Highest Score in IPL 2023 : जानिए किस बल्लेबाज़ के नाम है आईपीएल 2023 के सबसे बड़ी पारी
आईपीएल में बल्लेबाजों का ही ज्यादा बोलबाला रहता है, आईपीएल के इस सीजन में भी कुछ बल्लेबाजों के बल्ले से दमदार पारियां देखने को मिला है. भारतीय क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं कि, उनके चहेते बल्लेबाज़ ज्यादा से ज्यादा रन बनाये और खूब चौके छक्के लगाये तो आईये जानते हैं कि आईपीएल के 16वें सीजन में किस बल्लेबाज़ के नाम है सबसे बड़ी पारी खेलना का रिकॉर्ड और साथ ही देखेंगे इस बार के Top 10 Highest Indivisual Scorer in IPL 2023
यशस्वी जैसवाल MI पलटन के खिलाफ दिखाया बल्ले का जादू
यशस्वी जैसवाल ने बल्ले से लाजवाब खेल दिखाकर बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपना मुरीद बना लिया है. क्या जबरदस्त बल्लेबाज़ी परफॉरमेंस किया था, अकेले ही हिटमैन के सभी गेंदबाजों के जमकर छक्के छुड़ा दिए थे 30 अप्रैल को वानखेड़े के मैदान में.
जैसवाल ने 200 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 62 गेंदों में ही 124 रनों का मैराथन पारी खेलकर, मुंबई के फील्डरों को मैदान के चारो ओर जमकर दौडाया था क्योंकि उनके बल्ले से उस दिन मैदान के सभी कोनों पर चौके और छक्के देखने को मिला था. कुल 24 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा था (16 चौके और 8 छक्के)
आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी पारी, वेंकटेश अय्यर ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर धोया (Highest Score in IPL 2023)
आईपीएल 2023 के 22वें मैच में वानखेड़े के मैदान में कोलकाता के टीम के धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी वेंकेटश अय्यर का तूफ़ान देखने को मिला जब तीसरे नंबर पर उतरकर मात्र 51 गेंदों में ही उन्होंने 104 रनों की धुँआधार पारी खेल डाला था.
वेंकटेश ने मुंबई के खिलाफ अपने शतकीय पारी में 6 चौके और 9 आसमानी छक्के उड़ाए थे, हालंकि मैच में KKR के किसी अन्य बल्लेबाज़ ने अय्यर का ठीक से साथ नही निभा पाए जिसके वजह से टीम ने निर्धारित 20 ओवेरों में 185/6 का स्कोर ही खड़ा कर पाए, जिसे MI की पलटन ने 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
जब ईडन गार्डन्स ने देखा हैरी ब्रूक का तूफ़ान
हैरी ब्रूक को अंग्रेज क्रिकेट टीम का अगला सुपर स्टार कहा जा रहा है. हैदराबाद के तरफ से खेलते हुए हैरी ब्रूक का तूफ़ान ईडन गार्डन में KKR की टीम को झेलना पड़ा था.
ब्रूक ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2023 के 19 वें मैच में ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते हुए अपने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया था, ब्रूक के बल्ले से मैच में केवल 55 गेंदों में ही 100 रनों जबरदस्त पारी देखने को मिला था जिसमें 12 चौके और 3 गगनचुम्बी छक्के भी निकले थे. ब्रूक की पारी की बदौलत ही SRH ने 20 ओवेरों में 228/4 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था.
जब शिखर धवन बने वन मेन आर्मी
पंजाब किंग्स के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज़ शिखर धवन के नाम आईपीएल 2023 में खेले गए अब तक के मैचों में सबसे उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
09 अप्रैल को खेले गए हैदराबाद के खिलाफ मैच में शिखर अपने टीम के लिए वन मेन आर्मी की तरह हैदराबाद के गेंदबाजों का डटकर सामना किये. पंजाब की टीम पहले बालेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवेरों में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सके जिसमें गब्बर ने अपने टीम के लिए नाबाद 99 रनों का योगदान दिया था, जबकि पंजाब के 9 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी पार नही कर पाए थे.
SRH के खिलाफ जोस बटलर के बल्ले से निकला धाकड़ पारी
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के सिमित ओवरों के धुंआधार बल्लेबाज़ जोस बटलर के बल्ले से हैदराबाद के ख़िलाफ़ देखने को मिला लाजावाब पारी, जिसमें जोस के बल्ले से निकले थे 10 चौके और 4 छक्के.
बटलर ने SRH के खिलाफ खेले गए मैच में सभी गेंदबाजों को आड़े हांथों लेते हुए केवल 59 गेंदों में ही धमाकेदार 95 रनों की पारी खेला था जबकि वह मात्र 5 रनों से ही अपने शतक से दूर रह गए थे आईपीएल 2023 में .
गिल जीत रहे हैं गुजरातियों का दिल
टीम इंडिया के फ्यूचर सुपर स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल, आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. गिल मैच दर मैच अपने प्रदर्शन में सुधार करते जा रहे हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए 07 मई को, भव्य नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में उनके बल्ले से 94 रनों का नाबाद पारी देखने को मिला था जिसमें उन्होंने 7 लाजावाब छक्के जड़े थे. यही नही शुभमन गिल आईपीएल 2023 में 500 रन से मात्र 31 रन ही दूर हैं.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिखा था ऋतुराज के बल्ले का क्लास
ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपरकिंग्स के एक ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्हें मैदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए देखकर आँखों को सुकून सा महसूस होता है और ऐसा लगता है कि ऋतुराज का बैटिंग कभी ख़त्म ही ना हो.
