हरमनप्रीत कौर जिनके 171 रनों की पारी ने विमेंस क्रिकेट में सबकुछ बदल दिया | Harmanpreet Kaur Biography Hindi | Harmanpreet Kaur Husband Name, Net Worth, WBBL, WPL, Interesting Bio

हरमनप्रीत कौर बायोग्राफी, हरमनप्रीत कौर का शतक, हरमनप्रीत कौर Photos, हरमनप्रीत कौर उम्र, हरमनप्रीत कौर DSP, हरमनप्रीत कौर, Harmanpreet Kaur Husband Name, Harmanpreet Kaur Big Bash 2021, WBBL Harmanpreet Kaur, Harmanpreet Kaur WBBL, Harmanpreet Kaur 171, Harmanpreet Kaur Net Worth, Harmanpreet Kaur Instagram, Harmanpreet Kaur Height, Family Harmanpreet Kaur, Harmanpreet Kaur Jersey Number, Harmanpreet kaur siblings,

हरमनप्रीत कौर, 7 नंबर की जर्सी पहनकर लम्बे लम्बे छक्के लगाने वाली क्रिकेटर जिसके वजह से क्रिकेट प्रेमी आज इंडियन विमेंस टीम को दुनिया भर में सम्मान की नज़रों से देखा जाता है, हरमन जिन्होंने छक्के लगाना सिखा है अपने पिता को देखकर, जिनका रोल मॉडल है मुल्तान के सुलतान यानि कि दुनिया के सबसे बेखौफ क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग.

हरमनप्रीत कौर, इंडियन विमेंस क्रिकेट की एक ऐसी नाम है जिनके, वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल मैच में खेले गए 171 रनों की पारी ने, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पूरी दुनिया में प्रसिद्ध कर दिया उस एक पारी ने भारत के लोगों को ये एहसास कराया कि भारत के महिला क्रिकेट टीम भी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीत सकती है. हरमन की पारी विमेंस क्रिकेट के लिए वैसी ही है जैसे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के 175 रन की एतिहासिक पारी ने भारत में क्रिकेट का कायाकल्प कर दिया था जिसके बाद धीरे-धीरे भारत क्रिकेट के गढ़ बन गया.

Table of Contents

हरमनप्रीत कौर कैसे बनी धाकड़ क्रिकेटर

हरमनप्रीत कौर भारत की एक महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं जो दाएं हाथ से लम्बे लम्बे छक्के लगाने के लिए जानी जाती है और जरुरत पढ़ने पर दांये हाथ से ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करके अपने टीम के लिए विकेट भी निकालती है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर वह इस नुकाम तक पहुंची कैसे? हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के प्रसिद्ध मोगा जिले में हुआ था. क्रिकेट उनको विरासत में मिला था क्योंकि उनके पिता श्री हरमंदर सिंग भुल्लर जी खुद क्लब स्तर के धाकड़ खिलाड़ी थे जो सिर्फ चौकों और छक्कों से ही डील करके रन बटोरते थे.

हरमनप्रीत कौर भी छोटी से उम्र में ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी लेने लगी लेकिन वह हर तरह के खेल में इंटरेस्ट लेती थी. जब वह मिडिल स्कूल में गयी तो वह हर दिन मैदान पर तो होती थी लेकिन हर बार वह अलग अलग प्रकार के खेल-खेलती दिख जाती थी कभी क्रिकेट में हाथ आजमाती तो कभी बास्केटबॉल तो कभी कभी वोलीबॉल भी खेलते हुए दिख जाती थी. एक दिन यादविंदर सिंग सोड़ी ( जिन्होंने हरमन को क्रिकेटर बनने में सबसे ज्यादा सपोर्ट किया ) ने हरमनप्रीत से पूछ कि तुम्हें कौन सा खेल सबसे ज्यादा अच्छा लगता है?

