रनबाज़ : कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी | Most Runs In IPL & 10 Most Dangerous Batsman

TATA IPL 2023 : जानिए कौन है आईपीएल के सबसे बड़े रनबाज जो दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाज़ों को नचाते हैं अपने बल्ले के इशारे पर | Most Runs In IPL

आईपीएल 2023, एक बार फिर से भारत के क्रिकेट प्रेमियों का सबसे बड़ा त्यौहार का जश्न शुरू हो गया है. आईपीएल मतलब बल्लेबाजों के लिए धूम धड़ाका यानी चौके-छक्कों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना होता है, गेंदबाजों का बेरहमी से पिटाई होते देख क्रिकेट प्रशंसक बड़े ही खुश हो जाते हैं.

आईये जानते हैं अब तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज़ ने बनाया है, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा छक्के और चौके किस खिलाड़ी के नाम है.

आईपीएल में शुरू से ही बल्लेबाजों का वर्चस्व देखने को मिलते आ रहा है, हर सीजन में कोई न कोई ऐसा बल्लेबाज़ होता है जो सैंकड़ा ज़माने के साथ, आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाता है. TATA IPL 2023 में फिर से कोई 1 बल्लेबाज़ ऐसा होगा जो, दुनियाभर के सभी बल्लेबाजों को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाएगा.

Table of Contents

Most Runs In IPL History | विराट कोहली है आईपीएल के रन मशीन

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े रन मशीन है, विराट भारतीय टीम के रन मशीन होने के साथ साथ ही आईपीएल के भी रन मशीन है. कोहली के बल्ले से अभी तक, 223 मैचों के कुल 215 पारियों में 6624 रन निकल चुके हैं.

Virat Kohli Scored Most Runs in IPL History

साल 2008 में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तरफ से अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले किंग कोहली ने, पहले सीजन के 13 मैचों में सिर्फ 165 रन ही बना सके थे, लेकिन इसके बाद हर साल उन्होंने अपने प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार करते हुए अपने टोटल रनों में जबरदस्त इजाफा करते चले गए.

IPL Top 10 Batsman | आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाज़

खिलाड़ी का नाममैचटोटल रनऔसतस्ट्राइक रेट
विराट कोहली 230690336.52129.61
शिखर धवन 210647735.98126.98
डेविड वार्नर 169618742.09139.47
रोहित शर्मा 233605830.30130.22
सुरेश रैना 205552835.52136.76
ए बी डिविलियर्स 184516239.70151.68
महेंद्र सिंह धोनी 241503939.37135.71
क्रिस गेल 142496539.72148.96
रोबिन उथप्पा205495227.51130.35
दिनेश कार्तिक 236443726.25132.69
IPL Top 10 Batsman

  • आईपीएल के टॉप 10 बल्लेबाजों के लिस्ट में सिर्फ 3 विदेशी प्लेयर ही शामिल हैं.
  • ए बी डिविलियर्स, आईपीएल के टॉप 10 बल्लेबाजों में, एक मात्र बैट्समैन हैं जिनका स्ट्रीक रेट 150 से ऊपर है.
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष 10 बल्लेबाजों में 3 प्रॉपर विकेटकीपर बल्लेबाज़, महेंद्र सिंह धोनी, रोबिन उथप्पा, और दिनेश कार्तिक शामिल है.
  • एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 234 और क्रिस गेल सबसे कम 142 मैच ही खेले हैं टॉप 10 में शामिल बल्लेबाजों में.

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके, गब्बर 700 चौके ज़माने वाले एकलौते खिलाड़ी | Most 4 in IPL

आईपीएल की बात हो और चौके छक्के की बात ना हो, ऐसा संभव ही नही है खासतौर पर भारत में जहाँ पर बल्लेबाजों को हमेशा से गेंदबाजों से ऊपर रखा जाता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके ज़माने का रिकॉर्ड, गब्बर यानी शिखर धवन के नाम पर दर्ज है.

Most-4-in-IPL
Shikhar Dhawan Most-4-in-IPL

आईपीएल मैचों में चौके लगाने में गब्बर का कोई सानी नही है, वह एक मात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने 700 चौंके लगाने का विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है, विराट. रोहित, और वार्नर जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी भी शिखर से कोसों दूर है चौके लगाने के मामले में. आईये एक नज़र डालते हैं सबसे ज्यादा चौकें ज़माने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों पर….

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाममैचटोटल चौके लगाएं हैं
शिखर धवन 206701
विराट कोहली 223578
डेविड वार्नर 162561
रोहित शर्मा 227519
सुरेश रैना 205506
गौतम गंभीर 154492
रोबिन उथप्पा 205481
अजिंक्य रहाणे158431
दिनेश कार्तिक 229406
ए बी डिविलियर्स 184413
Most 4 in IPL (Stats Till IPL 2022)
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों में सिर्फ 2 ही विदेशी बल्लेबाज़, डेविड वार्नर और ABD शामिल है.
  • अभी तक कुल 5 खिलाड़ियों ने ही 500 या उससे ज्यादा चौके जमा चुके है आईपीएल में.
  • TATA IPL 2023 में 22 चौके लगाते ही, विराट कोहली के 600 चौके पूरे हो जाएँगे.

