WPL 2023 में कुछ ऐसे भी गेंदबाज़ है जिन्होंने लाजवाब गेंदबाज़ी करते हुए विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा के रख दिया. | Most Dot Ball in WPL 2023
आपने महिला प्रीमियर लीग के ओपनिंग सीजन में कई खिलाड़ियों को ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए देखा होगा जैसे सोफी डिवाइन जिन्होंने 1 ही मैच में धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 8 छक्के जड़ दिए थे या फिर मेग लैनिंग और ब्रंट की शानदार बल्लेबाज़ी का लुफ्त जरुर उठाया होगा.लेकिन WPL 2023 के पहले सीजन में कुछ ऐसे कंजूस गेंदबाज़ भी हैं जिनके सामने बड़े बड़े बल्लेबाज़ भी पानी भरते हुए नज़र आये हैं, जिन्होंने बल्लेबाजों को हाँथ खोलने का मौका ही नही दिया.
आएये जानते हैं इस विमेंस प्रीमियर लीग के 10 सबसे कंजूस गेंदबाजों के बारे में जिनके गेंदबाज़ी के दौरान बल्लेबाज़ चौके और छक्के तो दूर की बात सिंगल और डबल के लिए भी संघर्ष करते हुए नज़र आये.
मरिज़नने कप्प के आगे बल्लेबाज़ हुए बेबस | Most Dot Ball in WPL 2023
इस महिला प्रीमियर लीग में सोफी एक्लेस्टोन, साईका ईसाक जैसे गेंदबाजों ने जमकर जलवे बिखेरे हैं औए बड़े बड़े बल्लेबजों को पवेलियन भेजा है लेकिन इन सबके बीच अफ़्रीकी खिलाड़ी मरिज़नने कप्प के आगे धुरंधर बल्लेबाज़ भी बेबस ही नज़र आये और 1-1 रन बनाने के लिए स्ट्रगल करते हुए नज़र आये.

डेल्ही कैपिटल्स के लिए खेलने वाली मरिज़नने कप्प, WPL 2023 में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाली गेंदबाज़ है. कप्प ने WPL फाइनल सहित, DC के लिए 9 मैचों में कुल 36 ओवर यानी की 216 गेंदे डाली हैं जिनमे से आधे से भी कहीं ज्यादा में तो उन्होंने 1 भी रन नही दिए हैं. कप्प ने WPL 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी हैं, पूरे 121 गेंदे ऐसे फेंकी हैं जिनमे बल्लेबाज़ सिंगल रन भी नही चुरा पाए हैं.
इसी वोंग ने भी बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसाया
महिला प्रीमियर में 1 मात्र हैट्रिक लेने का कारनामा करने वाली, 20 साल की अंग्रेज खिलाड़ी ने WPL 2023 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाजों में दुसरे स्थान पर रहे. उन्होंने ने शानदार गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए तरसा के रखा था.
युवा गेंदबाज़ वोंग ने WPL के 10 मैचों में 32.3 ओवेर्स (195 गेंदे) फेंके और उसमें उन्होंने आधे से भी ज्यादा में कोई रन नही दिए. वोंग ने टूर्नामेंट में कुल 106 डॉट गेंदे डाली. यही वजह है कि उनकी प्रति ओवर इकॉनमी भी मात्र 6.46 ही रही जो कि टी20 के लिहाज से बहुत ही अच्छा मन जा सकता है.
पर्पल कैप होल्डर हेली मैथ्यूज रही तीसरे सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाली गेंदबाज़ WPL 2023 में
वेस्टइंडीज के तरफ से महिला प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली एकमात्र खिलाड़ी रही हेली मैथ्यूज ने WPL 2023 में धमाकेदार गेंदबाज़ी से MI के टीम को चैम्पियन बनाने में कोई कसर नही छोड़ी. वह टूर्नामेंट की पर्पल कैप धारी गेंदबाज़ भी बनी.

