Most Six in IPL 2023 : जानिये आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ और आईपीएल के 16वें सीजन के टॉप 10 लिस्ट
आईपीएल में दर्शकों को बल्लेबाजों के द्वारा लगाये गए चौके छक्के देखने में बड़ा ही मजा आता है, क्रिकेट फैन्स चाहते हैं कि बल्लेबाज़ सिर्फ और छक्के में ही डील करते रहें. आईपीएल 2023 के ओपनिंग मैच में चेन्नई के सदाबहार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से दर्शकों को 9 छक्के देखने को मिला था.
आईये जानते हैं आईपीएल 2023 में कौन से खिलाड़ी हैं सिक्सर किंग जिनके बल्ले से निकले हैं अभी तक सबसे ज्यादा सिक्स और साथ ही देखेंगे आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट.
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्का मारने में 39 साल के फ़ाफ डू प्लेसिस का जलवा
साउथ अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज़ों में से एक फ़ाफ डू प्लेसिस ने बरसों तक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज़ के तौर पर अपनी सेवायें प्रदान किया है लेकिन साल 2022 से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभल रहे हैं.
फ़ाफ ने आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से अभी तक बेहतरीन परफॉरमेंस दिया है, 39 साल के फ़ाफ आईपीएल में किसी युवा बल्लेबाज़ से कम नही है, वह अभी तक केवल 10 मैचों में ही 29 छक्के जड़कर ये साबित कर दिया है कि आईपीएल सिर्फ युवाओं का या फिर ताकत का ही खेल नही है, नजाकत से भी चौके छक्के लागाया जा सकता है.
शिवम दुबे ने धुरंधरों को पीछे छोड़ा
चेन्नई सुपरकिंग्स के विस्फोटक मिडिल, लोअर आर्डर बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने बड़े बड़े धुरंधर सिक्सर किंग को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाया है. दुबे के बल्ले से आईपीएल 2023 में लम्बे लम्बे छक्के दखने को मिल रहे हैं दर्शकों को.
इस सीजन में शिवम् दुबे ने CSK के टीम के लिए 11 मैचों में ताबड़तोड़ हवाई फ़ायर करते हुए 24 छक्के उड़ा चुके हैं अपने बल्ले से, वह इस वक्त शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.
आईपीएल 2023 के सिक्सर किंग हैं ग्लेन मैक्सवेल (Most Six in IPL 2023)
आईपीएल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खूब आग उगल रहा है. जैसे जैसे आईपीएल का यह सीजन आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे ही मैक्सी के बल्ले से हवाई फायर और ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. मैक्सवेल के बल्ले ने CSK के खिलाफ छक्कों की बारिश करते हुए शानदार 8 गगनचुम्बी हवाई फायर किये थे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ़ से खेलते हुए मैक्सवेल ने अभी तक धमाकेदार परफॉरमेंस दिया है और उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक खेले 10 मैचों में 23 बार गेंद को आसमान का सैर कराते हुए बाउंड्री के बाहर भेज चुके हैं. मैक्सवेल ने अब तक 262 रन बनाये हैं.
रिंकू सिंग “छोटा पैकेट बड़ा धमाका”
कोलकाता नाईट राइडर्स के बांये हाथ के बल्लेबाज़ रिंकू सिंग के ऊपर ये कहावत बिलकुल सटीक बैठता है कि “छोटा पैकेट बड़ा धमाका”, रिंकू ने जिस तरह से गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ 5 छक्के जड़कर मैच का पासा ही पलट दिया था वैसा कारनामा कभी कभी ही देखने को मिलता है.
रिंकू सिंग आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में भी शामिल है उनके बल्ले से इस सीजन के 11 मैचों में अब तक 21 छक्के देखने को मिला है.
ऋतुराज गायकवाड भी कम नही है छक्के लगाने में
टीम इंडिया के युवा क्लासिकल बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 के पहले ही मैच से अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं कि वह इस सीजन में अपने बल्ले से धमाका करने वाले हैं.
CSK के ओपनर बल्लेबाज़ ने अपने टीम को ना सिर्फ शानदार शुरुआत दिलाते हैं बल्कि ताबड़तोड़ तरीके से रन भी बनाते हैं, मैदान में ऋतू के बल्ले से नियमित अंतराल में चौके और छक्के देखने को मिलता ही रहता है. आईपीएल के इस सीजन में उनके बल्ले से 11 मैचों में 21 छक्के देखने को मिल चुका है जिससे सीएसके के क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं.