हरमनप्रीत अपने पापा को क्रिकेट खेलते हुए देख चुकी थी कि कैसे उनके बल्लेबाज़ी करते समय भीड़ जुट जाती थी जब वह छक्के पे छक्के जड़ते थे तो, साथ ही वह टीवी पर मेंस क्रिकेटरों का क्रिकेट देखती थी अपने पापा के साथ तो उन्होंने यादविंदर सिंग सोड़ी को बोल दिया कि उन्हें क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद है, तो सोड़ी जी बोले हरमन से, क्रिकेट की कोचिंग चाहिए तुम्हें, चूँकि मैदान के पास ही उनका घर तो उन्होंने अपने पापा को बुला लिया और इस तरह से स्टार्ट हुआ हरमनप्रीत कौर की क्रिकेट जर्नी.

  • हरमन का, क्रिकेट कोचिंग के अपने शुरुआती दिनों में उनके कोच उन्हें सीम उखड़ी हुए गेंद और ख़राब बल्ले से प्रक्टिस कराती थी और उन्हें एक लक्ष्य देती थी, हरमन को अपने बल्ले से गेंद को आम के पेड़ तक मरना होता था तभी उन्हें छुट्टी मिलती थी.

हरमनप्रीत कौर फैमिली | Family Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत कौर पंजाबी फैमिली असे आती है और उनका परिवार का होमटाउन भारत के पंजाब के मोगा शहर है. हरमन मध्यमवर्गीय फैमिली में पली बढ़ी है उनके पिता, श्री हरमंदर सिंह भुल्लर जी, रिटायर्ड क्लिर्क है एवं उनके माँ सतविंदर कौर भुल्लर एक हाउसवाइफ है जो कदम-कदम पर हरमन के सपोर्ट करती हैं. हरमन की 2 भाई और 1 बहन भी हैं. हरमनप्रीत के क्रिकेट खेलने के फैसले पर उनके पूरे परिवार पूरा सपोर्ट रहा है क्योंकि उनके पिता खुद भी क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी थे.

पूरा नामहरमनप्रीत कौर भुल्लर
माता का नामसतविंदर कौर भुल्लर
पिता का नामहरमंदर सिंग भुल्लर
जन्म की तारीख08/03/1989
जगहमोगा, पंजाब (भारत)
भाई का नामज्ञात नही
बहन का नामहेमजीत कौर भुल्लर
होमटाउनमोगा
जातिज्ञात नही
धर्मसिख
उम्र33 साल

हरमन, क्रिकेट में अपने सफलता के पीछे अपने पिता हरमंदर सिंग भुल्लर एवं कोच यादविंदर सिंह सोढ़ी और उसके पिता को मानते हैं, उनका मानना है कि इन सभी के बगैर उन्हें क्रिकेट में सफलता शायद ही मिलती.

हरमनप्रीत कौर बायोग्राफी

क्रिकेट की दुनिया में हरमनप्रीत कौर एक पॉवरफुल महिला क्रिकेटर के रूप में होती है जो कभी भी अपने बल्ले से मैच का रुख बदल सकती है. हरमन, इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम के आलावा, बैग बैश, द हंड्रेड जैसे क्रिकेट टीमों के लिए भी एक आलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर खेलती है और फिलहाल भारत की तीनों फार्मेट यानी कि टेस्ट, वनडे और टी20 की कप्तानी भी संभालती हैं.

अपने जबरदस्त पॉवर हीटिंग क्षमता के चलते ही आज हरमन की गिनती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ियों में किया जाता है. हरमन दुनियाभर के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण वर्ल्ड कप जैसे मेगा इवेंट में की हो, 07 मार्च 2009 को उन्होंने चिर प्रतिद्वंदी पकिस्तान के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. हरमन, वीमेन बिग बैश लीग के कॉन्ट्रैक्ट में सिग्नेचर करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी है.

