Most Maidens in IPL 2023 | इन गेंदबाजों के ओवेरों में धुँआधार बल्लेबाज़ को भी सांप सूंघ जाता है

Most Maidens in IPL 2023 : जानिए कौन से गेंदबाज़ है जिनके आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज़ भी हो जाते हैं बेबस

आईपीएल 2023 में अब तक आपने कई बल्लेबाजों को धुँआधार शतक और अर्धशतक लगते हुए देखा होगा जो दर्शकों को फुल इंटरटेनमेंट करते हैं लेकिन, आईपीएल के इसी सीजन में कई ऐसे गेंदबाज़ भी हैं जिनके ओवर के गेंदों में बड़े से बड़े और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ भी 1 रन नही बना पाए हैं. तो आईये जानते हैं कि आईपीएल के इस सीजन में ऐसे कौन कौन से गेंदबाज़ हैं जिन्होंने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर और नही खोलने दिए हैं बल्लेबाजों को हाथ.

ट्रेंट बोल्ट देते हैं 240 वोल्टेज का झटका

राजस्थान रॉयल्स के तरफ से खेलने वाले किवी गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2023 में अभी तक कसी हुई गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया है. बांये हाथ के यह गेंदबाज़ अपने 4 ओवर के स्पेल में किसी भी बल्लेबाज़ को आसानी से हाथ खोलने का मौका ही नही देते हैं. स्टंप टू स्टंप और सटीक योर्कर गेंदबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले बोल्ट ने आईपीएल के 16वें सीजन में

अभी तक 8 मैच खेलकर कुल 31 ओवर की गेंदबाज़ी किया हैं जिसमें से उन्होंने कुल 3 ओवर में कोई भी रन नही दिए हैं. बोल्ट इस आईपीएल में अकेले गेंदबाज़ है जिन्होंने 3 या उससे से ज्यादा ओवर मेडन डाले हैं.

मोहम्मद शमी के गेंदों से पार नही पा रहे हैं बल्लेबाज़

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जो कि जाने जाते हैं अपने सधी हुई लाइन और लेंथ में गेंदबाज़ी के लिए, अभी तक आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए कमाल के गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आयें हैं.

शमी ने GT के लिए अब खेले 11 मैचों में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 43 ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं जिनमें से 2 ओवर ऐसे रहे हैं जिसमें बल्लेबाज़ 1 रन भी नही निकाल पायें है बल्ले से.

आईपीएल 2023 में डेविड विली के गेंदों में रन बनाना नही है आसान

डेविड विली, बांये हाथ के ही एक और तेज गेंदबाज़ जो कि अच्छे खासे बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं अपने टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए, आईपीएल 2023 में नपी तुली गेंदबाज़ी करते हुए आये हैं. आईपीएल के इस सीजन में विली ने अपने गेंदबाज़ी में विविधता भी दिखाया है.

विली ने अभी तक इस सीजन में सिर्फ 4 मैच ही खेलें हैं जिनमें उन्होंने टोटल 15 ओवर की गेंदबाज़ी की है और इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर फेंका है, खास बात ये रहा है कि डेविड विली ने इस दौरान सिर्फ 7.00 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से ही रन दिए हैं जो कि फटाफट क्रिकेट के लिहाज से लाजवाब ही कहा जा सकता है. हालांकि डेविड विली आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके हैं.

कुलदीप यादव हैं पहले स्पिनर जिनके नाम आईपीएल 2023 में मेडन

भारत के चाइनामेन गेंदबाज़ कुलदीप यादव आईपीएल 2023 में धमाकेदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए लेकिन DC के बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन टीम को ले डूबा है खासतौर पर कप्तान डेविड वार्नर का बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी.

कुलदीप की बात करें तो उन्होंने अपना काम बखूबी किया है और वह अब तक डेल्ही कैपिटल्स के लिए 10 मैचों में 35 ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए 8 विकेट चटका चुके हैं, कुलदीप की गेंदबाज़ी की खास बात ये है कि वह मेडन ओवर फेंकने वाले पहले स्पिन गेंदबाज़ है इस सीजन के.

