आईपीएल 2023 में इन 10 खिलाड़ियों ने बाजाया है अपने नाम का डंका : Most Valuable Player in IPL 2023

Most Valuable Player in IPL 2023 : जानिये आईपीएल 2023 किस खिलाड़ी ने, क्रिकेट के सभी क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन से लुटी है महफ़िल और अपने नाम का बजाया है डंका.

आईपीएल के 16वें सीजन में कुछ खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से तगड़ा खेल दिखाकर क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ बड़े बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटरों का भी दिल जीतने में कामयाब रहे जिसके साथ ही वह बन गए हैं आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्युएबल क्रिकेटर. तो आईये जानते हैं आईपीएल के इस सीजन के टॉप 10 मोस्ट वैल्युएबल प्लेयरों के बारे में जिन्होंने अपने अपने फील्ड यानी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में या अपने हरफनमौला प्रदर्शन से लुट लिया है महफ़िल आईपीएल 2023 में.

Most Valuable Player in IPL 2023 : यशस्वी जैसवाल हैं टॉप पर

आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के लिस्ट में युवा सनसनी यशस्वी जैसवाल ने अपने से कहीं बड़े बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते पहले स्थान पर मजबूती से अपना पैर जमाये हुए हैं. यशस्वी ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 320.5 अंक बटोर कर टॉप पोजीशन हैं.

आमतौर पर आईपीएल के मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ियों में हम सभी का यही सोंच रहता है कि, विराट रोहित सूर्या, हार्दिक पांड्या, सैम करन या बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ी डोमिनेट करते हुए देखेंगे, लेकिन जैसवाल ने अपने लाजवाब खेल से ये बता दिया है कि टीम इंडिया का भविष्य और ज्यादा सुनहरा होने वाला है कोहली युग के बाद. उनके बल्ले से 82 चौके, 26 छक्के के बदौलत 625 रन निकल चुके हैं, इनके आलावा वह 8 बेहतरीन कैच भी लपकने में कामयाब रह

राशीद खान हैं एक कम्पलीट क्रिकेटर

अफगानिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर राशीद खान को एक कम्पलीट क्रिकेटर कहा जा सकता जिन्होंने गुजरात के टीम के लिए तूफानी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं जिसके बदौलत ही एक बार फिर से GT की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहे.

करामाती खान ने 15 मैचों में 303 अंक बटोरकर मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ियों के लिस्ट में दुसरे स्थान पर हैं इस सीजन में. उन्होंने गेंद और बल्ले से गुजरात के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.

मोहम्मद शमी आग उगल रहे हैं अपने बलखाती गेंदों से

गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज़ी लीडर भारत के मोहम्मद शमी अपने सटीक यॉर्कर गेंदबाज़ी और बेहतरीन लाइन लेंथ में गेंदबाज़ी के बदौलत इस आईपीएल सीजन के मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ियों के सूची में तीसरे स्थान पर हैं साथ ही अपना जलवा बरकरार रखा है.

मोहम्मद शमी ने 15 मैचों में बेहतरीन 26विकेट झटक चुके हैं जबकि 5 कैच भी उन्होंने लिया है आईपीएल के 16वें सीजन में. शमी ने अपने लाजवाब गेंदबाज़ी के बदौलत पर्पल कैप पर भी कब्जा जमाया हुआ है.

फ़ाफ डू प्लेसिस नींद में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर लेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2023 में जिस तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आये, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वह आँख बंद करके भी चौके छक्के लगा सकते हैं. लगभग 39 साल के हो चुके डू प्लेसिस के बल्ले का जलवा खूब देखने को मिला आईपीएल 2023 में.

उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 730 रन बनाने में कामयाब रहे, हैं जिसमें 8 बेहतरीन अर्धशतक देखने को मिल चुका है दर्शको को जबकि उनके बल्ले से 60 दर्शनीय चौके और 36 आसमानी छक्के भी निकल चुके हैं. वह आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की सूची में चौथे स्थान पर हैं 283.5 अंको के साथ.

कैमरून ग्रीन, पैसा वसूल प्रदर्शन करने में कामयाब रहे

मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करने में कामयाब रहे है आईपीएल 2023 में. जिसके बदौलत ही वह मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ियों के सूची में 282.5 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. वह बल्ले से शतक भी लगा चुके हैं इस साल जबकि गेंदबाज़ी में भी हाथ दिखा चुके हैं.

अक्षर पटेल का जवाब नही, आईपीएल 2023 में

इंडियन ड्रेसिंग रूम में बापू के नाम से प्रसिद्ध, हरफनमौला क्रिकेट खिलाड़ी अक्षर पटेल का आईपीएल 2023 में लाजावाब प्रदर्शन जारी है. अक्षर ना सिर्फ गेंदबाज़ी में जबरदस्त परफॉरमेंस दे रहे हैं बल्कि बल्ले से भी डेल्ही कैपिटल्स के लिए बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

पटेल आईपीएल के 16वें सीजन के 14 मैचों में 11 विकेट लेने के आलावा बैटिंग में 283 रन भी बना चुके हैं. इसके आलावा बापू, अक्षर पटेल ने DC के लिए 7 बेहतरीन कैच भी लपक चुके हैं. वह आईपीएल 2023 के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की लिस्ट में सातवें स्थान पर है.

डेवोन कांवे चेन्नई सुपरकिंग्स के सिकंदर बल्लेबाज़

खब्बू बल्लेबाज़ चेन्नई के डेवोन कांवे इस वक्त CSK के लिए एक सिकंदर बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे हैं क्योंकि वह लगभग हर मैच में अपने बल्ले से एक लग ही छाप छोड़ रहे हैं. कांवे के बल्लेबाज़ी में जो सबसे बड़ी खूबी नज़र आ रहा है वह यह कि वह सिचुएशन के आधार पर बल्लेबाज़ी करता हैं.

उनके बल्ले से आईपीएल 2023 में अब तक खेले 15 मैचों में 6 हाफ सेंचुरी के मदद से 625 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने 73 चौके और 16 छक्के जड़े हैं. जबकि मैदान में शानदार फील्डिंग करते हुए 6 कैच भी पकड़ चुके हैं.

TOP 10 Most Valuable Player in IPL 2023

खिलाड़ी का नाममैचकैचMVP पॉइंट्स
यशस्वी जैसवाल148320.5
राशीद खान159303
मोहम्मद शमी155288
फ़ाफ डू प्लेसिस143283.5
कैमरून ग्रीन155282.5
शुभमन गिल156273
अक्षर पटेल147266
डेवोन कांवे156253.5
विराट कोहली1413251
सुर्यकुमार यादव156251
TOP 10 Most Valuable Player in IPL 2023

  • आईपीएल 2023 में प्रदर्शन के आधार पर टॉप 10 मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ियों में 6 बल्लेबाज़, 2 गेंदबाज़ तो वही 2 आलराउंडर खिलाड़ी शामिल हैं.
  • MVP 2023 के टॉप 10 में 6 इंडियन तो 4 ओवरसीज प्लेयरों ने बनाया है जगह.
  • अभी तक यशस्वी जैसवाल और राशीद खान 2 ही खिलाड़ी, जिन्होंने 300 अंकों का आंकडा पार किया है.
  • RCBके 2 खिलाड़ी तो वही GT के 3 खिलाड़ी शामिल है.

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 के सिक्सर किंग कौन हैं?

विराट कोहली और गौतम गंभीर का मामला क्या है?

Leave a Comment