आईपीएल में सबसे ज्यादा SIX, यूनिवर्स बॉस गेल हैं सिक्सर किंग | Most 6 in IPL

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड, सिक्सर किंग यानी यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने मात्र 142 मैचों के आईपीएल करियर में ही, कुल 357 आसमानी छक्के उड़ा चुके हैं.

Most 6 in IPL
Gayle Most 6 in IPL

क्रिस गेल के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का उड़ाने का रिकॉर्ड मिस्टर 360 यानी ए बी डिविलियर्स के नाम पर है जिन्होंने 184 मैचों में कुल 251 छक्के दर्ज है.

गेल और ए. बी. डी. के बीच 106 छक्कों का बड़ा फासला है. दोनों ही खिलाड़ी अब आईपीएल में नही खेलते हैं. भारत के तरफ से रोहित शर्मा 240 छक्के लगा चुके हैं और वह तीसरे सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा SIX लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाममैचटोटल छक्के लगाएं हैं
क्रिस गेल 142357
ए बी डिविलियर्स 184251
रोहित शर्मा 227240
महेंद्र सिंह धोनी 234229
किरोन पोलार्ड 189223
विराट कोहली 223218
डेविड वार्नर 162211
सुरेश रैना 205203
शेन वाटसन 145190
रोबिन उथप्पा 205182
Most 6 in IPL (Stats Till IPL 2022)
  • क्रिस गेल एकलौते खिलाड़ी हैं जिनके नाम 300 या उससे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है आईपीएल में.
  • अब तक कुल 8 खिलाड़ी ही 200 या उससे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं अब तक आईपीएल में.
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले टॉप टेन खिलाड़ियों में, 5 भारत के तो 5 विदेशी खिलाड़ी हैं.

क्रिस गेल हैं आईपीएल के शतकवीर | Most 100 in IPL

भारत में आईपीएल का खुमार सर चढ़ के बोलता है. ऐसे में बहुत से आईपीएल फैन्स के मन ये सवाल जरुर पैदा होता है कि आखिर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ कौन है?

Gayle With Bolt

तो आपको बता दें कि, सिक्सर किंग और यूनिवर्स बॉस के नाम से प्रसिद्ध क्रिस गेल के नाम ही आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक दर्ज हैं. उन्होंने सिर्फ 142 मैचों में ही सबसे ज्यादा 6 सैंकड़ा जड़ने का कारनामा किया है. दुसरे स्थान पर विराट कोहली और जोस बटलर हैं जिनके नाम 5-5 शतक दर्ज है. आएये देखते हैं आईपीएल के टॉप 10 लिस्ट जो शतक लगाने में अव्वल हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन

खिलाड़ी का नाममैचशतकों की संख्या
क्रिस गेल 1426
विराट कोहली 2235
जोस बटलर 825
डेविड वार्नर 1624
केएल राहुल 1094
शेन वाटसन 1454
ए बी डिविलियर्स 1843
संजू सैमसन 1383
शिखर धवन 2062
अजिंक्य रहाणे 1582
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन, टॉप 10 लिस्ट (IPL stats Till 2022)
  • सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में, जोस बटलर एक मात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने 100 से कम मैच खेले हैं.
  • आईपीएल में अब तक केवल 3 ही बल्लेबाजों ने 5 या उससे ज्यादा शतक लगाये हैं.

क्रिस गेल लगा चुके हैं सिर्फ 30 गेंदों में शतक | IPL Fastest 100

क्रिस गेल के नाम ना सिर्फ सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है बल्कि, यूनिवर्स बॉस के नाम आईपीएल का सबसे तेज शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल में, 23 अप्रैल 2013 के दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल स्टॉर्म देखने को मिला था जब उन्होंने पुणे वारियर्स के टीम के खिलाफ सिर्फ और सिर्फ 30 गेंदों में ही सैंकड़ा ठोंक दिया था.

क्रिस गेल ने उस मैच में 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 17 छक्के और 13 चौके भी लगाये थे. आईपीएल में आजतक गेल का यह रिकॉर्ड कोई तोड़ नही पाया है. आईये जानते हैं आईपीएल के 10 सबसे तेज शतक किस-किसने लगाये हैं?

