LSG Top Scorer IPL 2023 : काइल मेयर्स देते हैं लखनऊ को तूफानी शुरुआत तो केएल राहुल खेल रहे हैं कप्तानी पारी जानिए टॉप बैट्समैन के बारे में

LSG Top Scorer IPL 2023 : जानिये कौन कौन से बल्लेबाजों ने आईपीएल 2023 में लखनऊ के टीम के लिए किया है धमाकेदार बल्लेबाज़ी साथ ही देखेंगे टॉप 5 लिस्ट भी

आईपीएल 2023 में केएल राहुल के कप्तानी में लखनऊ की टीम ने अभी तक उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया है, टीम पिछले साल के भांति इस साल भी अंक तालिका में लगातार टॉप 4 में बने हुए हैं. अभी तक खेले गए सभी मैचों में LSG के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम टीम को शानदार शुरुआत देते आयें तो वही मिडिल आर्डर और लोअर आर्डर के बल्लेबाजों ने भी अपने ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया है.

तो आईये जानते हैं LSG के टॉप बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस सीजन में किया है बल्ले से धामाका

काइल मेयर्स कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाजी

लखनऊ सुपरजाएंट्स के हरफनमौला खिलाड़ी काइल मेयर्स ने LSG के टीम को अभी तक तूफानी ओपनिंग शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं.

मेयर्स ने आईपीएल 2023 में अभी तक कुल 11 मैच खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 359 रन दर्ज है. मेयर्स अपने टीम के लिए 150 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को ऐसे धो रहे जैसे कोई धोबी कपड़ा धो रहे हैं, 73 रन उनका बेस्ट रहा है जबकि मेयर्स के बल्ले से इस दौरान 35 चौके और 22 छक्के भी उड़ाकर लखनऊ के टीम के टॉप स्कोरर हैं जबकि मेयर्स के नाम 4 हाफ सेंचुरी भी निकले हैं इस सीजन में.

कप्तानी पारी खेल रहे थे केएल राहुल

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अभी तक आईपीएल के 16वें सीजन अपने टीम को में फ्रंट से लीड करते हुए, कई महत्वपूर्ण मौकों पर कप्तानी पारी खेलते हुए नज़र आ चुके हैं.

आईपीएल 2023 में राहुल के बल्ले से 9 मैचों में 2 अर्धशतकों के मदद से 274 रन देखने को मिल चूका है इस दौरान उन्होंने 28 चौके और 4 छक्के भी लगाये हैं. हालाँकि LSG के क्रिकेट फैन्स, केएल राहुल के बेहद ही धीमी बल्लेबाज़ी के वजह से परेशान जरुर होंगे क्योंकि राहुल ने आईपीएल के इस सीजन में केवल 113 के स्ट्राइक रेट बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. हालांकि अब केएल की सेवाएं LSG के टीम को नही मिल पायेगा क्योंकि वह चोट के चलते आईपीएल 2023 से ही बाहर हो गए हैं.

निकोलस पूरन कर रहे हैं धुआंधार बल्लेबाज़ी

वेस्टइंडीज के टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन आईपीएल 2023 में लखनऊ के टीम के तरफ सबसे फास्टेस्ट फिफ्टी जमा चुके हैं. पूरन LSG के टीम में जरूरत के समय धुंआधार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं.

पूरन ने आईपीएल के इस सीजन के 11 मैचों में अपने टीम के लिए 248 रन बना चुके हैं, उनके बल्ले से अभी तक 18 चौके और 17 छक्के देखने को मिला है जबकि स्ट्राइक रेट 190 से भी ऊपर है.

मार्कस स्टोइनिस का डबल धमाका

कंगारू हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस LSG के टीम में हल्क के रूप में जाने जाते हैं जो वक्त आने पर अपने टीम के लिए धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आ जाते हैं.

मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल 2023 में 140 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से, 11 मैचों में 239 रन बना चुके हैं जबकि उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं वही उन्होंने 17 बार चौके तो 15 बार हवाई फायर करते हुए आसमानी छक्के भी जड़ चुके हैं. स्टोइनिस ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाते हुए 5 विकेट चटका चुके हैं. वह अपने टीम के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

LSG Top Scorer IPL 2023 | लखनऊ सुपरजाएंट्स के टॉप 6 बल्लेबाज़ आईपीएल 2023 में

बल्लेबाज़ का नाममैचरन4/6
काइल मेयर्स1135935/22
केएल राहुल927428/4
निकोलस पूरन1124818/17
मार्कस स्टोइनिस1123917/15
आयुष बदोनी1121211/11
क्रूनाल पंड्या1112213/4

LSG Top Scorer IPL 2023

  • काइल मेयर्स ने अपने टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा छक्के भी लगाये हैं
  • काइल मेयर्स ने ही अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा 35 चौके लगा चुके हैं आईपीएल 2023 में.
  • लखनऊ के 6 बल्लेबाजों ने 100 या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं इस सीजन में.
  • मेयर्स ने सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक लगाये हैं अपने टीम के लिए.
  • निकोलस पूरन का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है LSG टॉप 6 बल्लेबाजों में.

यह भी जरुर पढ़ें – जानिये आईपीएल 2023 के सबसे धुँआधार 10 बल्लेबाजों के बारे में

जानिये आईपीएल के बड़े रेकॉर्डों के बारे में अभी

Leave a Comment