कप्तान भी टीम में अपनी जगह नही बचा पाए Fire, IPL टीमों का sensational और सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला Exclusive

IPL 2023 all teams players retention and released list Exclusive Report

आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अगले सीजन के लिए कुछ धमाकेदार फैसला करते हुए सभी क्रिकेट पंडितों को चौंका दिया है. ऐसा लग रहा है की सभी फ्रेंचाइजी अपने पिछले टीम के चुनाव से बिलकुल भी ख़ुश नही थे. इसीलिये इस बार बड़ी सर्जरी करने के मुड में दिखाई दे रहे हैं.

कुछ फ्रेंचाइजीयों ने तो अपने पिछले सीजन के कप्तान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि कई बड़े बड़े चेहरे भी अबकी बार अलग अलग टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे नेक्स्ट सीजन से, तो आईये देखते कि कौन से टीम से किस खिलाड़ी का पत्ता साफ़ हुआ है और किसने किसे किया है रीटेन…

मुंबई इंडियन्स ने पोलार्ड समेत 13 खिलाड़ियों की अगले IPL के लिए कर दी छुट्टी

मुकेश अम्बानी की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियन्स ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को अपने टीम से रिलीस किया है जिनमें पोलार्ड जैसे बड़े खिलाड़ी का भी नाम है जिसने मुंबई पलटन को 5 बार खिताब जीतने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है. जिसके बाद पोलार्ड ने एक इमोशनल पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया था. MI की टीम में बड़ी छटनी के पीछे कहीं ना कहीं पिछले साल का ख़राब प्रदर्शन सबसे बड़ा वजह कहा जा सकता है.

MI से रिलीस होने के बाद पोलार्ड का भावुक पोस्ट सामने आया है.
  • MI की पलटन पिछले सीजन में सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी.
  • मुंबई इंडियन्स सिर्फ 8 पॉइंट्स के साथ सबसे आख़री अर्थात 10वें स्थान पर रहा था.
  • MI के कोई भी बल्लेबाज़ और गेंदबाज़, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने के मामले में टॉप 10 में शामिल नही रहे थे.
MI से रिलीसरीटेन
1. अनमोलप्रीत सिंह
2. आर्यन जुयाल,
3. बासिल थम्पी
4. डेनियल सैम्स
5. फैबियन एलेन
6. जयदेव उनादकट
7. किरोन पोलार्ड
8. मयंक मारकंडे
9. मुरुगन अश्विन
10. राहुल बुद्धी
11. रिले मेरेडिथ
12. संजय यादव
13. टाइमल मिल्स
1.आकाश मधवाल
2. अर्जुन तेंदुलकर
3. डेवल्ड ब्रेविस
4. ऋतिक शौकीन
5. ईशान किशन
6. जेसन बेहरेनडॉर्फ (ट्रेड खिलाड़ी)
7. जसप्रीत बुमराह
8.जोफ्रा आर्चर
9. कुमार कार्तिकेय सिंह
10. मो. अरशद खान
11. एन. तिलक वर्मा
12. रमनदीप सिंह
13. रोहित शर्मा
14. सूर्यकुमार यादव
15. टिम डेविड
16. ट्रिस्टन स्टब्स
MI के रीटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

जडेजा को रोकने में सफल रहे CSK, IPL

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली CSK के टीम में पिछले साल से ये कयास लगाए जा रहे थे कि रविन्द्र जाडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स बाहर का रास्ता दिखा सकता है क्योंकि पिछले सीजन के बाद, CSK और जाडेजा के बीच काफी अनबन की खबरे उड़ी थी. यहाँ तक सर जडेजा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से सारे फोटोज और वीडियोस भी डिलीट कर दिए थे CSK से जुड़े हुए.

CSK में रिटेन होने के बाद जड्डू का ट्विट काफी वायरल हो रहा है.

