Most Four in IPL 2023 : ये खिलाड़ी है आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके मारने वाले बल्लेबाज़

Most Four in IPL 2023 : जानिए किस बल्लेबाज़ ने मारे हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके 2023

आईपीएल 2023 में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो आसमान में हवाई फायर करके सिर्फ लम्बे लम्बे छक्के लगाकर रन बटोरना पसंद करते हैं जबकि की बल्लेबाज़ ऐसे होते हैं जो क्लासिकल चौके लगाकर दर्शकों को अपने जगह पर झुमने के लिए मजबूर कर देते हैं, किसी किसी बल्लेबाज़ के लगाये हुए शॉट को बार बार देखकर एक अलग ही अहसास होता है.

तो आईये जानते हैं कि आईपीएल 2023 के इस सीजन में कौन से बल्लेबाज़ ने जमायें हैं सबसे ज्यादा क्लासिकल चौके साथ ही देखेंगे टॉप 10 लिस्ट

यशस्वी जैसवाल ने दिग्गजों को पछाड़ा

राजस्थान रॉयल्स के युवा लेफ्ट हैंडर बैट्समैन यशस्वी जैसवाल लगातर कांसिसटेंट प्रदर्शन कर चर्चा में बने रहते हैं. जैसवाल ने आईपीएल 2023 में शानदार परफॉरमेंस से बड़े बड़े दिग्गजों को अपना फैन बना लिया हैं.

वह आईपीएल के इस सीजन के 9 मैचों में 477 रन बना चुके हैं जिसमें दर्शकों को उनके बल्ले से बेहतरीन 62 चौके देखने को मिल चुके हैं. यशस्वी के बल्ले से निकले हरेक शॉट देखने लायक होता है.

डेवोन कांवे हैं जबरदस्त फॉर्म में

चेन्नई सुपरकिंग्स के बांयें हाथ के घातक बल्लेबाज़ डेवोन कांवे आईपीएल 2023 के इस सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नज़र आयें हैं. कांवे के बल्ले से लगतार 5 अर्धशतक देखने को मिल चुका है.

उन्होंने CSK के लिए अब तक 11 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 54 चौके देखने को मिल चुका है. जबकि डेवोन कांवे के बल्ले से कुल 458 रन देखने को मिल चुका है CSK के दर्शकों को.

Most Four in IPL 2023 : चौके लगाने में शुभमन गिल नही है किसी से कम

भारतीय टीम के सुपर सितारा बल्लेबाज़ शुभमन गिल का बल्ला भी आईपीएल 2023 में जमकर हल्ला बोल रहा है. गुजरात टाइटन्स के लिए बल्लेबाज़ी का पर्याय बन चुके शुभमन गिल ने अपने टीम के लिए कई अहम मौकों पर शानदार ओपनिंग पारी खेल चुके हैं.

वह इस सीजन में चौके जमाने में भी पीछे नही है और वार्नर के बाद चौथे सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज़ हैं. गिल के नाम आईपीएल के इस सीजन के 11 मैचों के 11 पारियों में शानदार और क्लासिकल 49 चौके देखने को मिल चुके हैं.

गब्बर शिखर धवन भी हैं टॉप 10 में

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन आईपीएल 2023 में बल्ले से कमाल का परफॉरमेंस जारी है. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके ज़माने वाले शिखर धवन, आईपीएल के 16वें सीजन में चौके लगाने के मामले में टॉप 10 बैट्समैन में शामिल हैं.

गब्बर ने अभी तक इस सीजन में बहुत ही शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 8 मैचों में ही 49 चौके जमा चुके हैं. क्या आईपीएल 2023 में धवन शिखर पर नज़र आ सकते हैं. धवन के नाम 8 मैचों में 349 रन भी दर्ज हैं जिसमें नाबाद 99 रनों की पारी उनका बेस्ट रहा है अभी तक.

