पर्पल कैप आईपीएल 2023 : टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में छिड़ी जंग, देखें धमाकेदार टॉप 10 लिस्ट | Most Wickets in IPL 2023

जानिए पर्पल कैप आईपीएल 2023 के लिए किन किन गेंदबाजों के बीच जारी है जबरदस्त जंग | Most Wickets in IPL 2023

31 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2023 में, पर्पल कैप के लिए छिड़ी जंग में फिलहाल स्पिन के जादूगर, के बाद अब तेज गेंदबाजों का जलवा नज़र आ रहे है और इस आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में पहले में पहले और दुसरे स्थानों और तीसरे स्थानों पर भारतीय तेज गेंदबाजों का कब्ज़ा नज़र आ रहा है.

तो आईये देखते हैं कौन कौन से गेंदबाज़ है जिसने अभी तक इस IPL में सबसे ज्यादा विकेट झटकर टॉप 10 गेंदबाजों के लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.

तुषार देशपांडे ने सबको पछाड़ कर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया

CSK के युवा तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज, शमी, चहल और राशीद खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ते हुए पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमा लिया है.

तुषार ने चेन्नई के लिए 9 मैचों में 17 विकेट चटकाकर अपनी गेंदबाज़ी का स्किल पूरी दुनिया के बल्लेबाजों के सामने दिखाया है. तुषार देशपांडे हालाँकि विकेट तो ले रहे हैं लेकिन वह रन रोंकने में कामयाब नही हो पा रहे हैं क्योंकि उनका इकॉनमी रेट 11 से भी उपर का ही जबकि उनका बेस्ट गेंदबाज़ी परफॉरमेंस 45/3 है.

मियां मोहम्मद सिराज के गेंदबाज़ी का कोई जवाब नही

टीम इंडिया के मियाँ यानी मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2023 में शानदार सफ़र जारी है, अपने सटीक गेंदबाज़ी के दारा वह अभी तक आरसीबी के टीम के लिए कई शानदार स्पेल फेंक चुके हैं खासतौर पर पॉवरप्ले के दौरान खतरनाक गेंदबाज़ी करके विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के डंडे उखाड़ रहे हैं.

सिराज ने आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैच खेल चुके हैं जिसमें कुल 35 ओवर की गेंदबाज़ी में 15 विपक्षी टीम के बैट्समैन को डगआउट भेज चुके हैं, इस दौरान मियां का बेस्ट परफॉरमेंस 21 रन देकर 4 विकेट रहा है. सिराज के नाम इस सीजन में 1 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है.

अर्शदीप सिंग उखाड़ रहे हैं मिडिल स्टंप

टीम इंडिया के बांये हाथ के एक अन्य प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंग ने अपने लाजवाब योर्कर और शानदार इन स्विंग से गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के स्टंप ही उखाड़ फेंक रहे हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार 2 गेंदों पर अर्शदीप सिंग ने मिडिल स्टंप तोड़कर मैच में पंजाब को रोमांचक जीत दिलाया

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अर्शदीप ने अपने बेहतरीन गेंदबाज़ी से बड़े बड़े दिग्गज गेंदबाजों को अपना मुरीद बना लिया है, उन्होंने अब तक PBKS के लिए आईपीएल 2023 में 9 मैच खेलकर 15 विकेट चटका चुके हैं जिसमें 29/4 उनका बेस्ट गेंदबाज़ी फिगर रहा है इस सीजन का.

पर्पल कैप आईपीएल 2023 : करामती राशीद खान का कोई जवाब नही

राशीद खान एक अबूझ स्पिन गेंदबाज़ है जिनके गेंद पर बड़े से बड़े बल्लेबाज़ भी कभी कभी 1-1 रन के लिए तरस जाते हैं, हर साल की भांति इस साल भी रशीद खान के उँगलियों का जादू आईपीएल 2023 में भी देखने को मिल रहा है.

इस आईपीएल में अभी तक रशीद खान ने 8 मैच खेले हैं जिनमे कुल 32 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 14 विकेट चटका चुके हैं. रशीद पर्पल कैप की दौड़ में फिलहाल दुसरे चौथे स्थान पर आ गए हैं लेकिन मियां सिराज, करामती खान जबरदस्त टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं.