लेकिन सभी अनबन की ख़बरों को महज कोरा कागज बताते हुए रविन्द्र जाडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक फोटो शेयर करते हुए यह बताने की कोशिस किया है कि उनके और CSK के बीच मामला सुलझ गया है और एक बार फिर से विशलफोडू टीम धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

CSK से रिलीसरीटेन

1. एडम मिल्ने
2. सी.हरि निशांत
3. क्रिस जॉर्डन
4. ड्वेन ब्रावो
5. के.भगत वर्मा
6. के.एम. आसिफ
7. एन. जगदीसन
8. रॉबिन उथप्पा
1.अंबाती रायडू
2. दीपक चाहर
3.डेवोन कॉनवे
4. ड्वेन प्रीटोरियस
5. महेश तीक्षना
6. मथीशा पथिराना
7. मिचेल सेंटनर
8. मोइन अली
9. एमएस धोनी
10. मुकेश चौधरी
11. प्रशांत सोलंकी
12. राजवर्धन हैंगरगेकर
13. रवींद्र जडेजा
14. रुतुराज गायकवाड़
15. शिवम दुबे
16. सिमरजीत सिंह
17. सुभ्रांशु सेनापति
18. तुषार देशपांडे
CSK द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने नही किये हैं ज्यादा बदलाव अगले IPL के लिए

आईपीएल के नए नवेले फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स ने अपने कोर टीम से ज्यादा छेड़ छाड़ करना ठीक नही समझा है क्योंकि हार्दिक पंड्या के कप्तानी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा के कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले ही अटेम्प्ट में ख़िताब जीतने में सफल रही थी.

GT
  • गुजरात टाइटन्स की टीम अपने पहले सीजन में 10 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉपर रहा था.
  • हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समेन की सूची में 4थे नंबर पर थे.
  • मोहम्मद शमी 20 विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में 6ठे स्थान पर थे.
GT से रिलीसरीटेन
1. डोमिनिक ड्रेक्स
2. गुरकीरत सिंह
3. जेसन रॉय
4. वरुण आरोन
1. अभिनव सदरंगानी
2. अल्जारी जोसेफ
3. बी. साईं सुदर्शन
4. दर्शन नालकंडे
5. डेविड मिलर
6. हार्दिक पंड्या
7. जयंत यादव
8. मैथ्यू वेड
9. मोहम्मद शम
10. नूर अहमद
11. प्रदीप सांगवान
12. आर. साई किशोर
13. राहुल तेवतिया
14. राशिद खान
15. शुभमन गिल
16. विजय शंकर
17. रिद्धिमान साहा
18. यश दयाल
GT द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

SRH ने केन विलयमसन को किया क्लीन बोल्ड IPL

न्यूजीलैंड के कप्तान कूल कहे जाने वाले केन विलयमसन को SRH ने रिलीस कर दिया है जिसकी पहले से ही सभी क्रिकेट एक्सपर्ट को उम्मीद थी क्योंकि पिछले कुछ समय से केन अपने फॉर्म वापस पाने के लिए जूझ रहे थे. हालाँकि उन्होंने t20 world cup 2022 के आख़िरी दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था.

केन मामा

SRH की टीम ने वेस्टइंडीज के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है क्योंकि उनके कप्तानी में विंडीज टीम ने विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए क्वालीफ़ायर राउंड में ही बाहर हो गये.

  • हैदराबाद की टीम ने 12 प्लेयरों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
  • SRH अब भुवी को अपना कप्तान बना सकता है अगले IPL सीजन के लिए.
  • हैदराबाद की टीम पिछले IPL सीजन में बहोत ही ख़राब प्रदर्शन करते हुए 8वे नंबर पर था.
  • हैदराबाद की टीम के पास अब सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रूपए बचे हैं पर्स में.
SRH से रिलीसरीटेन
1. जगदीश सुचित
2. केन विलियमसन
3. निकोलस पूरन
4. प्रियम गर्ग
5. आर समर्थ
6. रोमारियो शेफर्ड
7. सौरभ दुबे
8. सीन एबॉट
9. शशांक सिंह
10. श्रेयस गोपाल
11. सुशांत मिश्रा
12. विष्णु विनोद
1. अब्दुल समद
2. अभिषेक शर्मा
3. एडेन मार्करम
4. भुवनेश्वर कुमार
5. फजलहक फारूकी
6. ग्लेन फिलिप्स
7. कार्तिक त्यागी
8. मार्को जानसन
9. राहुल त्रिपाठी
10. टी नटराजन
11. उमरान मलिक
12. वाशिंगटन सुंदर
SRH द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

मयंक अग्रवाल अपनी जगह नही बचा सके IPL एक्सक्लूसिव

पंजाब किंग्स के कप्तान टीम में अपनी जगह बचाने में असफल रहे है, वजह साफ़ है क्योंकि IPL के पिछले सीजन में मयंक का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था.

