बल्ले से भौकाल मचाने वाले मुंबई के पलटन के टॉप बैट्समैन : Mumbai Indians Top Scorer in IPL 2023

Mumbai Indians Top Scorer in IPL 2023 : जानिए आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का कैसा रहा है आईपीएल 2023 में परफॉरमेंस.

आईपीएल के 16वें सीजन में मुम्बई के टीम शुरूआती मुकाबले में हार से उबरने के बाद अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक बार फिर से जीत के पटरी पर लौट आया है, क्योंकि टीम ने लगातार 2 बार 200 से ज्यादा रन, सफलतापूर्वक चेस किया है सिर्फ अपने बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के वजह से, तो आईये जानते हैं इस सीजन में बल्ले से भौकाल मचाने वाले मुंबई के पलटन के टॉप बल्लेबाजों के बारे में.

Mumbai Indians Top Scorer in IPL 2023 : सूर्या लौट आये हैं दमदार फॉर्म एक बार हल्ला मचाने

टीम इंडिया के चमकते हुए सितारा बल्लेबाज़ सुर्याकुमार यादव, आईपीएल 2023 के शुरूआती मैच में मिले असफलता के बाद एक बार फिर से अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं.

सूर्या ने आईपीएल लके इस सीजन में खेले 10 मैचों में 3 अर्धशतकों के मदद से अभी तक 293 रन बनाने में कामयाब रहे हैं जबकि उनके बल्ले से 12 छक्के और 34 छक्के निकल चुके हैं. जबकि स्ट्राइक रेट के मामले में भी सबसे अव्वल नंबर में है अपने टीम के लिए.

ईशान किशन का बेस्ट अभी बाकी हैं

मुंबई इंडियंस के खब्बू विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन, अपने विस्फोटक अंदाज में पहले ही गेंद से छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वह इस सीजन में MI के खेमे से सबसे टॉप पर हैं. लेकिन फिर भी ईशान का अभी तक बेस्ट पारी देखने को नही मिला है आईपीएल 2023 में.

ईशान के बल्ले से इस सीजन में खेले गए 10 मैचों में, 2 हाफ सेंचुरी के बदौलत 293 रन देखने को मिल चुका है जिसमें उनके बल्ले से 334 चौके और 11 छक्के ही निकले हैं, ऐसे में MI के फैन्स को उम्मीद है कि ईशान किशन का तगड़ा परफॉरमेंस बाकी हैं इस सीजन का.

20 साल के तिलक वर्मा का भौकाल

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से भौकाल मचा के रखा है. बांयें हाथ के बल्लेबाज़ तिलक धीरे धीरे MI के टीम में एक बेहतरीन फिनिशर के रोल में अपने आप को फिट कर रहे हैं जो किसी भी बड़े स्कोर को देखकर दबाव में बिखरने के बजाय और निखर रहे हैं.

पंजाब किंग्स के खिलाफ विजयी सिक्स लागाने के बाद तिलक वर्मा अपने ख़ुशी का इजहार करते हुए.

उनके बल्ले से आईपीएल के इस सीजन में कुल 274 रन देखने को मिल चुका है 9 मैचों में, जिसमें 18 गगनचुम्बी छक्के देखने को मिला है दर्शकों को जबकि शानदार 21 चौके भी लगा चुके हैं और सबसे ख़ास बात स्ट्राइक रेट 150 से भी ज्यादा का है इस सीजन में.

कैमरून ग्रीन गेंद और बल्ले से डबल धामाका

आईपीएल 2023 में मुंबई की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को बहुत ही उंची बोली लगाकार, MI के पलटन में शामिल किया था जिसके बाद ग्रीन ने भी गेंद और बल्ले से लाजावाब प्रदार्शन कर मुंबई के टीम को निराश नही किया है.

SRH के खिलाफ शानदार छक्का ज़माने के बाद ग्रीन

ग्रीन 10 मैचों में 2 अर्धशतक जड़कर 272 रन बना चुके हैं जबकि गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 5 विकेट चटकाए हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो ग्रीन का परफॉरमेंस बढ़िया कहा जा सकता है लेकिन अपने कीमत के हिसाब से अभी भी और ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगा उन्हें खुद से.

रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद

आईपीएल 2023 में मुम्बई पलटन का आधा से ज्यादा सफ़र समाप्त हो चुका है लेकिन MI के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला अभी भी खामोश नज़र आ रहा है. हिटमैन ने अभी तक इस सीजन में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नही किया है.

रोहित के बल्ले से आईपीएल के 16 वें सीजन में अभी तक केवल 184 रन ही देखने को मिला है 1 हाफ सेंचुरी के मदद से जबकि इसके लिए उन्होंने पूरे 10 मैच खेले हैं. 65 रन उनका बेस्ट है जबकि 20 चौके और 10 छक्के वह लगा चुके है. MI के फैन्स को अब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है आगे के बचे हुए मैचों में.

आईपीएल 2023 में मुंबई के टॉप बल्लेबाज़ | Mumbai Indians Top Scorer in IPL 2023

बल्लेबाज़ का नाममैचरनबेस्ट4/6
सूर्यकुमार यादव102936634/12
ईशान किशन102937534/11
तिलक वर्मा927484*21/18
कैमरून ग्रीन102726724/11
रोहित शर्मा101846520/10
आईपीएल 2023 में मुंबई के टॉप बल्लेबाजों का प्रदर्शन

  • तिलक वर्मा के नाम सबसे ज्यादा छक्के और व्यक्तिगत हाई स्कोर दर्ज है मुंबई के खेमे में.
  • सुर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट सबसे ऊपर है साथ ही उन्होंने ही MI के तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं.
  • मुंबई के तरफ से कुल 6 बल्लेबाजों ने 150 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें – आईपीएल 2023 में देखने को मिला है इन 10 खिलाड़ियों का भौकाल

जानिये कौन होगा आईपीएल 2023 का विजेता रवि शास्त्री के अनुसार

आईपीएल 2023 में इन 10 गेंदबाजों को जमकर धोया है बल्लेबाजों ने

Leave a Comment