जानिए कौन है WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़, लैनिंग के सिर पर सजा ऑरेंज कैप का ताज | Most runs in WPL 2023 Top 10 List

कंगारू खिलाड़ी मेग लैनिंग ने नंबर 1 स्पॉट पर किया कब्ज़ा. लैनिंग ने हासिल किया ऑरेंज कैप, जानिए WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की टॉप 10 लिस्ट

फिर भी WPL 2023 के पहले सीजन में अब तक कुछ ऐसे बल्लेबाज़ भी हैं जिन्होंने अपने धुआंधार बल्लेबाज़ी की बदौलत अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है. महिला आईपीएल के पहले सीजन में कंगारू महिला बल्लेबाजों का जबरदस्त दबदबा देखने को मिला, लेकिन इंग्लैंड और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने उन्हें कड़ी टक्कर दिया हैं.

आएये जानते हैं किसके सिर पर है ऑरेंज कैप का ताज और देखेंगे WPL 2023 के टॉप10 खिलाड़ियों की लिस्ट में किन बल्लेबाजों के बीच हुआ ऑरेंज कैप के लिए जंग.

Table of Contents

WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रही मेग लैनिंग

मेग लैनिंग – महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली की कमान सँभालने वाली लैनिंग के बल्ले से अब तक खेले 9 मुकाबलों के 9 पारियों में 49.28 के लाजवाब औसत से 345 रन बनाये हैं, इस दौरान लैनिंग का स्ट्राइक रेट 139.26 का रहा है. मेग लैनिंग की कप्तानी में डेल्ही की टीम भी बहुत ही शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में रनरअप रही, फाइनल मुकाबले में भी DC ने MI को आसानी से जीतने नही दिया.

मेग लैनिंग के बल्ले से 2 हाफ सेंचुरी देखने को मिला, वह WPL 2023 में एकमात्र महिला बल्लेबाज़ रही जिन्होंने टूर्नामेंट में 50 चौकों का आंकड़ा पार किया हो, लैनिंग के बल्ले से 6 आसमानी छक्के भी निकले है.

नेटली सीवर ब्रंट ने दिखाया अपना क्लास | 2nd Most runs in WPL 2023

मुंबई इंडियन्स की टीम बड़े मैचों यानी एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले में जब भी थोडा मुश्किल परिस्थिति में दिखा रथा था तब, इंग्लैंड की धाकड़ और हरफनमौला खिलाड़ी नेटली सीवर ब्रंट ने कहा “मैं हूँ ना”

नेटली ने सबसे पहले एलिमिनेटर मैच में यूपी वरियार्ज़ के खिलाफ तीसरे नंबर पर आकर सिर्फ 38 गेंदों में ही 72 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर MI की टीम को 182 रन तक पहुंचाया.

फाइनल में डेल्ही के खिलाफ लो स्कोर मैच में, एक बार फिर से तीसरे नंबर पर उतरकर, एक छोर को सँभालते हुए 55 गेंदों में 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को WPL 2023 का पहला चैम्पियन बना कर ही दम लिए. नेटली के बल्ले से 10 मैचों में 66.40 के दमदार एवरेज और 140 के स्ट्राइक रेट से 332 रन निकले, वह MI के तरफ से, WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही.

टहलिए मैकग्रा ने भी बिखेरा WPL 2023 में अपनी चमक

एक और कंगारू महिला बल्लेबाज़ टहलिए मैकग्रा ने महिला प्रीमियर लीग 2023, पहले सीजन में जमकर अपनी चमक बिखेरने में कामयाब रही. यूपी वरियार्ज़ के तरफ से खेलने वाली मैकग्रा ने अपने टीम के लिए कई विस्फोटक परियां खेली है जिनके बदौलत ही उनकी टीम एलिमिनेटर तक का सफ़र तय करने में कामयाब रही.

टहलिए मैकग्रा ने पूरे टूर्नामेंट में 9 मैच खेलकर, टोटल 302 रन बनाये जिनमे 90 रनों की नाबाद पारी उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. मैकग्रा की सबसे खास बात उनकी स्ट्राइक रेट जो कि 160 के आसपास रहा जबकि बैटिंग औसत 50 से उपर रहा. वह WPL 2023 में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी ज़माने वाली खिलाड़ी भी रही.

हरमनप्रीत कौर ने रखा भारत का झन्डा बुलंद | Most Runs in WPL (Indian Batswoman)

हरमनप्रीत कौर ने अपना नाम WPL में हमेशा हमेशा के लिए सुनहरे पन्नों में दर्ज करा लिया है, हरमन की कप्तानी में ही MI की टीम ने WPL 2023 की चमचमाती ट्राफी पर कब्ज़ा कर लिया. वह MI के तरफ से, WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दुसरे जबकि ओवरआल चौथे स्थान पर रही.

हरमनप्रीत कौर ने ना सिर्फ शानदार कप्तानी किया है बल्कि उन्होंने पहले मैच से ही अपने टीम के लिए शानदार पारियां खेलना शुरू भी कर दिया था, अर्थात कहा जा सकता है कि हरमन ने अपने टीम को फ्रंट से लीड किया है. उनके बल्ले से 10 मैचों में 281 रन देखने को मिला जिसमें 3 बेहतरीन अर्धशतक शामिल रहा.

