TATA IPL 2023 : इन 10 गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने जमकर कुटा है आईपीएल के 16वें सीजन में

जानिए आईपीएल 2023 के 10 सबसे महंगे गेंदबाजों के बारे में जिन्हें बल्लेबाजों ने जमकर धोया है | Most Runs Conceded by A Bowler in TATA IPL 2023

आईपीएल 2023 में आपने निकोलस पूरन और अजिंक्य रहाणे का तूफानी अर्धशतक तो जरुर देखा ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजों ने किन किन गेंदबाजों के गेंदों पर धुंआधार बल्लेबाज़ी करके अर्धशतक के पार पहुंचाया है.

तो आईये जानते हैं आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 10 गेंदबाजों के बारे में जो अपने ख़राब गेंदबाज़ी के चलते हाफ सेंचुरी बनाने के लिए मजबूर हो गये

TATA IPL 2023 में रिंकू सिंग ने यश दयाल को नानी याद दिलाया

केकेआर के छोटे कद के तूफानी बल्लेबाज़ रिंकू सिंग ने 09 अप्रैल के रात गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज़ यश दयाल के गेंदों पर, पारी के आखिरी ओवर में 5 ताबड़तोड़ छक्के जड़ते हुए अपने टीम को एक यादगार जीत दिलाते हुए खुद को आईपीएल के किताब में सुनहरे पन्ने पर नाम दर्ज करा लिया.

गुजरात के गेंदबाज़ यश दयाल के ओवर में रिंकू ने ताबड़तोड़ 5 छक्के उड़ाते हुए अपने टीम को एक यादगार जीत दिलाया.

और यश दयाल के नाम एक शर्मनाक गेंदबाज़ी रिकॉर्ड भी दर्ज करा दिया क्योंकि दयाल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 69 रन खर्च कर दिए जो कि इस सीजन का सबसे खराब गेंदबाज़ी है. इस दौरान यश को, KKR के किसी भी बल्लेबाज़ का विकेट भी नही मिल पाया.

मुंबई पलटन ने अर्शदीप सिंग से हिसाब किताब बराबर किया

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंग से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 03 मई को पिछले मैच (22 अप्रैल) में दिए जख्म का हिसाब किताब सूत समेत वसूल कर लिया है. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच के मुलाक़ात में अर्शदीप सिंग ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट झटके थे, और तो और आखिरी ओवर में 2 स्टंप भी तोड़ डाले थे.

लेकिन मई 03 को ईशान किशन और सूर्या ने अर्शदीप को जमकर कूटते हुए केवल 3.5 ओवेरों में ही 66 रन बटोर डाले और सिर्फ 1 विकेट ही दिए थे.

धोनी के धुरंधरों ने व्यशक विजयकुमार को उसी के घर घुसकर मारा

महेंद सिंह धोनी के रणबाकुरों ने 17 अप्रैल को, आईपीएल 2023 में आरसीबी के साथ खेले गए मैच में धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर बोर्ड में 226 रन का पहाड़ जैसे स्कोर खड़ा कर दिया था. बैंगलोर के चिन्नास्वामी में खेले गए मैच में MSD के धुरंधर बल्लेबाजों ने RCB नए नवेले गेंदबाज़ व्यशाक विजय कुमार को टारगेट मोड़ पर रखते हुए जमकर कुटाई किया.

विजय कुमार को अपने 4 ओवर के स्पेल को पूरा करने में पसीने छुट गए थे क्योंकि उन्होंने अपने कोटे के चार ओवेरों में कुल 62 रन लुटा दिए थे जबकि उन्हें सिर्फ 1 ही सफलता मिल पाया था. विजय आईपीएल 2023 के तीसरे सबसे महंगे गेंदबाज़ हैं.

जोफ्रा आर्चर को PBKS के बल्लेबाजों ने पंजाबी स्टाइल में धोया

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर को पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने बिलकूल पंजाबी स्टाइल के धो के रख दिया था, जब मोहाली में टीम ने 3 विकेट खोकर पर 214 रनों का पाहाड़ जैसे स्कोर खड़ा किया था.

आर्चर जो अपने शानदार पेस गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते, ने केवल 24 गेंदों यानी 4 ओवरों में ही 56 रन लुटा दिए थे. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन मार खाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं

MI के बल्लेबाजों ने जेसन होल्डर के धागे खोले

30 अप्रैल को यानी सुपर सन्डे को खेले गए बेहद ही रोमांचल मुकाबले में राजस्थान को करीबी हार झेलना पडा है क्योंकि मुंबई के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों से खिलवाड़ करते हुए दूसरी पारी में 214 ठोंक डाले 213 लक्ष्य के जवाब में और सबसे बड़े शिकार बने वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर.

RRके लिए आखिरी ओवर फेंकने आये जेसन होल्डर के ओवर में टीम डेविड ने छक्कों की हैट्रिक पूरा करते हुए MI मैच जीताया.

होल्डर ने मैच में 3.3 ओवर के गेंदबाज़ी में ही 55 रन लुटा दिया था अर्थात सिर्फ 21 गेंदों में ही मुंबई के बल्लेबाजों ने होल्डर को ताबड़तोड़ 55 रन कूट डाले. खासकर टीम डेविड ने होल्डर के धागे खोलते हुए 14 गेंदों में ही 45 रनों की धुंआधार पारी खेल दिखाया.