Harmanpreet Kour Interview

हरमनप्रीत कौर क्रिकेटर

नामहरमनप्रीत कौर
प्रोफेसनइंटरनेशनल क्रिकेटर
टीम में रोलआलराउंडर
बल्लेबाज़ी शैलीदांये हाथ की बल्लेबाज़
गेंदबाज़ी शैलीदांये हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाज़
जर्सी नंबर7
कोचयादविंदर सिंग सोढ़ी
इंटरनेशनल डेब्यूवनडे – 07/03/2009
टी20i – 11/06/2009
टेस्ट – 13/08/2014
क्रिकेट रोल मॉडलवीरेंदर सहवाग
बेस्ट क्रिकेटरवीरेंदर सहवाग
महेंद्र सिंह धोनी
बेस्ट क्रिकेट फ्रेंडस्मृति मंधाना

दिलचस्प है जर्सी नंबर की कहानी | Harmanpreet Kaur Jersey Number

सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का अपने जर्सी नंबर से एक विशेष लगाव होता है. क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर भी जब पहली बार टीम इंडिया से जुड़ी तो उन्हें पूछा गया कि उन्हें कौन सी जर्सी नंबर चाहिए? लेकिन कहते हैं कि कोई भी पसंदीदा चीज बड़ी आसानी से नही मिलता है, हरमन ने जितने भी अपने पसंदीदा नंबर दिए थे जर्सी के पीछे लिखने के लिए उनमे से कोई भी उन्हें नही मिला. तब उन्होंने ऐसे ही 84 नंबर के लिए अप्लाई कर दिया.

जो बाद में हरमन को मिल भी गया, और यही से शुरू होता है ट्विस्ट दरअसल पंजाब में, 84 जो नंबर है उसे काफी दुर्भाग्यशाली माना जाता था और हरमनप्रीत को अपने घर से सख्त हिदायत मिला था कि चाहे कोई भी नंबर ले लेना, लेकिन 84 नंबर को भूल के भी मत लेना, अब क्या करें जर्सी नंबर तो मिल गया था और जर्सी पहने हुए फोटो भी भेजने थे, सो हरमन ने सेल्फी लेके भेज दिए अपने पेरेंट्स को भारतीय टीम के जर्सी पहने हुए, लेकिन बाद में पता चहल ही गया और खूब हंगामा भी हुआ जर्सी के नंबर को लेकर जो बाद में सॉल्व आउट भी हो गया जब उन्हें 7 नंबर की जर्सी मिली.

सो अब क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की जर्सी नंबर 7 है जो कि क्रिकेट की दुनिया में काफी फेमस जर्सी नंबर है क्योंकि टीम इंडिया के लीजेंड क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी अपने रिटायरमेंट से पहले तक 7 नंबर की जर्सी पहना करते थे.

Harmanpreet Kour Interview

हरमनप्रीत कौर शारीरिक बनावट | Harmanpreet Kaur Height

क्रिकेट की धाकड़ खिलाड़ी हरमनप्रीत के बारे में छोटी सी छोटी जानकारी रखना चाहते हैं. क्रिकेट प्रेमी हरमन के बारे में जो जानकारी गूगल में सर्च करते हैं उनमें से एक है Harmanpreet Kaur Height क्या है? तो बात करें उनकी हाइट की तो वह 5.3 की कद काठी वाली क्रिकेट खिलाड़ी, हरमन भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक मानी जाती है.

सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि हरमनप्रीत कौर या किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी की पहचान चाहे मेंस हो या विमेंस उसके काबिलियत से आंकी जाति है ना कि हाइट या फिर लुक्स के वजह से, हरमनप्रीत कौर की लंबाई भले ही 5 फीट 3 इंच की हो लेकिन वह मैदान में 90-100 मीटर लम्बे छक्के लगाने के लिए मशहूर है, साथ ही हरमन फील्ड में, शेरनी की भांति चुस्त दुरुस्त क्षेत्ररक्षक भी है जिसके सामने विपक्षी टीम रन लेने से कतराते हैं.

नामहरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर हाइट5.3 फीट
160 से.मी.
1.60 मी.
वजन55-60 किलो (अनुमानित)
बॉडी कलरगोरा
फिगर साइज़32-26-32
बालों का रंगकाला
उम्र33 साल
राशिमीन राशि
वैवाहिक स्थितिअनमैरिड
हॉबीप्ले स्टेशन विडियो गेम

शादी के बारे में क्या ख़याल है हरमन का | Harmanpreet Kaur Husband Name

भारत में क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमियों की कोई कमी नही है. हरमनप्रीत कौर के क्रिकेट फैन्स के मन में अक्सर ये जानने की इच्छा होती रहती है कि हरमन आखिर कब शादी करेंगी या फिर क्या हरमनप्रीत ने शादी कर लिए है, अगर शादी हो गया है तो उनके पति का नाम क्या | Harmanpreet Kaur Husband Name या फिर उनके पति क्या करते हैं ? तरह-तरह के सवाल पूछते रहते हैं?

लेकिन आपको बता दें कि अभी तक से क्रिकेटर हरमनप्रीत ने शादी नही की है और कब तक शादी करेंगे यह भी जानकारी नही है क्योंकि वह अभी भी क्रिकेट करियर पर अपना पूरा फोकस कर रही है खासतौर साउथ अफ्रीका में होने वाली विमेंस टी20i वर्ल्ड कप ही अभी उनका मुख्य टारगेट है. हरमनप्रीत भारत ही नही पूरी दुनिया की सबसे सफल और सम्मानित महिला क्रिकेटरों में से एक है जो ना सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट बल्कि दुनियाभर की वीमेन क्रिकेट लीग में भाग लेती है. हरमन भारत की लाखों युवा लड़कियों के लिए एक प्रेरणा आदर्श हैं जो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहती है.

कैसा रहा है हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरमनप्रीत कौर का क्रिकेट करियर की शुरुआत 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के साथ हुआ था तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने आपको इंडियन वीमेन क्रिकेट में ना सिर्फ पॉवर हीटर और मैच फिनिशर के रूप में स्थापित किया है बल्कि अब तो वह क्रिकेट के तीनों फार्मेट की कप्तान भी बन चुकी है. 7 नंबर की जर्सी पहनने वाली हरमन को पूरे विश्व क्रिकेट में एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाना जाता है खासतौर पर टी20i और वनडे क्रिकेट में,

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के अलावा, हरमनप्रीत कौर का दुनिया भरन के वीमेन क्रिकेट लीग जैसे WIPL, WBBL, The Hundred, में भी एक सफल क्रिकेट रहा है साथ ही वह डोमेस्टिक क्रिकेट पंजाब और रेलवे का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो हरमनप्रीत कौर को क्रिकेट की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में से एक माना जा सकता है क्योंकि वह ना सिर्फ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए गेंद और बल्ले से कमाल दिखाती है बल्कि दुनियाभर के क्रिकेट लीग में भी भारत का नाम रौशन कर रही है.

आएये एक नज़र डालते है हरमन के क्रिकेट आंकड़ो पर

Harmanpreet Kaur Stats

फार्मेटटी20iवनडेटेस्ट
मैच1431243
पारी1291055
रन2887332238
हाईएस्ट10317117
औसत28.0238.187.60
509170
100150
42453256
670460
विकेट32319
कैच47380

हरमनप्रीत के क्रिकेट के शानदार और आलराउंड आंकड़े उनके क्रिकेट के प्रति समर्पण को दिखाता है. वह अभी भी कम से कम 3-4 साल तक टीम इंडिया के लिए खेल सकती है जिसके बाद उनके क्रिकेट के आंकड़ों में निश्चित तौर पर औरज्यादा सुधार होंगे. हरमन के शतकों और अर्धशतकों की संख्याओं में भी वृद्धि देखने को मिल सकता है.

शेरनी की दहाड़ | Harmanpreet Kaur 171 Run

हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 की महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में 171 रनों की नाबाद पारी को महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान और एतिहासिक पारियों में गिना जाता है. उस दिन पूरी दुनिया ने एक शेरनी को दहाड़ते हुए देखा था.एक ऐसी पारी जिसने महिला क्रिकेट को, जो सम्मान पिछले 30 सालों में नही मिला था उसे हरमन की 171 रनों की पारी ने दिलाया था. 20 जुलाई 2017 के दिन, वर्ल्ड कप से.फा. में कंगारू महिला टीम के खिलाफ, भारतीय महिला टीम 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मात्र 86 रनों पर 4 विकेट खोकर हार की तरफ बढ़ रही थी.

