जानिए कौन से भारतीय गेंदबाज़, TATA IPL 2023 में तोड़ सकता है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रावो का धांसू रिकॉर्ड | Top 10 Most Wickets in IPL History
भारत का अपना त्यौहार, TATA IPL 2023 का धमाकेदार आग़ाज, आईपीएल की सबसे मशहूर टीमों में से 1 चेन्नई सुपरकिंग्स और पिछले आईपीएल के चैम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगा, जो कि खेला जाएगा भारत के सबसे भव्य मैदानों में से एक, नरेन्द्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड, CSK के धुरंधर गेंदबाज़ डीजे ब्रावो के नाम पर है जो कि इस साल निश्चित ही टूटने वाला है. आईये जानते हैं कौन से भारतीय गेंदबाज़ तोड़ सकता है,आईपीएल में ब्रावो का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ?
डीजे ब्रावो के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट | DJ Bravo Has Most Wickets in IPL History
आईपीएल के हर सीजन में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जमकर बैटल देखने को मिलता है. चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से भले ही मैदान में डीजे ब्रावो का जलवा इस साल से ना देखने को मिले लेकिन फिर भी वह TATA IPL 2023 में CSK के युवा गेंदबाजों को इस बार विकेट लेने का गुर सिखाते हुए नज़र आयेंगे.
डीजे ब्रावो ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया हुआ है उनके नाम 161 मैचों के 158 पारियों में, 8.38 के इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 183 विकेट दर्ज है. 22 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट परफॉरमेंस रहा है.
कौन तोड़ सकता है डीजे ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने से?
कहते हैं कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, TATA IPL 2023 के इस एडिसन में ब्रावो का रिकॉर्ड भी खतरे में नज़र आ रहा है और यह तो निश्चित ही है कि इस साल उनका आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटने वाला है.
इस सीजन में ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जितने भी क्रिकेटर हैं उन सभी में एक बात कॉमन है कि वह सभी भारतीय होने के साथ साथ स्पिन गेंदबाज़ भी हैं.
यूजी चहल और अमित मिश्रा 18 विकेट दूर हैं डीजे ब्रावो से
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 में धमाकेदार गेंदबाज़ी परफॉरमेंस देने वाले युजवेंद्र चहल और डेल्ही कैपिटल्स के सबसे अनुभवी क्रिकेटर अमित मिश्रा ही डीजे ब्रावो के आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड के सबसे करीब है जो अभी क्रिकेट खेल रहे हैं बाकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा पहले ही आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं.
हालांकि यूजी और मिश्रा ही नही बल्कि कैरम बॉल एक्सपर्ट रविचंद्रन आश्विन और पियूष चावला के साथ तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी ब्रावो के रिकॉर्ड को इस साल नेस्तेनाबुत कर सकते हैं. आईये जानते हैं कौन हैं आईपीएल के टॉप 10 विकेट टेकर
Most Wickets in IPL History | आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाज़
आईपीएल के मोस्ट विकेट टेकर के टॉप टेन लिस्ट में अभी तक किसी भी गेंदबाज़ ने 200 विकेट का मैजिक आंकडा पार नही किया है. यदि ब्रावो आईपीएल 2023 में सीएसके के तरफ से खेलते तो डेफिनेटली 200 विकेट्स का आंकड़ा पार कर सकते थे.
खिलाड़ी का नाम | टोटल मैच | विकेट्स | बेस्ट |
---|---|---|---|
ड्वेन ब्रावो | 161 | 183 | 4/22 |
लसिथ मलिंगा | 122 | 170 | 5/13 |
अमित मिश्रा | 154 | 166 | 5/17 |
युजवेंद्र चहल | 131 | 166 | 5/40 |
पियूष चावला | 165 | 157 | 4/17 |
रविचंद्रन आश्विन | 184 | 157 | 4/34 |
भुवनेश्वर कुमार | 146 | 154 | 5/19 |
सुनील नारायण | 148 | 152 | 5/19 |
हरभजन सिंग | 163 | 150 | 5/18 |
जसप्रीत बूमराह | 120 | 145 | 5/10 |
- आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 विकेट टेकर में 7 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें से हरभजन सिंग के आलावा सभी एक्टिव प्लेयर्स हैं.