चेपॉक में दीपक चाहर के छुटे पसीने

लखनऊ सुपरजाएंट्स के बल्लेबाजों ने चेन्नई के मैदान में खेले गए एक हाई स्कोरिंग मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए ना सिर्फ मैच को काफी रोमांचक बना दिया बल्कि एक समय तो ऐसा भी लग रहा था कि LSG आसानी से धोनी की सेना को धुल चटा सकता है लेकिन माही के शातिर चाल के आगे केएल राहुल की फौज लक्ष्य के एकदम पास आकर चुक कर गया लेकिन

CSK के खिलाफ मैच में लखनऊ के गेंदबाजों ने उनके स्ट्राइक गेंदबाज़ दीपक चाहर का हाल बेहाल करते हुए उनके कोटे के 4 ओवेरों में 55 रन ठोंक डाले और 1 भी विकेट उन्हें नही लेने दिया. दीपक इस सीजन में सबसे ख़राब गेंदबाज़ी करने वाले के टॉप 10 लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

पंजाब के बल्लेबाजों ने आसिफ को जमकर धोया

05 अप्रैल को पंजाब बनाम राजस्थान के बीच गुवाहाटी में हुए मैच के दौरान पंजाब के बल्लेबाजों ने किंग्स के भांति प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के युवा गेंदबाज़ केएम आसिफ को जमकर धोया था.

पंजाब के बल्लेबाजों ने आसिफ के 4 ओवरों में 54 रन जोड़ डाले थे जबकि इस दौरान आसिफ को 1 भी विकेट नही मिला था मतलब कि एक तो जमकर कुटाई ऊपर से विकेटलेस भी रहे. आसिफ आईपीएल 2023 के सबसे महंगे बॉलरों के सूची में चेनई के दीपक चाहर के बाद चौथे पायदान पर है.

टीम साउथी को भी नही बख्शा

आईपीएल के 16वें सीजन के दुसरे ही दिन पंजाब के धुरंधर बल्लेबाजों के सामने थे कोलकाता राइडर्स की टीम, पंजाब के बिंद्रा स्टेडियम में जहाँ पे शिखर धवन की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवेरों में 191 रन ठोंक डाले.

मैच में PBKS के बल्लेबाजों ने, अनुभवी कीवी तेज गेंदबाज़ टीम साउथी को निशाने पर रखते हुए उनके 4 ओवर के कोटे में खूब चौके छक्के उड़ाते हुए 54 रन ठोंक डाले जबकि साउथी के खाते में 2 विकेट भी आये.

योर्कर किंग टी नटराजन के गेंदों का जबरदस्त धुलाई

अपने सटीक योर्कर लेंथ की गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया तक का सफ़र तय करने वाले टी नटराजन को भी आईपीएल 2023 में जबरदस्त मार पड़ी है. हैदराबाद की टीम के तरफ सी खेलने वाले नटराजन ने 14 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में, कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 54 रन लुटाये थे.

मैच में हैरी ब्रूक के धमाकेदार शतक की बदौलत SRH ने 228/4 का स्कोर बनाया था जवाब में KKR मैच तो नही जीत पाए लेकिन फाइटबैक करते हुए 205 रन का स्कोर तक पहुंचे थे. हालाँकि मैच में नटराजन ने कोलकाता के कप्तान नितीश राणा (75 रन) का बड़ा विकेट जरुर निकाला था.

Most Runs Conceded by A Bowler in IPL 2023 | आईपीएल के सबसे महंगे बॉलर 2023 में

गेंदबाज़ का नामटीमओवर4 ओवर में रन दिएविपक्षी टीम
यश दयालGT4.069KKR
अर्शदीप सिंगPBKS3.566MI
व्यशक विजयकुमारRCB4.062CSK
जोफ्रा आर्चरMI4.056PBKS
जेसन होल्डरRR3.355MI
दीपक चाहरCSK4.055LSG
केएम आसिफRR4.054PBKS
मोहित शर्माGT4.054RCB
टीम साउथीKKR4.054PBKS
टी नटराजनSRH4.054KKR
राशीद खानGT4.054KKR
डूएन जॉनसनMI4.053KKR
आवेश खानLSG4.053RCB
चेतन सकारियाDC4.053LSG
कगिसो रबादाPBKS4.052LSG
तुषार देशपांडेCSK3.251GT
रिले मेड्रिथMI4.051RR
मयंक मार्कंडेSRH4.051RR
कुलदीप यादवRR4.050SRH
युज़ुवेंद्र चहलRR4.050PBKS
Most Runs Conceded by A Bowler in IPL 2023

  • आईपीएल 2023 में सबसे खारब गेंदबाज़ी करने वाले टॉप 20 गेंदबाजों में RR के 4 और MI के 3, GT, PBKS, LSG, SRH एवं CSK के 2 गेंदबाज़ शामिल है जबकि.
  • गुजरात के यश, पंजाब के अर्शदीप और आरसीबी के व्यशक कुमार ही अपने 4 ओवर के कोटे में 60 या उससे ज्यादा रन खर्च कियें हैं
  • पंजाब और कोलकाता के बल्लेबाजों ने 4-4 बार विपक्षी टीम के गेंदबाजों को फिफ्टी पार पहुंचाया है, जबकि लखनऊ के बल्लेबाजों ने 3 बार यह कारनामा किया है.
  • टॉप 20 में से 19 गेंदबाजों ने फिफ्टी पूरा किया है गेंदबाज़ी करते हुए.

यह भी पढ़ें – जानिये आईपीएल 2023 के सबसे बेस्ट गेंदबाज़ के बारे में

जानिये सभी आईपीएल टीम मालिकों के बारे

Leave a Comment