भुवी का कंजूसी भरी गेंदबाज़ी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल के इतिहास का सबसे कंजूस गेंदबाज़ का दर्ज़ा प्राप्त है क्योंकि वह सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़.

भुवनेश्वर के नाम आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक 1 मेडन ओवर फेंक चुके हैं जबकि उन्होंने कुल 8 मैच में 27 ओवर की गेंदबाज़ी किया है.

मार्क वूड के रफ़्तार के आगे नही टिक पा रहे कोई भी बल्लेबाज़

इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज़ मार्क वूड ने आईपीएल 2023 में लखनऊ के लिए कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वूड ना सिर्फ अपने टीम के लिए विकेट चटका रहे हैं बल्कि अपने रफ़्तार से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को डरा भी रहे हैं.

मार्क वूड ने आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए 4 मैचों में 16 ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 1 ओवर मेडन डाला है जबकि वूड के नाम अब तक 11 विकेट दर्ज हो चुके हैं

मिचेल मार्श के गेंदों का जादू चला

कंगारू हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंद और बल्ले से शानदार परफॉरमेंस करते हुए नज़र आ रहे हैं. मार्श ने आईपीएल में दिल्ली के लिए 6 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 7 विकेट चटका चुके हैं.

मार्श ने 29 अप्रैल को हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में दोहरा प्रदर्शन करते हुए पहले 4 विकेट चटकाये और फिर ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी भी खेला था हालाँकि DC को उस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

मार्को जॉनसन की धारदार गेंदबाज़ी

दक्षिण अफ्रीका के ऊँचे लम्बे कद के गेंदबाज़ मार्को जॉनसन ने आईपीएल में आते ही धमाल मचा के रख दिया है. मार्को अफ्रीका के बेहद ही प्रतिभाशाली गेंदबाज़ हैं जो भविष्य में में एक स्टार गेंदबाज़ बन सकते हैं.

जॉनसन ने आईपीएल 2023 में अभी तक 5 मैच खेले हैं जिनमें 16 ओवर फेंके है और उसमें 1 मेडन ओवर शामिल है. मार्को ने आईपीएल के इस सीजन में 6 विकेट चटका चुके हैं. आपको बता दें कि मार्को जानसन भी लेफ्ट आर्म पेसर हैं

Most Maidens in IPL 2023

गेंदबाज़ के नामटीममैचमेडन ओवर
ट्रेंट बोल्टRR83
मोहम्मद शमीGT112
डेविड विलीRCB41
कुलदीप यादवDC101
भुवनेश्वर कुमारSRH101
मार्क वूडLSG41
वरुण चक्रवर्तीKKR111
मिचेल मार्शDC71
खलील अहमदDC51
मार्को जानसनSRH71
Most Maidens in IPL 2023

  • आईपीएल 2023 में कुल 10 गेंदबाजों ने ही मेडन ओवर फेंके हैं जिनमें शुरू के 5 गेंदबाज़ बांयें हाथ के हैं जबकि 5 गेंदबाज़ दांये हाथ के हैं.
  • ट्रेंट बोल्ट ही एक मात्र गेंदबाज़ हैं जिन्होंने आईपीएल के इस सीजन में 3 ओवर मेडन गेंदबाज़ी की हैं.
  • आईपीएल 2023 में मेडन ओवर फेंकने वाले 9 गेंदबाजों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ही स्पिन गेंदबाज़ है.
  • मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के लिस्ट में SRH के 2 गेंदबाज़ शामिल है जबकि दिल्ली के 3 गेंदबाज़ है.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़ कौन हैं?

राजस्थान रायल्स के लेफ्ट आर्म पेसर ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक खेले गए मैच में सबसे ज्यादा 3 मेडन ओवर डाले हैं आईपीएल 2023 में.

यह भी पढ़ें – जानिये आखिर कौन से बल्लेबाज़ है आईपीएल 2023 के सिक्सर किंग

तो इस इंसान ने लगाया दिया है “सूर्या” पर सूर्यग्रहण ?

Leave a Comment