लेकिन हरमनप्रीत उस दिन चोथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 115 गेंदों में ही 20 चौके और 7 आसमानी छक्के जड़कर 171 रनों की हमेशा के लिए अमर पारी खेलकर इंडियन विमेंस टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. हालाँकि भारतीय महिला टीम को, इंग्लैंड की विमेंस टीम ने 9 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के सपने को चूर चूर कर दिया. हरमन की 171रनों की पारी ने उन्हें दुनिया की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ की श्रेणी में ला खड़ा किया था और महिला क्रिकेट को भारत में, पहली बार लोगों ने लाइमलाइट में आते हुए देखा और लोगों को यकीन हो गया कि हमारी छोरियां भी किसी से कम नही है क्रिकेट के मैदान में.

Harmanpreet Kaur Big Bash 2021 में बन चुकी है प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट

Harmanpreet Kaur Big Bash 2021 | WBBL Record

ऑस्ट्रेलिया में प्रति वर्ष होने वाले वीमेन बिग बैश में खेलने का सपना हर महिला खिलाड़ियों का होता है. Harmanpreet Kaur Big Bash 2021 में 399 रन बनाकर और 15 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनने वाली पहली भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी गौरव प्राप्त है. हरमन ने साल 2021 के वीमेन बिग बैश में बल्ले और गेंद से धमाका करते हुए अपने टीम के टॉप स्कोरर भी थी जबकि हमवतन जेमिमा रोड्रिग्ज दूसरी टॉप स्कोरर रही थी मेलबर्न रेनेगेड्स के तरफ से खेलते हुए साल 2021 के वीमेन बिग बैश सीजन का.

आएये एक नज़र डालते हैं हरमनप्रीत कौर के WBBL के अब तक के रिकार्ड्स पर

फार्मेटWBBL (विमेंस बिग बैश लीग)
मैच48
पारी44
रन1119
हाईएस्ट81 (नाबाद)
औसत41.44
स्ट्राइक रेट121.63
506
1000
चौके86
छक्के47
विकेट27
कैच23

हरमनप्रीत कौर के वीमेन बिग बैश के जबरदस्त आंकड़े को देख के हर कोई हैरान हो जाता है कि कैसे वह WBBL में इतना शानदार प्रदर्शन कर लेती है. जैसे-जैसे हरमन WBBL में और मैच खेलेंगी आंकड़े और बेतरीन होते जायेंगे. हरमन को ऐसे ही दुनिया कि बेस्ट आलराउंडर नही कहा जाता है, वह जहाँ पे भी क्रिकेट खेलती है, धूम मचा देती है.

करोड़ो की मालकिन है हरमनप्रीत कौर | Harmanpreet Kaur Net Worth

दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमीयों में ये जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है कि आखिर उनके फेवरेट क्रिकेट स्टार कितना पैसे कामते हैं ? हरमनप्रीत के भी क्रिकेट फैन्स ये जानना चाहते है कि आखिर Harmanpreet Kaur Net Worth कितना है? हालांकि सभी क्रिकेट स्टार की तरह हे हरमन ने अपने नेटवर्थ कभी भी पब्लिकली नही बताया है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक़ उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 23 करोड़ रूपये है.

यह भी पढ़ें – जानिए कभी ना हार मानने वाली देविका वैद्य की धमाकेदार बायोग्राफी

हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ में आय का मुख्य स्त्रोत उनकी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से मिलने वाले फीस, इसके आलावा प्रत्येक मैच की फीस जो कि लाखों में होता है, इनके आलावा विज्ञापन और दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलने से मिलने वाली मैच फीस भी शामिल रहता है. साल 2023 में हरमनप्रीत के नेटवर्थ में अच्छी खासी उच्छाल देखने को मिल सकता है क्योंकि एक तो BCCI ने मेंस और विमेंस क्रिकेटरों की सैलरी सामान कर दिया है और इस साल वीमेन प्रीमियर लीग में उनको अच्छी खासी मोटी रकम मिलने की उम्मीद है.

