Most Fours in IPL 2023 in an Innings : इन धुरंधर बल्लेबाजों के बैट से निकले हैं आईपीएल 2023 के एक पारी में सबसे ज्यादा चौके

Most Fours in IPL 2023 in an Innings : जानिए आईपीएल 2023 के एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में

फटाफट क्रिकेट यानी T20 मैचों में बल्लेबाज़ ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के लगाने के बारे में सोंचता है, जिसमें से कई बल्लेबाज़ दनादन हवाई फायर करते हुए सिर्फ छक्के लगाकर रन बटोरना पसंद करते हैं तो वही कई बल्लेबाज़ ऐसे भी होते हैं जो ग्राउंड शॉट लगाते हुए क्लासिकल चौके लगाने में ज्यादा विश्वाश करते हैं.

तो आईये जानते हैं कि आईपीएल 2023 के एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाकर रन बटोरने वाले बल्लेबाजों के बारे में साथ ही देखेंगे टॉप 10 लिस्ट भी

डेवोन कांवे ने पंजाब के खिलाफ की चौकों की बारिश

CSK के गढ़ कहे जाने वाले चेपाक के मैदान में, सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवोन कांवे के बैट से चौकों की बारिश देखने को मिला जब उन्होंने रबादा अर्शदीप और सैम करन जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हुए नाबाद 92 रनों की पारी खेल डाला.

पंजाब के खिलाफ कांवे के बल्ले से निकला क्लासिकल कवर ड्राइव देखते ही बनता है

30 अप्रैल को हुए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में कांवे के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को 16 चौके देखने को मिला मैदान के चारों तरफ़. हालांकि मैच के आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा ने 3 रन बनाकर कांवे के पारी को फीका कर दिया था.

जैसवाल के यशस्वी पारी में देखने को मिला 16 चौके

राजस्थान रॉयल्स के बांये हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल का बल्ला आग उगल रहा है आईपीएल के 16वें सीजन में. 30 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में यशस्वी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 124 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए ना जाने कितने ही आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले और कितने बना डाले.

मुंबई के खिलाफ खेले गए जैसवाल के द्वारा 124 रनों के मैराथन पारी में उनके बल्ले ने 16 लाजवाब चौके देखने को मिला जबकि 8 गगन को भेदते हुए छक्के भी देखने को मिला, अर्थात 112 रन तो उन्होंने सिर्फ चौके और छक्कों से ही बना दिए थे.

कोहली के बल्ले से निकले थे विराट शतक में 13 चौके

आईपीएल के रन मशीन, किंग कोहली के बल्ले से आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एक लाजावाब पारी देखने को मिला था जब उन्होंने ताबड़तोड़ सैंकड़ा जड़ते हुए अपने टीम को एक डीफेन्डिंग टोटल तक पहुंचाया था.

मैच में कोहली के बल्ले से 13 चौके देखने को मिला था लेकिन दुसरे तरफ GT के धुरंधर बल्लेबाज़ शुभमन गिल के लाजावाब शतक के बदौलत आरसीबी के टीम को हार का सामना करना पडा था जिससे वह प्ले ऑफ से भी बाहर हो गया था.

शुभमन गिल के बल्ले से देखने को मिला था 13 चौके

टीम इंडिया के सुपर सितारा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ अपने ग्राउंड शॉट का बेहतरीन नाज़ार दिखाते हुए ताबड़तोड़ 13 चौके लगाने में कामयाब रहे थे. गिल ने 15 मई को खेले गए मैच में हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में 101 रनों का शतकीय पारी खेला था जो कि उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी था.

Most Fours in IPL 2023 in an Innings : हैरी ब्रूक, शिखर धवन, अभिषेक शर्मा और डेवोन कांवे के बल्ले देखने को मिला है चौंकों की बारिश

आईपीएल 2023 में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज़ और इंग्लैंड के उभरते हुए सुपरस्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के डेवोन कांवे और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के बल्ले से एक पारी में सबसे ज्यादा 12-12 चौके देखने को मिला है आईपीएल के क्रिकेट प्रेमियों को.

हैरी ब्रूक के सैंकड़े में हुआ था चौकों की बारिश

14 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में दर्शकों को युवा अंग्रेज बल्लेबाज़ जिनमें भविष्य के स्टार क्रिकेटर की झलक नज़र आता है ने हैदराबाद और कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों को अपने धमाकेदार पारी से झुमने के लिए मजबूर कर दिया था.