हेली मैथ्यूज WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 5वें नंबर पर

WPL के ऑक्शन के पहले दौर में हेली मैथ्यूज को किसी भी फ्रेंचाईसी ने भाव नही दिया था, किन्तु नीलामी के दुसरे दौर में मुंबई इंडियन्स की टीम ने, विंडीज के बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस 40 लाख रूपये में अपने साथ जोड़कर, ऑक्शन में अपनी सबसे शानदार डील करने में कामयाब रही क्योंकि

हेली मैथ्यूज ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि जबरदस्त आलराउंड प्रदर्शन से मुंबई की टीम को चैपियन बनाने में सबसे बड़ी खिलाड़ी साबित हुई, मुम्बई इंडियन्स के लिए. हेली ने WPL 2023 में कुल 271 रन बनाकर पांचवी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, उनके बल्ले से 1 हाफ सेंचुरी देखने को मिला.

सोफी डिवाइन – WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की लिस्ट में, आरसीबी की हरफनमौला खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने, WPL 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के सूची में टॉप 10 लिस्ट में 6वें स्थान पर रही. कीवी क्रिकेटर डिवाइन ने 8 मैचों में 266 रन बनाये हैं.

शेफाली वर्मा भी नही है किसी से कम

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा भी, WPL 2023 के पहले मैच से ही अच्छे रंग में नज़र आयी. दिल्ली की तरफ से खेलने वाली शेफाली के बल्ले से खूब चौके छक्के निकले. 84 रन शेफाली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

डेल्ही कैपिटल्स के लिए शेफाली और मेग लैनिंग की जोड़ी खूब कमाल किया, और दोनों ही बल्लेबाज़, WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल है. शेफाली के बल्ले से 9 मैचों के 9 पारियों में 185.29 के स्ट्राइक रेट से 252 रन देखने को मिला. वह WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 सूची में 9वें स्थान पर रही.

WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

WPL 2023 के पहले सीजन में कुल 22 मैचों में से 16 मैचों के बाद, न्यूजीलैंड की खतरनाक आलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन 266 रन बनाकर टॉप पर चल रही हैं. जबकि दुसरे और तीसरे नंबर पर कंगारू खिलाड़ी मेगलैनिंग और एलिसे पेरी का कब्जा है. भारतीय खिलाड़ियों में हरमन चौथे, हरलीन 6वें और शेफाली 8वें स्थान पर हैं.

खिलाड़ी का नाममैचटोटल रनहाईएस्टस्ट्राइक रेट
मेग लैनिंग 934572138.26
नेटली सीवर ब्रंट 1033272140.08
टहलिए मैकग्रा930290*158.11
हरमनप्रीत कौर 1028165135.09
हेली मैथ्यूज1027177*126.04
सोफी डिवाइन826699172.72
एलिशा हिली 525396*141.34
एलिसे पेरी 825377*123.41
शेफाली वर्मा 925284185.29
ग्रेस हैरिस 623072165.46
WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ की सूची

  • WPL 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 11 बल्लेबाज़ की सूची में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल है.
  • टॉप 10 में शामिल शेफाली वर्मा सहित केवल 4 ही बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 150 या उससे ज्यादा है.
  • सोफी डिवाइन व्यक्तिगत रूप से 99 रन, हाईएस्ट रन है अब तक WPL 2023 में.
  • भारत की शेफाली वर्मा ने अभी तक सबसे ज्यादा 185.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं टॉप 10 में शामिल खिलाड़ियों में.
  • ग्रेस हैरिश ने सिर्फ 6 मैचों के 5 पारियों में ही, 200 रनों का आंकड़ा पार किया.
  • WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ के लिस्ट में, चैम्पियन मुंबई के 3, यूपी वरियार्ज़ के 3 और आरसीबी एवं DC के 2-2 बल्लेबाजों ने अपना जगह बनाया.

यह भी पढ़ें – क्या आप पढ़ा हैं दिल्ली की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की धमाकेदार क्रिकेट जर्नी है

आईपीएल 2023 की पूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर

WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

डेल्ही कैपिटल्स के मेग लैनिंग ने 9 मैचों में, सबसे ज्यादा 345 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया.

WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी कौन है?

हरमनप्रीत कौर, 281 रन बनाकर पहले स्थान पर है भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जबकि ओवरआल चौथे स्थान पर है.

मुंबई के तरफ से WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

नेटली सीवर ब्रंट ने 10 मैचों में 332 रन बनाकर, MI के टॉप स्कोरर रहे महिला आईपीएल के पहले सीजन में

डेल्ही कैपिटल्स के तरफ से WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

मेग लैनिंग ने दिल्ली की महिला टीम के तरफ से WPL 2023 में सबसे ज्यादा 345 रन बनाये हैं 9 मैच खेलकर.

यूपी वरियार्ज़ के तरफ से WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

टहलिए मैकग्रा ने यूपी वरियार्ज़ की टीम के तरफ से 9 मैचों में 302 रन बनाये.

WPL 2023 में आरसीबी के तरफ से सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज़ ने बनाये?

सोफी डिवाइन ने RCB के महिला टीम के तरफ से WPL 2023 में सबसे ज्यादा 266 रन बनाये हैं 8 मैच खेलकर.

गुजरात जायंटस् के तरफ से WPL 2023 में सबसे ज्यादा रन किसने बनायें?

एश गार्डनर ने 8 मैचों में 204 रन बनाये हैं WPL 2023 में गुजरात जायंटस् के तरफ से.

स्मृति मंधाना ने WPL 2023 में कितने रन बनाये.

149 रन बनाये हैं स्मृति मंधाना ने 8 मैच खेलकर जिसमें 37 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.

Leave a Comment