वरुण चक्रवर्ती का जादू वापस लौट रहा है

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के उँगलियों का जादू, आईपीएल 2023 में एक बार फिर से दिखने लगा है. KKR के तरफ से वरुण ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए फिर से बल्लेबाजों के बैट पर लगाम कसना शुरू कर दिया है.

इस सीजन में चक्रवर्ती ने 9 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं, और मात्र 15 रन देकर 4 विकेट बेस्ट गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा है. उनके नाम 1 बार 4 विकेट हॉल दर्ज है. केकेआर के फैन्स को उम्मीद होगा कि वह इसी तरह से धमाकेदार गेंदबाज़ी करते हुए पर्पल कैप होल्डर बने.

रवि बिश्नोई भी नही है किसी से कम

भारत के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज़ रवि बिश्नोई के उँगलियों का जादू भी इस आईपीएल सीजन में खूब देखने को मिल रहा है. बिश्नोई के अन्दर काफी प्रतिभा छिपी हुई है और वह निश्चित रूप से आगे आने वाले समय में भारत के तरफ से एक स्टार स्पिनर होगा.

आईपीएल 2023 में रवि बिश्नोई ने अभी तक खेले 9 मैचों में 34.3 ओवर फेंक चुके हैं जिनमे उनके नाम 13 विकेट दर्ज है. बिश्नोई के गेंदबाज़ी में सबसे खास बात ये है कि वह 7.76 रन प्रति ओवर से भी कम रन दे रहे हैं इस आईपीएल सीजन के हर मैच में.

क्या युज़ुवेंद्र चहल आईपीएल 2023 में भी पर्पल कैप पर जमाएंगे कब्जा?

टीम इंडिया के तरफ से टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ यूजी चहल ने अपने पिछले साल के आईपीएल फॉर्म को बरक़रार रखे हुए हैं, यूजी इस साल भी RR के लिए कमाल की गेंदवाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं.

यूजी चहल ने इस साल खेले 9 आईपीएल मैचों में 33 ओवेर्स फेंककर 12 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं जिसमें सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट, उनका बेस्ट परफॉरमेंस रहा है. आईपीएल के इस सीजन में युजवेंद्र चहल और राजस्थान रॉयल्स के फैन्स को उम्मीद है कि वह आईपीएल 2022 के तरह ही इस साल भी हाईएस्ट विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा करेंगे

यह भी पढ़ें – जानिए कैसे युवा बल्लेबाज़ पढ़ रहे अनुभवी बैटर पर भारी

मार्क वूड के सनसनाते गेंदों के आगे बल्लेबाज़ ढेर हो रहे हैं

लखनऊ सुपर जाएंट के तेज गेंदबाज़ मार्क वूड ने आईपीएल 2023 में शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज़ ने अभी तक इस सीजन में केवल 4 ही मैच खेले हैं और सभी मैचों में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है.

वूड ने इस आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 5 विकेट चटकाए थे जबकि दुसरे मैच में भी 3 विकेट झटकने में कामयाब रहे थे. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठवें स्थान पर है, साथ ही मार्क वूड, आईपीएल के इस सीजन में 5 विकेट लेने वाले 1 मात्र खिलाड़ी भी हैं, एक पारी में.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़ (Most Wickets in IPL 2023)

खिलाड़ी का नाममैचविकेटबेस्ट
तुषार देशपांडे91745/3
मोहम्मद सिराज91521/4
अर्शदीप सिंग91529/4
राशीद खान81431/3
रविचंद्रन आश्विन91313/2
पियूष चावला81322/3
रविन्द्र जडेजा91320/3
मोहम्मद शमी81325/3
वरुण चक्रवर्ती91315/4
रवि बिश्नोई91228/3
(Most Wickets in IPL 2023)

  • टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में 9 भारतीय तो वही 1 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है
  • इस सीजन के टॉप 10 गेंदबाजों में 6 स्पिनर तो वही 4 तेज गेंदबाज़ है.
  • तुषार देशपांडे का स्ट्राइक रेट, टॉप 10 गेंदबाजों में सबसे कम है.

यह भी पढ़ें – देखिये थाला धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन के फोटो क्या कहते हैं?

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिया है?

तुषार देशपांडे ने अभी तक 9 मैचों में 17 विकेट लेकर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है.

आईपीएल 2023 का पहला हैट्रिक किस गेंदबाज़ के नाम रहा?

IPL 2023 का पहला हैट्रिक विकेट राशीद खान के नाम रहा जो कि गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं.

Leave a Comment