विमेंस आईपीएल में 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाली पहली महिला क्रिकेटर है.
  • ऑस्ट्रलिया की प्रसिद्ध विमेंस बिग बैश लीग में राधा सिडनी सिक्सर्स के ओर खेलती है.
  • राधा और जेमिमा रोड्रिग्स बचपन में स्कूल टाइम से ही काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं जबकि दोनों एक दुसरे के खिलाफ खेलती थी अलग अलग टीम से.

फ़िटनेस मेंटेन करने के लिए क्या करती है राधा यादव ?

किसी भी स्पोर्ट्सपर्सन को अपने बेहतरीन खेल दिखाने के लिए जो सबसे जरुरी चीज़ होता है, वह है उनका फिटनेस का लेवल, चाहे आप क्रिकेट के किंग विराट कोहली को देख लें या फिर महेंद्र सिंह धोनी सभी के सभी काफी फिटनेस फ्रीक हैं. भारतीय वीमेन क्रिकेटर राधा यादव भी अक्सर इन्स्टाग्राम में अपने जिम सेसंस के वीडियोस अपलोड करती रहती हैं ताकि आज के युवा खिलाड़ी भी मोटीवेट होते रहें.

हम सभी ये भली भांति जानते हैं कि राधा अपने शानदार क्षेत्रक्षण से टीम इंडिया के कई रन बचा लेते हैं, राधा अपने जबरदस्त फील्डिंग स्किल के लिए अपने बेहतरीन फिटनेस को ही सर्वोपरि मानती है जिसके के लिए वह बरसों से काफी मेहनत करती आयी है. www.femalecricket.com को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने साफ़ कहा है कि वह जब से प्रोफेसनल क्रिकेट खेलना चालू किये हैं तभी से रोज आधे घंटे दौड़ लगाती है और स्प्रिन्टिंग करती आ रही है, योग और व्यायाम करती हैं.

राधा यादव का क्रिकेट करियर ऐसा रहा है

जब से राधा ने इंटरनेशनल मैचों में डेब्यू किया है तब से वह टी20i में इंडियन विमेंस टीम का सबसे इम्पोर्टेंट सदस्य बन गयी है जो अपने स्लोव लेफ्ट आर्म गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज़ी में भी योगदान देती है, और जाबांजी से फील्डिंग करते हुए ढेरों रन बचाती है अपने टीम के लिए.

राधा ने 14 मार्च 2021 के दिन साउथ अफ्रीकी विमेंस टीम के खिलाफ ही अपने वनडे करियर का भी आगाज किया था, जबकि उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने का मौका अभी तक नही मिला है. हालाँकि इंडियन विमेंस टीम के द्वारा साल 2021 में अंग्रेज महिला टीम के खिलाफ खेले गए एक मात्र टेस्ट सीरीज के लिए टीम में उन्हें चुना गया था, लेकिन वो अंतिम ग्यारह में जगह नही बना सके थे.

  • राधा यादव ने अपने डेब्यू मैच के 8 महीने बाद ही वेस्टइंडीज के मेजबानी में हुए महिला t20i वर्ल्ड कप में जगह बनाने में कामयाब रही.
  • 2018 के महिला वर्ल्ड कप में राधा, पूनम यादव के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा (8-8) विकेट लेने वाली गेंदबाज़ रही थी.
  • 2020 में कंगारुओं की मेजबानी में हुए महिला t20i वर्ल्ड कप में लगातार दुसरी बार राधा का सलेक्सन हुआ.
  • 10 फरवरी 2023 से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी राधा का सलेक्सन हुआ है.

राधा यादव के क्रिकेट आंकड़े | Radha Yadav Stats

13 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका विमेंस टीम के खिलाफ अपना पदार्पण करने वाली राधा यादव ने अब तक टीम इंडिया के लिए 60 टी20 इंटरनेशनल और 1 वनडे मैच में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है जबकि टेस्ट में डेब्यू के लिए अब भी प्रतीक्षा कर रही हैं. आएये एक नज़र डालते हैं राधा के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के आंकड़ो पर…

मैच फोर्मेटखेले गए मैचविकेट लिएबेस्ट गेंदबाजीइकॉनमी रेट4/5 विकेट हॉल
टी20i60 मैच63 विकेट4-236.681/0
वनडे1 मैच00-687.030/0
  • राधा ने अब तक खेले 60 टी20i मैचों में अब तक 21 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाये हैं जिनमे 14 रन उनका हाईएस्ट है.
  • जबकि वनडे के 1 मैच में राधा को बल्लेबाज़ी का मौका नही मिला है.

Radha Yadav Fielding से जीत लेती है दिल देखिये Videos

मैदान में राधा का फील्ड एफर्ट देखने लायक होता है, वह मैदान में अपना शत प्रतिशत ताकत झोंक देती है ताकि 1-1 रन बचा सके अपने टीम के लिए. कभी कभी तो ऐसा लगता है कि वह इंडियन विमेंस क्रिकेट टीम की लेडी जोंटी रोड्स है. राधा यादव क्या लाजवाब फील्डिंग का उदहारण पेश करती है हमेशा, जब भी मैदान में उतरती है. आईये देखते हैं राधा के कुछ बेहतरीन फील्डिंग के Videos…

राधा यादव के बारे में ख़ास

राधा ने इंडियन विमेंस टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित किया है जो बीच के ओवरों में विकेट लेने की क्षमता और अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ सटीकता के लिए जाने जाते हैं. वह भारतीय टीम की नियमित सदस्य बन गई हैं और उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक माना जाता है जो अपनी शानदार फील्डिंग के चलते टीम के लिए हमेशा रन सेव करती है.

इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का आवार्ड लेते हुई राधा

कुल मिलाकर, राधा एक प्रतिभाशाली और एक माहिर क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारतीय महिला राष्ट्रीय टीम पर अपना महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है. नैसर्गिक प्रतिभा और खेल के प्रति समर्पण के साथ, वह निश्चित रूप से क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बनाना जारी रखेगी.

Radha Yadav Instagram | Facebook | Twitter Details

Radha Yadav Instagram पर काफी एक्टिव रहती है, वह अक्सर इन्स्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोस शेयर करती रहती है. खासतौर पर अपने जिम वर्कआउट और डांस की विडियो को अपलोड करती ही रहती है. इन्स्टाग्राम पर राधा के 2 लाख 40 हजार से भी ज्यादा फालोवेर्स है.

इन्स्टाग्राम के अलावा राधा एक अन्य मशहूर सोशल मीडिया twitter का भी बखूबी इस्तेमाल करती है जहां पे वह अक्सर अवेयरनेस और स्पोर्ट्स विडियो शेयर करती रहती हैं. twitter पर राधा के लगभग 23 हजार के आसपास फालोवेर्स है. जबकि फेसबुक का इस्तेमाल के सम्बन्ध कोई जानकारी नही है.

राधा यादव क्रिकेटर जौनपुर से क्या नाता है ?

भारतीय वीमेन क्रिकेटर राधा यादव के पिता उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले से ताल्लुकात रखते हैं, वह जौनपुर के ही मूल निवासी है लेकिन अब मुम्बई में रहते हैं

राधा यादव का जन्म कब और कहां हुआ हुआ है ?

इंडियन विमेंस टीम की जाबांज क्रिकेटर राधा यादव का जन्म भारत के मुंबई शहर के कांदिवली में 21 अप्रैल सन 2000 को हुआ है.

राधा यादव कौन है ?

राधा यादव भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम के जानी मानी क्रिकेट खिलाड़ी है जो अपने शानदार फ़ील्डिंग और स्लोवेर स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है.

क्या राधा यादव हास्य अभिनेता राजपाल यादव की रिश्तेदार है ?

बिलकुल नही वीमेन क्रिकेटर राधा यादव और हास्य अभिनेता राजपाल यादव आपस में रिश्तेदार नही है.

राधा यादव की सैलरी कितनी है ?

राधा यादव, BCCI की कॉन्ट्रैक्ट में C ग्रेड में शामिल है जिनकी सैलरी 2023 में 3 करोड़ रूपए तक होगा क्योंकि BCCI ने मेंस और विमेंस क्रिकेटरों सैलरी के बीच जारी जेंडर गैप को ख़त्म करने की घोषणा कर दिया है साल 2022में, इसके आलावा प्रति मैच अलग से फीस मिलती है जो इस प्रकार से है T20i – लाख, वनडे – 6 लाख, टेस्ट – 15 लाख, साथ ही राधा को स्पोंसर शीप के अलग से पैसे मिलते हैं जो अलग-अलग ब्रांड्स के साथ अलग अलग फीस होता है.

राधा यादव की उम्र कितनी है ?

क्रिकेटर राधा यादव की उम्र 22 वर्ष 8 माह है (जब यह पोस्ट लिखा जा रहा है). 21 अप्रैल 2023 को राधा 23 साल की हो जायेगी.

Radha Yadav Husband कौन है ?

राधा यादव (क्रिकेटर) की अभी तक शादी नही हुआ है.

radha yadav height (in feet) कितनी है ?

राधा यादव की हाइट कुछ इस प्रकार है-:
5 फीट 6 इंच (फीट में)
170 सेमी. ( सेंटीमीटर में )
1.70 मी. ( मीटर में)

राधा यादव के पिता का नाम क्या है एवं क्या करते हैं ?

श्री ओम प्रकाश यादव, राधा के पिता हैं और वह मुंबई में ही रहकर दूकान चलाते हैं जिसे राधा ने ही ख़रीदा है, जब BCCI के साथ उनका अनुबंध हुआ ग्रेड C में, इससे पहले तक वह एक सब्जी के दुकान चलाकर अपना और अपने सभी बच्चों का गुजारा करते थे.

Radha Yadav Husband Name क्या है ?

टीम इंडिया की वीमेन क्रिकेटर राधा यादव की अब तक शादी नही हुई है.

Radha Yadav Highest Score कितना रन है ?

राधा यादव का हाईएस्ट स्कोर 14 रन है टी 20i में जबकि वनडे में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नही मिला है. टेस्ट खेले ही नही है.

Radha Yadav Jersey Number कितना है ?

21 नंबर की जर्सी पहनती है क्रिकेटर राधा यादव इंडियन क्रिकेट टीम के मैच के दौरान.

Radha Yadav siblings के नाम क्या है?

राधा के भाइयों के नाम दीपक यादव और राहुल यादव है जबकि बहन का नाम सुमन यादव है.

Radha Yadav village Name क्या है ?

क्रिकेटर राधा के गाँव का नाम अजोशी है जो कि उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के अंतर्गत आता है.

Source Link – Femalecricket.com, starsunfolded.com, www.hindigyyan.com, www.catchityaar.com, gyanfast.com, www.sportskeeda.com

Leave a Comment