LSG vs SRH : जानिये आज का आईपीएल मैच के बारे में हेड टू हेड, मोसम पूर्वानुमान, और पिच रिपोर्ट के बारे में
ईडन गार्डन्स में कल के मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को हराकर शानदार वापसी की है घर में तो वही आज का आईपीएल मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और सन राईजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. लखनऊ की पलटन, आज के मैच को जीतकर विनिंग ट्रैक पर लौटना चाहेंगे तो वही SRH की टीम को पहली जीत की तलाश होगा.
तो आएये जानते हैं आज के आईपीएल मैच LSG और SRH के टीमों का क्या हो सकता है प्लेयिंग11, पिच रिपोर्ट के बारे में जानेंगे साथ ही देखेंगे दोनों टीमो का हेड टू हेड रिकॉर्ड एवं मौसम का हालचाल.
आज का आईपीएल मैच
- आज का आईपीएल मैच कौन से दो टीमों के बीच होगा – लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम सन राईजर्स हैदराबाद
- लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान कौन होंगे आज के मैच में – केएल रहूल
- सन राईजर्स हैदराबाद के कप्तान कौन होंगे – एडन मार्करम
- तारीख़ – 07 अप्रैल 2023, दिन – शुक्रवार
- आज का आईपीएल मैच कितने बजे से होगा – शाम को 7:30 बजे से लाइव देखा जा सकता है
- आज का आईपीएल मैच कहाँ खेला जाएगा – अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ
- मैच संख्या – 10
- सीरीज का नाम – TATA आईपीएल 2023
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल आज के मैच खुद भी फार्म में वापसी करते हुए अपने टीम को अपने होम ग्राउंड में एक बार फिर से जीत दिलाना चाहेंगे तो वही हैदराबाद अपने नए कप्तान एडन मार्करम की कप्तानी में पहला मैच यादगार बनाना चाहेंगे.
आज के मैच LSG vs SRH पिच रिपोर्ट
आज का मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा, इकाना में इससे पहले खेले गए 1 मैच में LSG ने DC को 50 रनों के बड़े अन्तर से मात दिया था. इस पिच से जितनी मदद गेदबाजों को मिलता है उतना ही बल्लेबाजों को फायदा होता है.
लखनऊ और हैदराबाद के मैच जो भी टीम आज टॉस जीतेगा उन्हें बड़े ही सोंच समझकर फैसला लेना होगा कि पहले बल्लेबाज़ी करतें या गेंदबाजी क्योंकि दुसरी पारी में गेंदबाजी करना बिलकुल भी आसान नही होने वाला है ओस के चलते.
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम सन राईजर्स हैदराबाद मैच के लिए मोसम पूर्वानुमान
दर्शकों को लखनऊ में आज के मैच में एक शानदार और काफी रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है LSG और SRH के बीच क्योंकि इस मैच में बारिश किसी भी प्रकार से व्यवधान डालने वाला नही है, मौसम विभाग के अनुसार इकाना के आसपास मौसम पूरी तरह साफ़ रहेगा.

जबकि तापमान 32 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है तो वही हवा का बहाव 20 से 25 किमी प्रति घंटा रह सकता हैऔर ह्यूमेडिटी 25 से 30 प्रतिशत हो सकता है.
यह भी पढ़ें – जानिये कैसे हार्दिक पंडया बने बोल्ड से कैप्टन कुल
जानिये डिविलियर्स के हिसाब से कौन हो सकता है टीम इंडिया का सबसे सफल कप्तान
लखनऊ के नाम रहा है एकमात्र मैच (LSG vs SRH Head to Head)
आईपीएल 2023 में दोनों ही टीमों लखनऊ और हैदराबाद के बीच पहला मुकाबला होगा जबकि दोनों ही टीमों के बीच पिछले साल खेले गएएक मात्र मैच में LSG की टीम 12 रनों से मैच जीतने में कामयाब रहा था.
आज के मैच में हैदराबाद के पास, एक सुनहरा मौका होगा पिछले हार का बदला लेने का साथ ही आईपीएल 2023 में टीम का खाता भी खुल जायेगा पॉइंट्स टेबल में.
LSG vs SRH प्रोबेबल प्लेयिंग11
लखनऊ की टीम दुसरी बार अपने होमग्राउंड में मैच खेलने के लिए उतरेगा तो वही हैदराबाद की टीम पहली बार एडन मार्करम की कप्तानी में खेलने उतरेगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेयिंग11 – काइल मेयर्स, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुडा, निकोलस पूरण, आयुष बदोनी, क्रूनाल पंड्या, जयदेव उदाद्कट, रवि बिश्नोई, मार्क वूड, आवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेयिंग11 – मयंक अग्रावाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुन्दर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जॉनसन, उमरान मालिक, अब्दुल समद.