Most Dot Balls in IPL 2023 : जानिए आईपीएल 2023 में ऐसे कौन-कौन से गेंदबाज़ हैं जिन्होंने डाले हैं बल्लेबाज़ों को सबसे ज्यादा डॉट बॉल
आईपीएल 2023 में आपने ग्लेन मैक्सवेल को ताबड़तोड़ हवाई फायर कर छक्के लगाते देखा होगा, निकोलस पूरन का धुंआधार अर्धशतक जड़ते हुए देखा होगा, शिखर धवन यानी गब्बर को 1 ही पारी में 12 क्लासिकल चौके लगते देखा होगा, वेंकटेश अय्यर को धुँआधार शतक लगाते देखा है,
लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज़ भी हैं जो इन्हीं सब खूंखार बल्लेबाजों को 1-1 रन लेने के लिए तरसा देते हैं, तो आईये जानते हैं कि आईपीएल 2023 के अब तक के सफ़र में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में और साथ ही देखेंगे टॉप 10 लिस्ट भी
मोहम्मद शमी कर रहे हैं घातक गेंदबाज़ी
अपने रफ़्तार और सधी हुई लाइन लेंथ से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी इस वक्त गुजरात टाइटन्स के लिए गजब की गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. GT के फ्रंट लाइन तेज गेंदबाज़ शमी, स्लॉग ओवेरों में अपने एकदम सटीक योर्कर और बाउंसर गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई भी अवसर नही देते हैं.
आईपीएल 2023 की बात करें तो शमी गुजरात की टीम के लिए अब तक 11 मैच खेलकर 43.0 ओवर फेंककर 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 141 गेंदों में कोई भी रन नही दिया है.
Most Dot Balls in IPL 2023 : मियाँ मोहम्मद सिराज बैट्समैन को बांधें रखते हैं
वनडे रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारत के मियाँ मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. विकेट लेने के बाद अपने एग्रेसिव सेलिब्रेसन के लिए मशहूर सिराज आईपीएल के इस सीजन में अपने सटीक योर्कर और शॉट पिच गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किये हुए हैं.
मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के 16 वें सीजन में अब तक 10 मैच खेलकर 37 ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं जिनमें उन्होंने किसी भी बल्लेबाज़ को एकदम खुलकर हिटिंग करने का मौका ही नही दिया है. सिराज ने इस सीजन में कुल 115 गेंदे डॉट फेंके हैं अर्थात उन्होंने 50% से भी ज्यादा गेंदों में बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नही दिया है जबकि इस दौरान उनके नाम 15 विकेट दर्ज है.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती नही देते आसानी से रन
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के ने एक बार फिर से ये साबित किया है कि उनके गेंदों में रन चुराना कोई बच्चे का खेल नही है, उन्होंने ये बाताया है कि आखिर क्यों उन्हें मिस्ट्री स्पिनर का उपाधि मिला है.
आईपीएल के 16वें सीजन में वरुण ने 11 मैच खेलकर 41.4 ओवर फेंक चुके हैं जिसमें 99 गेंदे ऐसे रहे हैं जिनमे बल्लेबाज़ सिंगल रन भी नही छुआ पाए हैं. उनके नाम कुल 17 विकेट दर्ज है.
राशीद खान के गेंद को समझना आसान नही है
स्पिन के जादूगर राशीद खान का सिक्का आईपीएल में चलता है, राशीद के गेंदों पर रन बनाना बिलकुल भी आसान नही होता है. वह विकेट लेने के साथ साथ कंजूसी भरी गेंदबाज़ी भी करते हैं.
वह आईपीएल 2023 में कंजूसी भरी गेंदबाज़ी करते हुए अब तक 98 गेंद डॉट बॉल दाल चुके हैं साथ ही 19 विकेट भी चटका चुके हैं, जबकि उन्होंने अभी आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ 11 मैच ही खेले हैं.
भुवनेश्वर कुमार के गेंदों में रन चुराना आसान नही
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार जो कि अपने स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, आईपीएल के इस एडिसन में SRH के टीम के लिए बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. सीजन के 34वें मैच में DC के खिलाफ तो भुवी ने 24 में से 16 गेंदों पर रन ही नही दिए थे जबकि मैच में सिर्फ 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे
भुवी ने आईपीएल 2023 में अब तक कुल 10 मैच खेलकर 35 ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं जिसमें से 91 गेंदों पर बल्लेबाज़ कोई रन नही बना पाए हैं जबकि उनके नाम 9 विकेट दर्ज है.
स्टंप उखाड़ने वाले अर्शदीप सिंग कर रहे हैं धमाकेदार गेंदबाज़ी
भारत के युवा तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंग आईपीएल 2023 में धमाकेदार गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. अर्शदीप पंजाब किंग्स के लीड गेंदबाज़ बन गए है कगिसो रबादा के टीम में होने के बावजूद.
उन्होंने अभी तक आईपीएल के 16वें सीजन के 11 मैचों में कुल 38.2 ओवर की गेंदबाज़ी कर चुके हैं जिनमें से 91 गेंदों पर उन्होंने बल्लेबाजों को कोई भी रन लेने का मौका ही नही दिया है जबकि अर्शदीप के नाम कुल 16 विकेट दर्ज हो चुके हैं आईपीएल के इस सीजन में. मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने बल्लेबाज़ को छकाते हुए मिडिल स्टंप ही तोड़ दिया था
तुषार देशपांडे बन गए CSK के सबसे बड़े गेंदबाज़
चेन्नई सुपरकिंग्स के युवा तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे ने अपनी लाजवाब गेंदबाज़ी से बड़े बड़े दिग्गज गेंदबाजों को प्रभावित किया है. तुषार हाल फिलहाल CSK के लीड तेज गेंदबाज़ बन गए हैं जिनके बिना चेन्नई की गेंदबाज़ी लाइनअप का कल्पना करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है इस सीजन में.
तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2023 के इस सीजन में अभी तक चेन्नई के तेरफ से 11 मैच खेल चुके हैं और कुल 19 विकेट चटकाने में सफलता हासिल कि हैं जबकि उन्होंने कुल 38.2 में से 90 गेंदे डॉट बॉल फेंकने में कामयाबी हासिल किया है.
ट्रेंट बोल्ट देते हैं जोर का झटका
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने राजस्थान रॉयल्स के लिए, आईपीएल 2023 में अब तक शानदार गेंदबाज़ी किया है, RR के टीम के लिए बोल्ट ना सिर्फ रन रोकने में कामयाब रहते हैं बल्कि जब भी कप्तान संजू सैमसन को विकेट की दरकरार होता है, बोल्ट को गेंदबाज़ी थमा देते हैं जो कि अपने कप्तान को निराश भी नही करते हैं.
ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल 2023 के इस सीजन में अब तक कुल 8 मैच खेल चुके हैं जिनमे उन्होंने 10 विकेट चटकाने के साथ ही कुल 82 गेंदों में कोई रन बनाने नही दिए हैं बल्लेबाजों को जबकि उन्होंने कुल 31.0 ओवर फेंके है.
युवा रवि बिश्नोई के गेंद, समझ नही पा रहे बड़े बड़े बल्लेबाज़
आईपीएल यानी की दे दनादन क्रिकेट होता है जहाँ पे स्पिन गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई होता है लेकिन भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के गुगली को इन दिनों आईपीएल 2023 में समझ पाना कतई आसान नही हो रहा है, लखनऊ सुपर जाएंट्स के टीम से खेलने वाले बिश्नोई ने बल्लेबाजों को बांधे रखा है,
उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक कुल 11 मैचों में 36.3 ओवर की गेंदबाज़ी की है जिसमें से 73 बार उन्होंने बैट्समैन को रक्षात्मक शॉट खेलने के लिए मजबूर किया है जबकि इस दौरान बिश्नोई ने 12 बल्लेबाजों का शिकार किया है.
आश्विन अपने अनुभवों का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं
गेंद को ऑफ स्पिन कराना हो या लेग स्पिन, बल्लेबाजों को कैरम बॉल से नचाने वाले रविचंद्रन आश्विन ने राजस्थान रायल्स के टीम के लिए कई अहम मौकों पर विकेट दिला रहे हैं. आईपीएल 2023 में आश्विन ने बल्ले और गेंद से अपने टीम के लिए अभी तक शानदार परफॉरमेंस किया है.
आईपीएल के इस सीजन में ऐश के नाम 11 मैचों में 14 विकेट दर्ज है जबकि 79 मौकों पर उन्होंने बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नही दिया है, वह इस आईपीएल सीजन में बहुत ही कंजूसी से गेंदबाज़ी कर रहे हैं क्योंकि उनका इकॉनमी रेट मात्र 7.39 का रहा है अभी तक.
मार्क वूड के रफ़्तार से बल्लेबाज़ हैरान परेशान हो रहे हैं
अंग्रेज गेंदबाज़ मार्क वूड ने लखनऊ के तेज गेंदबाज़ी विभाग को काफी मजबूती प्रदान की है, मार्क वूड जिस रफ़्तार से बड़े बड़े बल्लेबाजों को छकाते हैं वह काबिले तारीफ़ के योग्य है.
आईपीएल 2023 में अब तक वूड ने केवल 4 मैच खेलकर कुल 96 गेंदें फेंकी है जिसमें से उनके नाम 11 विकेट दर्ज है जबकि 48 गेंदें उन्होंने डॉट फेंकी हैं अर्थात मार्क वूड 50% मौकों पर बल्लेबाज़ को रन बनाने नही दे रहे हैं.
Most Dot Balls in IPL 2023 | आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़
गेंदबाज़ का नाम | टीम | मैच | डॉट बॉल |
---|---|---|---|
मोहम्मद शमी | GT | 11 | 141 |
मोहम्मद सिराज | RCB | 10 | 115 |
वरुण चक्रवर्ती | KKR | 11 | 99 |
राशिद खान | GT | 11 | 98 |
भुवनेश्वर कुमार | SRH | 10 | 91 |
अर्शदीप सिंग | PBKS | 11 | 91 |
तुषार देशपांडे | CSK | 11 | 90 |
पियूष चावला | MI | 10 | 88 |
ट्रेंट बोल्ट | RR | 8 | 82 |
अक्षर पटेल | DC | 10 | 79 |
रविचंद्रन आश्विन | RR | 11 | 79 |
- आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान के 2-2 गेंदबाज़ हैं.
- मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने अपने कोटे के 50% से भी ज्यादा गेंदे डॉट बॉल फेंके हैं.
- पियूष चावला और रविचंद्रन आश्विन का इकॉनमी रेट सबसे कम है टॉप 10 सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में आईपीएल के इस सीजन में
- 6 तेज गेंदबाज़ जबकि 4 स्पिनर भी शामिल है टॉप 10 लिस्ट में.
- मियां मोहम्मद सिराज आईपीएल 2023 के पहले गेंदबाज़ बने जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा डॉट बॉलें फेंकी हो.
यह भी पढ़ें – जानिये आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों के बारे में