Most Runs in IPL 2023 : ऑरेंज कैप के जंग में युवा और बूढों के बीच जबरदस्त जंग, देखें टॉप 10 लिस्ट

Most Runs in IPL 2023 : जानिये कौन है आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ और देखें टॉप 10 लिस्ट

आईपीएल 2023 में यशस्वी जैसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों ने अनुभवी बल्लेबाजों को कड़ी टक्कर देते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के टॉप 15 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. हालंकि फ़ाफ डू प्लेसिस, डेविड वार्नर, शिखर धवन और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों ने भी आईपीएल 2023 में में अपने बल्ले का कमाल दिखाया है.

तो आईये जानते हैं, आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने बल्ले से दिखाया है दम और शामिल हो गए हैं आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के लिस्ट में….

आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप : यशस्वी जैसवाल ने बोला हल्ला

राजस्थान के जबरदस्त ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल ने आईपीएल 2023 में आपने बल्ले से ग़दर मचाते हुए एक से बढ़कर एक और बेहद ही कंसिस्टेंट पारी खेल रहे हैं.

आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी के बल्ले से सभी टीमों के गेंदबाजों को जोरदार मार पढ़ रहा है क्योंकि उन्होंने मात्र 9 मैचों में ही 155 के भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 1 जोरदार सैंकड़े और 3 हाफ सेंचुरी की बदौलत 428 रन बना चुके हैं. इस वक्त जैसवाल गजब के फॉर्म में हैं और हर टीम के खिलाफ अपने टीम को धमाकेदार ओपनिंग शुरुआत दे रहे हैं.

फ़ाफ डू प्लेसिस है सबसे आगे रन बनाने के माले में

साउथ अफ्रीका के धमाकेदार बल्लेबाज़ फ़ाफ डू प्लेसिस ने जब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कमान संभाला है तब से वह कमाल के बल्लेबाज़ी फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2023 में फ़ाफ ने अपने टीम के लिए अभी तक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की है.

डू प्लेसिस ने इस साल के आईपीएल में अपने बल्ले से कोहराम मचाते हुए केवल 9 मैचों में ही 422 रन बना चुके हैं. फ़ाफ ना सिर्फ रन बना रहे बल्कि धुआंधार बल्लेबाज़ी से रन बनाते हुए नज़र आ रहे हैं क्योंकि इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 150 से भी ऊपर है, जबकि उनके बल्ले से 35 चौके और 28 छक्के देखने को मिल चुके हैं क्रिकेट फैन्स को.

डेवोन कांवे कर रहे हैं धमाकेदार बल्लेबाज़ी

चेन्नई सुपरकिंग्स के ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज़ डेवोन कांवे आईपीएल 2023 में इस वक्त धमाकेदार फॉर्म मे नज़र आ रहे हैं, वह इस सीजन में लगातार 4 मैचों में हाफ सेंचुरी ज़माने का कारनामा भी कर चुके हैं. कन्वे ने अभी तक CSK की टीम को शानदार ओपनिंग शुरुआत दिया है अपने ओपनिंग जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर.

कन्वे ने आईपीएल के इस सीजन में सीएसके के टीम के लिए 7 मैचों में 314 रन बना चुके हैं जिसमें 83 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है अभी तक जबकि उनके बल्ले से 33 क्लासिकल चौके और 12 झन्नाटेदार छक्के देखने को मिला.

किंग कोहली के बल्ले से निकल रहे हैं रन

रन बनाने के मामले में विराट कोहली किंग है आईपीएल के, विराट आईपीएल 2023 में फ़ाफ डू प्लेसिस के साथ शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए नज़र आ रहे हैं.

किंग कोहली के बल्ले से आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक खेले 9 मैचों में 364 रन देखने को मिल चुके RCB के क्रिकेट फैन्स को जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 34 चौके और 11 छक्के देखने को मिला है वही नाबाद 82 रन उनका बेस्ट बल्लेबाज़ी प्रदर्शन रहा है अभी तक खेले मैचों में.

आईपीएल 2023 में, कमाल के फॉर्म में हैं ऋतुराज गायकवाड़

टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर हल्ला बोल रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी ने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेलकर 44 के धमाकेदार औसत से 354 रन निकाल चुके हैं.

चेन्नई के टीम के तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ना सिर्फ दसरे टॉप स्कोरर है बल्कि वह आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ में 5वें स्थान पर हैं. ऋतू ने आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में 92 रनों की विस्फोटक पारी खेला था, उनके बल्ले से 9 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी देखने को मिला है.

प्रिंस ऑफ़ क्रिकेट शुभमन गिल लौटे फॉर्म में

टीम इंडिया के प्रिंस ऑफ़ क्रिकेट शुभमन गिल आईपीएल 2023 में एक बार फिर से फॉर्म में वापसी कर चुके हैं वह पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ चुके हैं. शुभमन ने पिछले साल गुजरात टाइटनन्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था और अपने टीम को चैम्पियन बनाने में इम्पोर्टेंट रोल प्ले किया था.

शुभमन ने आईपीएल 2022 के अपने फॉर्म को इस साल भी बरकरार रखा है. वह इस सीजन के मैचों में 3 हाफ सेंचुरी के मदद से 333 रन बना चुके हैं जिसमें 67 रनों की पारी उनका बेस्ट रहा है अभी तक आईपीएल 2023 में.