- टॉप 10 में, 7 गेंदबाजों का बेस्ट प्रदर्शन में 5 विकेट हॉल शामिल है जबकि ब्रावो समेत 3 खिलाड़ियों का बेस्ट 4 विकेट है.
- आईपीएल के टॉप 10 विकेट टेकर लिस्ट में सुनील नारायण का इकॉनमी रेट (6.63) है सबसे कम जबकि ब्रावो (8.38) का सबसे ज्यादा है.
- टॉप 10 के किसी भी गेंदबाज़ ने 1 से ज्यादा बार फिफर (5 विकेट) नही लिया है.
- ब्रावो और यूजी हर 18वां गेंद पर विकेट चटकाते हैं जबकि आश्विन को हर 25 वां गेंद पर विकेट झटकते हैं.
यह भी पढ़ें – जानिए WPL 2023 में किन 10 विमेंस क्रिकेटर ने बिखेरा अपना जलवा
लसिथ मलिंगा ले चुके हैं सन्यास | Lasith Malinga IPL
लंकाई तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा, आईपीएल में दुसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है. मलिंगा ने वर्षो तक मुंबई इंडियन्स को अपनी गेंदबाज़ी की सेवाएं प्रदान की लेकिन पिछले आईपीएल में मलिंगा की देखरेख में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में पहुंचे थे जहाँ गुजरात की टीम से हारकर उपविजेता बने थे.
लसिथ मलिंगा ने केवल 122 आईपीएल मैचों में ही 170 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे, वह आईपीएल में हर 16 गेंदों के बाद 1 विकेट लेते थे जो कि टॉप 10 में शामिल गेंदबाजों में सबसे कम है. 17 रन देकर 5 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है.
ड्वेन ब्रावो और हर्षल पटेल के नाम है एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड | Most Wickets in IPL Season
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से, सीएसके के डीजे ब्रावो और आरसीबी के हर्षल पटेल के नाम हैं. ब्रावो ने साल 2013 में जबकि हर्षल ने 2021 में यह कारनामा किया था.
जब हर्षल पटेल ने सनसनी मचाया था – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार हर्षल ने आईपीएल 2021 के सीजन में अपने गेंदबाज़ी से ग़दर मचाते हुए सिर्फ 15 मैचों में ही 8.14 के इकॉनमी रेट के साथ 32 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. पटेल का उस साल 27 रन देकर 5 विकेट, बेस्ट परफॉरमेंस रहा था.
जानिए आपकी फेवरेट आईपीएल टीम के मालिकों के बारे में धमाकेदार जानकारी
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज़ ने लिए हैं?
CSK के स्टार आलराउंडर खिलाड़ी डीजे ब्रावो के नाम आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा 183 दर्ज हैं.
आईपीएल में भारत का सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़?
यूजी चहल और अमित मिश्रा, दोनों खिलाड़ियों के नाम 166 विकेट दर्ज हैं.
आईपीएल के 1 पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज़ कौन हैं?
विंडीज गेंदबाज़ अल्जारी जोसफ् ने SRH के ख़िलाफ़ केवल 22 गेंदों में ही 6 विकेट चटका चुके हैं 12 रन देकर.
आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक किस गेंदबाज़ ने लिया है?
भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा के नाम 3 बार हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा दर्ज है. जबकि युवराज सिंग 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर किस गेंदबाज़ ने फेंके हैं?
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा, प्रवीण कुमार के नाम 14 मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल किसने फेंके हैं?
1406 डॉट बॉल डाल चुके है आईपीएल में अभी तक भुवनेश्वर कुमार ने जो सबसे ज्यादा है.
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट 2022 में किस गेंदबाज़ ने लिए थे?
27 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे यूजी चहल 2022 के आईपीएल में.