  • टीम इंडिया के बांये हाथ के ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन अब पंजाब किंग्स की कप्तानी का भार संभालते हुए नजर आयेंगे.
  • आईपीएल के पिछले एडिसन में पंजाब की टीम 6ठे स्थान पर था.
पंजाब किंग्स से रिलीसरीटेन
1. मयंक अग्रवाल
2.ओडियन स्मिथ
3. वैभव अरोरा
4. बेनी हॉवेल
5. इशान पोरेल
6. अंश पटेल
7. प्रेरक मांकड़
8. संदीप शर्मा
9. रितिक चटर्जी
1. शिखर धवन
2. शाहरुख खान
3. राहुल चाहर
4. अर्शदीप सिंह
5. हरप्रीत बराड़
6. राज अंगद बावा
7. प्रभसिमरन सिंह
8. ऋषि धवन
9. जितेश शर्मा
10. बलतेज सिंह ढांडा
11. अथर्व तायडे
12. लियाम लिविंगस्टोन
13. कगिसो रबाडा
14. जॉनी बेयरस्टो
15. नाथन एलिस
16. भानुका राजपक्षे
पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

Delhi Capitals को कोई फर्क नही पड़ा IPL

पिछले साल पांचवें नंबर पर रहने वाले Delhi Capitals की टीम में ज्यादा शोर शराबा देखने को नही मिला. जैसे कि उन्हें रीटेन और रिलीस खिलाडियों से कोई फर्क ही नही पड़ता. डेल्ही अपने कप्तान रिषभ पन्त के पिछले साल के प्रदर्शन से संतुष्ट नज़र आये.

डीसी
DC से रिलीसरीटेन
1. अश्विन हेब्बर
2. के.एस. भरत
3. मनदीप सिंह
4. टिम सीफर्ट
1. अमन खान
2. एनरिक नार्जे
3. अक्सर पटेल
4. चेतन सकारिया
5. डेविड वार्नर
6. कमलेश नागरकोटी
7. कुलदीप यादव
8. ललित यादव
9. लुंगी एनगिडी
10. मिचेल मार्श
11. मुस्तफ़िज़ुर रहमान
12. प्रवीन दुबे
13. पृथ्वी शॉ
14. रिपल पटेल
15. ऋषभ पंत
16. रोवमैन पॉवेल
17. सरफराज खान
18. खलील अहमद
19. विक्की ओस्टवाल
20. यश धूल
DC द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

KKR ने किया बड़ा फेरबदल अगले IPL के लिए

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के स्वामित्व वाली KKR ने अपने टीम में बड़ा फेरबदल करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच, t20 world cup 2022 में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले एलेक्स हेल्स और पेट कमिंस जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

  • KKR की टीम ने सबसे ज्यादा 15 खिलाड़ियों को अगले IPL सीजन के रिलीस कर दिया है.
IPL टीमों का चौंकाने वाला फैसला कप्तान भी टीम में अपनी जगह नही बचा पाए
IPL टीमों का चौंकाने वाला फैसला कप्तान भी टीम में अपनी जगह नही बचा पाए
  • आपको बता दें कि IPL के पिछले सीजन में श्रेयश अय्यर के अगुआई में टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नही रहा था.
  • 14 में से 6 मैच जीतकर टीम 7वें पायदान पर था.
KKR से रिलीसरीटेन
1. एरोन फिंच
2. अभिजीत तोमर
3. अजिंक्य रहाणे
4. एलेक्स हेल्स
5. अशोक शर्मा
6. बाबा इंद्रजीत
7. चमका करुणारत्ने
8. मोहम्मद नबी
9. पैट कमिंस
10. प्रथम सिंह
11. रमेश कुमार
12. रासिख डार
13. सैम बिलिंग्स
14. शेल्डन जैक्सन
15. शिवम मावी
1.आंद्रे रसेल
2. अनुकुल रॉय
3. हर्षित राणा
4. लॉकी फर्ग्यूसन (ट्रेड)
5. नितीश राणा
6. रहमानुल्लाह गुरबाज (ट्रेड)
7. रिंकू सिंह
8. शार्दुल ठाकुर (ट्रेड)
9. श्रेयस अय्यर
10. सुनील नरेन
11. टिम साउथी
12. उमेश यादव
13. वरुण चक्रवर्ती
14. वेंकटेश अय्यर
KKR द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

लखनऊ सुपर जायंट्स का List, IPL के अगले सत्र के लिए

केएल राहुल के कप्तानी में एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में ज्यादातर पुराने खिलाड़ी ही नज़र आयेंगे. टीम ने अपने ओपनिंग एडिसन में ही कमाल का प्रदर्शन किया था.

