Most Fifties in IPL 2023 : जानिए कौन है आईपीएल के 16 वें सीजन ने सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज़

Most Fifties in IPL 2023 : चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कांवे जड़ चुके हैं 4 लगातार अर्धशतक जबकि फ़ाफ डू प्लेसिस है पहले स्थान पर

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ियों में देशी-विदेशी बल्लेबाजों का खूब बोलबाला देखने को मिल रहा है, चाहे बात करें फ़ाफ डू प्लेसिस के बारे में या फिर बात करें विराट कोहली के बारे में या फिर लगातार 4 हाफ सेंचुरी जड़ चुके CSK के तरफ से खेलने वाले कीवी बल्लेबाज़ डेवोन कांवे के बारे में.

तो आईये जानते हैं इस आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ के बारे में साथ ही देखेंगे टॉप 10 लिस्ट भी

फ़ाफ डू प्लेसिस का जवाब नही

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान फ़ाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने बल्ले से जमकर ग़दर मचाया है. इस सीजन के पहले मैच से लेकर आखिरी मैच तक, RCB के कप्तान फ़ाफ के बल्ले से रन निकलते ही रहे.

आईपीएल 2023 के इस सीजन के 8 मैचों में डू प्लेसिस के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला है जबकि कुल 14 मैच उन्होंने खेले हैं. फ़ाफ इस सीजन में धमाकेदार अंदाज में रन बनाते हुए नज़र आये, क्योंकि उनका स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा का रहा.. 84 रन इस सीजन का हाईएस्ट स्कोर है इस सीजन का.

धोनी के लिए तुरुप का इक्का बने डेवोन कांवे

चेनई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज़ डेवोन कांवे आईपीएल 2023 के इस सीजन में लगातार 4 अर्धशतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गये हैं.

कांवे ने अभी तक सीएसके के टीम के लिए कुल 15 मैच खेल चुके हैं जिनमे से उनके बल्ले से 6 हाफ सेंचुरी देखने को मिला है जबकि 92* रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है इस सीजन का. कांवे जिस तरह से CSK के टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए यही कहा जा सकता है कि वह MSD के लिए तुरुप इक्का बन गये हैं.

डेविड वार्नर भी नही है अर्धशतक जड़ने में पीछे

डेल्ही कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर का बल्ला भी आईपीएल 2023 में जमकर हल्ला बोल रहा है. इस सीजन में अपने शुरूआती 5 मैचों में हार का असर कप्तान डेविड वार्नर के बालेबाज़ी पर नही दिखा.

हालांकि DC की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गया हैं जबकि इस दौरान 14 में से 6 मौकों पर वार्नर के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला है, 86 रन वार्नर के इस सीजन का सबसे बढ़िया स्कोर रहा है.

विराट कोहली दिखे गजब के फॉर्म में

आईपीएल के रन मशीन विराट कोहली के लिए भी आईपीएल 2023 अभी तक शानदार रहा. किंग कोहली फ़ाफ के साथ मिलकर ना सिर्फ RCB को बढ़िया शुरुआत देते रहे, बल्कि

वह इस सीजन में खेले 14 में से 6 दफ़ा अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे, नाबाद 101 रन कोहली के बल्ले से इस सीजन का बेस्ट स्कोर रहा है. किंग कोहली और फ़ाफ की जोड़ी आरसीबी के लिए कमाल की ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए नज़र आये.

शुभमन गिल दिखा रहे हैं दमदार खेल

शुभमन गिल अपने धमाकेदार खेल से लगातार गुजरात के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत रहे हैं, और पहली बार आईपीएल के इतिहास के एक सीजन में 700 रनों का आंकड़ा भी पार करने में कामयाब रहे हैं.

वह GT के लिए अब तक खेले 15 मैचों में शानदार 722 रन बना चुके हैं जबकि 15 में से 4 बार उनके बल्ले से हाफ सेंचुरी निकले हैं व 2 शतक. 104 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर रहा है अभी तक इस सीजन में.

काइल मेयर्स ने वेस्टइंडीज के झन्डा रखा है बुलंद

लखनऊ सुपरजाएंट्स के धमाकेदार आलराउंडर खिलाड़ी काइल मेयर्स ने आईपीएल के 16 वें सीजन में गेंद और बल्ले से लगातार कमाल का प्रदर्शन जारी है. मेयर्स ने अपने टीम लखनऊ को शानदार ओपनिंग दे रहे है.

उन्होंने LSG के लिए इस सीजन में 13 मैच खेलकर 379 रन बना चुके हैं जिसमें 4 हाफ सेंचुरी देखने को मिला है मेयर्स के बल्ले ससे जबकि 73 रन उनका बेस्ट बल्लेबाज़ी पारी रहा है. उनके बल्ले से इस दौरान 38 चौके और 22 छक्के भी देखने को मिल चूका है.

Most Fifties in IPL 2023 | आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक 2023 में

बल्लेबाज़ का नामटीममैचअर्धशतक
फ़ाफ डू प्लेसिसRCB148
डेवोन कांवेCSK156
डेविड वार्नरDC146
विराट कोहलीRCB146
यशस्वी जैसवालRR145
ग्लेन मैक्सवेलRCB145
काइल मेयर्सLSG134
ऋतुराज गायकवाडCSK154
रिंकू सिंगKKR144
जोस बटलरRR144
सूर्यकुमार यादवMI154
शुभमन गिलGT154
Most Fifties in IPL 2023

  • आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में RCB के 3 बल्लेबाज़ फ़ाफ, विराट और मैक्सवेल शामिल है टॉप 10 में जबकि CSK के तरफ से कांवे और ऋतुराज 2 बल्लेबाज़ हैं.
  • जबकि राजस्थान के तरफ से बटलर और यशस्वी जैसवाल शामिल हैं.

यह भी पढ़ें – जानिए आईपीएल 2023 के फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ने वाले 10 धुरंधर बल्लेबाजों के बारे में

जानिये इंटरनेशनल क्रिकेट में कौन हैं सिक्सर किंग

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा अर्धशतक किस बाल्लेबाज़ ने लगाया है?

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा अर्धशतक, बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज़, 39 साल के फ़ाफ डू प्लेसिस ने लगाया है. डू प्लेसिस ने 14 में से 8 मैचों में अर्धशतक बनाने में कामयाब रहे. जबकि डेवोन कांवे, डेविड वार्नर और विराट कोहली ने 6-6 हाफ सेंचुरी लगाया है, आईपीएल 2023 में.

Leave a Comment