डेविड वार्नर है 5वें स्थान पर

डेल्ही कैपिटल्स टीम के कप्तानी संभाल रहे बांये हाँथ के कंगारू बल्लेबाज़ डेविड वार्नर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, DC की टीम ने 5 मैचों हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लगातार 2 मैच जीते थे.

डेविड वार्नर ने आईपीएल 2023 में बल्ले से, क्रिकेट फैन्स के उम्मीदों के अनुरूप तो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं लेकिन एक बात जो लोगों को हजम नही हो रहा है वह यह कि वार्नर ने 10 मैच खेलने के बावजूद अभी तक उनके बल्ले से 2 ही हवाई फायर देखने को मिला है, जबकि वह चौके लगाने में टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल है. उनके नाम अभी तक 47 चौके दर्ज हो चुके हैं.

जोस में हैं बटलर

आईपीएल 2023 में राजस्थान के बेहतरीन खिलाड़ी बटलर पूरे जोस में दिख रहे हैं. वह इस सीजन में अपने टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 11 मैचों में कुल 42 चौके जड़कर, सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में 6वें स्थान पर हैं.

बटलर अपने साथी ओपनिंग जोड़ीदार यशस्वी जैसवाल के साथ मिलकर खूब चौके लगा रहे हैं और दोनों ही बल्लेबाज़ टॉप 10 के लिस्ट में शामिल है. 95 रन बटलर का इस सीजन में बेस्ट पारी रहा है.

फ़ाफ डू प्लेसिस का जलवा बरकरार

अनुभवी बल्लेबाज़ फ़ाफ डू प्लेसिस, अपने बल्ले से जमकर जलवा दिखा रहे हैं. डू प्लेसिस आईपीएल 2023 में इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, चाहे सबसे ज्यादा रन बनाना हो या सबसे ज्यादा छक्का जड़ना हो या फिर चौके लगाने की बात हो सभी के टॉप 10 लिस्ट में फ़ाफ ने अपना नाम दर्ज कराया है.

वह आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार 40 चौके जड़ने में कामयाब रहे हैं अभी तक और उनके द्वारा लगाये गए हर चौका दर्शनीय होता है, जबकि उनके बल्ले से आईपीएल 2023 में 511 रन देखने को मिला है. फ़ाफ डू प्लेसिस अपने टीम को फ्रंट से लीड करते हुए नज़र आ रहे हैं आईपीएल में.

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके 2023 में | Most Four in IPL 2023

बल्लेबाज़ का नामटीममैचचौके
यशस्वी जैसवालRR1162
डेवोन कांवेCSK1154
शुभमन गिलGT1149
शिखर धवनPBKS847
डेविड वार्नरDC1047
जोस बटलरRR1142
फ़ाफ डू प्लेसिसRCB1040
विराट कोहलीRCB1039
काइल मेयर्सLSG1135
रिद्धिमान साहाGT1135
Most Four in IPL 2023 TOP 10 Batsman

  • टॉप 10 बैट्समैन जिन्होंने सबसे ज्यादा चौके लगाये हैं, आरसीबी, गुजरात और राजस्थान के 2-2 बल्लेबाज़ शामिल हैं.
  • जैसवाल और कांवे 50 या उससे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं आईपीएल 2023 में अभी तक खेले गए मैचों में.
  • आईपीएल 2023 के इस सीजन के टॉप 10 सबसे चौके लगाने वाले बल्लेबाजों में 5 इंडियन तो 5 फोरेन खिलाड़ी है शामिल.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा चौंका किस बल्लेबाज़ ने लागाया है?

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल के नाम आईपीएल 2023 में अभी तक खेले 11 मैचों में 62 चौके दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें – जानिये किन गेंदबाजों में पर्पल कैप के लिए चल रहा है जबरदस्त जंग

जानिये कौन है इंटरनेशनल क्रिकेट का सिक्सर किंग

Leave a Comment