पढ़िए क्रिकेटर स्नेह राणा की धमाकेदार बायोग्राफी

17 लाख से भी ज्यादा फालोवार्स है इन्स्ताग्राम पर | Harmanpreet Kaur Instagram

सभी क्रिकेट स्टार की ही भाँती हरमनप्रीत कौर भी इन्स्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती है जिसमें वह अपने निजी और प्रोफेसनल लाइफ के बारे में जानकारी शेयर करती रहती समय समय पर. बात करें इन्स्टाग्राम में उनके क्रिकेट फैन फालोवार्स की तो उन्हें लगभग 17 लाख से भी ज्यादा लोग फालो करते हैं और उनके हर एक फोटो और विडियो पर भर भर के प्यार लुटाते हैं.

इन्स्टाग्राम पर हरमनप्रीत कौर अक्सर अपने फैमिली और दोस्तों के साथ बिताये अपने जीवन के बेहतरीन लम्हों को अपने फैन्स के साथ साझा करती रहती है ताकि उनके फैन्स, उनसे जुड़ी सभी छोटी और बड़ी जानकारी पहुँचते रहे. इन्स्टाग्राम पर हरमनप्रीत क्रिकेट मैच के फोटोज के साथ-साथ अपने ट्रेंनिंग के फोटोज और विडियो भी शेयर करती रहती है. कुल मिलाकर देखा जाए तो इन्स्टाग्राम, हरमनप्रीत कौर और उनके क्रिकेट प्रशंसकों और चाहने वालों से जुड़े रहने के लिए एक शानदार मंच कहा जा सकता है.

Reference Links

क्रिकेटर हरमनप्रीत की यह बायोग्राफी गूगल के विभिन्न बायोग्राफी वेबसाइट और यूट्यूब से रिसर्च के आधार पर लिखा गया है. अगर किसी भी पाठक के पास हरमनप्रीत से सम्बंधित कोई भी जानकारी हो तो कृपया आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं ताकि और ज्यादा से ज्यादा जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा सके क्रिकेटर हरमनप्रीत के बारे में, धन्यवाद

Deepawali

Starsunfolded

Gyanfast

ESPNCRICINFO

Cricket.com.au

हरमनप्रीत कौर के कौच कौन हैं?

यादविंदर सिंग सोढ़ी, क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के बचपन के कोच हैं.

हरमनप्रीत कौर के फेवरेट क्रिकेटर कौन है?

वीरेंदर सहवाग, हरमनप्रीत कौर के फेवरेट क्रिकेटर हैं.

हरमनप्रीत कौर का वनडे में हाईएस्ट स्कोर क्या है?

171 रन, क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर का हाईएस्ट स्कोर है वनडे क्रिकेट में.

हरमनप्रीत कौर के डॉग का क्या नाम है?

लियो नाम है, हरमनप्रीत कौर के डॉग का.

हरमनप्रीत कौर के पति का क्या नाम है?

हरमनप्रीत कौर ने अभी तक शादी नही की है.

हरमनप्रीत कौर बहन का नाम क्या है?

हेमजीत कौर, क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की बहन है.

हरमनप्रीत कौर का हाइट क्या है? (Harmanpreet Kaur Height)

क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, 5.3 फीट लम्बी हाइट की क्रिकेट खिलाड़ी है.

हरमनप्रीत कौर का जर्सी नंबर क्या है?

7 नंबर के जर्सी पहनकर उतरती है हरमनप्रीत कौर भारत के राष्ट्रिय टीम के लिए.

हरमनप्रीत कौर की नेटवर्थ कितनी है?

23 करोड़ रूपये है क्रिकेटर हरमनप्रीत की नेटवर्थ. (अनुमानित)

Leave a Comment