ब्रूक ने KKR के ख़िलाफ़ मात्र 55 गेंदों में ही 100 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेलते हुए SRH के लिए 228/4 का पहाड़ सरीखा स्कोर खडा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था. ब्रूक ने मैच में चौकों की बरसात करते हुए 12 क्लासिकल चौके लगाये थे जबकि 3 आसमानी छक्के भी देखने को मिला था.

डेवोन कांवे ने 77 रनों की पारी में 12 चौके ठोंक दिए

आईपीएल के सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपरकिंग्स, के खब्बू बल्लेबाज़ डेवोन कांवे ने हैदराबाद के टीम के खिलाफ तो उन्होंने ऐसा खेल दिखाया कि लगने लगा था कि चौका मारना तो कांवे का बांये हाथ का एक खेल है जो जब चाहे तब लगा सकते हैं.

डेवोन कांवे ने अपने 77 रनों की पारी में SRH के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार 12 चौके जड़ दिए थे, जबकि उनके बल्ले से मात्र 1 ही छक्का देखने को मिला था.

शिखर धवन के वन मैन शो देखने मिला था चौंको की झड़ी

गब्बर शिखर धवन के बल्लेबाज़ी के दौरान लगाये गए बेहतरीन शॉट देखकर दर्शक झुमने लगते हैं क्योंकि उनके द्वारा लगाया हुआ कवर ड्राइव हो या कट शॉट दर्शनीय ही लगता है.

आईपीएल 2023 में हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 09 अप्रैल को SRH के खिलाफ धवन ने अपने टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 99 रनों की बहुमूल्य पारी खेला था. बल्लेबाज़ी के दौरान शिखर ने 12 चौके लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के भी आये थे.

जैसवाल और बटलर के जोश आगे दिल्ली के गेंदबाज़ पस्त लगाये थे 11-11 चौके

आईपीएल 2023 में डेल्ही कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल और जोस बटलर ने तो कमाल ही कर दिया था जब दोनों ही बल्लेबाजों ने एक के बाद एक 11-11 चौके लगाकर DC के गेंदबाजों के हालात ही बिगाड़ दिया था.

08 अप्रैल को खेले गए मैच में दोनों ही बल्लेबाजों ने केवल 8.3 ओवर में ही 98 रन जोड़ दिए थे पहले विकेट के लिए. मैच में जहाँ जैसवाल के बल्ले से 31 गेंदों में 60 रन की पारी देखने को मिला था तो वही बटलर के बल्ले से 79 रन के जोशीले पारी देखने को मिला था जबकि दोनों ही बैट्समैन को मुकेश कुमार ने अपने ही गेंद पर कैच लेकर डग वापस भेजा था.

आईपीएल 2023 में एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़

बल्लेबाज़ का नामटीमएक पारी में चौकेमैच में रन
डेवोन कांवेCSK1692*
यशस्वी जैसवालRR16124
विराट कोहलीRCB13101
शुभमन गिलGT13101
विराट कोहलीRCB12100
शिखर धवनPBKS1299
डेवोन कांवेCSK1277
हैरी ब्रूकSRH12100
अभिषेक शर्माSRH1267
यशस्वी जैसवालRR1298
सूर्यकुमार यादवMI11103
यशस्वी जैसवालRR1160
डेवोन कांवेCSK1187
डेविड वार्नरDC1157
जोश बटलरRR1179
प्रभशिमरन सिंगPBKS10103
रिधिमान साहाGT1081
राहुल त्रिपाठीSRH1074
जोस बटलरRR1095
डेविड वार्नरDC1054
Most Fours in IPL 2023 in an Innings

  • 2023 के आईपीएल के एक पारी में सबसे ज्यादा 16 चौके लगे हैं,डेवोन कांवे और यशस्वी जैसवाल के नाम है रिकॉर्ड जबकि विराट और गिल ने 13-13 चौके लगाये हैं.
  • जैसवाल और कांवे के नाम 12-12 भी लगा चुके हैं एक पारी में.
  • टॉप 11 बल्लेबाजों में यशस्वी जैसवाल ने 3 बार अपना नाम दर्ज करवाया है.

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 के 10 सिक्सर किंग कौन कौन है ?

अजिंक्य रहाणे को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला WTC के फाइनल मैच के लिए टीम में जगह

Leave a Comment