हेली मैथ्यूज ने WPL में मुंबई इंडियन्स के लिए 10 मैचों में कुल 204 गेंदे फेंकी है जिनमें से उन्होंने 98 गेंदों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका ही नही दिया है. 10 मैचों में उनका इकॉनमी मात्र 5.94 रन प्रति ओवर ही रहा, इससे पता चलता है कि उन्होंने कितनी कंजूसी भरी गेंदबाज़ी की है. वह तीसरे सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने वाली गेंदबाज़ रही.
भारत की साइका ईसाक लिस्ट में चौथे स्थान पर
टी20 मैचों में अगर 1 स्पिन गेंदबाज़ बल्लेबाज़ पर हावी हो जाए तो फिर ये उस गेंदबाज़ के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. भारत की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज़ साइका ईसाक ने टूर्नामेंट में लाजावाब प्रदर्शन करते हुए ना सिर्फ विकेट चटकाए हैं बल्कि वह तो सबसे ज्यादा डॉट गेंदे डालने वाली गेंदबाजों की टॉप 10 लिस्ट में चौथे पायदान पर है.
साइका ने WPL में 10 मैच खेलकर कुल 209 गेंदे फेंकी है जिनमें से उन्होंने आलमोस्ट 50%, (97 गेंदे) डॉट डाली है जिनमें अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों ने भी रन नही बना पायें हैं. साइका के नाम 9 मैचों में 15 विकेट दर्ज है.
WPL 2023 में सबसे ज्यादा डॉट गेंदबाज़ी करने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिसन में ना सर मरिज़नने कप्प ने बल्लेबाजों को बड़े बड़े शॉट खेलने से रोके है अपितु उनके आलावा कई ऐसे और भी गेंदबाज़ हैं जिनके आगे बल्लेबाजों की एक ना चली हो, तो आईये जानते हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले 10 गेंदबाजों के बारे में….Most Dot Ball in WPL 2023 Top 10 List
खिलाड़ी का नाम | मैच | टोटल गेंद | डॉट गेंदे |
---|---|---|---|
मरिज़नने कप्प | 9 | 216 | 121 |
इसी वोंग | 10 | 195 | 106 |
हेली मैथ्यूज | 10 | 204 | 98 |
साइका ईसाक | 10 | 209 | 97 |
सोफी एक्लेस्टोन | 9 | 213 | 97 |
एमेलिया केर | 10 | 196 | 96 |
शिखा पांडे | 9 | 192 | 92 |
नेटली सीवर ब्रंट | 10 | 192 | 89 |
जेस जोनासेन | 9 | 210 | 78 |
राजेश्वरी गायकवाड़ | 8 | 180 | 70 |
- सिर्फ मरिज़नने कप्प और इसी वोंग ने ही 100 से ज्यादा डॉट गेंदे फेंकी है WPL 2023 में.
- विमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा डॉट गेंदबाज़ी करने वाले टॉप 10 खिलाड़ियों में मुंबई इंडियन्स के 5 गेंदबाज़ शामिल है जबकि यूपी वरियार्ज़ से 2 तो डेल्ही कैपिटल्स से 3 बॉलर लिस्ट में शामिल हैं.
- शिखा पांडे समेत भारत की ओर से कुल 3 खिलाड़ियों ने टॉप 10 के लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें – जानिए किस महिला खिलाड़ी ने WPL 2023 में अपने आलराउंड प्रदर्शन से जीता फैन्स का दिल
जानिए WPL 2023 के उन खिलाड़ियों के बारे में जो रहे महंगे दूकान और फीकी पकवान की तरह
सोफी एक्लेस्टोन भी रही टॉप 5 में
यूपी वरियार्ज़ भले ही WPL 2023 के फाइनल में ना पहुंची हो और एलिमिनेटर मैच ही आगे का सफ़र ख़त्म हो गया हो, लेकिन उसके गेंदबाज़ सोफी ने टूर्नामेंट में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ने में सफल रहे, वह हेली मैथ्यूज के बराबर 16 विकेट लेने के आलावा, उन्होंने 35.3 ओवेर्स की गेंदबाज़ी में 97 गेंदों पर कोई भी रन नही दिए हैं.

सोफी मात्र 3 गेंदों से ही, 100 गेंद डॉट बॉल फेंकने से चुक गई, लेकिन फिर भी वह महिला प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाली टॉप 10 गेंदबाज़ की सूची में 5वें स्थान पर रही.