LSG का स्पेशल पोस्ट
LSG से रिलीसरीटेन
1. एंड्रयू टाय
2. अंकित सिंह राजपूत
3. दुष्मंत चमीरा
4. एविन लुईस
5. जेसन होल्डर
6. मनीष पांडे
7. शाहबाज़ नदीम
1. आवेश खान
2. आयुष बडोनी
3. दीपक हुड्डा
4. के. गौतम
5. करण शर्मा
6. केएल राहुल
7. क्रुनाल पांड्या
8. काइल मेयर
9. मनन वोहरा
10. मार्कस स्टोइनिस
11. मार्क वुड
12. मयंक यादव
13. मोहसिन खान
14. क्विंटन डी कॉक
15. रवि बिश्नोई
LSG द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को बाहर किया

राजस्थान ने भी अपने कोर टीम से ज्यादा छेड़ छाड़ नही करते हुए ज्यादातर पुराने खिलाड़ियों को रीटेन ही किया है. RR ने अपने टीम से 9 प्लेयर रिलीस किये हैं जबकि 16 खिलाड़ियों को रीटेन किया है.

RR
LSG से रिलीसरीटेन
1. अनुनय सिंह
2. कॉर्बिन बॉश
3. डेरिल मिचेल
4. जेम्स नीशम
5. करुण नायर
6. नाथन कूल्टर-नाइल
7. रासी वैन डेर डूसन
8. शुभम गढ़वाल
9. तेजस बरोका 
1.देवदत्त पडिक्कल
2. ध्रुव जुरेल
3. जोस बटलर
4. केसी करियप्पा
5. कुलदीप सेन
6. कुलदीप यादव
7. नवदीप सैनी
8. ओबेड मैकॉय
9. प्रसिद्ध कृष्णा
10. आर अश्विन
11. रियान पराग
12. संजू सैमसन
13. शिमरोन हेटमेयर
14. ट्रेंट बोल्ट
15. यशस्वी जायसवाल
16. युजवेंद्र चहल
RR द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने कोर ग्रुप को बनाये रखा है

आरसीबी ने केवल चार ही खिलाड़ियों को ही अपने टीम से रिलीस किया है. इसका मतलब यह है की IPL के आने वाले सीजन में ज्यादातर जाने पहचाने चेहरे ही खेलते नज़र आयेंगे RCB की टीम की ओर से.

आरसीबी
RCB से रिलीसरीटेन
1. अनीश्वर गौतम
2. चामा मिलिंद
3. लवनिथ सिसोदिया,
4. शेरफेन रदरफोर्ड
1. आकाश दीप
2. अनुज रावत
3. डेविड विली
4. दिनेश कार्तिक
5. फाफ डु प्लेसिस
6. फिन एलेन
7. ग्लेन मैक्सवेल
8. हर्षल पटेल
9. जोश हेजलवुड
10. कर्ण शर्मा
11. महिपाल लोमरोर
12. मोहम्मद सिराज
13. रजत पाटीदार
14. शाहबाज़ अहमद
15. सिद्धार्थ कौल
16. सुयश प्रभुदेसाई
17. विराट कोहली
18. वानिन्दु हसरंगा
RCB द्वारा रिटेन और रिलीस किये गये खिलाड़ियों का लिस्ट

यह भी पड़ें – जानिए कौन रहे t20 world cup 2022 के Best Bowler जिनके सामने धुरंधर बल्लेबाजों ने टेके घुटने Sensational top10

देखिये t20 world cup 2022 के Fire Best Batsman, भारत का दबदबा तो पकिस्तान फिसड्डी Sensational top10

IPL 2023: रिलीज़ हुए 5 खिलाड़ी, जिन्हें शायद मिनी ऑक्शन में नहीं मिलेगा कोई खरीददार

आकाश चोपड़ा का स्पेशल विडियो

Leave a Comment