वेंकटेश अय्यर का जलवा गेंदबाजों को जमकर धो रहे हैं
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा हरफनमौला भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर का जलवा आईपीएल 2023 में जमकर देखने को मिल रहा है. वेंकटेश कोलकाता के टीम के तरफ से ब्रेंडन मैकुलम के बाद शतक ठोंकने वाले केवल दुसरे ही बल्लेबाज़ बन गए हैं. मैकुलम ने आईपीएल के इतिहास के पहले ही मैच में 158 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेला था.
आईपीएल के इस सीजन में वेंकटेश का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है और वह अब तक खेले 11 मैचों में 314 रन बना चुके हैं यही नही वह आईपीएल के 16वें सीजन में 16 छक्के भी उड़ा चुके हैं.
निकोलस पूरन है आईपीएल 2023 जड़ रहे हैं ताबड़तोड़ छक्के
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ जाने जाते हैं अपने पॉवर हीटिंग के लिए जो सिंगल डबल के बजाय चौके और छक्के में डील करना ज्यादा पसंद करते हैं. विंडीज क्रिकेट टीम के बांये हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने बल्ले से आईपीएल 2023 में अभी तक शानदार खेल दिखाया है.
पूरन ने आईपीएल के 16वें सीजन में अभी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया है वह ना सिर्फ इस आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक ज़माने वाले बल्लेबाज़ है बल्कि छक्के लगाने में भी पीछे नही है. पूरन के बल्ले से अभी तक 11 मैचों में 17 आसमानी छक्के निकल चुके हैं.
शिमरन हेटमायर मचा रहे हैं धमाल,
वेस्टइंडीज के एक और धाकड़ बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर का जलवा भी आईपीएल 2023 में जमकर देखने को मिल रहा है. हेटमायर ने राजस्थान के टीम के लिए पिछले मैच के जीत में अहम भूमिका निभाया था उन्होंने गुजरात के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 26 गेंदों में ही 56 रनों की नाबाद धुँआधार पारी खेला था.
शिमरन हेटमायर ने इभी तक आईपीएल के 16वें सीजन के 11 मैचों में 16 छक्के उड़ा चुके हैं. इस वक्त वह RR के सबसे बड़े मैच फिनिशर के रूप में नज़र आ रहे है जो मैच जीताये बगैर पवेलियन ही नही लौट रहे हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 2023 | Most six in IPL 2023
बल्लेबाज़ का नाम | टीम | मैच | सिक्स |
---|---|---|---|
फ़ाफ डू प्लेसिस | RCB | 10 | 29 |
शिवम दुबे | CSK | 11 | 24 |
ग्लेन मैक्सवेल | RCB | 10 | 23 |
काइल मेयर्स | LSG | 11 | 22 |
यशस्वी जैसवाल | RR | 11 | 21 |
रिंकू सिंग | KKR | 11 | 21 |
ऋतुराज गायकवाड़ | CSK | 11 | 21 |
संजू सैमसन | RR | 11 | 19 |
नितीश राणा | KKR | 11 | 19 |
जितेश शर्मा | PBKS | 11 | 18 |
तिलक वर्मा | MI | 9 | 18 |
निकोलस पूरन | LSG | 11 | 17 |
आंद्रे रसल | KKR | 11 | 16 |
शिमरन हेटमायर | RR | 11 | 16 |
वेंकटेश अय्यर | KKR | 11 | 16 |
- आईपीएल 2023 के 10 सिक्सर किंग में पहले और तीसरे स्थान पर आरसीबी के बल्लेबाज़ फ़ाफ डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल का कब्जा है.
- इस सीजन के टॉप 15 सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज़ शामिल है.
- आईपीएल 2023 के टॉप 10 सिक्सर किंग में 7 युवा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है.
आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा Six मारने वाला बल्लेबाज़ कौन हैं?
फ़ाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2023 के सिक्सर किंग हैं, उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों में 29 छक्के उड़ा चुके हैं.
यह भी पढ़ें – जानिये कौन है आईपीएल में सबसे धुंआधार बल्लेबाज़ सिर्फ 15 गेंदों में जड़ दिए पचासा