37 वर्षीय डेविड वार्नर भी नही है किसी से कम

37 साल के हो चुके डेविड वार्नर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर है. वार्नर के बल्ले से 8 मैचों में 43 से उपर के शानदार एवेरेज से 306 रन देखने को मिला है जिनमें 4 हाफ सेंचुरी भी शामिल है.

डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों भी है. एक बात जो क्रिकेट फैन्स को शायद हैरान कर देगा कि वार्नर ने अभी तक आईपीएल के इस सीजन में 8 मैच खेलकर केवल 1 ही छक्का लगा पाए हैं जबकि 65 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है अभी तक आईपीएल 2023 में.

काइल मेयर है सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़

डीजे ब्रावो और कायरान पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास के बाद लग रहा था कि अब कोई भी कैरेबियन खिलाड़ी नही बचा है जिनका परफॉरमेंस उन्ही खिलाड़ियों जैसा हो लेकिन वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर ने आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट के तरफ से अभी तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

मेयर ने इस साल आईपीएल में अपना शानदार डेब्यू करते हुए अभी तक 9 मैचों में 297 रन बना चुके हैं और वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 8वें स्थान पर हैं.

वेंकटेश अय्यर है आईपीएल 2023 में जोरदार फॉर्म में

कोलकाता नाईट राइडर्स के तरफ से खेलने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर इस साल के आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ रहे हैं उनहोंने अपने बल्ले से से ऐसा धमाका किया है कि आईपीएल बड़े बड़े बल्लेबाजों को पछाड़कर टॉप 10 के लिस्ट में अपना जगह बनाया है.

वेंकटेश ने आईपीएल के 16 वें सीजन में बल्ले से ग़दर मचाते हुए केवल 9 मैचों में ही 296 रन ठोंक चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से 24 चौके और 16 छक्के देखने को मिला है. जबकि 104 रनों की लाजवाब पारी भी उनके बल्ले से देखने को मिल चुका है

बटलर का जोश है हाई

इंग्लैंड के सीमित ओवेरों के कप्तान और राजस्थान के सबसे विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 9वें स्थान पर है.

राजस्थान के लिए बटलर ने पिछले साल भी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए कई लाजवाब परियां खेलते हुए 800 से भी ज्यादा रन बनाये थे और वह आईपीएल 2022 के सबसे हाईएस्ट रन स्कोरर भी रहे थे, आईपीएल में बटलर ने इस साल भी अपने पिछले साल के फॉर्म को बरकरार रखा है. जोस के बल्ले से इस साल के आईपीएल में खेले 9 मैचों में 289 रन निकल चुके हैं.

केएल राहुल का क्लास देखने को मिल रहा है

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तानी सँभालने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार और क्लासिकल बल्लेबाज़ केएल राहुल अपने क्लास के लिए जाने जाते हैं वह लखनऊ के टीम के तरफ से बल्ले से शानदार परफॉरमेंस कर रहे हैं.

आईपीएल 2023 में राहुल के बल्ले से अभी तक खेले 9 मैचों में 274 रन निकल चुके हैं जिसमें 74 रन उनका बेस्ट रहा है. केएल के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 28 कमाल के चौके के साथ ही 4 छक्के देखने को मिल चुके हैं, हालाँकि दर्शकों को उनका स्लोव बल्लेबाज़ी परेशान करके रखा है.

क्या आईपीएल 2023 में शिखर पर पहुंचेंगे धवन रन बनाने में

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बांये हाथ के विश्वसनीय बल्लेबाज़ शिखर धवन आईपीएल के हर सीजन में कमाल के फार्म में नज़र आते हैं. धवन आईपीएल 2023 में भी अभी तक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है.

धवन ने अभी तक इस सीजन में खेले गए 6 मैचों में 262 रन बना चुके हैं, वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट में फिलहाल बाहर चल रहे है.अब भारतीय क्रिकेट के फैन्स को धवन से यही उम्मीद है कि वह टॉप 10 के लिस्ट में शिखर पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें – पढ़िए शुभमन गिल का क्रिकेट जर्नी के बारे में कुछ रोचक बातें

Most Runs in IPL 2023 Top 15 List

खिलाड़ी का नाममैचरनहाईएस्ट
फ़ाफ डू प्लेसिस946684
यशस्वी जैसवाल9428124
डेवोन कांवे941492*
विराट कोहली936482*
ऋतुराज गायकवाड़935492
शुभमन गिल833367
डेविड वार्नर830665
काइल मेयर्स929773
वेंकटेश अय्यर9296104
जोस बटलर928979
केएल राहुल927474
Most Runs in IPL 2023 Top 15 List

  • आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के टॉप 10 के लिस्ट में 5 भारतीय खिलाड़ी शामिल है.
  • टॉप 10 बल्लेबाजों के लिस्ट में यशस्वी का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है.
  • फ़ाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 28 छक्के जड़े हैं.
  • जैसवाल ने सबसे ज्यादा 56 चौके लगाये हैं.
  • यशस्वी के द्वारा 124 रनों, हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर देखने को मिला है इस आईपीएल 2023 में.
  • फ़ाफ डू प्लेसिस पहले बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 400 रनों का आंकड़ा पार किया है.

एक बार फिर बताया धोनी ने आखिर क्यों कहते हैं DRS को धोनी रिव्यु सिस्टम

IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन है

RCB के फ़ाफ डू प्लेसिस ने 7 मैचों में अभी तक 405 रन बनाकर ऑरेंज कैप के लिस्ट में टॉप पर है.

Leave a Comment