आईपीएल के 10 सबसे तेज शतक | IPL Fastest 100 Runs list
खिलाड़ी का नामकितने गेंदों में शतककिस टीम के खिलाफमैच में टोटल रन
क्रिस गेल 30पुणे वारियर्स175
युसूफ पठान 37मुंबई इंडियन्स100
डेविड मिलर 38रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर101
एडम गिलक्रिस्ट 42मुंबई इंडियन्स109
ए बी डिविलियर्स 43गुजरात लायंस129
डेविड वार्नर 43कोलकाता नाईट राइडर्स126
सनथ जयसूर्या 45चेन्नई सुपर किंग्स114
मयंक अग्रवाल 45राजस्थान रॉयल्स106
मुरली विजय 46राजस्थान रॉयल्स127
क्रिस गेल 46पंजाब किंग्स117
IPL Fastest 100 Runs list (IPL stats Till 2022)

  • आईपीएल टॉप 10 सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में से 3 बल्लेबाजों ने 40 38 या उससे भी कम गेंदों में अपना शतक पूरा कर चुके हैं.
  • सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाज़ ही शामिल है, आईपीएल के सबसे फास्टेस्ट 100 लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में,
राहुल जड़ चुके हैं 14 गेंदों में 50 | IPL Fastest 50

टी20 एक फटाफट गेम हैं जहाँ पे बल्लेबाजों को मैदान में आकर सिर्फ रन बनाने होते हैं. कई बल्लेबाज़ तो ऐसे हैं जो टी20 मैचों में अपनी पारी का शुरुआत चौके और छक्के से खाता खोल के करते हैं, ऐसे ही बल्लेबाजों के नाम दर्ज होते हैं फास्टेस्ट 50 और 100. आईपीएल में फास्टेस्ट फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल के नाम पर है.

IPL Fastest 50 List
KL Rahul IPL Fastest 50

राहुल ने साल 2018 में पंजाब की ओर से खेलते हुए, डेल्ही कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए केवल 14 गेंदों में ही अपना हाफ सेंचुरी पूरा कर लिया था. राहुल के उस पारी में 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिला था.

आईपीएल के 10 फास्टेस्ट 50 | IPL Fastest 50 List
खिलाड़ी का नामकितने गेंदों में फिफ्टीकिस टीम के खिलाफटोटल रन
केएल राहुल 14डेल्ही कैपिटल्स51
पैट कमिंस 14मुंबई इंडियन्स56
युसूफ पठान 15सनराइजर्स हैदराबाद72
सुनील नारायण 15रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर54
सुरेश रैना 16पंजाब किंग्स87
इशान किशन 16सनराइजर्स हैदराबाद84
क्रिस गेल 17पुणे वारियर्स175
हार्दिक पंड्या 17कोलकाता नाईटराइडर्स91
किरोन पोलार्ड 17चेन्नई सुपर किंग्स87
एडम गिलक्रिस्ट 17डेल्ही कैपिटल्स85
IPL Fastest 50 List
  • अब तक आईपीएल में 4 खिलाड़ियों ने 15 या उससे कम गेंदों में हाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं.

डेविड वार्नर लगा चुके हाफ सेंचुरी का अर्धशतक | Most 50 in IPL

आईपीएल में अब तक के जितने भी एडिसन हुए हैं उनमे कंगारू बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का नाम सबसे आगे है, वार्नर ने अब के एक मात्र बल्लेबाज़ है जिन्होंने अर्धशतकों का अर्धशतक कम्पलीट कर लिया है, उनके नाम कुल 54 हाफ सेंचुरी दर्ज हो चुका है अब तक खेले 162 मैचों में.

Most 50 in IPL
David Warner Scored Most 50 in IPL

दुसरे नंबर पर गब्बर यानि शिखर धवन आते हैं जिनके नाम 47 अर्धशतक हैं तो वही किंग कोहली अभी तक सिर्फ 44 फिफ्टी ही लगा पायें हैं. वार्नर और कोहली के बीच 10 हाफ सेंचुरी का अंतर है जबकि विराट ने डेविड वार्नर से कहीं ज्यादा मैच खेले हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बैट्समैन

खिलाड़ी का नाममैचटोटल 50
डेविड वार्नर 16258
शिखर धवन 20647
विराट कोहली 22344
रोहित शर्मा 22740
ए बी डिविलियर्स 18440
सुरेश रैना 20539
गौतम गंभीर 15436
क्रिस गेल 14231
केएल राहुल 10931
अजिंक्य रहाणे 15828
आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बैट्समैन का लिस्ट (IPL stats Till 2022)

  • आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले, टॉप 10 खिलाड़ियों के लिस्ट में सिर्फ 3 फॉरेन प्लेयर शामिल है.
  • अब तक आईपीएल में कुल 5 ही खिलाड़ियों ने 40 या उससे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.

आईपीएल में 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ | 10 Most Dangerous Batsman In IPL

आईये अब जानते हैं कि आईपीएल के इतिहास के 10 सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ कौन कौन है रन बनाने के मामले में.

