Most Sixes in an IPL Innings 2023 : जानिए किस बल्लेबाज़ ने लगाया है आईपीएल 2023 के 1 मैच हवाई फायर करते हुए सबसे ज्यादा छक्का लगाया है?
आईपीएल 2023 में छक्के और चौकों की खूब बारिश देखने को मिल रहा है, अलग अलग मैच में बल्लेबाजों =ने जबरदस्त हवाई फ़ायर करते हुए दर्शकों का मनोरंजन करने में पीछे नही रहे हैं. पहले ही मैच में ऋतुराज ने बल्ले से जबरदस्त धमाका करते हुए आईपीएल के 16वें सीजन का जबरदस्त आगाज किया था.
तो आईये जानते हैं कि अभी कौन कौन से बल्लेबाजों ने आईपीएल 2023 के इस सीजन के 1 मैच में सबसे ज्यादा छक्के उड़ायें हैं और साथ ही देखेंगे टॉप 10 Most Sixes in an IPL Innings 2023.
जब मुम्बई इंडियंस ने देखा था वेंकटेश अय्यर का तूफ़ान
कोलकाता नाईट राइडर्स के युवा हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने इस साल आईपीएल में अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है, खासकर बल्ले से तो उन्होंने ग़दर मचा के रखा है.
16 अप्रैल के दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में वेंकटेश अय्यर का तूफानी रूप देखने को मिला था जब उन्होंने मात्र 51 गेंदों में ही 200 से उपर के स्ट्राइक रेट से 104 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेलते हुए, KKR के सिर्फ दुसरे शतकवीर बने. इस दौरान वेंकटेश के बल्ले ने आग उगलते हुए 9 ताबड़तोड़ छक्के उड़ाकर, CSK के युवा बैटर ऋतूराज के एक पारी में 9 छक्के लगाने की बराबरी भी कर लिया था.
ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ मचाया था तहलका
टीम इंडिया के यंग सुपरस्टार बल्लेबाजों में शुमार ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में रौद्र रूप देखने को मिला था जब उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शुरूआती मैच में ही, GT के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे.
ऋतू ने मात्र 50 गेंदों में ही 184 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 92 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपने टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाने में मदद किया था. मैच में ऋतू के बल्ले से क्लासिक चौकों के बजाय हवाई हमले ज्यादा किये थे और उनके बल्ले से 9 आसमानी छक्के देखने को मिला था. वह आईपीएल के इस सीजन में 1 इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के ज़माने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर चल रहे हैं.
यशस्वी जैसवाल ने अकेले ही रोहित के पलटन को कुटा
यशस्वी जैसवाल ये राजस्थान रॉयल्स के उस नौजवान बल्लेबाज़ का नाम है जिसने अकेले ही मुंबई के पलटन के गेंदबाजों के धागे खोल दिए मार मार के. आईपीएल 2023 में MI VS RR के बीच खेले गए मैच में यशस्वी ने मैच में सिर्फ और सिर्फ चौके और छक्के से ही डील करते हुए नज़र आ रहे थे.
30 अप्रैल को खेले गए RR बनाम MI के मैच में जैसवाल के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को लाजवाब पारी देखने को मिला जिसमें उन्होंने सिर्फ 62 गेंदों में ही 124 रन कूट दिए थे जबकि MI के स्क्वाड में जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज़ भी मौजूद थे. मैच में यशस्वी ने 8 आसमानी छक्के मारे थे.
मैक्सवेल ने एम एस धोनी के गेंदबाजों के जमकर धोया
कंगारू बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल जाने ही जाते हैं लम्बे लम्बे हीट मारने के लिए, बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैक्सी ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए दर्शकों का दिल ही जीत लिया था जब उन्होंने 210 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए एम एस धोनी के गेंदबाजों के जमकर धोया था.
मैक्सवेल ने सिर्फ और सिर्फ 36 गेंदों में ही 76 रन कूट दिए थे जिसमे उनके बल्ले से 8 आसमानी छक्के निकले थे, खासबात ये रहा कि मैक्सी के बल्ले से उस मैच में मात्र 3 ही चौके देखने को मिला था.
काइल मेयर्स की धुँआधार पारी, बैट से निकले थे 7 छक्के
वेस्टइंडीज टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी काइल मेयर्स ने अपने फ्रेंचाईसी टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. मेयर्स के बल्ले से 01 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ 38 गेंदों में 73 रनों की धुँआधार [पारी देखने को मिला था दर्शकों को.
दिल्ली के गेंदबाजों को काइल मेयर्स के बल्ले से जमकर धुलाई हुआ था जब उनके बल्ले से 7 छक्के निकले थे जिसे देखकर दर्शक शोरगुल कर रहे थे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में.
निकोलस पूरन ने विराट के गढ़ चिन्नास्वामी में मचाया हल्ला
लखनऊ सुपर जाएंट्स के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन हवाई फायर करने में माहिर है और जब चाहे तब गेंद को आसमानी सैर कराते हुए बाउंड्री के पार भेज देते हैं.
पूरन ने 10 अप्रैल को RCB के खिलाफ उनके ही मैदान यानी चिन्नास्वामी में बल्ले से जबरदस्त विस्फोटक पारी खेलते हुए 7 गगनचुम्बी छक्के जमाये थे, उस मैच में उन्होंने मात्र 19 गेंदों में ही 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेला था.
फ़ाफ डू प्लेसिस ने रोहित शर्मा के गेंदबाजों को फोड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ डू प्लेसिस ने RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी में अपने धमाकेदार बल्लेबाज़ी से बैंगलोर के क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया जब उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मात्र 43 गेंदों में ही धुंआधार 43 रनों की पारी खेलते हुए रोहित के पलटन के द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को बड़े ही आसानी से मात्र 16.2 ओवेरों में ही अचीव कर लिया.
मैच में फ़ाफ के बल्ले से RCB के फैन्स को 5 चौके और 6 जबरदस्त छक्के देखने को मिला था. फ़ाफ के कप्तानी पारी के बदौलत ही RCB ने मुंबई को एक करारी शिकस्त दिया था.
Most Sixes in an IPL Innings 2023
बल्लेबाज़ का नाम | टीम | एक पारी में सिक्स | विपक्षी टीम |
---|---|---|---|
ऋतुराज गायकवाड़ | CSK | 9 | GT |
वेंकटेश अय्यर | KKR | 9 | MI |
यशस्वी जैसवाल | RR | 8 | MI |
ग्लेन मैक्सवेल | RCB | 8 | CSK |
शुभमन गिल | GT | 7 | LSG |
रह्मनुल्लाह गुरबाज़ | KKR | 7 | GT |
काइल मेयर्स | LSG | 7 | DC |
निकोलस पूरन | LSG | 7 | RCB |
फ़ाफ डू प्लेसिस | RCB | 6 | MI |
नितीश राणा | KKR | 6 | SRH |
डेवोन कौंवे | CSK | 6 | RCB |
संजू सैमसन | RR | 6 | GT |
रिंकू सिंग | KKR | 6 | GT |
ग्लेन मैक्सवेल | RCB | 6 | LSG |
मिचेल मार्श | DC | 6 | SRH |
फिल साल्ट | DC | 6 | RCB |
- ऋतुराज गायकवाड और वेंकटेश अय्यर ने 9-9 छक्के लगाएं हैं एक पारी में सबसे ज्यादा.
- टॉप 10 के लिस्ट में 6 भारतीय तो 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल है.