आईपीएल 2023 के इनौग्रल मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए मैच में ऋतूराज ने अपने बल्लेबाज़ी से, नरेन्द्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों को मंत्रमुग्ध ही कर दिया था. ऋतू के बल्ले से 50 गेंदों में ही 92 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिला था जिसमे शामिल थे 9 जबरदस्त गगनचुम्बी छक्के और 4 चौके. हालाँकि शुभमन के ताबड़तोड़ पारी के दम पर GT ने CSK के टीम पर आख्रिरी ओवर में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे.
गब्बर का राजस्थान के खिलाफ कप्तानी पारी
गब्बर यानी शिखर धवन आईपीएल के वो बल्लेबाज़ है जिनके ऊपर आँख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है कि वह आपने टीम के लिए शानदार बल्लेबाज़ी कर सकता है.
05 अप्रैल के दिन गुवाहाटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ खेले गए एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में गब्बर ने पंजाब के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए सिर्फ 56 गेंदों में ही 86 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने टीम को 197/4 के स्कोर तक पहुँचाया था और राजस्थान की टीम पर सिर्फ 5 रन से ही जीत दर्ज किया था. गब्बर के बल्ले से 9 क्लासिकल चौके और 3 बेहतरीन छक्के भी देखने को मिला था.
जब अकेले तिलक वर्मा ने धोया था RCB के गेंदबाजों को
आईपीएल 2023 में मुंबई के टीम के बल्लेबाज़ी, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, के इर्द गिर्द ही ज्यादा घूमता है लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 02 अप्रैल को खेले गए एक मैच, रोहित, सूर्या, किशन, और कैमरून ग्रीन जब 48 रनों के भीतर ही पवेलियन में आराम फरमाते हुए नज़र आ रहे थे तब
तिलक वर्मा ने 5 वें नंबर पर उतरकर ना सिर्फ MI के पारी को संभाला बल्कि सिर्फ 46 गेंदों में ही नाबाद 84 रनों के धुँआधार पारी खेलकर अपने टीम को 171 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक भी पहुँचाया था. तिलक के बल्ले से उस दिन 9 चौके और 4 छक्के निकले थे.
वेंकटेश अय्यर भी नही है किसी से कम
आईपीएल 2023 में 09 अप्रैल को गुजरात और कोलकाता के बीच खेले गए यादगार मैच को, रिंकू सिंग के द्वारा यश दयाल के आखरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच को KKR की पाले में लाने के वजह से याद रखा जायेगा लेकिन,
उसी मैच में कोलकाता के बांये हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में ही 8 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से शानदार 83 रनों की पारी खेलकर, अपने टीम के लिए एक मजबूत आधार रखा था. वेंकटेश के ताबड़तोड़ पारी के बदौलत ही 200 से ज्यादा रन का टारगेट चेस करने में कामयाबी हासिल किया था.
आईपीएल 2023 में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज़ | Highest Score in IPL 2023
खिलाड़ी का नाम | टीम | हाईएस्ट स्कोर | 4/6 |
---|---|---|---|
यशस्वी जैसवाल | RR | 124 | 16/8 |
वेंकटेश अय्यर | KKR | 104 | 6/9 |
हैरी ब्रूक | SRH | 100* | 12/3 |
शिखर धवन | PBKS | 99* | 12/5 |
जोस बटलर | RR | 95 | 10/4 |
शुभमन गिल | GT | 94* | 2/7 |
ऋतुराज गायकवाड़ | CSK | 92 | 4/9 |
डेवोन कांवे | CSK | 92* | 16/1 |
फिल साल्ट | DC | 87 | 8/6 |
शिखर धवन | PBKS | 86* | 9/3 |
तिलक वर्मा | MI | 84* | 9/4 |
फ़ाफ डू प्लेसिस | RCB | 84 | 5/5 |
वेंकटेश अय्यर | KKR | 83 | 8/5 |
डेवोन कांवे | CSK | 83 | 8/5 |
विराट कोहली | RCB | 82* | 6/5 |
लियम लिविंगस्टोन | PBKS | 82* | 7/4 |
रह्मनुल्लाह गुरबाज़ | KKR | 81 | 6/5 |
वृद्धिमान साहा | GT | 81 | 10/4 |
जोस बटलर | RR | 79 | 11/1 |
फ़ाफ डू प्लेसिस | RCB | 79* | 5/5 |
डेवोन कांवे | CSK | 77* | 12/1 |
ग्लेन मैक्सवेल | RCB | 77 | 6/4 |
यशस्वी जैसवाल | RR | 77 | 8/4 |
- अभी तक सिर्फ 3 ही बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2023 में सैंकड़ा ज़माने में कामयाबी हासिल किया है.
- 1 मैच में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी ही है.
- काइल मेयर, अय्यर, मैक्सवेल, नितीश राणा, और ऋतुराज ने अपने-अपने पारियों में चौकों से ज्यादा छक्के जड़े हैं.
यह भी पढ़ें – जानिये कौन हैं आईपीएल 2023 के सबसे खूंखार बाल्लेबाज़
जानिए अब तक के आईपीएल विजेता टीम के बारे में, देखें पूरी सूची
आईपीएल 2023 में हाईएस्ट रन किस बल्लेबाज़ ने बनाये हैं?
यशस्वी जैसवाल ने मुंबई के खिलाफ 124 रनों की पारी खेलकर, आईपीएल 2023 में पहले स्थान पर है व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबजों में एक पारी में.