KKR Top Scorer in IPL 2023 : बल्ले से भौकाल मचा रहे हैं केकेआर का यह तिकड़ी आईपीएल 2023 में

KKR Top Scorer in IPL 2023 : जानिये आईपीएल 2023 में KKR के किस बल्लेबाज़ ने बनाया है सबसे ज्यादा रन और साथ ही देखेंगे टॉप 5 बल्लेबाजों के बैटिंग ट्रैक रिकॉर्ड इस सीजन में.

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाईट राइडर्स का अभी तक का सफ़र मिला जुला रहा है जिसमें KKR टीम के कुछ बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर कोलकाता के जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया है से महफ़िल लुटा है. खासकर भारत के 3 युवा खिलाड़ियों ने अपने शानदार बल्लेबाज़ी से महफ़िल ही लुट लिया है. तो आईये जानते हैं कौन-कौन हैं वो 3 ऐसे बल्लेबाज़ जिन्होंने अपने लाजावाब बल्लेबाज़ी से महफ़िल लुट लिया है.

KKR Top Scorer in IPL 2023 : : खूब चला है वेंकटेश अय्यर का बल्ला

आईपीएल में अपने लाजवाब प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया तक का सफ़र तय कर चुके आलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर चला है. अय्यर आईपीएल के इतिहास में KKR के टीम के तरफ से शतक लगाने वाले केवल दुसरे ही बल्लेबाज़ बने जब उन्होंने इस साल 104 रनों का धमाकेदार पारी खेला था.

आईपीएल के 16वें सीजन में अय्यर के बल्ले से 12 मैचों में, 1 हाफ सेंचुरी और 1 ताबड़तोड़ शतक के चलते 371 रन बना चुके हैं. फिलहाल वेंकटेश अय्यर अपने टीम के टॉप स्कोरर है इस सीजन में.

रिंकू सिंग तो छा गए हैं आईपीएल 2023 में

छोटे कद के खब्बू बल्लेबाज़ रिंकू सिंग, आईपीएल 2023 में अपने टीम के लिए एक लाजावाब फिनिशर के तौर पर उभरे हैं जिन्होंने कई मौकों पर एकदम कुल अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने में मदद किया है, खासतौर पर गुजरात के खिलाफ खेला गया पारी तो बिलकुल ही अविश्वसनीय था.

रिंकू सिंग आईपीएल के इस सीजन में केकेआर के दुसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 2 हाफ सेंचुरी के बदौलत 12 मैचों में 353 रन बना चुके हैं. रिंकू ने इस साल चौकों से ज्यादा छक्के जमाये हैं, जिसके चलते उनका स्ट्राइक रेट भी इस सीजन में लगातर 145 के ऊपर बना हुआ है.

नितीश राणा के बल्ले से भी निकले हैं रन

आईपीएल 2023 में नितीश राणा को, श्रेयस अय्यर के चोट के चलते ही आखिरी मौके पर कप्तानी का कार्यभार सौंपा गया जिसमें कुछ हद तक वह सफल भी रहे हैं. राणा ने कप्तानी का असर अपने बल्लेबाज़ी पर नही पड़ने दिया है क्योंकि उनके बल्ले से इस सीजन में कुछ अच्छी पारियां भी देखने को मिला है.

उन्होंने अब तक खेले 12 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए कुल 348 रन बना चुके हैं जबकि उनके बल्ले से 32चौके और 19 छक्के भी देखने को मिल चुका है. वह इस सीजन में केकेआर के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे हैं.

KKR IPL 2023 TOP Run Scorer | कोलकाता नाईट राइडर्स के टॉप 5 बल्लेबाज़

बल्लेबाज़ का नाममैचटोटल रनबेस्ट स्कोर4/6
वेंकटेश अय्यर1237110427/20
रिंकू सिंग1235358*21/22
नितीश राणा123487532/19
जेसन रॉय62286128/11
आंद्रे रसल122184213/17
रहमनुलाह गुरबाज़92168117/15
शार्दुल ठाकुर91106813/4
IPL 2023 TOP Run Scorer | कोलकाता नाईट राइडर्स के टॉप 5 बल्लेबाज़

  • कोलकाता नाईटराइडर्स के तरफ से आईपीएल 2023 में वेंकटेश अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है.
  • रिंकू सिंग ने सबसे ज्यादा 22 छक्के तो वही नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 32 चौके लगाये हैं केकेआर के तरफ से इस सीजन में.
  • KKR के टॉप 3 बल्लेबाजों ने 300 से ज्यादा रनों का आंकडा पार किया है. जबकि चोथे से लेकर छठे स्थान तक के बल्लेबाजों ने 200 रन से ज्यादा बना चुके हैं.
  • कोलकाता के 5 बल्लेबाजों ने 2-2 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें – ये हैं माही के धुरंधर बल्लेबाज़

क्या सचमुच अब कोहली और हिटमैन टी20 कके लायक नही हैं जानिए स्पेशल रिपोर्ट में

Leave a Comment