1. Virat Kohli IPL | विराट ने 1 ही सीजन में बनाये थे 973 रन

साल 2016, आईपीएल के इतिहास का वो साल जब पूरी दुनिया ने कोहली के, विराट बल्लेबाज़ी अवतार को देखकर स्तब्ध रह गए थे. कोहली मात्र 27 रन ही दूर रह गए थे 1000 रन बनाने से, 1 ही सीजन में.

2016 में विराट कोहली के बल्ले ने जबरदस्त आग उगलते हुए, सिर्फ 16 ही मैचों में 81.08 के लाजावाब औसत से 973 रन ठोंक दिए थे. विराट के बल्ले से उस साल 4 बेहतरीन शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिला था. ये वही साल था जब किंग के बल्ले ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी सीजन में 150 के स्ट्राइक रेट से ऊपर बल्लेबाज़ी की हो. किंग कोहली के नाम कुल 5 शतक दर्ज है आईपीएल में.

2. क्रिकेट के गब्बर शिखर धवन, रन बनाने के मामले में नही है किसी से कम | Shikhar Dhawan IPL

इंडियन क्रिकेट टीम में गब्बर के नाम से प्रसिद्ध शिखर धवन है, वह भारतीय टीम में मोस्ट अंडररेटेड प्लेयर रहे है जिन्हें कभी भी ख़राब प्रदर्शन के नाम पर टीम से अन्दर बाहर करते रहते हैं.

लेकिन धवन आईपीएल में रन बनाने के मामले में किसी से भी कम नही है, शिखर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में, विराट कोहली के बाद दुसरे स्थान पर काबिज हैं.

साल 2008 में शिखर ने अपने आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत किया था और पहले ही साल, 14 मैचों में 340 रन बनाये थे. शिखर ने अब तक आईपीएल में कुल 206 मैच खेलें हैं जिनमें 35.08 के औसत से 4942 रन बना चुके हैं.

आईपीएल में शिखर धवन के नाम 2 शतक | Shikhar Dhawan IPL Century

शिखर आईपीएल में 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले, आईपीएल हिस्ट्री में किंग कोहली के बाद सिर्फ दुसरे ही बल्लेबाज़ है जिन्होंने यह कारनामा किया है. हालाँकि डेविड वार्नर और टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा भी आईपीएल 2023 में 6000 रन के माइलस्टोन पर पहुँच सकते हैं

शिखर का आईपीएल में उच्चतम स्कोर नाबाद 106 रन है और उन्होंने अब तक आईपीएल में 2 शतक लगाने के आलावा 47 अर्धशतक भी जड़े हैं. जबकि आईपीएल में धवन का स्ट्राइक रेट 126 का रहता है, TATA IPL 2023 में धवन को पंजाब किंग्स ने अपन नया कप्तान नियुक्त किया है.

3. David Warner IPL | डेविड वार्नर आईपीएल के सबसे बड़े विदेशी बैट्समैन

बांये हाथ के खब्बू बल्लेबाज़ डेविड वार्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. वार्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज़ है, उनके नाम सिर्फ 162 मैचों में ही 5881 रन दर्ज है.

साल 2009 में वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत किया था, उस साल उन्हें सिर्फ 7 मैचों में ही मौका मिल पाया था जिनमें उनके उनके नाम 163 रन थे. डेविड वार्नर ने आईपीएल 2016 में 848 रन बनाकर इतिहास ही रच दिया था और ताज्जुब की बात तो ये था कि उस साल उन्होंने एक भी शतक नही बनाया था, हाईएस्ट 93* रन था.

पिछले साल बनाये थे 432 रन | David Warner IPL 2022

डेल्ही कैपिटल्स के लिए खेलते वार्नर ने आईपीएल के पिछले एडिसन में हुए शानदार 432 रन ठोंके थे सिर्फ 12 ही मैचों में, जिसमे 5 हाफसेंचुरी शामिल था. TATA IPL 2023 के लिए डेविड वार्नर को DC का कप्तान नियुक्त किया गया है. क्योंकि डेल्ही कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पन्त आईपीएल 2023 से बाहर हो गये हैं.

डेविड वार्नर का आईपीएल में हाईएस्ट स्कोर 126 रन है, उनके नाम आईपीएल में कुल 4 शतक भी दर्ज है. वार्नर, आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप टेन बल्लेबाजों की लिस्ट एकमात्र बल्लेबाज़ हैं जिनका प्रति मैच रन औसत 40 से ऊपर का है.

यह भी पढ़ें – क्या TATA IPL 2023 में एम एस धोनी दिखेंगे आख़िरी बार चेन्नई के जर्सी में ? चेन्नई का पूरा शेड्यूल

जानिए मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी से लेकर कोच

1 thought on “रनबाज़ : कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी | Most Runs In IPL & 10 Most Dangerous Batsman”

Leave a Comment